पीआरओ पूजा थापक सुसाइड केस… बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को, ससुर का आरोप- वो पहले से शादीशुदा थी
पूजा और निखिल की शादी 2022 में हुई थी। ससुर ने आरोप लगाया कि पूजा पहले से शादीशुदा थी और उनके बेटे को कहीं से जब यह बात पता चली तो पूजा ने आत्मग्लानि में खुदकुशी कर ली थी।
By prashant vyas
Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 09:07:03 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 09:07:03 AM (IST)

HighLights
- पूजा थापक ने 9 जुलाई को घर में कर ली थी खुदकुशी।
- पति निखिल को पुलिस ने अगस्त में किया था गिरफ्तार।
- ससुर ने पूजा के कलेक्टर जीजा पर भी लगाए आरोप।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और ग्रामीण विकास विभाग की पीआरओ पूजा थापक की खुदकुशी मामले में पूजा के ससुर ने उनके पहले से शादीशुदा होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा ने यह बात मेरे बेटे से छुपाई थी, जब उसे कहीं से उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो पूजा ने आत्मग्लानि में खुदकुशी की थी। उनका कहना है कि मेरे बेटे और पत्नी को इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह सबकुछ पूजा के जीजा और टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के दबाव में किया गया है।
पति हो चुका गिरफ्तार
हम बता दें पूजा थापक ने नौ जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। एक सप्ताह बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया था और पांच अगस्त को पूजा के पति निखिल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब एसडीएम ने बच्चे की कस्टडी पूजा के माता-पिता को दी है।
कोर्ट से नाना को मिली बच्चे की कस्टडी
यहां पर यह बता दें कि पूजा के पिता ने बच्चे की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट ने तीन दिन पहले बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को देने के आदेश कर दिए थे। इसके बाद भी दादा-दादी बच्चे को नहीं सौंप रहे थे। इस पर नाना ने एसडीएम को आवेदन दिया। एसडीएम आदित्य जैन ने शनिवार को गोविंदपुरा पुलिस की मदद से बच्चे को कस्टडी में लेकर उसे नाना-नानी के सुपुर्द कर दिया।
ससुराल पक्ष पर लगाए थे आरोप
इधर पूजा के पिता जीएन थापक ने पूजा की खुदकुशी मामले में ससुर की भूमिका को संदिग्ध बताया था। उन्होंने कहा था कि पूजा से विवाद करने पर वह अपने बेटे निखिल और पत्नी आशा को नहीं रोकते थे। बेटी के सुसाइड के बाद से ही ससुर भी गायब हो गए थे। ग्वालियर निवासी पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी।

