दो बाइकों में भिड़ंत, तीन की मौत, दो गंभीर को किया रेफर

सबलगढ के पास पीपलवाली चौकी पर दो बाइक आमने सामने से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों कीमौत हो गई। साथ ही दो घायल हो गए। जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पीपल वाली चौकी पर अक्‍सर ही इस तरह के हादसे हो रहे हैं। लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाए हैं।

झांसी में हादसे के बाद मप्र का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बारीकी से परखे जाएंगे सुरक्षा इंतजाम

प्रदेश में सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम और क्लीनिक संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी संस्थाओं का इलेक्ट्रिकल और फायर ऑडिट अनिवार्य रूप से कराएं।

By mukesh vishwakarma

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 12:10:41 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 12:10:41 PM (IST)

झांसी में हादसे के बाद मप्र का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बारीकी से परखे जाएंगे सुरक्षा इंतजाम
झांसी के अस्पताल में आग से मची अफरा-तफरी (फाइल फोटो)

HighLights

  1. झांसी के अस्पताल में आग से 10 नवजात बच्चों की हो गई थी मौत।
  2. तीन साल पूर्व भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी हुआ था ऐसा हादसा।
  3. अस्पतालों को फायर और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। झांसी, उत्तर प्रदेश के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में हाल ही में हुई अग्नि दुर्घटना ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली। इस भयावह घटना के बाद मप्र का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को विभाग ने निजी व सरकारी सभी अस्पतालों को फायर और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

यह उपाय जरूरी

राजधानी के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम और क्लीनिकों के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपनी संस्थाओं का इलेक्ट्रिकल और फायर ऑडिट अनिवार्य रूप से कराएं। फायर सिस्टम और फायर एक्सटिंग्विशर की स्थिति चालू होनी चाहिए। इन्हें समय-समय पर रिफिल कराया होना भी अनिवार्य है। नियमित अंतराल पर फायर ड्रिल कराई जाए और इसका लेखा-जोखा भी रखें। इसके अतिरिक्त आकस्मिक निकास द्वार बाधा रहित और सुलभ होना चाहिए।

स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों में यह भी साफ कहा गया है कि सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल और सहायक स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों में वार्ड खाली कराने का प्रशिक्षण दिलाया जाए। ध्यान रखा जाए कि विद्युत उपकरणों के उपयोग के दौरान खुले तारों या बिना प्लग के उपकरणों का उपयोग न हो। बिजली प्रणाली पर स्वीकृत भार से अधिक भार ना हो। आवश्यकता पड़ने पर बिजली कंपनी से अतिरिक्त भार स्वीकृत कराया जाए। ऑक्सीजन और अन्य ज्वलनशील पदार्थों को विद्युत उपकरणों और स्विच बोर्ड्स से दूर रखा जाए।

naidunia_image

औचक निरीक्षण करेंगे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश में बताए गए उपायों की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। किसी भी चूक के लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। इनकी जांच के लिए विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो ऐसे संस्थानों को तुरंत बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं, संचालकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

naidunia_image

तीन साल पहले हमीदिया में हुआ था हादसा

यहां पर यह बता दें कि नवंबर 2021 में राजधानी के हमीदिया परिसर में बने कमला नेहरू अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 बच्चे जिंदा जल गए थे। बाद में जांच के दौरान सामने आया कि अस्पताल में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। फायर कर्मियों ने अस्पताल में लगे ऑटोमेटिक हाईड्रेंट को देखा तो वो खराब पड़ा था। हर फ्लोर पर फायर एक्सटिंग्विशर तो थे, लेकिन काम नहीं कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, ऐसा हुआ तो विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दवाब में आ जाएंगे

मेलबर्न. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले चौतरफा जुबानी वार किया जा रहा है. दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के पास विराट कोहली को निशाना बनाने की ‘क्षमता’ है. यह स्टार बल्लेबाज अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खराब शुरुआत करता है तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज में दबाव में आ जाएगा.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई. टीम इंडिया को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से ठीक पहले अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा. फॉक्स क्रिकेट ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ पर मैकग्रा के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है. उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं.’’

एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है. चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हैं और कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है और ऐसे में कोहली बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करने का दबाव महसूस करेंगे.

