Ind vs SA: संजू सैमसन कर सकते हैं बड़ा कमाल, रोहित छूट जाएंगे पीछे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक

नई दिल्ली. विकेटकीपर ओपनर संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक छक्का जड़ते ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे. संजू ने मौजूदा सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़कर भारत को बड़े अंतर से जीत दिलाई. उन्हें साउथ अफ्रीका में ओपनिंग में बैटिंग के लिए उतारा जा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:30 बजे से होगा. चार मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. संजू सैमसन ने टी20 में बैक टू बैक सेंचुरी जड़कर खूब वाहवाही बटोरी.

टी20 क्रिकेट में इस साल 2024 संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 46 छक्के जड़े हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी इतने ही छक्के दर्ज हैं. दोनों बल्लेबाज इस समय बराबरी पर हैं. बतौर भारतीय इस साल टी20 में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 60 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में अभिषेक टॉप पर हैं जबकि रोहित और संजू ज्वॉइंट रूप से दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. विराट कोहली इस साल टी20 में 45 छक्के जड़ चुके हैं वहीं शिवम दुबे के नाम 43 छक्के दर्ज हैं. रियान पराग 42 और भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार के नाम इस साल 40 छक्के दर्ज हो चुके हैं.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में कितने बजे से खेले जाएंगे टेस्ट मैच, अलग- अलग है टाइमिंग, नींद से करना होगा समझौता

17 की उम्र में 176 रन की पारी… युवा बैटर ने धोनी को किया इम्प्रेस, IPL 2025 ऑक्शन से पहले सीएसके की रडार पर मुंबई का युवा खिलाड़ी

संजू ने पहले टी20 में जड़े थे 10 छक्के
दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने पहले टी20 मैच में 50 गेंदों पर 107 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 7 चौके जड़े. भारत ने पहले टी20 में संजू के विस्फोटक पारी के दम पर 8 विकेट पर 202 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन पर ढेर हो गई और 61 रन से मैच गंवा बैठी. संजू की शानदार पारी के दम पर भारत को यह बड़ी जीत मिली.

दूसरे टी20 में डक पर आउट हुए संजू सैमसन
संजू सैमसन ने पहले टी20 में शतक जड़कर सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया. लेकिन दूसरे मैच में वह जीरो पर आउट हो गए. संजू एक साल में टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ डाला. ये खिलाड़ी भी इस साल टी20 में तीन बार डक का शिकार हुए.

Tags: India vs South Africa, Rohit sharma, Sanju Samson

madhuri dixit calls ranbir kapoor naughty particular person and divulges why she beloved doing Ghagra from YJHD | माधुरी दीक्षित ने सुनाया घाघरा गाने की शूटिंग का किस्सा: बोलीं- रणबीर कपूर काफी शरारती हैं, उनके साथ काम करके अच्छा लगा

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को लेकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान, एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को शरारती बताया और कहा कि वह बहुत चंचल और मस्ती करने वाले हैं। लेकिन उनके अंदर एक काफी शांत स्वभाव भी है। इसके अलावा, माधुरी ने घाघरा सॉन्ग को लेकर भी बात की।

पिंकविला के साथ बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘ये जवानी है दीवानी फिल्म में मैंने घाघरा गाने पर डांस किया था। मुझे यह गाना करते हुए बहुत मजा आया, क्योंकि सबसे पहले गाना तो शानदार था। लेकिन जिस तरीके से इसे फिल्माया गया। वह और भी ज्यादा बेहतरीन था। यह फिल्म में एक ऐसे मोड़ पर आता है, जहां यह सभी को हैरान कर देता है।’

माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, ‘इस गाने में मेरे साथ रणबीर कपूर भी थे। उनके साथ काम करना बहुत ही ज्यादा मजेदार था। वह बहुत शरारती हैं, लेकिन आप जान नहीं सकते, वह बहुत शांत भी होते हैं।’

माधुरी दीक्षित ने अपने आइकॉनिक गानों के सलेक्शन के बारे में कहा, ‘मैंने सोचा था कि वैसे चोली के पीछे गाने कर लिए हैं, चलो अब घाघरा पर डांस करते हैं। इतना ही नहीं, मैंने द फेम गेम के लिए दुपट्टा मेरा भी किया, तो अब दुपट्टा भी हो गया।’

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी जबरदस्त हिट रही थी। 320 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।

बता दें, माधुरी दीक्षित हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।

खबरें और भी हैं…
360 दिन बहुत लंबा समय होता है… वापसी पर इमोशनल हुए मोहम्मद शमी, लिखा लंबा चौड़ा नोट

