Greenfield six lane Information: 11 महीनों में 19 बार बढ़ी तारीख, नहीं हो पाया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का टेंडर

ग्‍वालियर से आगरा के बीच बनने वाले 121 किमी लंबे सिक्‍स लेन ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेस के निर्माण के लिए 11 महीने में 19 बार तारीख बढ् चुकी है। लेकिन एक्‍सप्रेस वे के टैंडर नहीं हो पाए हैं। इस वजह से एक्‍सप्रेस वे निर्माण में देरी हाे रही है और निर्माण नहीं हो पा रहा है।

By Priyank Sharma

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:14:24 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:14:24 AM (IST)

ग्रीनफील्‍ड हाइवे का सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. अब बढ़ाकर तीन दिसंबर कर दी टेंडर खोलने की तारीख, मुआवजा राशि का हो रहा है निर्धारण
  2. 11 महीनों में 19 बार टेंडर खोलने की तारीख में संशोधन हो चुके हैं, लेकिन नहीं हो पाए टैंडर
  3. 30 महीनों में कंपनी को वर्तमान हाइवे की मरम्मत के साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण करना होगा

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: ग्वालियर से आगरा तक एक घंटे, दिल्ली तक ढाई घंटे और उत्तराखंड तक साढ़े पांच घंटे में पहुंचाने के लिए प्रस्तावित ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की टेंडर प्रक्रिया में पूरा साल निकल जाएगा।

नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) ने पांच जनवरी 2024 को 3841 करोड़ रुपये की लागत से 88.400 किमी लंबे सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण और वर्तमान 121 किमी लंबे फोरलेन हाइवे की मरम्मत का टेंडर जारी किया था। पहले तो केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति में टेंडर की तारीख बढ़ाई जाती रही। इसके बाद मामला भू-अर्जन में उलझा हुआ है।

naidunia_image

यही कारण है कि पिछले 11 महीनों में 19 बार टेंडर खोलने की तारीख में संशोधन हो चुके हैं, जबकि तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए 17 संशोधन किए जा चुके हैं। अब एनएचएआइ ने तीन दिसंबर की तारीख टेंडर खोलने के लिए तय की है, लेकिन 90 प्रतिशत भू-अर्जन पूरा होने के बाद ही टेंडर खोला जा सकेगा। ऐसे में अगले साल की दूसरी छमाही में ही मौके पर काम की शुरूआत होने की संभावना है।

काम शुरू होने के बाद 30 महीनों में कंपनी को वर्तमान हाइवे की मरम्मत के साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण करना होगा। एनएचएआइ के अधिकारियों के अनुसार भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है और इसमें मुआवजा निर्धारण किया जा रहा है।

naidunia_image

तीन राज्यों में होना है भूमि अधिग्रहण

  • ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के 100 से अधिक गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाना है। उत्तर प्रदेश के आगरा, राजस्थान के धौलपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना व ग्वालियर जिले की सीमा इसमें शामिल हैं। ग्वालियर में सिर्फ सुसेरा गांव में ही भूमि अधिग्रहण होना है।
  • एनएचएआइ ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी थी और 90 प्रतिशत भू-अर्जन होने की स्थिति में ही टेंडर खोलने की शर्त रखी गई थी, ताकि कंपनी के अनुबंध कर जल्द काम की शुरूआत हो सके। अब इसमें भी परिवर्तन किया गया है। एक बार मुआवजा राशि का निर्धारण होने के बाद टेंडर खोल दिए जाएंगे।

पहले हमने 90 प्रतिशत भू-अर्जन के बाद ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के टेंडर खोलने की प्लानिंग की थी, लेकिन अब इसमें परिवर्तन किया गया है। भू-अर्जन के लिए मुआवजा राशि का निर्धारण होने पर टेंडर खोल दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है।

उमाकांत मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआइ

CBSE Examination Further Time: टाइप 1 डायबिटीज के स्टूडेंट्स को सीबीएसई परीक्षा में अतिरिक्त समय देने की मांग, 1 महीने में करना होगा फैसला

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब स्टूडेंट्स को टाइम टेबल यानी CBSE Board Date Sheet 2025 का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बोर्ड किसी भी दिन तारीखों का एलान कर सकता है। इस बीच, टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स का टाइम बढ़ाने का मामला चर्चा में है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:20:46 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:20:46 AM (IST)

