Khiladi Kumar would be the hero in Ajay’s directorial movie, each had been lately seen in Singham Once more | फिर साथ दिखेंगे अजय-अक्षय: अजय की डायरेक्शन वाली फिल्म में हीरो होंगे खिलाड़ी कुमार, हाल में सिंघम अगेन में दिखे दोनों

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन ने खुलासा किया है कि आने वाले समय में वे फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे। उस फिल्म का डायरेक्शन अजय खुद करेंगे और लीड रोल में अक्षय होंगे।

अभी हाल में ही अजय देवगन और अक्षय कुमार को फिल्म सिंघम अगेन में साथ देखा गया है।

अजय ने कहा- जल्द ही फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट होगी

एक हालिया इवेंट में अजय से अक्षय के साथ बड़ी फिल्म में साथ काम करने के बारे में सवाल किया गया है। जवाब में एक्टर ने कहा- हम इसकी अनाउंसमेंट बाद में करने वाले थे। हम पहले से ही एक साथ कुछ काम कर रहे हैं। जहां मैं फिल्म का डायरेक्शन कर रहा हूं और अक्षय एक्टिंग कर रहे हैं। हम जल्द ही इस बारे में और जानकारी शेयर करेंगे।

अक्षय बोले- मिस्टर अजय की फिल्म करने जा रहा हूं

अजय की इन बातों पर अक्षय ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- मैं मिस्टर अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म करने जा रहा हूं।

पहले भी डायरेक्शन में हाथ आजमा चुके हैं अजय

बता दें, अजय एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी करते रहते हैं। उन्होंने इससे पहले रनवे 34, भोला और शिवाय जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्हें स्काई फोर्स, जॉली LLB 3, हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल में देखा जाएगा। वहीं, अजय के पास सन ऑफ सरदार 2, रेड 2, दे दे प्यार दे 2 और आजाद जैसी फिल्में हैं।

Panorama version: किले पर ओपेरा में पिरोकर बिखेरे पाश्चात्य व भारतीय संस्कृति के रंग

पश्चिमी देशों से आए कलाकारों और कला व संस्कृति को समेटे ग्वालियर के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक एकटक देखते रह गए। मौका था पैनोरमा एडिशनज् के चौथे संस्करण का। पैनोरमा एडिशन में विश्व के 17 देशों के राजनयिक दूतावासों और सांस्कृतिक केंद्रों की साझेदारी रही।

मनचले ने नर्स का सरेराह हाथ पकड़कर की अश्लील हरकत, प्रकरण दर्ज

पीड़िता निजी अस्पताल में काम करती है। वह घर से निकलकर ड्यूटी पर जा रही थी, तभी रास्ते में उसी बस्ती में रहने वाले युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरन अपनी और खींच लिया और अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर वह भाग गया।

By Anand dubey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 02:06:08 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 02:06:08 PM (IST)

मनचले ने नर्स का सरेराह हाथ पकड़कर की अश्लील हरकत, प्रकरण दर्ज
महिला से अश्लील हरकत (प्रतीकात्मक चित्र)

HighLights

  1. खजूरी सड़क इलाके में हुई वारदात।
  2. घर से अस्पताल जा रही थी पीड़िता।
  3. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना इलाके में एक मनचले ने ड्यूटी करने अस्पताल जा रही नर्स का सरेराह हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। मदद के लिए नर्स ने शोर मचाया, तो युवक वहां से भाग निकला। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक इलाके की बस्ती में रहने वाली 26 वर्षीय युवती अपने घर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। वह रोजाना पैदल घर से अस्पताल आती-जाती है। पिछले कुछ समय से उसी बस्ती में रहने वाला रोहित नाम का युवक नर्स का पीछा करता रहता था।

naidunia_image

शनिवार शाम को युवती ड्यूटी करने अस्पताल जा रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे अंधेरा देखते हुए रोहित ने सरेराह युवती का हाथ पकड़ लिया और अपनी तरफ खींचते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देकर मनचला वहां से भाग निकला। युवती ने घटना के बारे में अपने सहकर्मी स्टाफ को बताया। उसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी से भी नहीं मिला मंगलसूत्र उड़ाने वाले का सुराग

