मां के साथ दो बच्चों की चिताएं देख कर बरसी सबकी आंखे

बलरामपुर जिले मिले नरकंकाल के तीनों मृतकों का शनिवार को जशपुर जिले के बंदरचुवां में अंतिम संस्कार किया गया। बंदरचुवां मृतिका कौशल्या ठाकुर का मायका है। यहां उनके पति सूरजदेव ठाकुर ने पत्नी और दोनों बच्चों को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में समाज के साथ आसपास के गांव से शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:34:40 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 09:34:40 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपरनगर: बलरामपुर जिले मिले नरकंकाल के तीनों मृतकों का शनिवार को जशपुर जिले के बंदरचुवां में अंतिम संस्कार किया गया। बंदरचुवां मृतिका कौशल्या ठाकुर का मायका है। यहां उनके पति सूरजदेव ठाकुर ने पत्नी और दोनों बच्चों को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में समाज के साथ आसपास के गांव से शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।

नाई समाज के जिलाध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि मृतिका कौशल्या ठाकुर का विवाह 18 साल पहले सूरजदेव ठाकुर से हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। दंपत्ति को तीन संताने हुई थी। बीते दिनों हुई सामूहिक हत्याकांड से सबकों हिला कर रख दिया है। उन्होनें बताया कि मृतिकों में कौशल्या ठाकुर के साथ उनकी बेटी मुस्कान ठाकुर और मिंटू ठाकुर शामिल है।

मृतिका की एक 14 साल की बेटी है। प्रदेश सरकार को उसके भविष्य की चिंता करनी चाहिए। हत्या के इस मामले में मृतिका के स्वजनों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। मृतिका कौशल्या ठाकुर के पिता महेश श्रीवास वकील थे। उनकी बहन रिंकीं श्रीवास भी वर्तमान में स्थानीय न्यायालय में वकालत कर रहीं हैं। मृतिका कौशल्या के स्वजनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

मां और दो बच्चों की एक साथ हुई अंतिम बिदाई

बंदरचुवां में ईब नदी के तट पर अंतिम संस्कार के लिए लिए सजी तीन चिता पर जैसे ही सूरजदेव ठाकुर ने मुखाग्नि दी,मुक्तिधाम में मौजूद लोगों की आंखे बरस पड़ी। दो मासूम बच्चों के साथ उनकी मां की एक साथ चिता जलने से स्वजनों के साथ सारे लोगों की आंखे बरस रही थी।

0-0

बीयू के छात्रावास से अनाधिकृत विद्यार्थियों को अब पुलिस की मदद से बाहर किया जाएगा

बीयू के कुलसचिव,आइके मंसूरी ने बताया कि विवि परिसर के तीनों छात्रावास में अनाधिकृत तौर पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुलिस की मदद से निकालने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विवि के छात्रावास में सालों से पूर्व छात्र रहते आए है, इनके रहते आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती है।

By Anjali rai

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:34:48 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 09:34:48 PM (IST)

बीयू के छात्रावास से अनाधिकृत विद्यार्थियों को अब पुलिस की मदद से बाहर किया जाएगा
बीयू विवि।

HighLights

  1. छात्रावास में करीब 125 विद्यार्थी अनाधिकृत तौर पर रह रहे हैं
  2. नए विद्यार्थियों को बीयू के छात्रावास में जगह नहीं मिल पा रहा है।
  3. विद्यार्थियों को निकालने विवि प्रबंध ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है।

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के जवाहर छात्रावास में अभी हाल में रैगिंग का मामला सामने आया है।इसमें अनाधिकृत तौर से रह रहे विद्यार्थियों का नाम भी शामिल है। इसके बाद विवि प्रबंधन ने छात्रावास में अनाधिकृत विद्यार्थियों की जानकारी जुटाना शुरू की।

तीनों छात्रावास में अनाधिकृत करीब 125 विद्यार्थी रह रहे हैं। इस कारण नव प्रवेशित विद्यार्थियों को छात्रावास में कमरा नहीं मिल पा रहा है। विवि प्रबंधन पुलिस की मदद से इन विद्यार्थियों को निकालने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए विवि प्रबंध पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है।