CBSE Exam Extra Time: टाइप 1 डायबिटीज के स्टूडेंट्स को सीबीएसई परीक्षा में अतिरिक्त समय देने की मांग, 1 महीने में करना होगा फैसला
देशभर में 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स डायबिटीज से पीड़ित हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. केरल मानवाधिकार आयोग में दायर की गई याचिका
  2. हर एक घंटे पर 20 मिनट अतिरिक्त देने की मांग
  3. आयोग ने सीबीएसई से 1 माह में रिपोर्ट देने को कहा

एजेंसी, तिरुवनंतपुरम (CBSE Board Examination 2025)। सीबीएसई अगले साल के शुरू में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। इस बीच, केरल मांग है कि टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा में अतिरिक्त समय (Further Time) देने की मांग की गई है।

इस संबंध में केरल राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) के समक्ष याचिका दायर की गई थी। आयोग ने संज्ञान लेते हुए सीबीएसई से एक महीने में रिपोर्ट मांगी है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एसएचआरसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति अलेक्जेंडर थॉमस ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और सामान्य शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से एक महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

naidunia_image

केरल में पहले से लागू है यह नियम

  • केरल राज्य मानवाधिकार आयोग के सामने यह याचिका बुशरा शिहाब ने दायर की थी। महिला की दलील थी कि केरल में सरकार एसएसएलसी और प्लस 2 परीक्षाओं में टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित छात्रों के लिए परीक्षा के हर घंटे 20 मिनट अतिरिक्त समय दे रही है।
  • याचिका में महिला ने मांग की है कि यही व्यवस्था सीबीएसई की परीक्षाओं में लागू होना चाहिए। यह गेंद सीबीएसई के पाले में है। याचिकाकर्ता ने आयोग को बताया कि केरल में टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स की संख्या 8,000 से अधिक है, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 8 लाख से अधिक है।

naidunia_image

CBSE Board Examination: चॉकलेट से लेकर संतरा तक ले जाने की मिली है छूट

फरवरी 2024 में जारी नियमों में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के टाइप 1 डायबिटीज पीड़ित स्टूडेंट्स को खाने-पीने संबंधी छूट दी है। ऐसे छात्रों को परीक्षा के दौरान चिकित्सकीय दृष्टि से खान-पान का सामान ले जाने की छूट है।

ये छात्र शुगर की टेबलेट, चॉकलेट, कैंडी, केला, सेब, संतरा जैसे फल, सैंडविच जैसे स्नैक आइटम और 500 मिलीलीटर पानी की बोतल पारदर्शी पाउच और बॉक्स में ले जा सकते हैं।

बोर्ड के नियमों के अनुसार, इन सुविधाओं का लाभ उठाने से पहले संबंधित स्टूडेंट को दस्तावेजों के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा। सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर भी ये निर्देश दिए गए हैं।

CBSE Board Date Sheet Newest Updates

सीबीएसई का पिछले साल का रिकॉर्ड देखें, तो उम्मीद है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। साल 2023 में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल 13 दिसंबर को जारी किया गया था।

IND VS SA: सेंचुरियन का सच जानकर मैदान छोड़कर भाग जाओगे, इसी मैदान पर 9 साल पहले लगा था पहली टी-20 शतक, गायब है अब वो बल्लेबाज

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला उस मैदान पर है जिसका आकार हमेशा सुर्खियां बटोरता है. जब आप सड़क के रास्ते सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पहुंचेगें तो पहली नजर में आपको लगेगा कि मैच किसी गढ्ढे में हो रहा है . वैसे इस मैदान से जुड़ी कई कहानियां भी है, ये बी कहा जाता है कि पहुत पहले आकाश एक उल्का पिंड इस जगह गिरा जहां बहुत बड़ा गढ्ढा बन गया बाद में इसे मैदान के रुप में तबदील किया गया.  मैदान पर जब आप मैच खेलने या देखने जाएंगें तो आपको सामने रोड देखकर लगेगा कि गाड़ियां आपके उपर चल रही है.  उपर से देखने पर लगेगा कि कि किसी कटोरे के आकार के मैदान पर आप क्रिकेट देख रहे है.