उधर, कोतवाली थाना इलाके में कपड़ा दुकान में खरीदारी कर रही बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी से भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी से घटना के समय दुकान के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटा रही है। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय ममता पत्नी ओपी राजवेदिया अयोध्या नगर स्थित विवेकानंद कालोनी में रहती हैं।

14 नवंबर की दोपहर में वह कपड़ा खरीदने इब्राहिमपुरा बाजार गई थी। दुकान में खरीदारी करते समय उनके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र अचानक गायब हो गया। घटना का पता उन्हें घर पहुंचने पर चला। उन्होंने 15 नवंबर की रात में स्वजन के साथ थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरी गए मंगलसूत्र की कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने बताया कि कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बाजार में चोरी की वारदातें रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है।

विराट कोहली को पर्थ में चोट पहुंचाने की साजिश, 30 रन से ज्यादा बनाए तो गेदबाज मारेगा कंधा, मिचेल मार्श ने किया खुलासा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बेहद अहम माना जा रहा है. पिछली दो ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया इस बार सीरीज की हैट्रिक बनाने के इरादे से पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से लगातार कप्तान और खिलाड़ियों के बयान आ रहे हैं. उन्होंने साफ किया है वो हर हाल में इस बार भारत को रोकना चाहते हैं. इस बीच टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर कंगारुओं की नीयत का पता चलता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. पर्थ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी के साथ पूर्व क्रिकेट भी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने खुले तौर पर कहा है कि विराट कोहली को आउट करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. यहां तक कि वो उनको मैच के दौरान कंधा मारकर उकसाने की कोशिश भी करेंगे.

cricket.com.au से मिचेल मार्श ने कहा, ‘पर्थ टेस्ट में अगर विराट कोहली 30 रन से पहले आउट नहीं होते हैं तो मैं उनको कंधा मारकर उकसाने की कोशिश करूंगा. उनका ध्यान भटका कर विकेट हासिल करने की कोशिश करेंगे.

टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा ‘विराट कोहली के खिलाफ हमारी कोशिश रहेगी कि उनको कंफर्ट जोन से बाहर निकाला जाए. क्योंकि वो अगर एक बार सेट हो गए तो फिर हमारी टीम के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली पर होगा दबाव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दबाव रहेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत की हार और पिछली 10 पारियों में 20 औसत से रन बनाने की वजह से उनको एक बार फिर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा. 2019 से 2014 के बीच विराट कोहली ने 36 के औसत से रन बनाए हैं और 42 टेस्ट मैच की 71 पारी में सिर्फ 4 शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Marnus Labuschagne, Mitchell Marsh, Virat Kohli

IND vs AUS Perth Check: KL Rahul हुए फिट, प्रैक्टिस शुरू की… पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी

टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीजन की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पर्थ में है। शुभमन गिल के चोटिल होने और रोहित शर्मा के अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचने के बाद टीम मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंतित था। केएल राहुल के फिट होने से सभी ने राहत की सांस ली है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 01:36:39 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 01:36:39 PM (IST)

केएल राहुल ने 2014 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी और अब तक कंगारुओं के खिलाफ 11 टेस्ट में 618 रन बना चुके हैं।

HighLights

  1. 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट
  2. चोट के कारण गिल हो चुके बाहर
  3. रोहित शर्मा का नहीं खेलना भी तय

एजेंसी, पर्थ (India vs Australia Check Collection 2024)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट हो रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए समय अच्छी खबर आई, जब केएल राहुल फिट होकर बल्लेबाजी के लिए लौट आए।

टीम मैनेजमेंट इसलिए चिंता में था कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लगी है और रोहित शर्मा अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। यानी कप्तान पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सवाल था कि यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा?

naidunia_image

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल का पारी की शुरुआत करना लगभग तय