हालांकि 36 वर्षीय कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं. मैकग्रा ने चेतावनी दी कि कोहली को आक्रामक तरीके से निशाना बनाने से यह स्टार बल्लेबाज भी उत्साहित हो सकता है. विशेषकर अगर वह अपनी भावनाओं को काबू में रखने में कामयाब रहता है तो.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 2007 के बीच 124 मैच में 563 टेस्ट विकेट लेने वाले 54 वर्षीय मैकग्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह थोड़ा दबाव में है और अगर वह शुरू में कुछ कम स्कोर करता है तो वह वास्तव में इसे महसूस करेगा. मुझे लगता है कि वह काफी भावनात्मक खिलाड़ी है.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, Glenn McGrath, India vs Australia, Virat Kohli

Pakistan: ‘VPN हराम है’… पाकिस्तान में जारी हुआ फतवा, पड़ोसी मुल्क में इंटरनेट को लेकर मचा बवाल

पाकिस्तान में इस्लामिक विचारधारा परिषद (सीआईआई) की दलील है कि VPN तकनीक किसी भी यूजर्स को अपनी पहचान और स्थान छुपाने की इजाजत देती है। इससे लोग गैर इस्लामिक काम करते हैं। यही कारण है कि वीपीएन को हराम बताया गया है। सीआईआई ने अनैतिक और ईशनिंदा वाली सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए पाकिस्तान सरकार के हर कदम का समर्थन किया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 12:12:15 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 12:12:15 PM (IST)

Pakistan: 'VPN हराम है'... पाकिस्तान में जारी हुआ फतवा, पड़ोसी मुल्क में इंटरनेट को लेकर मचा बवाल
VPN के जरिए पाकिस्तानी प्रतिबंधित वेबसाइट पर जाते हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. VPN के जरिए बैन कंटेंट देखते हैं पाकिस्तानी
  2. इसी पर धार्मिक सलाहकार संस्था को आपत्ति
  3. पाक सरकार ने हाल ही में कई VPN ब्लॉक किए

एजेंसी, इस्लामाबाद (Web in Pakistan)। पाकिस्तान में इंटरनेट को लेकर घमासान जारी है। सरकार ने हाल ही में साइबर सुरक्षा की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सभी यूजर्स के लिए अपने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) के साथ रजिस्टर करना अनिवार्य कर दिया।

अब पाकिस्तान में धार्मिक मामलों पर शीर्ष सलाहकार संस्था ‘काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी’ (CII) ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी वीपीएन का विरोध किया है। संस्था का कहना है कि इंटरनेट पर प्रतिबंधित कंटेंट देखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) इस्लाम के खिलाफ है। इस तरह वीपीएन को गैर-इस्लामिक बताते हुए फतवा भी जारी किया गया है।

naidunia_image

VPN का इस्तेमाल करना पाप

  • ‘काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी’ के अध्यक्ष रागिब नईमी के अनुसार, लोग वीपीएन के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करके गलत काम करेंगे। जिस तरह की सामग्री पर बैन है, वह देखेंगे।
  • उन्होंने आगे कहा कि VPN टेक्नोलॉजी का उपयोग झूठी अफवाह फैलाने समाज में अराजकता उत्पन्न करने के लिए किया जा रहा है। यही कारण है कि इसे धार्मिक दृष्टिकोण से सही नहीं माना जा सकता है।

पाकिस्तान सरकार ने क्यों लागू किया यह सिस्टम

पाकिस्तान में बीते शुक्रवार को ही यह नियम लागू किया गया है। पाकिस्तान सरकार के दूरसंचार विभाग का कहना है कि पोर्नोग्राफी के साथ ही आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए यह वीपीएन अनिवार्य किया गया है।

पाकिस्तान सरकार तो यहां तक दावा कर रही है कि इससे आतंकी साजिश पर भी रोकथाम की जा सकेगी। पिछले दिनों गृह मंत्रालय के निर्देश पर पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (पीटीए) ने प्रतिबंधित कंटेंट का उपयोग करने वाले कई वीपीएन के ब्लॉक कर दिया था।

PTA का दावा है कि पाकिस्तानियों ने वीपीएन का इस्तेमाल करके प्रतिबंधित वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए कम से कम पांच अरब प्रयास किए गए हैं। यहां कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगा गई है।

naidunia_image

पाकिस्तान में इंटरनेट बैन पर दुनिया में चिंता

पाकिस्तान में इंटरनेट बैन पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया आ रही है। अधिकांश लोगों का मानना है कि मौजूदा पाकिस्तान सरकार विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर रही है।