सेंचुरियन के मैदान पर सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. सुपर स्पोर्ट्स पार्क के नाम से मशहूर इस मैदान पर   पर 15 साल पहले भारत के लिए पहला टी -20 शतक आईपीएल के मैच के दौरान आया था. साल 2018 में इसी मैदान पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हार गई थी. सेंचुरियन ता मैदान अपने आकार और व्यवहार के लिए पूरे दुनिया में लोकप्रिय है.

सेंचुरियन पर पहली टी-20 सेंचुरी 

सेंचुरियन के मैदान से भारत का गहरा रिश्ता है. 15 साल पहले मनीष ने सुपर स्पोर्ट्स पार्क की   पिच पर आईपीएल के दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शतक लगाया था. मनीष द्वारा लगाया गया ये शतक भारतीय खिलाड़ी द्वारा टी20 मैच में लगाया गया पहला टी20 शतक था. मनीष के इस शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया था. जहां उन्हें डेक्कन चार्जेर्स हैदराबाद के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच में शार्क है 

सेंचुरियन की सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच पर  तेज गेंदबाजों को बाउंस अच्छा मिलता है. गेंद तेजी से बल्लेबाज के पास आती है. पेस बॉलिंग के अनुकूल पिच पर मेजबान गेंदबाजे को फायदा मिल सकता है.  जबकि स्पिनर यहां थोड़ा पेरशान होंगे. पहली पारी का औसत स्कोर 158 है, जबकि मैच में औसत 6 विकेटप्रति पारी  गिरने का  है. इससे समझा जा सकता है कि यहां बैटिंग करना उतना आसान नहीं होगा.

जो जीतेगा टॉस वही बनेगा बॉस 

सुपर स्पोर्टस पार्क में सिक्के का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. आमतौर पर टी-20 में टॉस जीतने वाली टीम आंख बंद करके फील्डिंग करना पसंद करती है पर सेंचुरियन में ऐसा नहीं है.  सेंचुरियन में टॉस जीतने वाले 70% कप्तान पहले बैटिंग चुनते हैं.इस मैदान पर उ स्कोर 211 रन हैं, जबकि 155 रन का लक्ष्य सफलता से चेज किया गया है. मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 118 रन है. 60% विकेट तेज गेंदबाज लेते हैं, जबकि 40% स्पिनरों के नाम पर सफलता है। साल 2018 में भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने 69 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनकी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Tags: David Miller, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav

Kapil Sharma’s comedy present is pretend declare brahmastra actor saurav gurjar | फर्जी होता है कपिल शर्मा का कॉमेडी शो!: ​​​​​​​ब्रह्मास्त्र एक्टर हुए आहत, कहा- रणबीर के साथ की फोटो में नकली कमेंट पढ़े गए, मुझे अच्छा नहीं लगा

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स के खिलाफ हाल ही में शिकायत दर्ज हुई है। शो पर रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने के आरोप लगे हैं। इसी बीच अब ब्रह्मास्त्र एक्टर सौरव गुर्जर ने शो को फर्जी बताया है। कुछ समय पहले शो में सौरव गुर्जर से जुड़े कुछ कमेंट पढ़े गए थे, जिससे उन्हें ठेस पहुंची थी। उन्होंने कहा है कि शो में पढ़े जाने वाले सभी कमेंट फर्जी होते हैं, जो लोगों को हंसाने के लिए खुद टीम करती है।

रणबीर कपूर कुछ महीनों पहले फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। शो के एक सेगमेंट में सेलेब्स की सोशल मीडिया पोस्ट के फनी कमेंट पढ़े जाते हैं। इस सेगमेंट के लिए कपिल ने रणबीर की एक फोटो के कमेंट पढ़े थे, जिसमें एक्टर सौरव गुर्जर ने उन्हें उठा रखा था। कपिल ने उस पोस्ट का एक कमेंट पढ़ा, जिसमें लिखा था, लगता है रणबीर ने नई गाड़ी ली है बी.एम.बब्लू। ये सुनकर उस समय तो सब हंस पड़े, लेकिन इस कमेंट से सौरव गुर्जर आहत हो गए।

हाल ही में द रश के पॉडकास्ट में सौरव गुर्जर ने कहा है, मुझे लगता था कि शो में जो फोटोज और कमेंट दिखाए जाते हैं वो रियल होते हैं। एक फोटो थी मेरी और रणबीर की फोटो दिखाई गई थी। कुछ कमेंट ऐसे थे, जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मेरी पर्सनालिटी को लेकर कमेंट किए गए। मुझे जब इस बारे में पता चला तो मैंने फोटो के कमेंट देखे। कहीं से कहीं तक वो कमेंट नहीं थे।