बीयू के जवाहर, संजय गांधी और मुंशी प्रेमचंद छात्रावास में पासआउट होने के बाद भी करीब 125 विद्यार्थी अनाधिकृत तौर पर रह रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा जवाहर छात्रावास में 93 विद्यार्थी हैं। वे छात्रावास में रहने के लिए फीस भी जमा नहीं करते हैं। इस कारण नए प्रवेशित विद्यार्थियों को छात्रावास में जगह नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि छात्रावास में आए दिन रैगिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं।

समिति भी साबित हुई बेअसर

बीयू प्रबंधन ने अनाधिकृत विद्यार्थियों को छात्रावास से बाहर करने के लिए पांच सदस्यों की समिति कठित की थी।कई बार नोटिस भी जारी कर दिया गया है, लेकिन वे छात्रावास छोड़ने को तैयार नहीं हैं।बीयू तीन माह से उन्हें बाहर करने के लिए काफी मशक्कत कर चुका है,इसलिए बीयू प्रबंधन पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर छात्रावास से अनाधिकृत 125 विद्यार्थियों को बाहर कराने का निर्णय कर लिया है।

नए विद्यार्थी निजी छात्रावास में रह रहे हैं

बीयू के विभिन्न विभागों में बाहर से आए नए विद्यार्थियों ने यूजी के प्रथम वर्ष और पीजी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले लिया है।उनसे छात्रावास में रहने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है।उनसे फीस भी जमा कर दी है, लेकिन उसे अभी तक कमरा नहीं मिल सका है।

कोहली-स्मिथ नहीं…बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में छठे और सातवें नंबर के ये 2 बल्लेबाज होंगे एक्स फैक्टर, दिग्गज का दावा

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कौन खिलाड़ी चमक सकता है, इसको लेकर भविष्यवाणी होने लगी है. ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना ​​है कि नतीजा तय करने में ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा. फिंच को लगता है कि दोनों विकेटकीपर शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने पर अपनी टीमों को वापसी दिलाने की क्षमता रखते हैं.

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘मुझे लगता है कि एलेक्स कैरी (Alex Carey) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अहम हो सकते हैं. इन दोनों विकेटकीपर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. सीरीज में जब किसी समय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाएंगे तब एलेक्स और ऋषभ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी. यह दोनों तेज गेंदबाजी आक्रमण को अच्छी तरह से खेलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि सातवें नंबर पर एलेक्स और छठे नंबर पर ऋषभ की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.’

पूर्व विकेटकीपर नए रोल में, ‘नेहरा जी’ के साथ मिलकर आईपीएल में पहली बार करेगा ये काम, गुजरात टाइटंस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

मोहम्मद शमी की क्रिकेट में वापसी के बीच पूर्व सेलेक्टर का आया बयान, बोले- दिखाना होगा दमखम, तभी…

‘एलेक्स कैरी और ऋषभ पंत आक्रामक हैं’
भारत की पिछली सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पंत और कैरी दोनों ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. फिंच ने कहा,‘कैरी आक्रामक है, ऋषभ आक्रामक हैं. खेल वास्तव में एक या दो दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण होगा.’ दूसरी तरफ हैडिन का मानना ​​है कि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करेगी.

‘राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन पारी की शुरुआत कर सकते हैं’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज हमारे तेज गेंदबाजों के सामने टिक पाएंगे.’भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जायसवाल ने खुद को आक्रामक टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने अभी तक 14 मैच में 56.28 की प्रभावशाली औसत से 1,407 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 214 रन है.

‘पर्थ में पारी की शुरुआत करना बहुत मुश्किल होता है’
ब्रैड हैडिन को लगता है कि इस युवा सलामी बल्लेबाज की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी. उन्होंने कहा,‘मैं जानता हूं कि जायसवाल अच्छा बल्लेबाज है लेकिन उसने इससे पहले कभी ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया है. इसलिए यह देखना अभी बाकी है कि वह उछाल लेती पिचों पर कैसा प्रदर्शन करता है. पर्थ में पारी की शुरुआत करना बहुत मुश्किल होता है.’