  • अब जब कि केएल राहुल फिट हैं और प्रैक्टिस में अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, उनका पर्थ टेस्ट में खेलना और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा है।
  • बता दें, पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल अपनी कोहनी चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद से टीम में तनाव था। हालांकि रविवार को राहुल प्रैक्सिट पर लौट आए।
  • रविवार को राहुल ने सेंटर विकेट पर करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों का सामना किया।
  • इसके बाद राहुल प्रैक्टिस के लिए चले गए। यहां भी वे लय में नजर आए। गेंद अच्छी तरह उनके बल्ले पर आ रही है। पिछले दिनों की नाकामियों के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।

naidunia_image

गिल की गैरमौजूदगी में टीम को स्थिरता देंगे राहुल

भारत की पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत के हीरो में से एक शुभमन गिल बल्लेबाजी का मुख्य आधार रहे हैं। गिल की गैर-मौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं (जोकि तय माना जा रहा है), तो भारत का शीर्ष क्रम कमजोर दिख सकता है।

इंट्रा-स्क्वाड सिमुलेशन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान गिल को चोट लग गई थी। उन्हें दर्द में देखा गया था और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। इस तरह पर्थ टेस्ट से पहले उनका फिट होना संभव नहीं है।

naidunia_image

ऐसे में केएल राहुल की वापसी शीर्ष क्रम में स्थिरता प्रदान कर सकती है। राहुल ने सिमुलेशन मैच में यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी और टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि 22 नवंबर को मैच शुरू होने पर यह स्टार बल्लेबाज फिर से फिटनेस हासिल कर लेगा।

Courtroom Information: मासूम बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या करने वाले की फांसी की सजा सु्प्रीम कोर्ट ने 20 साल कैद की

छह वर्षीय मासूम से दुष्‍कर्म कर उसकी हत्‍या करने वाले आरोपित की फांसी की सजा को सुप्रिम कोर्ट ने बीस साल की कैद में बदल दिया है। आरोपित काे ग्‍वालियर की ट्रायल कोर्ट ने 13 दिन में सुनवाई कर फांसी की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद आरोपित ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

By Vikram Singh Tomar

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 10:18:56 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 10:18:56 AM (IST)

Court News: मासूम बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या करने वाले की फांसी की सजा सु्प्रीम कोर्ट ने 20 साल कैद की
मासूम बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या करने वाले की फांसी की सजा सु्प्रीम कोर्ट ने 20 साल कैद की। सांकेतिक फोटो

HighLights

  1. मासूम बच्ची को जंगल में ले लाकर दुष्कर्म कर हत्या की थी
  2. कोर्ट ने इस मामले में 13 दिन में फांसी की सजा सुनाई थी
  3. पुलिस ने भी की थी इस मामले में त्वरित कार्रवाई

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर मे छह साल पहले हुए छह वर्षीय मासूम को अगवा कर दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में अपराधी की सजा में सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव किया है। ग्वालियर की ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में 13 दिन की सुनवाई के बाद फांसी की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट से सजा पर मुहर लग जाने के बाद हत्यारे ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हत्या की सजा के स्थान पर दोषी को 20 साल की कैद की सजा देने का निर्णय दिया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषी का इस सजा के खिलाफ किसी अन्य प्रकार की छूट देने का आवेदन करने का अधिकार भी समाप्त कर दिया है। ऐसे जाने पूरी घटना: 14 जुलाई 2018 को कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में यह वारदात हुई थी। जहां एक शादी समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल होने आई छह वर्ष की मासूम को जितेंद्र कुशवाह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।naidunia_image

शादी समारोह से बाहर ले जाकर उसे कैंसर पहाड़ी के जंगल में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची के शव को जंगल में फेंककर भाग गया। स्वजन ने अपनी बच्ची को आसपास ढूंढा, जब वह नहीं मिली तो सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसमें दोषी उस बच्ची को जंगल की तरफ ले जाते हुए नजर आया। पुलिस की सर्चिंग शुरू की तो झाड़ियाें में बच्ची का शव मिला। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के बाद शीघ्रता से ही चालान पेश कर दिया।

naidunia_image

महंत गौरव महाराज का परलोकगमन

  • बालाजी दरबार मैना वाली गली के महंत व अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री गौरव महाराज शनिवार को दोपहर दो बजे आकस्मिक निधन हो गया। गौरव महाराज की शुक्रवार से रात से ही अस्वस्थ थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हृदयघात हुआ था। शनिवार को बालाजी दरबार में अन्नकूट की तैयारी की जा रही थी। गौरव महाराज के परलोकगमन से उनके अनुयायी स्तब्ध थे।
  • उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि गौरव महाराज अब उनके बीच नहीं रहे है। इंटरनेट मीडिया पर शोक संदेश शुरू हो गए। दोपहर से ही अनुयायियों का अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार की सुबह 10 बजे तक महाराज की पार्थिवदेह को अंतिम दर्शनों के लिए उनके बालाजी दरबार के प्रागंण में रखा जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, पहले टेस्ट में खतरनाक पिच से टीम इंडिया का स्वागत, बल्लेबाजों को फूल जाएंगे हाथ पांव

पर्थ. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद अहम है. न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को सीरीज जीत की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल की रेस में शामिल है और वो भारत को आसानी से जीत हासिल करने नहीं देगा. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में कड़ा स्वागत होने वाला है. दोनों टीम के बीच बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है.

भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी प्रैक्टिस मुकाबले में खेले उतरेगी. मेहमान टीम ने 15 से 17 नवंबर के बीच अपनी ही दो टीम बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है. भारत अब पास के वाका स्टेडियम पर तैयारी करेगा जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने कौशल को निखारेगी. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है… मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है.’’

मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी. उस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी. मैच आगे बढ़ने के साथ उस मैच में पिच टूटने लगी थी और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को गेंद लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने पाकिस्तान के 20 में से 12 विकेट चटकाए थे.

हाल में तीसरे वनडे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रन पर ढेर कर दिया था. मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह पिच पर थोड़ी घास छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह (10 मिली) अच्छा रहेगा. पिछले साल की परिस्थतियों को देखते हुए 10 मिमी काफी सहज था. शुरुआती कुछ दिन पिच काफी अच्छी रही थी. पिच पर घास का मतलब है, गति. पिछले साल दोनों गेंदबाजी आक्रमण (ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) काफी तेज थे और इस साल भी ऐसा ही उम्मीद है (भारत के खिलाफ मैच के लिए).’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia

हाथियों और बाघों की मौत के बाद अब मप्र में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप चलाने की तैयारी, शिकारियों पर कसेगा शिकंजा

प्रदेश के जंगलों में बीते दस वर्षों में फंदा, विद्युत करंट, खटका (लेग होल्ड ट्रैप) जैसे साधनों का उपयोग कर 885 वन्यजीवों का शिकार किया गया। शिकार की घटनाएं मुख्यत: शीत ऋतु में अधिक संख्या में घटित होती हैं। इसलिए अगले दो माह वन विभाग द्वारा ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप चलाया जाएगा।

By sourabh soni

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:28:03 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:28:03 AM (IST)

वन विभाग चलाएगा अभियान (प्रतीकात्मक चित्र)

HighLights

  1. शिकार के मामले में संवेदनशील जगहों पर चौबीसों घंटे चलेगी गश्त।
  2. रात्रि में विद्युतकर्मियों के साथ जंगलों में गश्त करेगा वन अमला।
  3. सीसीएफ, डीएफओ से लेकर एसडीओ और रेंजर करेंगे गश्त।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। वन्य प्राणी प्रबंधन-संरक्षण में असफल रहने, बाघ और 10 हाथियों की मौत से हुई किरकिरी के बाद अब मध्य प्रदेश में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप चलाया जाएगा। यह एक दिसंबर से अगले साल 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें उन स्थानों पर दिन और रात में गश्त होगी, जो शिकार के मामले में संवेदनशील हैं। वन मुख्यालय से लेकर वन क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी इसमें जुटेंगे।