टीम से की शिकायत, तो खुद कमेंट करने लगी टीम- सौरव

सौरव ने आगे बताया है, जब मैंने उनकी टीम को ये बताया तो उनकी टीम ने खुद कमेंट करने शुरू कर दिए। आप पहले जाकर तो कमेंट कर नहीं सकते। जो भी कमेंट करोगे, वो बाद में ही आएंगे। मुझे ऐसा अच्छा नहीं लगा कि मेरे लिए ऐसे कमेंट किए गए। वो भी फेक।

…………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस:विवादों के बीच सलमान खान की टीम ने दी सफाई, कहा- हमारा शो से कोई लेना-देना नहीं

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। पूरी खबर पढ़िए…

कपिल शर्मा का शो एक बार फिर विवादों में:रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत पर कमेंट करके फंसे कृष्णा अभिषेक, बंगाली कवि ने माफी की मांग की

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर पर अपने कमेंट को लेकर कृष्णा अभिषेक विवादों में आ गए हैं। बंगाली लेखक सृजातो बंद्योपाध्याय ने कृष्णा पर टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कृष्णा से माफी मांगने की मांग की है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…
Diamond in Panna: जिस खेत में सब्जी उगाकर परिवार पाल रहा था किसान, उसी में मिला 7.44 कैरेट का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना के जरूआपुर की जमीन हीरे उगल रही है। यहां फिर एक किसान दिलीप मिस्त्री को 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने खेत पर पट्टा लेकर हीरे की खदान लगाई थी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 10:38:40 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 10:44:15 AM (IST)

पन्ना कार्यालय में हीरा दिखते हुए किसान दिलीप मिस्त्री।

HighLights

  1. हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
  2. 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा यह हीरा।
  3. पहले भी किसान को खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था।

नईदुनिया प्रतिनिधि पन्ना(Diamond in Panna)। पन्ना जिले में एक ऐसा खेत जिसमें लोग अपनी किस्मत अजमाते हैं और अगर किस्मत चमक जाए तो रातों-रात मालामाल बन जाते हैं। जरूआपुर के किसान दिलीप मिस्त्री को उनकी सालों की मेहनत का फल मिला है। उनको अपने ही खेत में 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस हीरे को पारखी के द्वारा परख कर शासन के खजाने में भेज दिया गया है। अब इसे 4 दिसंबर को होने वाली हीरे की नीलामी में रखा जाएगा। किसान दिलीप मिस्त्री बताते हैं कि वह और उसके साथी पेशे से किसान हैं और लॉकडाउन के समय उन्होंने हीरा कार्यालय से अपने निजी खेत का पट्टा बनवाकर खदान लगाई।

यहां से मिल चुके हैं एक दर्जन हीरे

जब से अभी तक उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं। वहीं अब उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है। इसके पहले भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था।

naidunia_image

उन्होंने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है, जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है। हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे।

जरूआपुर की खेती की जमीन उगल रही है हीरे

किसान दिलीप मिस्त्री के द्वारा हीरा कार्यालय में जब इस हीरे को जमा किया गया, तो इस बात की चर्चा होने लगी कि जिस जमीन पर कभी किसान सब्जी उगाकर अपना जीवन यापन करते थे। आज वह जरूआपुर की जमीन हीरे उगल रही है।

हाल ही में जरूआपुर से बड़े और बेशकीमती हीरे पन्ना कार्यालय में जमा हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जरूआपुर के किसान अब सब्जी उगाने का कार्य छोड हीरे निकालने का काम कर रहे हैं। इसमें उन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है। अब जरूआपुर में किसान हीरे की ‘खेती’ कर रहे हैं।

Faucet water Tasks: नल-जल योजना में पाइप लिया नहीं और ठेकेदारों को कर दिया भुगतान

नल जल योजना में ठेकेदार व अफसरों की सांठगांठ अब सामने आने लगी है। जिन कंपनियों ने सीपेट का फर्जी प्रमाणीकरण सर्टीफिकेट लगाया था उनके बिलों में मामला सामने आया है कि जिस माल को विभाग ने लिया ही नहीं है, उसका भुगतान कर दिया गया।

By Vikash Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 10:57:51 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 10:57:51 AM (IST)