Tags: Aaron Finch, Alex Carey, Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, Rishabh Pant

Betul Crime Information: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, नौ वर्षीय पोता घायल

बैतूल के पास के गांव के रहने वाले किसान ने अभी हाल में ही नई बाइक खरीदी थी, वह अपने पुत्र और पोते के साथ बाइक की पहली सर्विसिंग कराने आए थे। घर वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई है। इस घटना के बाद उनके गांव में मातम का पसरा है।

By Vinay Verma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 07:45:39 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 07:46:04 PM (IST)

दुर्घटना में घायल हुआ नौ वर्षीय बालक।

HighLights

  1. बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग के दनोरा गांव के पास हुई दुर्घटना।
  2. पिता पुत्र और पोता नई बाइक की पहली सर्विसिंग कराने आए थे।
  3. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

बैतूल। बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दनोरा गांव के पास शनिवार दोपहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं नौ वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम कास्या निवासी खुडू पांसे उम्र 55 वर्ष शनिवार को अपने बेटे बाबूलाल पांसे उम्र 32 वर्ष और नौ वर्षीय नाती श्रीराम को लेकर बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए बैतूल आए थे।

दोपहर में बैतूल से घर वापस जाते समय दनोरा गांव के समीप चौराहे पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 100 की मदद से घायल अवस्था में बालक को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतकों के स्वजन ने बताया कि बाबूलाल ने 29 अक्टूबर को ही नई बाइक किश्त पर खरीदी थी। इसकी पहली सर्विसिंग कराने के लिए शनिवार को वे बैतूल आए थे और वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गए। दोनों मृतक खेती किसानी का काम करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव स्वजन को सौंपकर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश प्रारंभ कर दी है।

मासूम से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को 13 दिन में मिली थी फांसी की सजा, 6 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला

दुष्कर्म और हत्या के दोषी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया है। ग्वालियर में 2018 में दोषी ने मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी। मामले में 13 दिन के अंदर ट्रायल कोर्ट और फिर हाई कोर्ट ने फांसी सजा सुनाई थी। 6 साल बाद सजा में बदलाव किया गया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:13:40 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 09:13:40 PM (IST)

मासूम से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को 13 दिन में मिली थी फांसी की सजा, 6 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के दोषी की सजा को बदला।

HighLights

  1. 2018 में मासूम से दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या
  2. बच्ची को शादी समारोह से उठा ले गया था युवक
  3. घटना के 13 दिन में कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: शहर मे छह साल पहले हुए 6 वर्ष की मासूम को अगवा कर दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में अपराधी की सजा में सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव किया है। ग्वालियर की ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट से फांसी की सजा मिलरने के बाद दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में बदलाव करते हुए हत्या की सजा के स्थान पर दोषी को 20 साल की कैद की सजा देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषी का इस सजा के खिलाफ किसी अन्य प्रकार की छूट देने का आवेदन करने का अधिकार भी समाप्त कर दिया है।

बच्ची को शादी समारोह से उठा ले गया था

14 जुलाई 2018 को ग्वालियर के कैसर पहाड़िया क्षेत्र में यह वारदात हुई थी। जहां एक शादी समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल होने आई छह वर्ष की मासूम को जितेंद्र कुशवाह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। शादी समारोह से बाहर ले जाकर उसे कैंसर पहाड़ी के जंगल में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची के शव को जंगल में फेंक कर भाग गया।

परिजनों ने अपनी बच्ची को आसपास में ढूंढा, जब वह नहीं मिली तो सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें दोषी उस बच्ची को जंगल की तरफ ले जाते हुए नजर आया। पुलिस ने सर्चिंग शुरू की तो झाड़ियाें में बच्ची का शव मिला। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के बाद शीघ्रता से ही चालान पेश कर दिया।

13 दिन में सुनवाई हुई थी पूरी

न्यायालय पहुंचने के बाद कुल 33 लोगों की गवाही हुई। ट्रायल कोर्ट ने 13 दिन में सुनवाई पूरी कर 27 जुलाई 2018 को आरोपित को फांसी की सजा सुना दी। इस फैसले के खिलाफ आरोपित ने हाईकोर्ट में अपील की जिसका निस्तारण करते हुए हाईकोर्ट ने भी ट्रायल कोर्ट के फांसी की सजा को पुष्ट कर दिया। दोषी जितेंद्र ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा को बदलकर कारावास कर दिया।

173 गेंद, 33 चौके,9 छक्के, 10 साल पहले खेली गई थी वनडे की सबसे बड़ी पारी, शर्मा जी का बेटा पड़ गया था विरोधी पर भारी

नई दिल्ली. मैदान पर करिश्मा होते आपने कई बार देखा होगा कभी बैट से तो कभी गेंद से , आज हम उस करिश्में की बात करेंगे जिसका गवाह  कोलकाता के इडेन गार्डन बना . 13, नवबंर 2014 – एक ऐसा दिन है जिससे हर भारतीय क्रिकेट फैन की खास यादे जुड़ी हैं.  भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक, रोहित शर्मा ने कोलकाता के एडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.

