‘बाप बाप होता है…’ सहवाग के पोस्ट पर फैंस ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन, बेटे की डाली थी तस्वीर

‘बाप बाप होता है…’ सहवाग के पोस्ट पर फैंस ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन, बेटे की डाली थी तस्वीर

नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे ऑर्यवीर ने हाल में ही 297 रन की पारी खेली थी. वह अपनी शानदार पारी के बाद काफी चर्चा में थे. उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. सहवाग ने भी उनको लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा कि बाप हमेशा बाप ही होता है.

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर अपने बेटे की फोटो पोस्ट की और उनके द्वारा खेला गया 297 रन का स्कोरकार्ड भी शेयर किया. सहवाग ने लिखा,” बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर सहवाग. तुम 23 रन से फेरारी से चूक गए. लेकिन बहुत बढ़िया, जोश बनाए रखो और दुआ करो कि तुम और भी कई शतक और दोहरे और तिहरे शतक लगाओ.”

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाज ने 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, जीतना मुश्किल