Tap water Projects: नल-जल योजना में पाइप लिया नहीं और ठेकेदारों को कर दिया भुगतान
ठेकेदार की साइट ग्राम घस्‍टोली में रखे पाइप।

HighLights

  1. शिकायत मिलने के बाद सामग्री का सत्यापन कराने के दिए निर्देश
  2. फर्जी सीपेट मामले में फंसी दोनों फर्मों की साइट पर मिले पाइप
  3. नलजल योजना में गड़बड़ी के मामले में हुआ नया खुलासा

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। नल जल योजना से जनता को पानी मिले न मिले ठेकेदार और अफसरों की चांदी होना तय है। इस योजना में अब नई गड़बड़ी सामने आई है। जिसमें माल का भुगतान तो हो गया, लेकिन माल विभाग ने लिया ही नहीं। यही नहीं बाद में इसी माल को खुर्द-बुर्द भी कर दिया गया। फर्जी सीपेट सर्टिफिकेट के मामले में फंसी मुरैना की दोनों फर्मों ने भी ऐसा ही किया है।

मुख्य अभियंता कार्यालय ने जब जांच कराई तो इनकी साइट पर ही पाइप रखे मिले हैं। जिसके फोटो भी अफसरों को मिल चुके हैं। इसके बाद इस संबंध में सभी कार्यपालन यंत्रियों को पत्र भी जारी किया गया है। दरअसल मुरैना में मां हरसिद्धी कंस्ट्रक्शन कंपनी और मैसर्स मीरा धाकड़ फर्म ने फर्जी सीपेट रिपोर्ट लगाकर भुगतान प्राप्त किया था। इस मामले के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

इधर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य ने इस प्रकार के फर्जीवाड़े की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जिसने स्पाट से फोटो लेकर भेज दिए हैं। जिससे पता चला कि विभाग द्वारा भुगतान करने के बाद भी पाइप अब तक दोनों फर्मों की साइट पर ही रखे हुए हैं। विभाग ने जब पड़ताल की तो पता चला कि इस प्रकार की स्थिति केवल मुरैना ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों में भी है। जहां भुगतान करने के बाद भी सामान को ग्रामीण पीएचई के अफसरों ने अपनी कस्टडी में नहीं लिया है।

ये मिली शिकायतें

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय को शिकायत मिली है कि ठेकेदारों के द्वारा योजनाओं के तहत खरीदे गए पाइपों का 60 प्रतिशत भुगतान प्राप्त किया गया है। इसके बाद पाइप विभाग की संपत्ति हो जाती है, लेकिन ठेकेदार इन पाइपों को अपने पास ही रखते हैं। इसमें यह भी शामिल है कि भुगतान प्राप्त करने के बाद ठेकेदार इस सामग्री को वहां से खुर्द-बुर्द कर देते हैं। इसके बाद ही गोपनीय रूप से पड़ताल कराई गई थी कि कहां पर उपयंत्रियों के रिकार्ड में सामग्री नहीं है। पता चला कि इस प्रकार की स्थिति अंचल के कई जिलों में है।

  • यह है नियम: बताया जाता है कि नल जल योजना में जो भी सामान खरीदा जाता है, उसका 60 प्रतिशत भुगतान ग्रामीण पीएचई विभाग द्वारा किया जाता है। इसके बाद यह सामान विभाग को अपनी कस्टडी में ही रखना होता है। जबकि जांच में सामने आया कि ठेकेदारों ने विभाग से भुगतान ले लिया और पाइप व अन्य सामान भी अपने पास ही रखे रहे।
  • अब क्या: मुख्य अभियंता कार्यालय ने जिन ठेकेदारों के द्वारा पाइप खरीदने के बाद भुगतान प्राप्त कर लिया गया है, ऐसे सभी पाइपों की मात्रा योजनावार एमएएस अकाउंट में संबंधित उपयंत्री से मंगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस योजना में पाइप की खरीदी और कस्टडी से लेकर तमाम जानकारी भी कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

मुरैना की जिन फर्माें ने फर्जी सीपेट सर्टिफिकेट लगाए हैं, उन्हाेंने भुगतान ताे प्राप्त किया, लेकिन पाइप अब भी साइट पर ही रखे हुए हैं। इसी प्रकार की शिकायत अन्य जिलाें में भी मिली है। जब विभाग राशि का भुगतान कर चुका है ताे संपत्ति विभाग के पास हाेना चाहिए। इस मामले में हमने पूरी जानकारी सभी कार्यपालन यंत्रियाें से मंगाई है। इस प्रकार की गड़बड़ी में जाे भी दाेषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरएलएस मौर्य, मुख्य अभियंता लाेक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

