बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस धमकी देने वाले के खिलाफ जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनव का परिवार दहशत में है और दिल्ली चला गया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 09:07:33 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 30 Oct 2024 09:07:33 AM (IST)
HighLights
- मां ज्योति ने अज्ञात नंबर से मैसेज की शिकायत की।
- वायरल वीडियो के कारण अभिनव पर हो रहे ट्रोल।
- परिवार ने यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत पत्र दिया।
एजेंसी, मथुरा। सोशल मीडिया पर इस समय ट्रोलर्स का शिकार हो रहे बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा के परिवार का दावा है कि उनको लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कराई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के चंद्रनगर निवासी दस वर्षीय अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि उनके मोबाइल पर सोमवार की शाम को अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया। उसमें लिखा था कि तुम्हारा बेटा हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है। उसको सुधार लो, वरना गोली मार देंगे। इस मैसेज को भेजने वाला ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है। परिवार ने तुरंत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय अभिनव अरोड़ा काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच अभिनव का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य उनको डांट कर मंच से नीचे उतार देते हैं। उसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया। वहीं अभिनव ने जानकारी दी कि यह वीडियो एक साल पुराना है। रामभद्राचार्य उनके गुरु हैं। मैंने गलती की, इसलिए उन्होंने मुझे डांट दिया। इसको इतना बड़ा नहीं बनाना चाहिए।
अभिनव का परिवार सोशल मीडिया ट्रोलर्स से परेशान हो चुका है। ऐसे में ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को यूट्यूबर्स अंकित पटेल, श्वेताभ गंगवार, राकेश कुमार, अनुराग जोशी, अभिजीत वैष्णव, नितिन, देवांग कनाबार और अज्ञात के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तबल कर मामले की सुनवाई छह नवंबर की तय की है। आपको बता दें कि अभिनव दिल्ली में कक्षा पांच का छात्र है। वह वृंदावन में रहकर आध्यात्मिक शिक्षा ले रहा है। अभिनव को मिली जान से मारने की धमकी के बाद परिवार काफी डर गया है, इसलिए वह दिल्ली रवाना हो गए हैं।