Sikar Bus accident: राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, 12 की मौत, कई गंभीर

Sikar Bus accident: राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, 12 की मौत, कई गंभीर

राजस्थान के सीकर जिले में सालासर से आ रही एक बस लक्ष्मणगढ़ के पास पुलिया से टकरा गई, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हुए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 05:06:09 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 29 Oct 2024 06:02:29 PM (IST)

राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा।

HighLights

  1. लक्ष्मणगढ़ के पास पुलिया से टकराई बस
  2. सीकर बस हादसे में 12 लोगों की मौत
  3. 30 से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, इंदौर। धनतेरस पर राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सीकर में सालासर की ओर जा रही एक बस पुलिया से टकरा गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। लक्ष्मणगढ़ के पास हुई इस घटना में कई सवारियों की हालत गंभीर है। घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

naidunia_image

दोपहर 2 बजे हुआ हादसा

हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी और अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद बस का साइड हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अंदर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, और सभी घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 29, 2024

हादसे की जांच

आईजी सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि 12 लोगों की मौत हो गई है, जो लोग घायल हैं उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। हादसे के पीछे का कारण जांच की जा रही है।

7 मृतकों की पहचान

अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 7 मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि सीकर में 37 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से 2 की डेड बॉडी आई थी और 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीकर में 37 घायल लाए गए हैं।

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 29, 2024

शासन-प्रशासन मौके पर मौजूद

मौके पर सीकर सांसद अमराराम, कलेक्टर मुकुल शर्मा, और एसपी भवन भूषण यादव पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। राहत कार्य में अस्पताल की पूरी टीम लगी हुई है।

naidunia_image

खबर अपडेट की जा रही है..

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन