चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कार के साथ 37 किलो गांजा जब्त

आरोपितों के तार ओडिसा के गांजा तस्करों से जुड़े हुए हैं। पत्थलगांव क्षेत्र से दो गांजा तस्कर कार से गांजा लाकर रघुनाथपुर क्षेत्र में कार सवार दो गांजा तस्करों को दे रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में गांजा के अवैध कारोबार के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 11:17:29 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 11:17:29 PM (IST)

चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कार के साथ 37 किलो गांजा जब्त

HighLights

  1. गांजा बिक्री का 87 हजार बरामद
  2. तस्करों के तार जुड़े हैं ओडिसा से
  3. सिलसिला बस्ती में एक कार से दूसरे कार में रखा जा रहा था गांजा

नईदुनिया प्रतिनिधि,अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 37 किलोग्राम गांजा तथा दो लग्जरी कार बरामद किया गया है। आरोपितों के तार ओडिसा के गांजा तस्करों से जुड़े हुए हैं। पत्थलगांव क्षेत्र से दो गांजा तस्कर कार से गांजा लाकर रघुनाथपुर क्षेत्र में कार सवार दो गांजा तस्करों को दे रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में गांजा के अवैध कारोबार के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

सरगुजा जिले की रघुनाथपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13एजी 0995 में नरेश यादव एवं मो सद्दाम नामक दो व्यक्ति कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर पत्थलगांव की ओर से आ रहे हैं। ग्राम सिलसिला के पास स्विफ्ट कार कमांक सीजी 14 एमएस 0241 में उक्त गांजा लेने संजय पटेल व प्रेम प्रकाश आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पुलिस टीम को अलर्ट कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पुलिस टीम ने सिलसिला व आसपास घेराबंदी की थी। उसी दौरान सीतापुर की ओर से आ रही क्रेटा कार सिलसिला बस्ती की ओर जाते दिखी। पुलिस की टीमें सक्रिय थी। क्रेटा कार से दो लोग नीचे उतरे। नजदीक में खड़ी स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों को उन्होंने बोरी में सामान दिया।

उसी दौरान पुलिस टीम वहां पहुंच गई। कार सवार लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस टीम ने चारों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि शांतिनगर निवासी मो सद्दाम (32) व तुरखामा पत्थलगांव निवासी नरेश यादव (36) क्रेटा कार से गांजा लेकर आए थे। इन्होंने गांजा की खेप संजय पटेल (33) निवासी धुमाडांड गोविंदपुर चंदौरा व प्रेम प्रकाश पटेल (42) परसडीहा बसंतपुर के लिए लाया था। ये दोनों भी गांजा के धंधे में लगे हुए हैं। ये दोनों स्विफ्ट कार से आधे रास्ते से गांजा लेने आए थे। कार की जांच में बोरी में 37 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही गांजा खरीद बिक्री का नकदी 87 हजार रुपये नकद जब्त किया गया। आरोपितों के कब्जे से एक नग आइफोन सहित कुल नौ नग मोबाइल भी जब्त किया गया है। गांजा पत्थलगांव से लाकर ग्राम सिलसिला में बिक्री कर चंदौरा प्रतापपुर मे खपाना स्वीकार किया गया।

एसपी की अपील – निःसंकोच दें सूचना,होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने लोगों से अपील की है कि मादक पदार्थो के खरीद बिक्री एवं तस्करी के संबंध में किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर निःसंकोच कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193599 एवं 6264514847 पर संपर्क किया जा सकता है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत सख़्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना देने वाले लोगों का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

IPL Mega Public sale: इंडिया के बाहर दूसरी बार होगा आईपीएल ऑक्शन, खिलाड़ियों पर कब- कहां और कितने बजे लगेगी बोली, जानें सबकुछ

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन दो दिन तक होगा. ऑक्शन दूसरी बार इंडिया से बाहर होने जा रहा है. सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 2024 में ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. दो दिनों तक चलने वाले ऑक्शन जेद्दा के समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा जिसे भारत में दोपहर 3:00 बजे से देखा जा सकता है. जब ऑक्शन होगा उस समय भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के साथ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे होंगे. पर्थ टेस्ट का तीसरा और चौथा दिन होगा.