अमेरिकी थिंक-टैंक के उपाध्यक्ष डेनियल कास्त्रो का मानना है कि पाकिस्तान में इंटरनेट बैन से सरकार को अल्पकालिक राजनीतिक शक्ति प्रदान हो सकती है, लेकिन यह शटडाउन से दीर्घकालिक आर्थिक अस्थिरता का कारण बन सकता है।

आठवीं की छात्रा को पेट में हुआ दर्द, इलाज कराने पहुंचे तो खुलासा हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है

मध्य प्रदेश के इंदौर में 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। वो आठवीं कक्षा की छात्रा है और एक डिलीवरी ब्वॉय ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। एक दिन उसके पेट में दर्द उठा तो डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचे। जहां खुलासा हुआ कि वो गर्भवती है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 12:00:11 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 12:06:29 PM (IST)

इंदौर में दुष्कर्म पीड़‍ित 16 साल की किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. सोनोग्राफी जांच में पता चला कि उसके पेट में छह सप्ताह का गर्भ है।
  2. किशोरी से एक ई-कॉमर्स कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय दुष्कर्म करता था।
  3. पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Information)। परिचित और रिश्तेदारों से परेशान किशोरियों और युवतियों ने पुलिस की मदद ली है। बयान और पूछताछ के बाद पुलिस ने विभिन्न थानों में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। एक किशोरी को सोनोग्राफी रिपोर्ट में छह सप्ताह का गर्भ बताया गया है।

किशोरी से ई-कॉमर्स कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय दुष्कर्म करता था। बच्ची आठवीं कक्षा में पढ़ती है। मामला बाणगंगा थाना अंतर्गत सांवेर रोड की एक कॉलोनी का है। 16 वर्षीय किशोरी को पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

दो साल पहले डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आई थी

सोनोग्राफी जांच में डॉक्टर ने बताया कि उसके पेट में छह सप्ताह का गर्भ है। बच्ची की मां का पहले पति तलाक हो चुका है। उसने क्षेत्र में रहने वाले युवक से दूसरी शादी कर ली। करीब दो वर्ष पूर्व वह डिलीवरी ब्वॉय रविंद्र ठाकुर के संपर्क में आई थी।

आरोपित ने उसे मिलने बुलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद भी उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक सोनोग्राफी रिपोर्ट और बच्ची के बयान पर रविद्र पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।

थाने के पास 12वीं की छात्रा का हाथ पकड़ा

नेहरूनगर निवासी 12वीं की छात्रा ने आरोपित लखन गावड़े के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है। आरोपित से तीन साल पूर्व दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में परिचय हुआ था। आरोपित स्कूल और कोचिंग जाते समय पीछा करने लगा था।

छात्रा के पिता द्वारा समझाने पर कुछ दिनों तक नजर नहीं आया, लेकिन छह महीने से पुन: पीछा करने लगा। शुक्रवार शाम आरोपित ने एमआइजी थाने के समीप छात्रा को रोका और जबरन बात करने लगा।

आजाद नगर पुलिस ने 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर मूसाखेड़ी निवासी रितेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि रितेश उसका रास्ता रोक लेता था। इसी तरह हीरानगर थाने में 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर चेतन निवासी गौरीनगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Gwalior air pollution: इंडस्ट्री है नहीं, वाहन भी कम, फिर भी डीडी नगर की हवा सबसे खराब

शहर में सबसे अधिक प्रदूषण डीडी नगर में है। पास में ही प्रदूषण बोर्ड का कार्यालय भी है। खासबात है कि यहां पर न तो इंडस्‍ट्रीज है और न ही वाहन। फिर भी यहां पर प्रदूषण अधिक है। प्रदूषण की वजह यहां पर उखडी सडकों से उडती धूल और कचरा जलाना है।

By Vikash Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:32:10 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:34:02 AM (IST)

Gwalior pollution: इंडस्ट्री है नहीं, वाहन भी कम, फिर भी डीडी नगर की हवा सबसे खराब
डीडी नगर में कचरा जलने से बढ रहा है प्रदूषण

