Tuesday Depart for Hindu: ‘हिंदुओं को भी मंगलवार को मिले छुट्टी’, झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने कर दी मांग

Jharkhand Meeting Election 2024 के लिए दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव प्रचार जारी है। सत्ता पक्ष हो या विपक्षी पार्टियां, सभी तरह के मुद्दे जनता के बीच उछाले जा रहे हैं। इस चरण में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर खूब बयानबाजी हो रही है। इस मुद्दे पर भाजपा ने अपने फायरब्रांड नेताओं को लगा रखा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 09:01:59 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 09:01:59 AM (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

HighLights

  1. झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीट
  2. पहले चरण में 43 सीटों पर हुआ मतदान
  3. शेष सीटों पर 20 नवंबर को डलेंगे वोट

ब्यूरो, धनबाद (Jharkhand Meeting Election)। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार जारी है और हर नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहा है।

ताजा खबर धनबाद से है। यहां भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि यदि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार मुसलमानों को स्कूलों में नमाज के लिए शुक्रवार को छुट्टी दे रही है, तो मंगलवार को हिंदुओं को भी हनुमान चालीसा के लिए छुट्टी देनी होगी।

naidunia_image

विधानसभा परिसर में हनुमान चालीसा भी पढ़ने दिया जाए

  • हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यदि झारखंड विधानसभा परिसर के एक कमरे में नमाज पढ़ी जा सकती है, तो हनुमान चालीसा पाठ भी करने दिया जाए। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।
  • धनबाद के कोयला नगर स्थित नेहरू कांप्लेक्स मैदान में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में सभा करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रामराज लाने का प्रयास किया गया है।

…इनकी गंगा में सर्विसिंग करना होगी

हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड की सत्ता पार्टियों, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये लोगों को बांटने की राजनीति कर रहे, इनकी गंगा में सर्विसिंग करना जरूरी है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए असम के सीएम ने काह कि इनके कारण आदिवासी समाज नुकसान हो रहा है। झामुमो ने चुनाव में वादा किया था कि पांच लाख को नौकरी देंगे, वह पूरा नहीं किया। उन्होंने झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम और जामताड़ा प्रत्याशी इरफान अंसारी को निशाने पर लिया।

naidunia_image

दूसरा चरण: 100 रुपए वाला सबसे गरीब प्रत्याशी

20 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार ने 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जबकि सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार के पास मात्र 100 रुपए है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में दर्जनों करोड़पति चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी (एसपी) के पाकुड़ उम्मीदवार अकील अख्तर चरण 2 के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनके पास 400 करोड़ से अधिक की घोषित संपत्ति है।

अख्तर ने लगभग एक करोड़ (₹99,51,816) की चल संपत्ति घोषित की है, जबकि अचल संपत्ति ₹400 करोड़ (₹4,02,00,00,000) से अधिक की है।

पीआरओ पूजा थापक सुसाइड केस… बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को, ससुर का आरोप- वो पहले से शादीशुदा थी

पूजा और निखिल की शादी 2022 में हुई थी। ससुर ने आरोप लगाया कि पूजा पहले से शादीशुदा थी और उनके बेटे को कहीं से जब यह बात पता चली तो पूजा ने आत्मग्लानि में खुदकुशी कर ली थी।

By prashant vyas

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 09:07:03 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 09:07:03 AM (IST)

पीआरओ पूजा थापक सुसाइड केस... बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को, ससुर का आरोप- वो पहले से शादीशुदा थी
कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को दी (प्रतीकात्मक चित्र)

HighLights

  1. पूजा थापक ने 9 जुलाई को घर में कर ली थी खुदकुशी।
  2. पति निखिल को पुलिस ने अगस्त में किया था गिरफ्तार।
  3. ससुर ने पूजा के कलेक्टर जीजा पर भी लगाए आरोप।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और ग्रामीण विकास विभाग की पीआरओ पूजा थापक की खुदकुशी मामले में पूजा के ससुर ने उनके पहले से शादीशुदा होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा ने यह बात मेरे बेटे से छुपाई थी, जब उसे कहीं से उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो पूजा ने आत्मग्लानि में खुदकुशी की थी। उनका कहना है कि मेरे बेटे और पत्नी को इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह सबकुछ पूजा के जीजा और टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के दबाव में किया गया है।