आईपीएल 2025 ऑक्शन में कुल 1574 क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था लेकिन बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें 366 भारतीय हैं जबकि 208 ओवरसीज और तीन एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी शामिल हैं. 204 स्लॉट खाली हैं जिसमें 70 ओवरसीज क्रिकेटर्स के लिए है. 2 करोड़ हाईएस्ट रिजर्व प्राइस रखा गया है. 81 खिलाड़ियों का नाम हाईएस्ट ब्रेकेट में शामिल है.

  • आईपीएल 2025 ऑक्शन का अयोजन कब होगा?

    आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा.

  • आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन कहां होगा?

  • आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा.

  • आईपीएल 2025 ऑक्शन भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?

  • भारतीय समय के मुताबिक आईपीएल ऑक्शन दोपहर 3:00 शुरू होगा. दो दिवसीय ऑक्शन स्थानीय समय के मुताबिक रविवार 24 नवंबर 2024, को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.

  • इंडिया में किस टीवी चैनल पर आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण होगा?

  • भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल ऑक्शन 2025 का लाइव टेलीकास्ट होगा.

  • आईपीएल ऑक्शन 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

  • जियो सिनेमा एप्प पर आईपीएल ऑक्शन 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

    FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 22:53 IST

    अचानकमार में बाघ देख पर्यटकों का मन हो गया बाग-बाग

    अचानकमार टाइगर रिजर्व की हमेशा से बाघ को लेकर किरकिरी होती रही है। पर्यटकों के बीच यह शिकायत रहती है कि यह बाघ संरक्षित क्षेत्र है। लेकिन, जब भी जाओ, बाघ दिखाई नहीं देता। पर्यटक तो यहां तक कहने से नहीं चूकते कि अचानकमार में बाघ है ही नहीं।

    By Yogeshwar Sharma

    Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:48:30 PM (IST)

    Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 10:48:30 PM (IST)

    पर्यटकों ने अचानकमार में बाघ देखने के बाद वीडियो व तस्वीर मोबाइल में कैद की।

    नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर।अचानकमार टाइगर रिजर्व से एक अच्छी खबर आई है। दूसरे टाइगर रिजर्व की तरह यहां भी पर्यटकों को बाघ का दीदार होने लगा है। शनिवार को एक साथ तीन जिप्सी पर्यटकों ने भ्रमण के दौरान प्रत्यक्ष रूप से बाघ को देखा। अंबिकापुर के पर्यटकों ने तो बकायदा जंगल में बाघ के चलते हुए वीडियो भी अपने मोबाइल पर कैद किया और टाइगर रिजर्व प्रबंधन को शेयर किया। जिसे देखने इतनी दूर से पर्यटक पहुंचे थे, उसे सामने देख मन खुशी से झूम उठा।

    अचानकमार टाइगर रिजर्व की हमेशा से बाघ को लेकर किरकिरी होती रही है। पर्यटकों के बीच यह शिकायत रहती है कि यह बाघ संरक्षित क्षेत्र है। लेकिन, जब भी जाओ, बाघ दिखाई नहीं देता। पर्यटक तो यहां तक कहने से नहीं चूकते कि अचानकमार में बाघ है ही नहीं। लेकिन, अब समय बदल रहा है। बेहतर प्रबंधन और नियमित मानिटरिंग का प्रभाव है कि कान्हा, बांधवगढ़ व पेंच से टाइगर रिजर्व की तरह यहां भी पर्यटक प्रत्यक्ष बाघ का दीदार कर पा रहे हैं। शनिवार को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के पाली में शिवतराई से तीन जिप्सी की बुकिंग थी। इनमें से पहली जिप्सी अंबिकापुर से आए पर्यटकों ने कराई थी। भ्रमण के दौरान उन्होंने ही सबसे पहले बाघ को जंगल में विचरण करते देखा। पर्यटकों की नजर जैसे ही बाघ पर पड़ी, उन्होंने तत्काल चालक को जिप्सी रोकने के लिए कहा। इसके बाद वह वीडियो बनाने लगे। उनके गुजरते ही दूसरी और थोड़ी देर बाद तीसरी जिप्सी पहुंची। इन दोनों जिप्सी में सवार पर्यटकों ने बाघ को मन भर देखा। गाइड व चालक ने सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा और जिप्सी से न उतरने का सुझाव दिया।

