रतलाम में मां पर बच्चों को पानी की टंकी में डुबाने का शक, कब्र से पुलिस ने निकाले जुड़वा भाई-बहन के शव

चार माह के जुड़वा भाई-बहन फातिमा और हसन की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव बिना पोस्टमार्टम कराए दफना दिए। पुलिस को संदेह है कि बच्चों की मां ने हत्या की। शवों की खुदाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, और मामले की जांच जारी है।