यह वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है और सच कहूं तो इतने सालों बाद भी यह संभव नहीं लगता। उस दिन रोहित शर्मा एक अलग ही लेवल पर थे। उन्होंने धीमी शुरुआत की थी, अपना समय लिया और फिर अचानक से रोहित ने गियर बदल दिया। फिर जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं थी.

रोहित शर्मा का का नामकरण हुआ हिटमैन 

रोहित की 10 साल पहले खेली गई पारी अद्भुत  शॉट्स से भरी पड़ी थी. चाहे वह उनके तेज कट, मजबूत पुल, या उनके लॉफ्टिड ड्राइव हों. उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाते हुए महज 173 गेंदों में अपना ऐतिहासिक 264 रन का स्कोर बनाया. रोहित को यह कारनामा किए आज पूरे 10 साल हो गए हैं. लेकिन अब तक वनडे में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड उनका कोई तोड़ नहीं पाया. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित को उनकी इस पारी के बाद से ‘हिटमैन’ कहा जाने लगा और सफेद गेंद के वो बेताज बादशाह बन गए.

रोहित की ‘रन’बाजी से बड़ी जीत

रोहित शर्मा से हिटमैन बन चुके इस बल्लेबाज ने सभी श्रीलंकाई गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी. हिटमैन के शॉट्स का विरोधी टीम के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. रोहित की इस आतिशी पारी के दम पर भारत ने 404/5 का विशाल स्कोर बनाया.405 रन के विशाल टारगेट को चेज करना कोई आसान काम नहीं था. आज की डेट में भी इतने बड़े स्कोर वनडे में कम बनते हैं. इस विशाल टोटल का श्रीलंका पर शुरुआत से ही दबाव था, जिसका नतीजा यह हुआ कि मेहमान टीम 43.1 ओवर में 251 रनों पर ऑल आउट हो गई और 153 रन से भारत ने मैच जीत लिया. रोहित शर्मा कीइस महान पारी को आज भी फैंस याद करते है.

Tags: On This Day, Rohit sharma, Workforce india, Virat Kohli

MP Climate Replace: सर्द हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, मंडला में पारा 10.5 डिग्री पर पहुंचा

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों उत्तर भारत में जमकर हुई बर्फबारी हुई थी। इस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान काफी कम बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट होने लगी है और तापमान और अधिक गिर सकता है।

By Anand dubey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 08:41:13 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 08:47:45 PM (IST)

ठंड के दौरान जलते अलाव का दृश्य।

HighLights

  1. राजधानी में सीजन की सबसे सर्द रात।
  2. न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज हुआ।
  3. रात के तापमान में और गिरावट के आसार हैं।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पिछले दिनों उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी बना हुआ है। सर्द हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में सिहरन बढ़ गई है। रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है।

शनिवार को मैदानी क्षेत्रों में रात का सबसे कम 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रिकार्ड हुआ। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रात के तापमान में अभी और गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में जेट स्ट्रीम (लगभग 13 किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 250 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं का चलना) बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान काफी कम बना हुआ है। वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट होने लगी है।

हालांकि हवाओं की रफ्तार काफी कम (दो से तीन किमी. प्रति घंटा) बनी रहने से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है। रविवार को पाकिस्तान के आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने की संभावना है। उसके बाद दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं।

MP में अपमानजनक तरीके से हटाई पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, दो इंजीनियर सस्‍पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा ने इसे पूर्व मंत्री का अपमान बनाते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस सम्मान के साथ कांग्रेस के पूर्व मंत्री की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी, उसे अपमानित करते हुए हटाया गया। उनकी प्रतिमा का सम्मानजनक तरीके से दूसरे स्थान पर स्थापित कराया जाना था।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 08:43:31 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 08:48:54 PM (IST)

MP में अपमानजनक तरीके से हटाई पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, दो इंजीनियर सस्‍पेंड
जेसीबी से अभद्रतापूर्ण तरीके से सिंधिया जी की प्रतिमा को ऐसे हटाया गया। फोटो -सोशल मीडिया।

HighLights

  1. शहडोल बायपास चौराहे पर लगी प्रतिमा से अभद्रता
  2. एनएचएआई ने दो इंजीनियरों को किया निलंबित
  3. निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों पर भी की कार्रवाई

नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। नगर के शहडोल बाइपास चौराहे में लगी पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को निर्माण के चलते चाैराहे से अलग करने गले में रस्सी बांधकर उसे लटकाते हुए हटाया गया। मामले का वीडियो इंटरनेट में प्रसारित हुआ तो वहीं कांग्रेस ने इसे पूर्व मंत्री का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया।

उनके निर्देश पर एनएचआई ने अपने इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की है तो निर्माण एजेंसी के भी दो इंजीनियरों पर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। नगर के चाका के पास शहडोल बाइपास व मैहर मार्ग पर चौराहे में पूर्व मंत्री सिंधिया की प्रतिमा नगर निगम ने कई साल पहले स्थापित कराई थी।

जबलपुर बायपास से लेकर चाका तक फोर लाइन मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें चौराहे पर ही ब्रिज का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करा रही है। इसमें सड़क चौड़ीकरण के साथ जगह-जगह ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य को श्रीजी कंपनी करा रही है।

चाका बाइपास चौराहे में लगी प्रतिमा के चारों ओर खुदाई करते हुए ब्रिज का काम कराया जा रहा है, जिसमें प्रतिमा सिर्फ एक मिट्टी के ढेर पर खड़ी थी। उसे उठाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने का कार्य कराया जाना था।

जिसमें प्रोटोकाल का पालन न करते हुए अपमानजनक तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधी गई और उसे जेसीबी की मदद से लटकाते हुए अलग कराया गया। अपमानजनक तरीके से प्रतिमा को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद

एनएचएआई ने दो को किया निलंबित

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उसको संज्ञान में लिया है। साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्राधिकरण अभियंता राजेश नेमा, सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी निलंबित कर दिया है। वहीं इंजीनियराें को नोटिस दिया है। दूसरी ओर प्रोजेक्ट पर काम कर रही श्रीकंपनी के अधिकारियों ने भी इंजिनियर मनोज वर्मा और आशीष सिंह परिहार के निलंबन की कार्रवाई की है।

वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया था। जिसमें प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर प्राधिकरण अभियंता व सहायक ब्रिज इंजीनियर को निलंबित किया गया है। इसके अलावा अन्य जनों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। दूसरी ओर निर्माण एजेंसी ने भी दो इंजिनियरों पर कार्रवाई की है। निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही सम्मानपूर्वक प्रतिमा को चौराहे के पास ही स्थापित कराया जाएगा।

आनंद प्रसाद, प्रोजेक्टर डायरेक्टर, एनएचएआई

AUS vs PAK 2nd T20: आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन… गेंदबाज ने 4 गेंद में पलट दी बाजी, 6 दिन में अर्श से फर्श पर पहुंची टीम

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 13 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज जीत ली. पाकिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. तारीफ करनी तेज गेंदबान नेथन एलिस की, जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को सीरीज की जीत दिला दी. एलिस को पूरे 6 गेंद भी नहीं फेंकने पड़े. उन्होंने चार गेंद में ही काम कर दिया. पाकिस्तान अभी तक ऑस्ट्रेलिया को टी20 में उसके घर में नहीं हराया है.

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान का सिर्फ एक विकेट बचा हुआ था. क्रीज पर थे हारिस रउफ और इरफान खान. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जोस इंगलिस ने आखिरी ओवर के लिए नेथन एलिस को याद किया. एलिस की पहली गेंद पर हारिस ने दौड़कर एक रन लिया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर इरफान खान एक भी रन नहीं ले सके जबकि चौथी गेंद पर इरफान रन आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान की पारी का अंत हो गया.

शुभमन गिल हुए चोटिल, 14 दिन तक हो सकते हैं क्रिकेट से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल

पाकिस्तान की घटिया हरकत के बाद आईसीसी का फरमान, जनवरी में भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, नए टूर शेड्यूल का ऐलान

स्पेंसर जॉन्सन ने 5 विकेट लिए
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोरा जिससे जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका. कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) दोहरे आंकड़े को पार टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे.

छह दिन के भीतर अर्श से फर्श पर पहुंची पाक टीम
पाकिस्तान की टीम छह दिन के भीतर ही अर्श से फर्श पर पहुंच गई. उसने हाल में ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय बाद वनडे सीरीज जीती थी.टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मैथ्यू शॉर्ट (32 रन) और जैक फ्रेजर मैकगुर्क (20 रन) ने 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है.