पति हो चुका गिरफ्तार

हम बता दें पूजा थापक ने नौ जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। एक सप्ताह बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया था और पांच अगस्त को पूजा के पति निखिल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब एसडीएम ने बच्चे की कस्टडी पूजा के माता-पिता को दी है।

कोर्ट से नाना को मिली बच्चे की कस्टडी

यहां पर यह बता दें कि पूजा के पिता ने बच्चे की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट ने तीन दिन पहले बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को देने के आदेश कर दिए थे। इसके बाद भी दादा-दादी बच्चे को नहीं सौंप रहे थे। इस पर नाना ने एसडीएम को आवेदन दिया। एसडीएम आदित्य जैन ने शनिवार को गोविंदपुरा पुलिस की मदद से बच्चे को कस्टडी में लेकर उसे नाना-नानी के सुपुर्द कर दिया।

ससुराल पक्ष पर लगाए थे आरोप

इधर पूजा के पिता जीएन थापक ने पूजा की खुदकुशी मामले में ससुर की भूमिका को संदिग्ध बताया था। उन्होंने कहा था कि पूजा से विवाद करने पर वह अपने बेटे निखिल और पत्नी आशा को नहीं रोकते थे। बेटी के सुसाइड के बाद से ही ससुर भी गायब हो गए थे। ग्वालियर निवासी पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी।

24 साल के युवा ने डबल सेंचुरी जड़ मचाई सनसनी, रणजी ट्रॉफी में किया धमाका

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे युवा आयुष बदोनी ने झारखंड के खिलाफ शानदार पारी खेल टीम के क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 24 साल के कप्तान के पहले दोहरे शतक ने दिल्ली को शनिवार को झारखंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मुकाबले में तीन अंक दिलाए. इन अंकों को हासिल करने के बाद मेजबान टीम रणजी ट्रॉफी के संभावित क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है.

दिल्ली पांच मैच में 14 अंक के साथ ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर है. क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे जनवरी में सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ दो जीत की जरूरत होगी. झारखंड के पहली पारी में 382 रन के जवाब में दिल्ली ने अंतिम दिन स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 388 रन बनाए. बदोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कुछ बेहतरीन पारियों के साथ अपनी चमक बिखेरी है लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ सीजन में वह इन्हें बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.

बदोनी ने 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 205 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम झारखंड की पहली पारी के 382 रन के स्कोर से आगे पहुंची. बदोनी ने 199 रन के स्कोर पर झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय की गेंद स्टैंड में भेजकर अपनी टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई और दोहरे शतक की उपलब्धि हासिल की.

बदोनी को सुमित माथुर (43) का साथ मिला जिनके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 150 रन जोड़े. दिल्ली की टीम सात विकेट पर 327 रन बनाकर मुश्किल में थी. सीनियर खिलाड़ी शिवम शर्मा (33) ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया. दिल्ली के लिए अनुज रावत ने भी 52 रन बनाये थे.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 08:52 IST

Govinda suffers from chest ache amid political rally, admitted to hospital | गोविंदा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में भर्ती: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रैली का हिस्सा बने थे, तबीयत बिगड़ने पर रोड शो अधूरा छोड़ा

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते कुछ दिनों से अचानक पैर में गोली लगने से सुर्खियों में बने हुए गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। हाल ही में गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवारों का प्रचार करने एक रोड शो का हिस्सा बने थे, हालांकि इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता माहयुति के उम्मीदवारों के सपोर्ट में पचोरा में रोड शो का हिस्सा बने थे। रैली जलगांव पहुंची ही थी कि इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा था। तबीयत बिगड़ने पर गोविंदा ने रैली बीच में ही छोड़ दी और अस्पताल पहुंचे।

फिलहाल उनकी हेल्थ से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आ सकी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि देर रात गोविंदा घर पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि गोविंदा खुद भी कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