पर्थ की चुनौती और पनौती दोनों से निपटने के लिए बुमराह-गौतम का गंभीर प्लान – News18 हिंदी
  • November 12, 2024, 19:05 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली.बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में होना है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी बल्कि नेट्स में ही तैयारियों पर जुटी गई है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को पर्थ में हर प्रेक्टिस सेशन से कई सवालों के जवाब ढूढ़ने है. समय कम है काम ज्यादा और इस बात को कप्तान और कोच दोनों समझते है.

अगले तीन महीने में बदल जाएगा भाजपा का संगठनात्मक ढांचा, पार्टी नई टीम के साथ छत्‍तीसगढ़ निकाय चुनाव में झोंकेगी ताकत

भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत के बाद निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी संगठनात्मक बदलाव के तहत 14 से 20 नवंबर तक बूथ स्तर पर पदाधिकारी चुने जा रहे हैं, और 22 नवंबर को दिल्ली में चुनाव प्रभारियों की बैठक आयोजित होगी। भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान जारी है, जिसमें 50 हजार सक्रिय सदस्य बन चुके हैं।

By Sandeep Tiwari

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 10:18:21 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 10:19:06 AM (IST)

छत्‍तीसगढ़ भाजपा में संगठनात्मक बदलाव। फाइल फोटो

HighLights

  1. भाजपा ने विधानसभा-लोकसभा चुनावों में जीत के बाद निकाय चुनावों की तैयारी शुरू की।
  2. 22 नवंबर को दिल्ली में चुनाव प्रभारियों की बैठक, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा संभव।
  3. भाजपा संगठन चुनावों में विधायक-सांसदों को अपने समर्थकों को पद दिलाने से रोका जाएगा।

संदीप तिवारी, नईदुनिया, रायपुर। विधानसभा-लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब भाजपा निकाय चुनाव में ताकत झोंकेगी। इसके पहले भाजपा में संगठनात्मक बदलाव के लिए संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। फिलहाल बूथ स्तर पर भाजपा के सक्रिय सदस्यों को पदाधिकारी चुना जा रहा है। भाजपा के संगठन पर्व के तहत 14 नवंबर से बूथ कमेटी के चुनाव शुरू हो चुके हैं, जो 20 नवंबर तक चलेंगे।

मंडल और जिलाध्यक्ष के चुनाव से पहले 22 नवंबर को सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों की दिल्ली में बैठक होने जा रही है, जिसमें अगले चरणों की तिथि तय की जाएगी। पार्टी नेताओं का यह भी आकलन है कि इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।

चुनाव में भागीदारी के लिए भाजपा का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य हैं। सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए एक लाख लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 50 हजार सदस्य बने हैं। बाकी सामान्य सदस्यों के 60 लाख लक्ष्य के विरुद्ध अब तक लगभग 53 लाख सदस्य बने हैं। संगठन ने इस बार सक्रिय सदस्यता में हर वर्ग को जोड़ने का संदेश दिया है। ऐसे लोग जो कि समाज हित में काम कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। संगठन के चुनाव के जरिए भाजपा अपना ताकत दिखाने के लिए रणनीति बना रही है।naidunia_image

समर्थक-रिश्तेदारों को बैठाने से परहेज

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस पर भाजपा के संगठन चुनाव में विधायक-सांसदों पर कड़ी नजर है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बूथ, मंडल या जिलाध्यक्ष के चुनाव निष्पक्ष और सर्वसम्मति से होने चाहिए। विधायक या सांसद अपने समर्थक या रिश्तेदार को संगठन में बैठाने का प्रयास करें तो उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा पीढ़ी परिवर्तन की रणनीति पर काम कर रही है। इसका सीधा आशय यही है कि कोई भी जनप्रतिनिधि संगठन को जेब में रखने यानी अपनी मर्जी से चलाने की कोशिश करेगा तो ऐसे प्रयास को विफल कर देना है।