    एटीआर में 10 से 11 बाघ

    अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के रिकार्ड में 10 से 11 बाघ हैं। फोर फेस मानिटरिंग के दौरान दल को पद चिन्ह मिले और ट्रैप कैमरे भी उनकी तस्वीर कैद हुई है। कुछ शावक भी हैं। जिनकी संख्या प्रबंधन ने अब तक उजागर नहीं किया गया है। प्रबंधन का मानना है कि आने वाले दिनों में अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ हर दिन पर्यटकों को नजर आएगा। प्रबंधन कुनबा बढ़ाने के लिए भारी जद्दोजहद कर रहा है। सुरक्षा को लेकर पैट्रोलिंग टीम भी बनाई गई है, जो केवल बाघों की मानिटरिंग करती है।

    नाम व जगह रखा गोपनीय

    पर्यटकों ने बाघ अचानकमार के किस हिस्से में देखा और कितने समय, प्रबंधन को इसकी जानकारी है। उन्हें यह मालूम है कि उस बाघ का नाम क्या है। लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर लोकेशन को गोपनीय रखा गया है। पर्यटकों से भी अपील की गई कि वह स्थल को साझा न करें। जिस पर्यटकों को बाघ नजर आया, प्रबंधन ने उनका नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। पर्यटक अंबिकापुर निवासी विकास बेहरा है, जो परिवार के साथ अचानकमार भ्रमण करने के लिए पहुंचे थे। दूसरी जिप्सी में मुंगेली के निखिल देवांगन और तीसरी जिप्सी में सिमगा के अभिजीत घोष के नाम से बुकिंग हुई थी। यह टाइगर रिजर्व प्रबंधन का सिस्टम है। जब रिपोर्ट बनाई जाती है, तो तब प्रबंधन द्वारा इसे शामिल किया जाता है।

    सिंहस्थ से पहले शिप्रा के लिए 1533 करोड़ रुपए की परियोजनाएं, सीवरेज पानी रोकना बड़ी चुनौती

    उज्जैन में शिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए 919 करोड़ रुपये की कान्ह डायवर्शन परियोजना और अन्य सीवरेज योजनाएं चल रही हैं। 2028 के महाकुंभ से पहले नदी को निर्मल बनाने का लक्ष्य है। इसके तहत नालों का दूषित पानी शिप्रा में मिलना रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    By Neeraj Pandey

    Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:52:52 PM (IST)

    Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 10:52:52 PM (IST)

    सिंहस्थ से पहले  शिप्रा के लिए 1533 करोड़ रुपए की परियोजनाएं, सीवरेज पानी रोकना बड़ी चुनौती
    नर्मदा का पानी शिप्रा में छोड़ा जाता है, लेकिन सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए नहीं मिल पाया।

    HighLights

    1. महाकुंभ से पहले शिप्रा नदी के शुद्धिकरण की योजना
    2. कान्ह डायवर्शन परियोजना 919 करोड़ रुपये से हुई शुरू
    3. सीवरेज पाइपलाइन से नालों का पानी रोकने का लक्ष्य

    नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : मोक्षदायिनी शिप्रा नदी को निर्मल एवं अविरल बनाने को बनी जल संसाधन विभाग की इकाई का दावा है कि उज्जैन में साल 2028 में लगने वाले महाकुंभ ‘सिंहस्थ’ से पहले शिप्रा का पानी शुद्ध हो जाएगा। नदी में नालों का दूषित पानी मिलना पूरी तरह बंद होगा।

    इसकी शुरूआत 919 करोड़ रुपये की कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना को धरातल पर उतारने के साथ कर दी गई है। अगले चरण में 614 करोड़ 53 लाख रुपये की सेवरखेड़ी- सिलारखेड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना का टेंडर भी गुरुवार को स्वीकृत कर दिया गया है।