कुछ दिनों पहले ही लगी थी पैर में गोली

1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा को पैर में गोली लगी थी। गोविंदा घर में अकेले थे और उन्हें एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता रवाना होना था। इसी दौरान घर में रखी रिवॉल्वर साफ करते हुए हादसा हो गया था। गोविंदा ने गन साफ कर अलमारी में रखी, तभी गन गिर गई और मिसफायरिंग से गोली उनके पैर में लगी। उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में एडमिट किया गया था। 3 दिनों बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे विश्वास नहीं हुआ कि ये क्या हो गया। मैं एक शो के लिए कोलकाता निकल रहा था। सुबह 5 बजे का टाइम था। मैं रिवॉल्वर साफ करने लगा। गलती से ट्रिगर चल गया।

मैं ऐसी अवस्था में था कि गोली सीधे मेरे पैर पर जा लगी। पैर से खून का फव्वारा बहने लगा। मैंने खुद से ही वीडियो रिकॉर्ड करके अपने डॉक्टर को भेज दिया। अब यही कहूंगा कि ऐसे मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए। ऐसा किसी के साथ न हो, यही मनाऊंगा।

…………………………

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

मुंबई पुलिस ने गोविंदा से अस्पताल में पूछताछ की:एक्टर ने दोहराई मिसफायर की बात, अपने आप गोली चलने की बात से संतुष्ट नहीं पुलिस

जुहू पुलिस ने जब उनसे सवाल किए तो गोविंदा ने गोली के मिसफायर होने की बात दोहराई। एक्टर ने पुलिस को बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी है। घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। पुलिस गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं है। पूरी खबर पढ़िए…

श्रीरामचरितमानस के बाद अब स्वर्ण जड़ित श्रीमद् भागवत भेंट करेंगे मप्र के सेवानिवृत्त आईएएस

सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर को स्वर्ण जड़ित श्रीमद् भागवत भेंट करने जा रहे हैं। इसमें 18 हजार श्लोक ताम्र पत्रों पर सोने से मढ़े अक्षर होंगे। इसका वजन लगभग 1.6 क्विंटल होगा। यह भेंट 25 जनवरी, 2025 को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की जाएगी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 08:44:45 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 08:52:07 AM (IST)

वैभव श्रीधर, नईदुनिया, भोपाल(Gold Plated Bhagavad Gita)। मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर में स्वर्ण जड़ित (ताम्र पत्र पर सोने से मढ़े अक्षर) श्रीमद् भागवत रखी जाएगी। इसका वजन लगभग 1.6 क्विंटल होगा। इसके 18 हजार श्लोक ताम्र पत्रों पर सोने से मढ़े अक्षरों के रहेंगे।

इसे श्रीकृष्ण मंदिर को अगले वर्ष 25 जनवरी को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भेंट किया जाएगा। मध्य प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस डॉ.सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण यह श्रीमद् भागवत तैयार करवा रहे हैं। वह अयोध्या के श्रीराम मंदिर को स्वर्ण जड़ित श्रीरामचरितमानस और चरण भेंट कर चुके हैं।

ज्वेलर्स से तैयार करवा रहे हैं

मध्य प्रदेश और भारत सरकार में विभिन्न पदों पर सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए 1970 बैच के आईएएस डॉ. सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण स्वर्ण जड़ित श्रीमद् भागवत भी प्रसिद्ध वुम्मिदी बंगारू ज्वेलर्स से तैयार करवा रहे हैं।

इसी कंपनी ने नए संसद भवन में स्थापित सेंगोल (राजदंड) और स्वर्ण जड़ित श्रीरामचरितमानस तैयार किया है। डॉ. सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण ने बताया कि यह काम अगले वर्ष 24 जनवरी से पहले पूरा हो जाएगा। मथुरा में 24 जनवरी को 551 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी।

25 जनवरी की सुबह मंदिर में भेंट करेंगे

इस श्रीमद् भागवत को पूरे क्षेत्र में घुमाकर 25 जनवरी की सुबह श्रीकृष्ण मंदिर को भेंट किया जाएगा। श्रीमद् भागवत करीब 1.6 क्विंटल भारी होगी। इसके निर्माण में तीन से चार करोड़ रुपये की लागत आ रही है। प्रत्येक ताम्र पत्र 14 गुणा 12 इंच का है। इस श्रीमद् भागवत में कुल 440 ताम्र पत्र लगेंगे।