HighLights

  1. पीएम-10 का स्तर 200 और 2.5 का लेवल 60 से अधिक
  2. कच्ची सड़कें व चलते कचरे से फैल बढ़ रहा है प्रदूषण
  3. 26 अक्टूबर के बाद से ही यहां पर एक्यूआई लगातार बढ़ा हुआ है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। दीनदयाल नगर रिहायशी एरिया है। यहां आसपास न तो फैक्ट्रियां हैं, न ही अधिक वाहनों का आवागमन होता है। इसके बाद भी यहां पर पीएम-10 का स्तर लगातार 200 से अधिक बना हुआ है। पीएम 2.5 का लेवल भी 60 से अधिक है। खास बात ये है कि इसी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण विभाग का दफ्तर भी है, फिर भी यह स्थिति है। यहां प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण आसपास की कच्ची या उखड़ी सड़कें और आसपास जलाया जाने वाला कचरा है।

दरअसल दीनदयाल नगर को हाउसिंग बोर्ड ने बसाया था। यहां दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री के अलावा कोई उद्योग स्थापित नहीं है। सार्वजनिक परिवहन के नाम पर भी वाहनों का आवागमन अधिक नहीं होता है। ऐसे में वाहनों की संख्या भी सीमित ही रहती है। जबकि हालत ये है कि 26 अक्टूबर के बाद से ही यहां पर एक्यूआई लगातार बढ़ा हुआ है।

naidunia_image

शनिवार को भी डीडी नगर में पीएम 10 का लेवल 223.41 और पीएम 2.5 का स्तर 92.80 रहा है। जबकि सिटी सेंटर जो व्यावसायिक क्षेत्र है, यहां पर पीएम 10 का स्तर 168.15 और पीएम 2.5 का स्तर 74.13 है। इसी प्रकार शहर के ह्दय स्थल महाराज बाड़े की हवा भी बेहतर नहीं कही जा सकती है, लेकिन प्रदूषण के आंकड़े पहले से कुछ कम जरुर हुए हैं। यहां पीएम 10 का लेवल 186.36 और पीएम 2.5 का लेवल 76.55 एक्यूआई है।

सात दिन का औसत एक्यूआई भी अधिक

naidunia_image

केवल प्रतिदिन का ही नहीं 7 दिन का औसत एक्यूआई भी डीडी नगर का अधिक है। सिटी सेंटर का 159, महाराज बाड़े का 195 है तो वहीं डीडी नगर का एक्यूआई 202 है।

तापमान में गिरावट भी कर रही हवा खराब

  • कच्ची और उखड़ी सड़कें:- डीडी नगर के अंदर कई इलाकों में बदहाल सड़कें हैं। साथ ही आसपास भी कच्चे मार्ग हैं, जिन पर धूल उड़ती रहती है। इसके अलावा डिवाइडर में पौधे लगाने के लिए डाली गई मिट्टी भी इन दिनों प्रदूषण बढ़ा रही है।
  • कचरा:- डीडी नगर के आसपास काफी खुली भूमि है। ऐसे में सफाई के बाद कचरे को यहीं खाली भूमि पर जमा कर दिया जाता है। ढेर लगने के बाद इस कचरे को उठाने की जगह, इसमें आग लगा दी जाती है।
  • तापमान में कमी:- डीडी नगर शहर की सीमा पर स्थित है। यहां शहर के मुकाबले ठंडक अधिक रहती है। सर्दियों के मौसम में भी एयरपोर्ट एरिया और शहर के तापमान में करीब एक डिसे का अंतर रहता है। तापमान में गिरावट भी यहां की हवा के खराब होने का कारण है।

अधिक ट्रैफिक, फिर भी कम हुआ ग्राफ

महाराज बाड़े पर शहर का मुख्य बाजार है। ऐसे में यहां वाहनों का आवागमन भी अधिक होता है। साथ ही आसपास इमारतें बनी हुई हैं। यहां प्रति घंटे करीब 1500-2000 वाहनों की आवाजाही होती है। इसके बाद भी यहां पर प्रदूषण में आंशिक कमी आई है। सिटी सेंटर में भी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन यहां भी धीरे-धीरे प्रदूषण का ग्राफ कम होने लगा है। जबकि डीडी नगर की हवा अब तक सबसे खराब बनी हुई है।

धूल, मिट्टी या जलता कचरा ये सोर्स हैं, लेकिन एक्यूआई बढ़ने का मुख्य कारण केवल मौसम है। हालांकि जैसे ही हवा तेज गति से चलेगी तो प्रदूषण कम होने लगेगा। अब सर्दी में तापमान में गिरावट आने से यह दिक्कत रहेगी, इसलिए जरुरी है कि आमजन जागरुक हों और अपने आसपास कहीं भी कचरा या कूलर की टटिया आदि नहीं जलाएं।