    30 महीनों में पूरा करना होगा 468 करोड़ की परियोजना

    ग्वालियर की फर्म करण डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड अगले 30 महीनों में 468 करोड़ से परियोजना को आकार देगी। इसके पहले सरकार जल शुद्धि के लिए 438 करोड़ रुपये की भूमिगत सीवरेज पाइपलाइन परियोजना 1.0 का काम भी शुरू करवा चुकी है और जल्द ही 474 करोड़ की दूसरी सीवरेज पाइपलाइन परियोजना का काम शुरू कराने वाली है।

    इतना ही नहीं शहर के दो बड़े नालों (भैरवगढ़, पिलियाखाल) का पानी शिप्रा में सीधे मिलने से रोकने को पीलियाखाल में 78 करोड़ रुपये से भैरवगढ़ में 2.4 एमएलडी का ईटीपी (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) और पिलियाखाल में 22 एमएलडी का एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाने को ठेकेदार चयन की कार्रवाई भी प्रचलन में है।

    एक दशक में साढ़े तीन हजार करोड़ से अधिक खर्च किए

    शिप्रा को निर्मल एवं अविरल बनाने पर बीते एक दशक में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्चे जा चुके हैं। सबसे बड़ी शुरूआत 25 फरवरी 2014 को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नर्मदा को शिप्रा से जोड़ने के साथ की थी। तब दो नदियों का संगम कराने पर 432 करोड़ रुपए खर्चे थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि नर्मदा-शिप्रा के संगम से पूरे मालवा की धरती समृद्ध होगी। नर्मदा का जल लोगों को पेयजल के साथ सिंचाई, औद्योगिक जरूरतों के लिए भी मिलेगा।

    उज्जैन के लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध नहीं

    इसके बाद महाकुंभ सिंहस्थ और उसके बाद अब तक पेयजल और पर्व स्नान के लिए जरूरत पड़ने पर नर्मदा का जल शिप्रा में छोड़ा जाता रहा। वर्ष 2018 तक केवल प्राकृतिक प्रवाह से ही ये जल छोड़े जाने की सुविधा थी, मगर वर्ष 2019 में 139 करोड़ रुपये ओर खर्च कर पाइपलाइन के माध्यम से नर्मदा का पानी शिप्रा में छोड़ने की व्यवस्था बनाई। खास बात यह है कि सिंचाई और औद्योगिक जरूरत के लिए अभी भी उज्जैन के लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है।

    नालों का पानी शिप्रा में मिलने से रोकने डायवर्शन परियोजना

    इसके बाद वर्ष 2016 में इंदौर का सीवेज युक्त नालों का पानी शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए 95 करोड़ रुपये की कान्ह डायवर्शन परियोजना को धरातल पर उतारा। हालांकि ये योजना पूरी तरह सफल न हो सकी। डायवर्शन पाइपलाइन के बावजूद शिप्रा में बारह माह कान्ह का प्रदूषित पानी मिलता रहा। फिर 2018 में 1856 करोड़ रुपये की नर्मदा- शिप्रा बहुउद्देशीय योजना का शिलान्यास किया, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। जबकि इसे जनवरी 2022 में पूरा हो जाना था।

    पूर्व विकेटकीपर नए रोल में, ‘नेहरा जी’ के साथ मिलकर आईपीएल में पहली बार करेगा ये काम, गुजरात टाइटंस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

    नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल आईपीएल 2025 में नई भूमिका में नजर आएंगे. क्रिकेट से संन्यास के बाद पार्थिव कॉमेंट्री में सक्रिय हैं लेकिन अब वह कॉमेंट्री की बजाए आईपीएल में टीम की रणनीति बनाएंगे. गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए बैटिंग और असिस्टेंट कोच बनाया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसका ऐलान किया. पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे.

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Tiatans) फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘गुजरात टाइटंस को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा. टाइटंस आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है. और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’

    25 रन देकर 5 विकेट… आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने खोला पंजा, 84 पर ढेर हुई टीम

    चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: राशिद लतीफ की गीदड़ भभकी… बोले- पाकिस्तान को भारत से क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए

    पार्थिव पटेल पहली बार आईपीएल में निभाएंगे ये रोल
    पार्थिव पटेल ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह पहला अवसर होगा जबकि वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे. वह पिछले तीन सत्रों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे. वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे.

    पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर
    उनतालीस साल के पार्थिव पटेल ने 25 टेस्ट मैचों में 934 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामलि है. उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे 62 कैच लपके हैं जबकि 10 स्टंपिंग की है. 38 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पार्थिव ने 4 हाफ सेंचुरी की मदद से 736 रन बनाए हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 39 शिकार किए हैं जिसमें 30 कैच और 9 स्टंपिंग शामिल है. पार्थिव ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 रन जुटाए हैं.

    Tags: Gujarat Titans, IPL, Parthiv patel

    बिहार की गैंग का पर्दाफाश, फर्जी दस्तावेज से खाता खुलवाकर साइबर ठगों को देते थे

    पुलिस कमिश्नर हरीनारायणाचारी मिश्र ने बताया तीन दिन पहले एक युवक और युवती मोबाइल की दुकान पर सिम लेने पहुंचे थे। हनुमानगंज थाना पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी, आरोपितो के पास अलग-अलग पते एवं व्यक्तियों के आधार कार्ड थे। आधार कार्ड पर इन्हीं युवक-युवती की फोटो तो एक सी है, लेकिन नाम-पता अलग-अलग था।

    By Anand dubey

    Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:25:30 PM (IST)

    Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 10:25:30 PM (IST)

    बिहार की गैंग का पर्दाफाश, फर्जी दस्तावेज से खाता खुलवाकर साइबर ठगों को देते थे

    HighLights

    1. बैंक खाता उपलब्ध कराने के लिए सरगना वसूलता था 10 हजार।
    2. देश भर के कई शहरों में की ठगी, सभी बहुत कम पड़े लिखे है।
    3. सभी सात आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। एक महिला भी।

    नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे देश के विभिन्न शहरों की बैंकों में खाते खुलवाकर साइबर ठगों को कमीशन पर खाते उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सभी सात आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है।

    ताज्जुब की बात यह है कि इनमें दो युवक चौथी-पांचवीं तक ही पढ़े हैं। इनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, सिम कार्ड, 20 मोबाइल फोन, दो प्रिंटर, एक लैपटाप, एक पेनड्राइव एवं हिसाब किताब का रजिस्टर बरामद किया है।

    पुलिस कमिश्नर हरीनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि हनुमानगंज थाना पुलिस को मुखबिर से पता चला था कि तीन दिन पहले एक युवक और युवती मोबाइल की दुकान पर सिम लेने पहुंचे थे। उनके पास अलग-अलग पते एवं व्यक्तियों के आधार कार्ड थे। पते की तस्दीक करने पर पता चला कि आधार कार्ड पर इन्हीं युवक-युवती की फोटो तो एक सी है, लेकिन नाम-पता अलग-अलग था।

    सभी बिहार के रहने वाले हैं

    फर्जीवाड़ा के साक्ष्य मिलने पर पुलिस टीम ने इब्राहिमगंज के एक फ्लैट पर छापा मारा। वहां मूलत: बिहार के रहने वाले सात लोग मिले। इनकी पहचान 26 वर्षीय शशिकांत उर्फ मनीष, 21 वर्षीय सपना उर्फ साधना, 20 वर्षीय अंकित साहू उर्फ सुनील, 19 वर्षीय कौशल माली उर्फ पंकज, 20 वर्षीय रोशन कुमार, 19 वर्षीय रंजन कुमार उर्फ विनोद एवं 18 वर्षीय मोहम्मद टीटू उर्फ विजय के रूप में हुई। रंजन कुमार पांचवीं एवं टीटू चौथी तक पढ़ा है।

    साइबर ठगों को 10 हजार में उपलब्ध कराता था बैंक खाता

    गिरोह का सरगना शिशकांत है। वह फर्जी दस्तावेज से खाता खुलवाने पर अपने साथियों को दो हजार रुपये देता था। उसके बाद वह साइबर ठगों को 10 हजार रुपये में एक खाता ठगी की राशि ठिकाने के लिए उपलब्ध कराता था। वह स्वंय भी इन खातों का उपयोग अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आम लोगों को लोन दिलाये जाने के नाम पर एवं गेमिंग के जरिये साइबर ठगी करता था। पुलिस से बचने के लिए तीन-चार माह में शहर एवं लड़कों को बदल देते थे।ये लोग अभी तक लखनऊ, इंदौर, हैदराबाद में इस प्रकार से फर्जी बैंक खाता खुलवा कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

