डिंडौरी जिले के अम्हादादर गांव पर हाथियों के झुंड ने किया हमला, घर तोड़े और फसलें नष्ट कर दी

0
1

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में चार दिनों से घूम रहे हाथियों के दल ने देर रात एक गांव पर हमला कर दिया। उन्होंने यहां मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान घरों में रखे हुए कोदो-कुटकी को वे खा गए। ग्रामीण रात में अपनी जान बचाकर भागे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 11:26:59 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 11:37:00 AM (IST)

हाथियों के दल ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

HighLights

  1. डिंडौरी के पश्चिम करंजिया रेंज वन विभाग एरिया में घूम रहे हैं हाथी।
  2. हाथियों के झुड के अचानक हुए इस हमले से डरकर भागे ग्रामीण।
  3. हाथियों ने गांव में घरों के बाहर रखी उपज को भी बर्बाद कर दिया।

डिंडौरी गोरखपुर नईदुनिया प्रतिनिधि (Elephant Assault in Dindori)। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत पश्चिम करंजिया रेंज वन विभाग एरिया में बीते चार दिनों से जंगल में डेरा जमाएं हाथियों का आतंक बढ़ रहा है।

इसी दौरान शनिवार की देर रात बोयरहा के कक्ष क्रमांक 392 से शाम गजराज के दल ने अम्हादादर में ग्रामीणों के घरों में तोड़-फोड़ कर खेत खलिहान में रखें फसलों को खाकर जमीन में बिखेरते हुए चौपट कर दिया।

शनिवार रात 9.30 बजे से 3 बजे तक मचाया उत्पात

naidunia_image

शनिवार की देर शाम खम्हारखुदरा के पोषक गांव अम्हादादर पहुंचे हाथियों के दल ने रात 9:30 से लेकर 3 बजे तक गांव के अंदर घूम-घूमकर काफी उत्पात मचाया। स्थानीय नागरिक संत कुमार पट्टा, जयसिंह मरकाम, लमिया बाई के रहवासी मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखें अनाज कोदो कुटकी को खा गए।

फसल को तहस-नहस कर बिखेर दिया

naidunia_image

हाथियों के दल ने खलिहान में गहाई के लिए रखें फसल को तहस-नहस करते हुए जमीन पर बिखेर दिया। गौरतलब हैं कि हाथियों के इस अचानक हमले से ग्रामीण खुद को किसी तरह मुश्किल से बचा पाए। डरे सहमे रतजगा करते हुए ग्रामीणों ने रात बिताया। खबर अपडेट हो रही है…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here