आरएस सेंगर, कार्यपालन यंत्री, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

विराट के कोच राजकुमार शर्मा और पाकिस्तान के बासित अली के बीच जुबानी जंग – News18 हिंदी
  • November 12, 2024, 17:07 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी और बॉर्डर- गावस्कर ट्राफी को लेकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच हुई जुबानी जंग.पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़े बेबाकी के साथ अपनी बात रखी वहीं विराट के कोच राजकुमार शर्मा जी ने अपने शिष्य के लिए कह दी बड़ी बात. पाकिस्तान – हिंदुस्तान के दिग्गज क्रिकेट के जानकार एक मंच पर .

साइबर ठगों ने कारोबारी को बनाया निशाना, Whatsapp पर फेक डीपी लगाकर ठग लिए पांच लाख रुपये, पांच गिरफ्तार

राजस्थान के एक शातिर गिरोह के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े, जिन्होंने वाट्सएप पर फर्जी डीपी लगाकर रायपुर और अन्य राज्यों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों से 20 लाख रुपये और आठ मोबाइल जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों में से दो पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके थे। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया।

By Satish Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:42:06 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:42:54 AM (IST)

साइबर ठगों ने कारोबारी को बनाया निशाना, Whatsapp पर फेक डीपी लगाकर ठग लिए पांच लाख रुपये, पांच गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित दाएं से सुरेश पुरोहित, वैभव जैन, खानू खान, स्वरूप सिंग और हैदर खान

HighLights

  1. ठगों ने रायपुर समेत कई राज्यों से लाखों रुपये की ठगी की।
  2. आरोपियों के पास से 20 लाख और आठ मोबाइल जब्त किए।
  3. आरोपियों में से दो पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राजस्थान के एक शातिर गिरोह के पांच सदस्य, जो वाट्सएप पर फर्जी डीपी (Show Image) लगाकर रायपुर और अन्य राज्यों के लोगों से लाखों की ठगी कर रहे थे, अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 लाख रुपये और आठ मोबाइल जब्त किए हैं। इस गिरोह के दो सदस्य पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

यह ठगी का मामला 8 नवंबर का है, जब कवितानगर और अवंती विहार के पैनल कारोबारी सन्नी जुमनानी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। सन्नी ने बताया कि उनके छोटे भाई बंटी जुमनानी का मित्र पुनीत पारवानी है। आठ नंवबर को भाई के मोबाइल पर 9727630576 नंबर से वाटसएप काल आया। वाटसएप में पुनीत पारवानी का डीपी लगा हुआ था। कॉल करने वाले ने अपने प्रोफाइल पर पुनीत पारवानी की तस्वीर (डीपी) लगाई थी और खुद को पुनीत बताते हुए कहा कि वह दिल्ली में हैं और एक जरूरी काम के लिए पैसे की जरूरत है।naidunia_image

पुनीत समझकर फ्रॉड को दे‍ दिए पांच लाख

बंटी ने दिल्ली निवासी अपने दोस्त सिकू से संपर्क किया और उसे पुनीत पारवानी समझकर पैसा नगद देने के लिए कहा। सिकू ने कॉल करने वाले के दिए गए नंबर पर बात की और शातिर ठग को दिल्ली के चांदनी चौक में पांच लाख रुपये नगद दे दिए। बाद में बंटी ने जब अपने दोस्त पुनीत पारवानी से संपर्क किया और पैसे वापस मांगे, तो पुनीत ने कहा कि उसने कभी पैसे की मांग नहीं की थी। तब बंटी को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

इस घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच किया, और कॉल करने वाले ठग का लोकेशन राजस्थान में ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के जालोर जिले में स्थित ओटवाल रोड, सायला के सुरेश पुरोहित (30) और महावीर जी जैन रेस्टोरेंट, जिला करौली (24) के वैभव जैन को गिरफ्तार किया।naidunia_image

राजस्‍थान से साइबर ठग गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और ठगी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी। आरोपियों ने बताया कि बाड़मेर जिले के ग्राम रतौव तहसील बयातु थाना गेडा निवासी खानू खान (24), बाड़मेर जिले के खबडाला तहसील गडरा रोड थाना गिराब निवासी स्वरूप सिंग (35) और जैसलमेर जिले के बनदेवा तहसील पोखरण थाना फलसुंड निवासी हैदर खान (28) इस ठगी में शामिल थे।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि स्वरूप सिंग और सुरेश पुरोहित पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे और जेल जा चुके थे, जिससे इनकी ठगी की तरकीब और भी सफाई से चल रही थी।

