पैड पर लगा बैट और राहुल हो गए आउट, शास्त्री से लेकर इरफान पठान का ठनका माथा, अंपायर को सुनाई खरी खरी

पैड पर लगा बैट और राहुल हो गए आउट, शास्त्री से लेकर इरफान पठान का ठनका माथा, अंपायर को सुनाई खरी खरी

नई दिल्ली. केएल राहुल आउट थे या नॉटआउट. इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत में इसको लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने के फैसले से विवाद खड़ा हो गया है. और दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने मैदानी अंपायर के ‘नॉट आउट’ के फैसले को बदलने वाले तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं. मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन मेजबान टीम ने डीआरएस लिया.

तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ‘स्प्लिट स्क्रीन व्यू’ देखे बिना यह फैसला बदल दिया. लंच से ठीक दस मिनट पहले यह सब हुआ और भारत ने चार विकेट 51 रन पर गंवा दिए. राहुल ने 74 गेंद में 26 रन बनाए और यह संकेत भी दिया कि गेंद के किनारे से गुजरने के समय उनका बल्ला पैड पर लगा था.  केएल राहुल (KL Rahul) हताशा में सिर हिलाते हुए मैदान से चले गए. फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैदानी अंपायर का फैसला बदलने के लिये तीसरे अंपायर के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे.

IND vs AUS Dwell Scorecard: भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के घर में घुसकर कर रहे तांडव, 100 रन के पड़ गए लाले, ऑस्ट्रेलिया 27.0 ओवर के बाद 67/7

जिगरा हो तो तकनीक की जरूरत नहीं… बैट को बनाया हथौड़ा, नीतीश रेड्डी ने पैट कमिंस जैसे धुरंधर को थूर दिया