यशस्वी का नहीं खुला खाता, कोहली ने टेके घुटने, राहुल के साथ बेइमानी! पहली पारी में सिमटा भारत

यशस्वी का नहीं खुला खाता, कोहली ने टेके घुटने, राहुल के साथ बेइमानी! पहली पारी में सिमटा भारत

नई दिल्ली. भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई है. पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी टीम इंडिया महज 150 रन के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया. टॉप आर्डर बुरी तरह से नाकाम रहा और नीचले क्रम की बदौलत सम्मान बचा पाई टीम. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. जब कप्तान ने यह फैसला लिया तो टीम के बल्लेबाजों से अच्छा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद थी लेकिन हुआ इसका पूरा उलट. पहले सेशन में ही 4 विकेट गंवाकर भारत ने अपने लिए मुश्किल खड़ी कर ली. 47 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे. लंच के बाद तेज गेंदबाजों ने और भी करारा प्रहार किया जिसकी वजह से पूरी टीम दूसरे सेशन में ही सिमट गई.

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:55 IST