Particular Prepare For Bihar: दीवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खास अपडेट, IRCTC की इन स्पेशल ट्रेनों में जल्द करें बुकिंग

0
1
Particular Prepare For Bihar: दीवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खास अपडेट, IRCTC की इन स्पेशल ट्रेनों में जल्द करें बुकिंग

दीवाली और छठ के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य बड़े स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना है। खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी यातायात को संभालना है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 06:00:00 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 30 Oct 2024 08:35:52 AM (IST)

दिवाली-छठ पर स्पेशल ट्रेनों की सूची

HighLights

  1. दिवाली और छठ पर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन।
  2. पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रहीं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। Bihar Puja Particular Prepare: दीवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों के लिए ट्रेनों की मारामारी बढ़ जाती है। लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों से लोग आराम से अपने घर जा सकेंगे। दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली इन ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। यह पहल यात्रियों को सफर में सुगमता प्रदान करेगी और त्योहारों पर घर पहुंचने में मदद करेगी। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस

naidunia_image

naidunia_image

दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (DBG FESTIVAL SPL) (02262) ट्रेन दिल्ली से खुलकर दरभंगा तक जाती है। इस ट्रेन में सीट बुक कर सकते हैं, क्योंकि वेटिंग में उपलब्ध है। वेटिंग में E-Ticket नहीं ली जा सकती है। अब आपको तत्काल में सीट बुकिंग के प्रयास करने होंगे।

नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस (04054)

First AC

naidunia_image

Second AC

naidunia_image

Sleeper

naidunia_image

नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस में टिकट को लेकर काफी मारामारी है। सीट जरूर उपलब्ध हैं, लेकिन कंफर्म टिकट के लिए आपको तत्काल कैटेगरी में प्रयास करने होंगे।

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस (05220)

naidunia_image

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस स्लीपर कोच में तत्काल कैटेगरी में कोशिश कर सकते हैं। कम पैसे में दिल्ली से पटना और मुजफ्फरपुर पहुंच सकते हैं।

गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस (04034)

naidunia_image

गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से पटना होते हुए समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक निकलेगी। इसमें कंफर्म टिकट के लिए 30 अक्टूबर, 2 नवंबर और 5 नवंबर को तत्काल कैटेगरी में प्रयास करने होंगे।

वंदे भारत स्पेशल (02252)

naidunia_image

Economic system Class

naidunia_image

नई दिल्ली से पटना जंक्शन तक चलने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 1000 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें सीसी और ईसी श्रेणियों के किराए के साथ जीएन, टीक्यू, एसएस, और एलडी कोटा उपलब्ध हैं। तत्काल टिकट भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

पटना पूजा स्पेशल ट्रेन (02246)

3 AC Coach

naidunia_image

1 AC Coach

naidunia_image

हजरत निजामुद्दीन से पटना के लिए चलने वाली यह ट्रेन रात 11:55 बजे प्रस्थान करती है और प्रयागराज होते हुए शाम 4:40 बजे पहुंचती है। 847 किलोमीटर का सफर तय करते हुए, इस ट्रेन में वेटिंग टिकट उपलब्ध है। कंफर्म टिकट के लिए तत्काल विकल्प उपलब्ध है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here