स्वर्ण जड़ित श्रीरामचरितमानस का वजन लगभग डेढ़ क्विंटल

डॉ. सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण ने बताया कि स्वर्ण जड़ित श्रीरामचरितमानस का वजन लगभग डेढ़ क्विंटल है। इसमें तांबे के प्रत्येक पत्र को सोने के पानी में डुबोया गया था। इसी तरह श्रीमद् भागवत भी तैयार हो रही है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही सनातन धर्म से जुड़ा रहा। यह मान्यता रही है कि ईश्वर की कृपा से ही सब कुछ मिल रहा है तो क्यों न उसे ही सब अर्पित कर दिया जाए।

मध्य प्रदेश में प्रमुख सचिव खनिज के साथ जनसंपर्क भी थे

डॉ. सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण मध्य प्रदेश में खनिज, पर्यटन, राजस्व और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विश्वस्त अधिकारी माना जाता था। वे वर्ष 1999 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए और भारत सरकार के सचिव (गृह) रहे। वर्ष 2007 में सेवानिवृत्त होने के बाद विभिन्न कंपनियों के चेयरमैन और निदेशक पद का दायित्व संभाला। वर्तमान में भी विभिन्न कंपनियों से जुड़े हुए हैं।

बेटे को नशे में देख माता-पिता नाराज हुए, युवक ने दी जान

पडाव थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। इसकी वजह यह है कि युवक शराब पीकर घर आया था और इससे उसके माता पिता नाराज हो गए। माता पिता नाराज होकर अपनी मैस में चले गए। जब तीन घंटे बाद वापस घर में आए तो देखा कि बेटे ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रहीहै।

By amit mishra

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 08:34:46 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 08:34:46 AM (IST)

बेटे को नशे में देख माता-पिता नाराज हुए, युवक ने दी जान
बेटे को नशे में देख माता-पिता नाराज हुए, युवक ने दी जान। सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. पड़ाव थाना क्षेत्र की गांधी नगर कालोनी में हुई घटना
  2. शराब पीकर घर पहुंचा था युवक, तब माता पिता ने डाटा था
  3. स्वजन करते थे युवक के नशा करने का विरोध

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शनिवार को शराब पीकर घर एक युवक पहुंचा तो माता-पिता उस पर नाराज हो गए। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया। युवक ने फांसी क्यों लगाई? यह साफ नहीं हो सका है। मृतक नशे का आदी है और स्वजन लगातार उसके नशे का विरोध करते थे।

शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर निवासी अनुभव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव मूल रूप से जौरा मुरैना का रहने वाला है। यहां वह अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। अनुभव के मां-पिता लक्ष्मीबाई कालोनी में मैस का संचालन करते हैं। अनुभव शराब पीने का आदी था।

naidunia_image

शनिवार को भी वह शराब पीकर घर आया था। उसे नशे में देखकर माता-पिता उस पर नाराज हुए और गुस्से में घर से निकलकर मैस पर चले गए। तीन से चार घंटे बाद जब वह वापस घर पहुंचे तो कमरे में अनुभव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे फंदे पर लटका देखकर उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।

नशे में करता था परेशान, इसलिए छोड़कर चले गए

मृतक के माता-पिता ने बताया कि, शराब पीने के बाद नशे में वह दिन हो या रात परेशान करता था। यही कारण था कि उसे अकेला छोड़कर अपनी मैस पर चले गए। जिससे वह कुछ घंटे आराम कर सकें, लेकिन वह नहीं जानते थे कि बेटा ऐसा कदम उठा लेगा।

शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है

इस मामले में पड़ाव थाना पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। किन कारणों के चलते उसने यह कदम उठाया है पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के नशे का आदी होने का पता लगा है।

गेहूं में दबे रखे पांच लाख रुपये नगद सहित सोने चांदी के जेवर चोरी

naidunia_image

  • करैरा थानांतर्गत ग्राम हाथरस में एक किसान के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर किसान के घर से नगदी सहित सोने के जेवर चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम हाथरस निवासी किसान भगवत पुत्र सुन्ना लोधी उम्र 48 साल शुक्रवार को अपने खेत पर गया हुआ था। घर पर ताला लगा था।
  • इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर घर में गेहूं की टंकी में छिपे रखे पांच लाख रुपये नगद सहित तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेबर चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने शनिवार को थाने आकर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
17 की उम्र में 176 रन की पारी… युवा बैटर ने धोनी को किया इम्प्रेस, IPL 2025 ऑक्शन से पहले सीएसके की रडार पर मुंबई का युवा खिलाड़ी