    गिरोह में किसका क्या काम

    शशिकांत देवघर झारखंड से आधार कार्ड का डाटा लेता था। वह उन आधार कार्ड को चेक करता था कि किस आधार का पेनकार्ड बना है अथवा नहीं। जिनका पेन कार्ड नहीं बना होता है उसका पेनकार्ड वह आफलाइन बनवाता था। इसके बाद सपना, अंकित, कौशल माली, रोशन, रंजन एवं मोहम्मद टीटू की उम्र के आधार पर उन आधार पेन कार्ड में उनकी फोटो को लेपटाप में फोटोशाप के माध्यय से परिवर्तित कर देता था।

    इसके बाद कलर प्रिंटर से इन फर्जी तरीके से तैयार किये गये आधार एवं पेन कार्ड को प्रिंट कर लेता था। फर्जी रूप से तैयार किये गये आधार पेन कार्ड पर अपने साथियों के फोटो लगाकर भोपाल शहर में अलग-अलग दुकानों से सिमकार्ड लेते थे फिर बैंकों में जाकर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे ।

    मोहम्मद शमी की क्रिकेट में वापसी के बीच पूर्व सेलेक्टर का आया बयान, बोले- दिखाना होगा दमखम, तभी…

    नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं. शमी इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर संज जगदाले ने बड़ी बात कही है. जगदाले का कहना है कि शमी को फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी टखने की चोट की वजह से 360 दिन से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे. वह फिटनेस और लय को हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.

    पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  के टखने में चोट थी. जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. उन्होंने मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. संजय जगदाले ने स्टेडियम में इस मैच के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘शमी कमाल के गेंदबाज रहे हैं. पिछले एक साल में भारत को उनकी गेंदबाजी की कमी निश्चित तौर पर खली है.’

    पूर्व विकेटकीपर नए रोल में, ‘नेहरा जी’ के साथ मिलकर आईपीएल में पहली बार करेगा ये काम, गुजरात टाइटंस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

    25 रन देकर 5 विकेट… आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने खोला पंजा, 84 पर ढेर हुई टीम

    ‘शमी की कमी किसी युवा गेंदबाज के लिए मौका भी साबित हो सकती है’
    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव ने कहा, ‘हमें उम्मीद करनी चाहिए कि शमी जल्द ही अपने प्रदर्शन के शिखर पर पहुंचेंगे. लेकिन फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए उन्हें अभी प्रथम श्रेणी मैच खेलने होंगे.’ यह पूछे जाने पर कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को शमी की कमी खलेगी, जगदाले ने कहा,‘अनुभवी शमी की खूबियों वाला कोई गेंदबाज एकदम सामने नहीं आ सकता, लेकिन इस मुकाबले में उनकी कमी किसी युवा गेंदबाज के लिए मौका भी साबित हो सकती है जिसका फायदा उठाकर वह भारतीय टीम में खुद को स्थापित कर सकता है.’

    ‘भारत को बढ़िया तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत है’
    इस बीच, मोहम्मद शमी के कई युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा गेंदबाज की मैदान पर वापसी के गवाह बनने होलकर स्टेडियम पहुंचे. ऐसे ही एक प्रशंसक रेहान पटेल ने कहा,‘भारत को बढ़िया तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की राह बनाएंगे.’

    Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy

    MP Information At present: किसान को मिला हीरा, 8 कुत्तों की क्रूरता से हत्या, साइबर ठग अरेस्ट, सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें

    मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, MP High Information, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें।

    By Neeraj Pandey

    Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:00:09 PM (IST)

    Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 10:00:09 PM (IST)

    MP News Today: किसान को मिला हीरा, 8 कुत्तों की क्रूरता से हत्या, साइबर ठग अरेस्ट, सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें
    16 नवंबर मप्र की बड़ी खबरें।

    HighLights

    1. तेलंगाना से खतरनाक सायबर ठग गिरफ्तार
    2. छिंदवाड़ा में दो पार्षद भाजपा से निष्कासित
    3. पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा

    नईदुनिया, भोपाल। खरगोन में आठ कुत्तों की क्रूरता से हत्या, पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा, इंदौर में ठगी करने वाला दुबई माड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना में गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में चार भाजपा नेता छह साल के लिए निष्कासित, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं आज की बड़ी खबरें।

    पैर बांध पानी में डुबोकर आठ कुत्तों को मारा

    खरगोन के कसरावद में मोगावां मार्ग पर आठ कुत्तों के शव मिले, जिनके पैर बंधे थे और शरीर से पानी गिर रहा था, जिससे लगता है कि उन्हें पानी में डुबोकर मारा गया। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और सफाई कर्मचारियों ने शवों को दफना दिया। आरोपित की तलाश जारी है, जबकि जांच की मांग की जा रही है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

    पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा

    पन्ना के जरूआपुर में किसान दिलीप मिस्त्री को उनके खेत में खनन करते समय सात कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। इसका अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये तक हो सकता है। हीरे को परखने के बाद शासन के खजाने में जमा कर दिया गया है और 4 दिसंबर को शासकीय नीलामी में रखा जाएगा।

    दुबई माड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना से गिरफ्तार

    इंदौर में साइबर ठगी के आरोपित के. कृष्ण कुमार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। उसका भाई जयसिन्हा रेड्डी दुबई से इस गिरोह का संचालन करता है। ठगी के शिकार एक साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 12.10 लाख रुपये ठगे गए थे। पुलिस ने 111 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और 400 से ज्यादा फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

    छिंदवाड़ा में दो पार्षद और दो पार्षद पति भाजपा से छह वर्ष के लिए निष्कासित

    छिंदवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने चार नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें दो पार्षद, किरण हरिओम सोनी और पूर्णिमा मालवी, और दो पार्षद पति, संतोष राय और शिव मालवी शामिल हैं। इन नेताओं पर नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद पार्टी कार्यालय में अभद्रता करने का आरोप था।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

    सर्द हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, मंडला में पारा 10.5 डिग्री पर

    उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। शनिवार को मंडला में रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पचमढ़ी में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात रही, जहां पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट और जारी रहने की संभावना है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

    पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा हटाने पर विवाद

    कटनी में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटाए जाने का मामला सामने आया। वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। एनएचएआइ ने दो इंजीनियरों राजेश नेमा और दीपक सोनी, तथा श्रीजी कंपनी के दो इंजीनियरों को निलंबित किया।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

    बैतूल के जंगल सत्याग्रह पर बनाई फिल्म का प्रीमियर

    बैतूल में आजादी की लड़ाई के दौरान हुए जंगल सत्याग्रह पर आधारित फिल्म का प्रीमियर 17 नवंबर को सिनेप्लेक्स में होगा। यह फिल्म 1920 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग बैतूल के रामपुर भतोड़ी में हुई और इसे बनाने में चार साल और 1 करोड़ रुपये की लागत आई। फिल्म में प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिकाएं निभाई गई हैं और इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को थ्रीडी ऐनिमेशन में प्रदर्शित किया गया है।

    उज्जैन में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की महिलाओं से ठगी, रेलवे स्टेशन पर गुजारनी पड़ी रात

    उज्जैन के महाकाल मंदिर के हरसिद्धि धर्मशाला में तीन महिलाओं के साथ 6,000 रुपये की ठगी हुई। ठग ने ऑनलाइन नंबर से संपर्क कर कमरों की बुकिंग के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराए। जब महिलाएं धर्मशाला पहुंची, तो ठगी का पता चला। मंदिर प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    By Neeraj Pandey

    Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:33:35 PM (IST)

    Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 09:33:35 PM (IST)

    मंदिर प्रशासन ने पुलिस में की शिकायत:

    HighLights

    1. उज्जैन में कमरा बुकिंग के नाम पर महिलाओं से ठगी
    2. महाराष्ट्र की तीन महिलाओं से 6,000 रुपये की ऐंठे
    3. उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर महिलाओं ने गुजारी रात

    नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : महाकाल मंदिर समिति की हरसिद्धि धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ छह हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने ट्रूकॉलकर पर अपना नंबर हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से दर्ज कर रखा है। इसके आधार पर गफलत हुई और श्रद्धालुओं ने उसके नंबर पर किराए की राशि ट्रांसफर कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    ऑनलाइन नंबर देख भेजे पैसे

    जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पप्पू झोमरे ने परिवार की तीन महिलाओं के लिए हरसिद्धि धर्मशाला के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। झोमरे ने ऑनलाइन नंबर सर्च किया, इसमें हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से एक एक मोबाइल नंबर दिखाई दिया। नंबर पर संपर्क करने के बाद ठग ने उन्हें झांसे में ले लिया और दो बार 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद गलत पेमेंट होने की बात कही।

    आरोपित ने कहा कि वह तीन हजार रुपये इसी नंबर पर लौटा रहा है। इसलिए बुकिंग के लिए फिर से तीन हजार रुपये ट्रांसफर करें, झोमरे ने तीसरी बार में एक साथ तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने कमरे बुक होने की बात कही। जब महिलाएं उज्जैन में हरसिद्धि धर्मशाला पहुंचीं, तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी।

    महिलाओं ने मंदिर कार्यालय में की शिकायत

    महिलाओं ने मामले की शिकायत मंदिर कार्यालय में की। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। इसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मंदिर प्रशासन भक्तों को पारदर्शी व्यवस्था से भगवान महाकाल के सुविधापूर्वक दर्शन कराने का भरसक प्रयास कर रहा है।

    कौन है ये 13 साल का बच्चा… जिसे आईपीएल ऑक्शन में मिली जगह, क्या दिग्गजों पर यंगेस्ट क्रिकेटर पड़ेगा भारी

    नई दिल्ली. 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बीसीसीआई की ओर से नीलामी के लिए जारी खिलाड़ियों की लिस्ट में बिहार के इस होनहार क्रिकेटर ने भी जगह बनाई है. जिनपर 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाली मेगा नीलामी में बोली लगेगी. इस बार ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. आईपीएल ऑक्शन का दो दिवसीय आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में होगा. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव बिहार की ओर से रणजी में खेलते हैं. वह विस्फोटक ओपनर हैं.

    बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में 491वें नंबर पर हैं. वह अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी (UBA9) में शामिल हैं. जिसमें 68वें सेट के खिलाड़ियों में उनका नाम है. उन्होंने इसी साल जनवरी, 2024 में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा. सूर्यवंशी ने इसके बाद इंडिया अंडर 19 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सितंबर-अक्टूबर में इस सीरीज का आयोजन हुआ था जहां पहले मैच में वैभव ने धमाकेदार सेंचुरी जड़कर पूरी महफिल लूट ली.

    Good 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

    AUS vs PAK 2nd T20: आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन… गेंदबाज ने 4 गेंद में पलट दी बाजी, 6 दिन में अर्श से फर्श पर पहुंची टीम

    वैभव 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं
    27 मार्च, 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी का फर्स्ट क्लास मैचों में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नही रहा है लेकिन वह जिस कद के खिलाड़ी हैं उसने उन्हें बड़ा बनाया है. वैभव 5 प्रथमश्रेणी मैचों की 10 पारियों में 100 रन बना सके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है. हालांकि उनके पास टेंपरामेंट और स्किल गजब की है. इतनी कम उम्र के बावजूद, सूर्यवंशी को आईपीएल नीलामी में शामिल किया जाना यह संकेत देता है कि फ्रेंचाइजी अब कम उम्र में प्रतिभा की पहचान करने के लिए आंकड़ों से परे देख रही हैं.

    अंडर 19 एशिया कप के लिए वैभव भारतीय टीम में
    वैभव सूर्यवंशी को आगामी अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसका आयोजन इस महीने के आखिरी में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 30 नवंबर को करेगी. वैभव इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को बेचैन हैं.

    Tags: IPL, IPL Public sale