Ranji Trophy Spherical-up. रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मुकाबले बुधवार, 13 नवंबर को शुरू हुए. इन मुकाबलों के पहले दिन यूपी समेत 3 टीमें 100 रन के भीतर ढेर हो गईं. बिहार की पारी 135 रन पर जा थमी तो राजस्थान और नगालैंड ने एक ही दिन में 300 से ज्यादा रन ठोक दिए. सबकी नजर साल भर बाद मैदान पर लौट रहे मोहम्मद शमी पर भी टिकी थीं, लेकिन वे विकेट नहीं ले सके.
रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के पहले दिन कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 89 रन पर ढेर कर दिया. यूपी के समीर रिजवी 25 रन बनाकर अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. कर्नाटक ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. यूपी की तरह पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश भी बुधवार को 100 रन के भीतर ही ऑलआउट हो गए. हिमाचल प्रदेश ने पुडेचुरी को 85 रन पर समेट दिया. गोवा ने तो अरुणाचल प्रदेश को 84 रन पर आउट कर दिया. गोवा ने इसके बाद दिन का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. उसने 2 विकेट पर 414 रन ठोक दिए. उसकी ओर से कश्यप बाकले ने 179 और स्नेहल कौथलांकर ने 146 रन की नाबाद पारियां खेलीं.
बिहार फिर सस्ते में सिमटा
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में आने के बाद बिहार की भी बड़ी चर्चा रहती है. हालाांकि, उसका प्रदर्शन बिलकुल भी ध्यान नहीं खींच पा रहा है. अपने 4 में से 3 मैच हार चुकी बिहार की टीम पांचवें राउंड में पंजाब के सामने 135 रन बनाकर ढेर हो गई. उसकी ओर से आयुष लोहारुका ने 63 रन बनाए. बाकी 10 बैटर्स में से एक भी 20 की रनसंख्या नहीं छू सका.
शमी ने पहले दिन 10 ओवर बॉलिंग की
वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार कोई मैच खेल रहे मोहम्मद शमी भी पहले दिन खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने वापसी के पहले ही दिन 10 ओवर बॉलिंग की, जो उनके फिट हो जाने का सबूत है. मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बॉलिंग की. मेजबान मध्य प्रदेश ने बंगाल को 51.2 ओवर में 228 रन पर समेट दिया. इसके बाद उसने एक विकेट पर 101 रन बना लिए. बंगाल के लिए एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने लिया.
राजस्थान-नगालैंड ने बनाए बड़े स्कोर
राजस्थान और नगालैंड ने पांचवें राउंड में बड़ा स्कोर बनाया है. राजस्थान ने उत्तराखंड के खिलाफ 4 विकेट पर 362 रन बनाए. उसकी ओर से महिपाल लोमरोर ने 141 रन की पारी खेली. नगालैंड ने मिजोरम के खिलाफ 3 विकेट पर 363 रन बना दिए. उसकी ओर से देगा निश्चल ने 145 रन की पारी खेली.
Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:28 IST