पीड़िता निजी अस्पताल में काम करती है। वह घर से निकलकर ड्यूटी पर जा रही थी, तभी रास्ते में उसी बस्ती में रहने वाले युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरन अपनी और खींच लिया और अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर वह भाग गया।
By Anand dubey
Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 02:06:08 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 02:06:08 PM (IST)
HighLights
- खजूरी सड़क इलाके में हुई वारदात।
- घर से अस्पताल जा रही थी पीड़िता।
- पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना इलाके में एक मनचले ने ड्यूटी करने अस्पताल जा रही नर्स का सरेराह हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। मदद के लिए नर्स ने शोर मचाया, तो युवक वहां से भाग निकला। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।
यह है घटनाक्रम
खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक इलाके की बस्ती में रहने वाली 26 वर्षीय युवती अपने घर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। वह रोजाना पैदल घर से अस्पताल आती-जाती है। पिछले कुछ समय से उसी बस्ती में रहने वाला रोहित नाम का युवक नर्स का पीछा करता रहता था।
शनिवार शाम को युवती ड्यूटी करने अस्पताल जा रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे अंधेरा देखते हुए रोहित ने सरेराह युवती का हाथ पकड़ लिया और अपनी तरफ खींचते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देकर मनचला वहां से भाग निकला। युवती ने घटना के बारे में अपने सहकर्मी स्टाफ को बताया। उसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी से भी नहीं मिला मंगलसूत्र उड़ाने वाले का सुराग
उधर, कोतवाली थाना इलाके में कपड़ा दुकान में खरीदारी कर रही बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी से भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी से घटना के समय दुकान के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटा रही है। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय ममता पत्नी ओपी राजवेदिया अयोध्या नगर स्थित विवेकानंद कालोनी में रहती हैं।
14 नवंबर की दोपहर में वह कपड़ा खरीदने इब्राहिमपुरा बाजार गई थी। दुकान में खरीदारी करते समय उनके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र अचानक गायब हो गया। घटना का पता उन्हें घर पहुंचने पर चला। उन्होंने 15 नवंबर की रात में स्वजन के साथ थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरी गए मंगलसूत्र की कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने बताया कि कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बाजार में चोरी की वारदातें रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है।