नई दिल्ली. मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी से महेंद्र सिंह धोनी बेहद प्रभावित हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आयुष को ट्रायल्स के लिए बुलाया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में 176 रन की पारी खेल चुके हैं. म्हात्रे ने इसी साल प्रथमश्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. डेब्यू के बाद से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इम्प्रेस किया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन दो दिन तक होगा. 24 नवंबर को ऑक्शन की शुरुआत सऊदी अरब का जेद्दा में होगी. इस ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की बल्लेबाजी के कायल हो चुके हैं. सीएसके ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से आयुष को ट्रायल के लिए अनुमति देने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आयुष का ट्रायल हो सकता है. आयुष ने इसी साल ईरानी कप के जरिए मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की. इसके बाद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

Ind vs Aus:ऑस्ट्रेलिया में कितने बजे से खेले जाएंगे टेस्ट मैच, अलग- अलग है टाइमिंग, नींद से करना होगा समझौता

5 मैचों में 321 रन बनाए
आयुष म्हात्रे ने अपने छोटे डोमेस्टिक करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.66 की औसत से कुल 321 रन बनाए हैं. इसमें उनकी 176 रन की शानदार पारी भी शामिल है जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी. आयुष ने अपनी इस पारी से सीएसके स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा. इस युवा बल्लेबाज की आक्रामक बैटिंग ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी रडार में ला दिया है. इतनी कम उम्र में आयुष की परिपक्वता को देख सभी हैरान हैं.

पृथ्वी शॉ के बल्ले से जड़ चुका है शतक
म्हात्रे ने पिछले महीने महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रन की पारी खेली. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के साथ जिस परिपक्वता से साझेदारी निभाई वो काबिलेतारीफ है. उन्होंने ये पारी पृथ्वी शॉ के बल्ले से खेली थी. पृथ्वी ने उन्हें ये बल्ला गिफ्ट किया था. म्हात्रे कथिततौर पर रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच ब्रेक के दौरान ट्रायल देंगे. इसके जरिए वह आईपीएल में अपनी जगह बना सकते हैं. सीएसके के एमडी और सीईओ कासी विश्वनाथन ने एमसीए से म्हात्रे को ट्रायल्स में भेजने की अनुमति मांगी है. धोनी शुरू से सीएसके के लिए युवा खिलाड़ियों में विश्वास जताते रहे हैं. वह हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देते रहे हैं. म्हात्रे भी उन्हीं में से एक हैं.

Tags: Chennai tremendous kings, IPL, IPL Public sale, Ms dhoni

Right now in Bhopal: गुलाब उद्यान में बोनसाई प्रदर्शनी का अंतिम दिन, हिंदी भवन में होगी काव्य रस की वर्षा

रविवार 17 नवंबर को भोपाल शहर में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां पर मानव संग्रहालय, राज्य संग्रहालय, जनजातीय संग्रहालय, बोट क्लब, सैर-सपाटा और वन विहार जैसी अनेक मनोरम जगह हैं, जहां भ्रमण करते हुए आप अच्छा वक्त बिता सकते हैं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 08:23:46 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 08:23:46 AM (IST)

बड़े तालाब में स्थित राजा भोज की प्रतिमा (प्रतीकात्मक चित्र)

HighLights

  1. शौर्य स्मारक में शाम को सैन्य फिल्म ‘फॉर द हाई सीज’ का प्रदर्शन किया जाएगा।
  2. जनजातीय संग्रहालय में भील चित्रकार अंजली बारिया की चित्र प्रदर्शनी सजी है।
  3. विवेकानंद पुस्तकालय में पाठकों के लिए किताबों का संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर में कलात्मक, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला निरंतर चलता रहता है। रविवार 17 नवंबर को भी शहर में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

बोनसाई प्रदर्शनी – गुलाब उद्यान में बोनसाई प्रदर्शनी सजाई गई है, जिसमें 400 से अधिक पौधे प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में जैड, मधुकामिनी, फाइकस, बुद्धा पीपल के 50 से 55 साल पुराने बोनसाई वृक्ष विशेष आकर्षण हैं। आज इस प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। इसे सुबह 11 से सायं 8 बजे तक देखा जा सकता है।