नड्डा की कार्यशाला में बनेगी रणनीति

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर आयोजित कार्यशाला पार्टी के नेताओं ने एक ही संदेश दिया जाएगा कि पार्टी अपनी ताकत का एहसास करने के लिए तैयार रहे। जिला स्तर तक कार्यशालाएं कराकर भाजपा इस बार के संगठन चुनाव को और मजबूत बनाएगी।

राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार अगले 90 दिनों में भाजपा के जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष में परिवर्तन को तय करने की रणनीति बनी है। इस कार्यशाला में भाजपा के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों सहित संगठन से जुड़े लगभग सवा सौ शीर्ष नेता शामिल होंगे।naidunia_image

सक्रिय सदस्यता अभियान की होगी समीक्षा: संजय श्रीवास्ताव

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में 405 मंडल हैं और प्रत्येक मंडल में 200 सक्रिय सदस्यता बनाने का लक्ष्य है। एक लाख सक्रिय सदस्य बनाएंगे। अभी 50 हजार सक्रिय सदस्य बन चुके हैं। दिल्ली में हो रही बैठक में इसकी समीक्षा हो सकती है। बागी संगठन चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी रूपरेखा तैयार होगी। इसमें प्रदेश के नेता शामिल होंगे।

निकाय चुनाव पर भाजपा-कांग्रेस दोनों का फोकस

राज्य में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रदेश के राजनीतिक दलों ने अपने-अपने होमवर्क पर काम करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस-भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों का मुख्य फोकस युवा मतदाता हैं। इन्हें साधने के लिए भाजपा ने अपने भाजयुमो और कांग्रेस ने एनएसयूआई को आगे कर दिया है।

इन दोनों का प्रयास है कि आने वाले चुनाव से पहले युवा और नए मतदाताओं को अपनी-अपनी पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाए। इसके लिए भाजयुमो और एनएसयूआइ को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस में कुछ स्तर पर पदाधिकारियों के बदलाव के संकेत हैं, इसकी सूची कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारियों को भेजी गई है। हम निकाय चुनाव में पूरा फोकस करेंगे।

SDM लिखी स्कॉर्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल… रविवार सुबह 6.40 बजे खरगोन में भीषण हादसा

कार डालकी से बुरहानपुर जा रही थी, जिसमें बारात के लोग शामिल थे। मृतकों की पहचान रामलाल और शोभाराम के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 10:32:30 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 10:34:17 AM (IST)

SDM लिखी स्कॉर्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल… रविवार सुबह 6.40 बजे खरगोन में भीषण हादसा
दुर्घटनाग्रस्त कार के पास जमा भीड़।

नईदुनिया, खरगोन। रविवार सुबह मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। SDM लिखी स्कॉर्पियो ने ईको कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई।

5 लोग घायल हैं, जिनमें स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी शामिल है। हादसा रविवार सुबह 6.40 बजे हुआ। मृतकों की पहचान रामलाल और शोभाराम के रूप में हुई है। कार

डालकी से बुरहानपुर जा रही थी। कार एक बारात का हिस्सा थी।

सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो गाड़ी बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। घायल ड्राइवर का भी इलाज जारी है। हादसा पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने जवाहर मार्ग के मोड पर हुआ। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खरगोन कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।

खबर अपडेट हो रही है…

रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया जाने पर सौरव गांगुली ने दिया बयान, कहा- मैं उनकी जगह होता तो…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और इसी वजह से पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.

रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. भारतीय कप्तान ने अपने फैंस के साथ इस खुशखबर को साझा भी किया. बेटे के जन्म के बाद खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वह परिवार और नवजात के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. TOI के मुताबिक बीसीसीआई को उन्होंने इस बात की जानकारी भी दे दी है.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने RevSportz से बात करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम में शामिल होंगे, क्योंकि टीम को कप्तान की जरूरत है. उनकी पत्नी ने कल रात (शुक्रवार) को एक बेटे को जन्म दिया है, इसलिए मुझे यकीन है कि वह जा सकते हैं. वह जितनी जल्दी हो सके जा सकते हैं और अगर मैं उनकी जगह होता, तो पर्थ टेस्ट खेलता.”

गांगुली ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच एक हफ्ते दूर है. क्योंकि यह एक बड़ी सीरीज है और शायद वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. वह एक शानदार कप्तान हैं. भारत को शुरुआत में अपने कप्तान की जरूरत है.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Sourav Ganguly