मार्कस स्टोइनिस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके
तेज गेंदबाज हारिस राउफ (22/4) और अब्बास अफरीदी ( 17/3) ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की वापसी करवाई. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में मैकगुर्क ने लगातार गेंदों में तीन चौके और छक्का जड़ा जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने नसीम शाह का स्वागत छक्के और चौके से किया. राउफ ने अपने पहले ओवर में मैकगुर्क और इंग्लिश (शून्य) को चलता किया जबकि अब्बास ने शॉर्ट को पवेलियन की राह दिखाई. मार्कस स्टोइनिस (14) दो आसान जीवन दान का फायदा उठाने में विफल रहे लेकिन वह सूफियान मुकीम की गेंद पर अब्बास द्वार लपके गए. ग्लेन मैक्सवेल 20 गेंद में 21 रन बनाकर इस गेंदबाज का दूसरा शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया की नजर क्लीनस्वीप पर
राउफ ने इसके बाद टिम डेविड और जेवियर बार्टलेट (पांच) के विकेट चटकाए. लेकिन आरोन हार्डी ने 23 गेंद में 28 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (03) ने नेथन एलिस की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद नौ ओवर तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बाउंड्री नहीं लगाने दी। टीम ने इस दौरान चार विकेट भी गवांए. उस्मान और इरफान ने 58 रन की साझेदारी के साथ मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई. जॉनसन ने उस्मान को 16वें ओवर में आउट कर इस बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी को खत्म किया. एडम जम्पा ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. वनडे सीरीज में 1-2 से हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी.

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan vs australia

क्रूरता की हद; आठ कुत्तों के पैर बांध पानी में डुबाकर मारा, सड़क पर पड़े मिले शव

खरगोन के कसरावद में मोगावां मार्ग पर 8 श्वानों की क्रूरतापूर्ण हत्या की गई। श्वानों के पैर बांधकर उन्हें पानी में डुबोकर मारा गया। मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई, क्योंकि शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। स्थानीय संगठन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 07:47:05 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 07:48:23 PM (IST)

कुत्तों को पैर बांध पानी में डुबाए जाने का संदेह: Generated by Meta AI

HighLights

  1. पैर बांधकर आठ कुत्तों को पानी में डुबोया मारा
  2. कसरावद के मोगावां मार्ग पर कुत्तों के शव मिले
  3. श्वानों के मुंह से झाग, नहीं थे चोट के निशान

नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन: सबसे वफादार प्राणियों में गिने जाने वाले कुत्तों की क्रूरतापूर्ण हत्या की गई है। कसरावद के मोगावां मार्ग पर आठ कुत्तों के शव एक साथ मिले हैं, इन कुत्तों के पैर बांधे गए थे। साथ ही शरीर से पानी गिर रहा था। इससे लगता है कि पहले कुत्तों के पैर बांधे गए हैं फिर उन्हें पानी में डुबोकर मारा गया है। इसके बाद इस मार्ग पर फेंका गया है। कुत्तों का शव पाए जाने के बाद पोस्टमार्टम भी नहीं कराया है और गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है।

कुत्तों के मुंह से झाग

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह मोगावां मार्ग पर कुत्तों के शव देखकर एक दूसरे को जानकारी दी। किसान राजेंद्र बांगा ने बताया कि एक दूसरे के पैरों को रस्सी से बांधा गया था। कुत्तों के मुंह से झाग भी निकल रहा था, लेकिन शरीर में कोई चोट के निशान नहीं थे। मामले के बाद नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने कुत्तों के शवों को गड्ढा खोदकर दफना दिया है।

मामले में एसडी़ओपी मनोहर गवली का कहना है कि शिकायत मिलती तो हम जांच करते। इसमें हम पशु चिकित्सक के माध्यम से पोस्टमार्टम किया जाता है। इसमें पानी डूबने या जहर सहित अन्य कारणों का पता चल जाता। मामले को स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं हैं।

मामले को लेकर कर्तव्य जीव आश्रय की संचिता रघुवंशी का कहना है कि रविवार को कसरावद जाएंगे। वहां जानकारी लेकर शिकायत करेंगे। मामले में एसडीएम सत्येंद्र बैरवा का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं हैं। अधिकारियों से जानकारी लेंगे।