पुस्तक संग्रह – स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में सदस्यों द्वारा सुझाव के मुताबिक दी गई पुस्तकों का संग्रह सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। इस कलेक्शन में नॉन फिक्शन, लॉ , सेल्फ फिक्शन, मैनेजमेंट, इंडियन हिस्ट्री और बायोग्राफी की किताबों को शामिल किया गया है।

माह का प्रादर्श – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ‘माह का प्रादर्श’ श्रंखला के तहत इस माह ‘संब्रानी : एक पारंपरिक धूपदान’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। वीथि संकुल में इसे सुबह 11 से शाम छह बजे तक देखा जा सकता है।

चित्र प्रदर्शनी – मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार अंजली बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी का संयोजन किया गया है। इस 55वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी को दोपहर 12 से रात 08 बजे तक देख सकते हैं।

काव्य गोष्ठी – प्रभात साहित्य परिषद द्वारा ‘कोई कमी न थी’ विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हिंदी भवन में किया जा रहा है। समय दोपहर एक बजे से है।

सैन्य फिल्म प्रदर्शन – शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म ‘फॉर द हाई सीज’ का प्रदर्शन शाम पांच बजे से होगा। यह फिल्म नौसेना में भर्ती तथा उसकी परंपरा पर आधारित है।

अभिनय कार्यशाला – हम थियेटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुतिपरक अभिनय कार्यशाला का आयोजन मायाराम सुरजन भवन में किया जा रहा है। 45 दिवसीय कार्यशाला में फिजिकल एक्सरसाइज, बॉडी मूवमेंट,वॉइस मॉड्यूलेशन, इंप्रोवाइजेशन, स्पीच, मेकअप और डायरेक्शन आदि का प्रशिक्षण देकर नाटक तैयार किया जा रहा है। अभिनय कार्यशाला का समय शाम छह बजे से है।

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: संपत्ति खरीद पर मध्यम वर्ग को मिली राहत, अब 15 लाख के सौदे में रजिस्ट्री शुल्क 40 हजार

छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदने वाले मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब संपत्ति की खरीदी-बिक्री पर रजिस्ट्री शुल्क गाइडलाइन दर के आधार पर लिया जाएगा, न कि वास्तविक सौदे की राशि पर। इससे यदि आप 15 लाख रुपये की संपत्ति खरीदते हैं, तो रजिस्ट्री शुल्क 40 हजार रुपये ही लगेगा, जबकि पहले यह शुल्क 60 हजार रुपये होता था।

By Parag Mishra

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 08:27:20 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 08:27:20 AM (IST)

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: संपत्ति खरीद पर मध्यम वर्ग को मिली राहत, अब 15 लाख के सौदे में रजिस्ट्री शुल्क 40 हजार
संपत्ति रजिस्ट्री शुल्क में राहत। फाइल फोटो

HighLights

  1. छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति रजिस्ट्री शुल्क में राहत दी।
  2. ब रजिस्ट्री शुल्क गाइडलाइन दर के अनुसार लिया जाएगा।
  3. सौदा महंगा फिर भी अब गाइडलाइन दर पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदी में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब किसी भी प्रापर्टी की खरीदी-बिक्री गाइड लाइन दर के अनुसार ही होगी। अगर आप 15 लाख की प्रापर्टी खरीदते है तो भी रजिस्ट्री शुल्क 10 लाख के अनुसार चार प्रतिशत यानि 40 हजार रुपये लगेगा। यानि प्रापर्टी खरीद-बिक्री की सौदे की राशि अधिक भी है तो भी रजिस्ट्री शुल्क गाइडलाइन दर के अनुसार होगी। इससे बैंक लोन पर निर्भर मध्यम वर्गीय परिवार को वास्तविक मूल्य के आधार पर ऋण मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले से उन नागरिकों को लाभ होगा, जो बैंक लोन लेकर संपत्ति खरीदते हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि इस संशोधन से मध्यम वर्गीय परिवारों को वास्तविक मूल्य के आधार पर अधिक बैंक लोन लेने में सहूलियत होगी। साथ ही यह निर्णय संपत्ति बाजार में पारदर्शिता व स्पष्टता को बढ़ाने में भी सहायक होगा और इससे वास्तविक मूल्य दर्शाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा।