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर खुश हैं. शमी का कहना है कि 360 दिन बहुत लंबा समय होता है और रणजी ट्रॉफी में वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने को पूरी तरह से तैयार हैं. बुधवार से रणजी ट्रॉफी का पांचवां राउंड शुरू होगा. शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से मुकाबला खेलेंगे. पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा. उनका लक्ष्य बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़े रिहैबिलिटेशन के बाद मैच स्थिति में मैच फिटनेस साबित करना होगा.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ बैक इन एक्शन. 360 दिन बहुत लंबा समय होता है. रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. उसी जूनुन और एनर्जी के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहा हूं. बेशुमार प्यार, सपोर्ट और प्रेरणा के लिए सभी फैंस को बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं. चलो, इस सीजन को यादगार बनाएं.’ शमी ने इस कैप्शन के साथ एक्स पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में कितने बजे से खेले जाएंगे टेस्ट मैच, अलग- अलग है टाइमिंग, नींद से करना होगा समझौता

Ind vs SA: संजू सैमसन कर सकते हैं बड़ा कमाल, रोहित छूट जाएंगे पीछे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक

Mohammed Shami, Mohammed Shami back in action, Mohammed Shami emotional note, Mohammed Shami ranji trophy, Mohammed Shami back in ranji trophy, bengal vs madhya pradesh, ranji trophy, ranji trophy 2024, मोहम्मद शमी, शमी रणजी ट्रॉफी

मोहम्मद शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है शमी की नजरें
इससे पहले, बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल रणजी ट्रॉफी को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे बंगाल के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने से मजबूती मिलेगी. ओझा ने कहा कि शमी बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारत के थिंक टैंक की नजरें भी उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी.

शमी ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 16 विकेट लिए थे
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवहीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया है. मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद भी रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल हैं लेकिन इन्हें भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. शमी ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 26.18 के औसत से 16 विकेट चटकाए थे.

Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy

भारतीय बैटर्स को सिखाना आसान नहीं, गौतम गंभीर का ऑस्ट्रेलिया में 22 का औसत… कोचिंग स्टाफ पर किसने उठाए सवाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. ऐसे में यह टीम की जरूरत है कि कई खिलाड़ियों को को यह बताया जाए कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना कैसे है. वहां कैसी उछाल होगी और उसका सामना कैसे करना है. लेकिन बताने का यह काम करेगा कौन. जाहिर है यह काम वही कर सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला हो. भारतीय कोचिंग स्टाफ में सिर्फ चीफ कोच गौतम गंभीर के पास यह अनुभव है. बाकी स्टाफ के पास तो टेस्ट मैच खेलने का अनुभव तक नहीं है. शायद इसीलिए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक शो में भारतीय कोचिंग स्टाफ पर ही सवाल उठा दिए.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के कार्यक्रम में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा है. वहां पर खिलाड़ियों को बहुत अच्छी तरह से गाइड करना होगा. बैटिंग के लिए उनके कोच… गावस्कर इतना कहने के बाद पूछते हैं कि अभिषेक नायर बैटिंग कोच हैं या असिस्टेंट कोच हैं. इस पर एंकर कहता है कि समझ नहीं आता कि अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच हैं या बैटिंग कोच… इस पर गावस्कर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि पर गौतम गंभीर ने तो इन दोनों से बहुत ज्यादा रन बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में. तो गौतम गंभीर ही उन सभी को सिखा दें कि किस तरह से बैटिंग होनी चाहिए और किस तरह का अप्रोच. किस तरह का संयम दिखाना चाहिए तो शायद हमारी परफॉर्मेंस अच्छी हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने क्यों किया इनकार? पाकिस्तान ने आईसीसी से मांगा जवाब, हाइब्रिड मॉडल का कोई चांस नहीं…

सुनील गावस्कर के भारतीय कोचिंग स्टाफ के बारे में दिए गए इस बयान के बाद गौतम गंभीर के आंकड़े सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. गौतम ने टेस्ट करियर में 58 मैच खेले हैं और इनमें 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. लेकिन यह उनके ओवरऑल आंकड़े हैं. अगर हम गंभीर के ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन को देखें तो यह बेहद दयनीय हैं.

गंभीर ने 4 मैच में बनाए 181 रन
गौतम गंभीर ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने इन मैचों की 8 पारियों में 22.62 की औसत से 181 रन बनाए. गंभीर इस सीरीज में सिर्फ एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए. उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा. यानी बाकी 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 98 रन निकले.

नायर और रेयान ने टेस्ट मैच कभी खेला ही नहीं 
जहां तक भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का सवाल है तो उन्होंने सिर्फ 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैच कभी नहीं खेला है. नीदरलैंड के रेयान टेन डोशेट ने 33 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. नीदरलैंड को टेस्ट प्लेइंग टीम का दर्जा नहीं है. इसी कारण रेयान ने कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

Tags: Gautam gambhir, India vs Australia, Sunil gavaskar, Group india