इस ऑपरेशन के तहत गश्ती के दौरान शिकार के लिए प्रयुक्त फंदे में वन्यप्राणी फंसा हुआ पाए जाने की स्थिति में तत्काल निकटतम रेस्क्यू स्क्वाड की सहायता से वन्यप्राणी के उपचार की उचित व्यवस्था की जाएगी और अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। आरोपित का पता लगाकर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगा।

naidunia_image

वन भूमि या वन्यप्राणी विचरित क्षेत्र से जाने वाली विद्युत लाइन के नीचे और आसपास विद्युतकर्मियों के साथ मिलकर गश्त की जाएगी। यदि किसी वन या कृषि क्षेत्र में शिकार के लिए फंदा लगा हुआ पाया जाता है तो उसे हटाया जाएगा। शिकार पर नजर रखने के लिए 15 डाग स्क्वायड दस्ते लेकर गश्त की जाएगी। मैटल डिटेक्टर उपकरण का भी उपयोग होगा।

गश्त के दौरान वन-राजस्व सीमा से लगे वन क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र की बागड, फेंसिंग में सर्चिंग की जाएगी। गश्त के दौरान संबंधित ग्राम, नगर में पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों की जानकारी लेकर उसे वन परिक्षेत्र में की आरोपित निगरानी पंजी में भी दर्ज किया जाएगा।

naidunia_image

शीत ऋतु में बढ़ जाती हैं शिकार की घटनाएं

शिकार की घटनाएं मुख्यत: शीत ऋतु में अधिक संख्या में घटित होती हैं। इसलिए अगले दो माह ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप चलाया जाएगा। इसके पहले वन विभाग फंदा लगाकर शिकार को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर चुका है। वहीं फंदा, विद्युत करंट, खटका (लेग होल्ड ट्रैप) जैसे साधनों का उपयोग कर वर्ष 2014 से 2024 तक 885 वन्यजीवों का शिकार किया गया। जिससे 311 जंगली सूअर, 116 नीलगाय, 91 तेंदुए, 77 चीतल, 48 सांभर, 36 भालू, 35 बाघ एवं 17 मोर आदि सहित अन्य वन्यप्राणियों की मृत्यु हुई है।

ये करेंगे गश्त

प्रदेश में सात टाइगर रिजर्व, 63 सामान्य वनमंडल एवं 11 परियोजना मंडल हैं। वनमंडल, टाइगर रिजर्व, वन विकास मंडल इकाई में सघन गश्त दिन व रात्रि में की जाएगी। न्यूनतम तीन दिन परिक्षेत्र अधिकारी एवं अधीनस्थ, दो दिन वनमंडल अधिकारी, उप वनमंडल अधिकारी, एक दिन क्षेत्र संचालक, मुख्य वन संरक्षक अनिवार्य रूप से गश्त करेंगे।

World Epilepsy Day: मिर्गी है तो घबराएं नहीं, एम्स भोपाल में माइनर सर्जरी से बेहतर उपचार उपलब्ध

एम्स में आयुष्मान योजना के हितग्राहियों का उपचार तो मुफ्त में हो जाता है। यहां के विशेषज्ञ डॉक्टर मस्तिष्क में छोटा सा छेद कर (मिनिमली इनवेसिव सर्जरी) उपचार कर रहे हैं। इससे मिर्गी के दौरे दूर किए जाते हैं। एम्स भोपाल के न्यूरो सर्जन डॉ. आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्गी अगर दवा से ठीक नहीं हो रही है तो सर्जरी ही इसका एकमात्र उपाय है। मिर्गी के उपचार के लिए मिनिमली इनवेसिव सर्जरी देश के सभी एम्स में की जा रही है। बता दें, प्रदेश में लगभग 15 लाख मिर्गी के मरीज हैं। राजधानी में स्थित एम्स में प्रदेशभर से मरीज इलाज कराने आते हैं।