यह गिरोह वाट्सएप पर फर्जी डीपी लगाकर लोगों को विश्वास में लेता था और फिर विभिन्न बहानों से पैसे की मांग करता था। इस तरह के शातिर अपराधी अब पुलिस की पकड़ में आ गए हैं, और पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डिंडौरी जिले के अम्हादादर गांव पर हाथियों के झुंड ने किया हमला, घर तोड़े और फसलें नष्ट कर दी

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में चार दिनों से घूम रहे हाथियों के दल ने देर रात एक गांव पर हमला कर दिया। उन्होंने यहां मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान घरों में रखे हुए कोदो-कुटकी को वे खा गए। ग्रामीण रात में अपनी जान बचाकर भागे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:26:59 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:37:00 AM (IST)

हाथियों के दल ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

HighLights

  1. डिंडौरी के पश्चिम करंजिया रेंज वन विभाग एरिया में घूम रहे हैं हाथी।
  2. हाथियों के झुड के अचानक हुए इस हमले से डरकर भागे ग्रामीण।
  3. हाथियों ने गांव में घरों के बाहर रखी उपज को भी बर्बाद कर दिया।

डिंडौरी गोरखपुर नईदुनिया प्रतिनिधि (Elephant Assault in Dindori)। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत पश्चिम करंजिया रेंज वन विभाग एरिया में बीते चार दिनों से जंगल में डेरा जमाएं हाथियों का आतंक बढ़ रहा है।

इसी दौरान शनिवार की देर रात बोयरहा के कक्ष क्रमांक 392 से शाम गजराज के दल ने अम्हादादर में ग्रामीणों के घरों में तोड़-फोड़ कर खेत खलिहान में रखें फसलों को खाकर जमीन में बिखेरते हुए चौपट कर दिया।

शनिवार रात 9.30 बजे से 3 बजे तक मचाया उत्पात

naidunia_image

शनिवार की देर शाम खम्हारखुदरा के पोषक गांव अम्हादादर पहुंचे हाथियों के दल ने रात 9:30 से लेकर 3 बजे तक गांव के अंदर घूम-घूमकर काफी उत्पात मचाया। स्थानीय नागरिक संत कुमार पट्टा, जयसिंह मरकाम, लमिया बाई के रहवासी मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखें अनाज कोदो कुटकी को खा गए।

फसल को तहस-नहस कर बिखेर दिया

naidunia_image

हाथियों के दल ने खलिहान में गहाई के लिए रखें फसल को तहस-नहस करते हुए जमीन पर बिखेर दिया। गौरतलब हैं कि हाथियों के इस अचानक हमले से ग्रामीण खुद को किसी तरह मुश्किल से बचा पाए। डरे सहमे रतजगा करते हुए ग्रामीणों ने रात बिताया। खबर अपडेट हो रही है…

W,W,W… इंग्लैंड के गेंदबाज के लगातार 3 बॉल पर गिरे 3 विकेट, फिर क्यों नहीं मानी गई हैट्रिक

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. तीन लगातार मुकाबले जीतकर मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज ने 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टी20 के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के रेहान अहमद ने तीन लगातार बॉल पर विकेट लिया लेकिन उनको हैट्रिक नहीं मिली.

5 मैचों की टी20 सीरीज में तीन लगातार मैच हारने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज को आखिरकार पहली जीत मिली. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए जबकि जेकब बेथेल ने 32 बॉल पर आतिशी 62 रन की नाबाद पारी खेली. 20 ओवर में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यहां से टीम अपनी लगातार चौथी जीत की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन मामला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पलट दिया. इविन लुईस और शोई होप की ओपनिंग जोड़ी ने 136 रन की साझेदारी कर मैच इंग्लैंड की पहुंच से बाहर कर दिया.

लगातार 3 आउट लेकिन नहीं हुई हैट्रिक
रेहान अहम ने इंग्लैंड के लिए 10वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी बॉल पर विकेट निकाला लेकिन उनको हैट्रिक नहीं मिली. 136 रन की साझेदारी को उन्होंने पहली बॉल पर एविन लुईस को आउट कर तोड़ा. इसके बाद दूसरी बॉल पर शाई होप रन आउट कराया और तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर वापसी का टिकट थमाया.