मध्यप्रदेश में भी है छूट

देश के अन्य राज्यों में जमीन की गाइडलाइन कीमत या सौदा मूल्य दोनों में से जो ज्यादा हो उस पर पंजीयन शुल्क लगता है। मध्य प्रदेश में गाइडलाइन कीमत से अधिक सौदा मूल्य दर्शाने पर उसमें पंजीयन शुल्क में छूट दी गई है। इसके कारण वहां लोगों में वास्तविक सौदा मूल्य को रजिस्ट्री पेपर में लिखने की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी हुई है।

अब तक ऐसा था

वर्तमान में किसी संपत्ति का गाइड लाइन मूल्य 10 लाख रुपये है और उसका सौदा 15 लाख रुपये में हुआ। इस पर रजिस्ट्री शुल्क 15 लाख का चार प्रतिशत यानि 60 हजार रुपये लगते थे। अब राज्य सरकार के इस फैसले के बाद 20 हजार रुपये की बचत होगी।

यह होगा फायदा,अब नहीं डालेंगे गलत कीमत

वर्तमान में किसी संपत्ति का सौदा मूल्य गाइडलाइन मूल्य से बहुत ज्यादा होता है। लेकिन लोग गाइडलाइन मूल्य या इसके आसपास का ही सौदा मूल्य अंकित करते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अगर वास्तविक सौदा राशि अंकित कर देंगे, तो पंजीयन शुल्क गाइडलाइन मूल्य या वास्तविक सौदा राशि दोनों में से जो ज्यादा हो उस पर लगेगा।

अधिक पंजीयन शुल्क से बचने के लिए लोग गाइडलाइन कीमत या इसके आसपास पूर्णांकित करते हुए सौदा मूल्य डाल देते हैं।अब नियम बदलने के बाद ऐसा नहीं होगा।कम सौदा कीमत दिखाएं जाने से बैंक लोन भी कम मिलता है। इस नीति से आमजनों को न्यायिक प्रकरणों में भी संपत्ति का वास्तविक मूल्य प्राप्त होगा। यदि कभी संपत्ति में कुछ धोखाधड़ी पाई गई तो व्यक्ति विक्रेता से वही मुआवजा पाने का हकदार होता है, जो रजिस्ट्री पेपर में लिखा हुआ।

क्या रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे, शुभमन गिल हो जाएंगे बाहर, केएल राहुल की चोट कैसी, पर्थ टेस्ट से पहले उठे कई सवाल ?

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले कई सवाल सामने खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान के पहले टेस्ट मैच में खेलने ना खेलने को लेकर इतनी खबरे सामने आ चुकी है. अब तक यह साफ नहीं है कि वो पर्थ टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं वहीं मैच शुरू होने से पहले शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है. रोहित शर्मा के ना खेलने पर उनके ओपनिंग विकल्प केएल राहुल को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने की खबर सामने आ चुकी है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. अब भारतीय टीम के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ पक्का नहीं हो पा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुछ साफ नहीं किया था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वो पर्थ टेस्ट खेल सकते हैं. 15 नवंबर को दूसरे बच्चे के पिता बनने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेंगे लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.

क्या रोहित शर्मा खेलेंगे पहला टेस्ट ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. भारतीय कप्तान के 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार होने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने TOI को बताया “रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वह अपने परिवार और घर में आए नए मेहमान के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता है.”

शुभमन गिल खेलेंगे पहला टेस्ट ?
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से 22 नवंबर से शुरू होने वाले मैच में उनकी भागीदारी पर गंभीर संदेह है. ESPNcricinfo ने रिपोर्ट किया है कि भारत ए के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पर्थ में टीम के साथ रुकने के लिए कहा गया है. पडिक्कल मुख्य टीम का हिस्सा होंगे या रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल होंगे.

केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर ?
रोहित शर्मा के पहला टेस्ट मैच ना खेलने पर उनकी जगह ओपनिंग के दावेदार केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर सामने आई थी. पर्थ टेस्ट से पहले टीम के इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक उछलती गेंद से केएल राहुल के दाहिनी कोहनी पर चोट लगी थी. मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही 29 रन पर मैदान छोड़ना पड़ा. वह फिर से बल्लेबाजी करने नहीं लौटे. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुकाबिक चोट चिंताजनक नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने सावधानी बरतते हुए उनको बल्लेबाजी करने से मना किया था.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Shubman gill