naidunia_image

ऐसे होता है उपचार

सबसे पहले वीडियो ईईजी (इलेक्ट्रोइनसिफेलोग्राम) से पता लगाया जाता है कि मरीज में मिर्गी के झटके दिमाग के किस हिस्से से निकल रहे हैं। इसके बाद एमआरआई स्कैन से विस्तृत अध्ययन किया जाता है। मस्तिष्क के संबंधित हिस्से को सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जाता है। मस्तिष्क के दो हिस्से दायां और बायां होते हैं। किसी एक में भी कोशिकाओं में शॉर्ट सर्किट होने से मिर्गी की समस्या होने लगती है। इस नई तकनीक से दो से तीन घंटे में पूरी सर्जरी हो जाती है। मरीज दो से तीन दिन में घर भी जा सकता है। इस रोग के निदान के लिए वीडियो ईईजी, सीटी स्कैन, एमआरआई और पेट (पीईटी) स्कैन जैसी जांचें होती हैं। सभी एम्स भोपाल में उपलब्ध हैं।

मरीजों के प्रति करुणा जरूरी

डॉ. आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्गी के सभी मरीजों की सर्जरी नहीं की जाती है। कुछ मरीजों को दवा से भी ठीक किया जाता है। मरीजों को दो से तीन माह तक भर्ती करना पड़ता है। मिर्गी के मरीजों के प्रति करुणा रखना जरूरी होता है। ऐसे मरीजों को सही उपचार दिलवाने में लोगों को मदद करनी चाहिए। मिर्गी का इलाज झाड़फूंक से नहीं होता है। वैज्ञानिक तौर पर यह कतई सही नहीं है। अंधविश्वास के चलते मरीजों को कई नुकसान भी हो जाते हैं।

मिर्गी के लक्षण

– मस्तिष्क का काम न्यूरॉन्स के सही तरह से सिग्नल देने पर निर्भर करता है। जब इस काम में बाधा उत्पन्न होने लगती है, तब मस्तिष्क के काम में परेशानी शुरू हो जाती है। इस कारण मिर्गी के मरीज को जब दौरा पड़ता है, तब उसका शरीर अकड़ जाता है। कुछ समय के लिए शरीर के विशेष अंग निष्क्रिय हो जाता है। इसके अलावा ये लक्षण भी दिखाई देते हैं।

– सिर और आंख की पुतलियों में लगातार मूवमेंट होने लगता है।

– हाथ, पैर और चेहरे की मांसपेशियों में अचानक खिंचाव उत्पन्न होने लगता है।

– मरीज या तो पूर्ण रूप से बेहोश हो जाता है या मूर्छित होता है।

– जीभ काटने और असंयम की प्रवृत्ति।

– पेट में गड़बड़ी।

– मिर्गी के दौरे के बाद मरीज उलझन में होता है। नींद से बोझिल और थका हुआ महसूस करता है।

यह हैं कारण

– जन्म के समय मस्तिष्क में पूर्ण रूप से ऑक्सीजन का प्रवाह न होना।

– सिर पर किसी प्रकार की चोट लगना।

– ब्रेन ट्यूमर।

– न्यूरोलॉजिकल बीमारी जैसे अल्जाइमर।

– दिमागी बुखार और इन्सेफेलाइटिस के संक्रमण से मस्तिष्क पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव।

– ब्रेन स्ट्रोक होने पर मस्तिष्क की रक्त वाहिनियों को होने वाली क्षति।

– जेनेटिक स्थितियां

– कार्बन मोनोआक्साइड की विषाक्तता के कारण भी मिर्गी रोग होता है।

– ड्रग एडिक्शन और एंटी डिप्रेसेंट का ज्यादा उपयोग करने पर मस्तिष्क पर होने वाला प्रतिकूल प्रभाव।

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से किया डेब्यू, दीं बैक-टू-बैक 5 FLOP

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का रिश्ता काफी पुराना है. शर्मिला टैगोर, संगीता बिजलानी, अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, सागरिका घाटगे जैसी कई एक्ट्रेसेस के प्यार की तलाश क्रिकेट के गलियारों में जाकर खत्म हुई. इनमें से कई एक्ट्रेसेस ने करियर के पीक पर क्रिकेटर से शादी कर ली. वहीं, एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री छोड़ एक टॉप क्रिकेटर से शादी कर ली.