25 रन देकर 5 विकेट… आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने खोला पंजा, 84 पर ढेर हुई टीम

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है. खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है. गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में बुधवार (13 नवंबर) को 5 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन ने पहली बार पंजा खोला. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज असहाय नजर आए. नतीजतन अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 84 रन पर ढेर हो गई. आईपीएल ऑक्शन से पहले अर्जुन ने अपने प्रदर्शन से सभी आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने 17वें फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पांचवें दौर का खेल बुधवार से शुरू हुआ. अरुणाचल प्रदेश ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. 25 वर्षीय अर्जुन ने अरुणाचल के पहले बैटिंग के फैसले को गलत साबित किया. उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में ओपनर नीबम हचांग को क्लीन बोल्ड कर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. अरुणाचल का पहला विकेट महज 8 के स्कोर पर गिर गया.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में कितने बजे से खेले जाएंगे टेस्ट मैच, अलग- अलग है टाइमिंग, नींद से करना होगा समझौता

केएल राहुल ने खराब फॉर्म के बीच किया बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने किया रिएक्ट

अर्जुन ने यूं पूरे किए अपने 5 शिकार
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपना दूसरा शिकार नीलम ओबी के रूप में लिया. अर्जुन ने नीलम को भी क्लीन बोल्ड किया जबकि जय भावसर को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया. चिन्मय पाटिल को अर्जुन ने दुबाशीष के हाथों कैच आउट कराया जबकि मोजी एटे को क्लीन बोल्ड कर रणजी ट्रॉफी में पहली बार अपना पंजा खोला. अरुणाचल प्रदेश की टीम 36 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी.

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं
अर्जुन तेंदुलकर ने अरुणाच प्रदेश के खिलाफ मैच से पहले खेले 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट चटकाए थे. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 49 रन देकर 4 विकेट था. उन्होंने इस दौरान बल्ले से 531 रन बनाए हैं जिसमें एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. अर्जुन आईपीएल में पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया है. ऐसे में अर्जुन नीलामी में उतरेंगे. उन्हें आईपीएल टीमों के बीच अपने साथ जोड़ने के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.

Tags: Arjun tendulkar, IPL, Ranji Trophy

सीसीटीवी कैमरे की कमी, कैसे होगी निगरानी

14 नवंबर से जिले में धान खरीदी की शुरुआत हो गई, लेकिन शासन के आदेश अनुसार जिले के लगभग एक दर्जन से अधिक केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए। इसका कारण शासन से आदेश आते ही सीसीटीवी कैमरों की खरीदारी इतनी बढ़ गई की जिले में सीसीटीवी कैमरे का शार्टेज हो गया।

IND VS AUS EXCLUSIVE : विराट के फॉर्म पर कोच ने तोड़ी चुप्पी, बोले हर बेइज्जती का बदला लेगा मेरा चीकू, पर्थ टेस्ट से ही दिखेगा बदला हुआ अंदाज

नई दिल्ली. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो और चर्चा में ना हो ऐसा बहुत कम होता है. विराट को लेकर गंभीर और पॉन्टिंग के बीच चल रही जुबानी जंग में अब विराट के कोच राजकुमार शर्मा भाी कूद चुके है. लंबे समय बाद राजकुमार शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विराट अपने आलोचकों को जवाब देना जानते है, विराट ने पहले भी बल्ले से जवाब दिया है और आगे भी देंगें.

न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत विराट के कोच राजकुमार जी ने विराट के खराब फॉर्म के लिए टीम मैनेजमेंट के फैसले को दोषी बताया. विराट एक स्ट्रोक प्लेयर है और जिन पिचों पर विराट ने बैटिंग किया उस पर कोई भी बल्लेबाज स्ट्रगल करता. कोच ने ये भी कहा कि टीम मैनेजमेंट कैा डरा हुआ फैसला था जिसकी वजह से विराट जैसा बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए.

वार करने को तैयार हैं विराट 

पर्थ में पहले दो प्रेक्टिस सेशन में विराट के बल्ले की गूंज सबने सुनी. न्यूज 18 से बात करते हुए राजकुमार जी ने कहा कि विराट ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा महसूस कर रहे है और 2014 जैसे टच में हैं ऐसे में कुछ बड़ी पारी उनके बैट से देखने को मिल सकती है. कोच ने विराट से कहा है कि वो अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को याद करे जब उन्होंने 692 रन रन बनाए थे और देखे कि तब कंगारू गेंदबाजों के लिए क्या रणनीति बनाई थी. वैसे भी कोहली जब जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ना कुछ कहानी जरूर बनी है.

कंगारुओ के देश में कोहली की कहानी 

2012 में फैंस से भिड़ गए कोहली 

विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएं और कहानी ना बने ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.2012 में सिडनी टेस्ट के दौरान कोहली जुड़ी पहली कहानी . मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कोहली को दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई. कोहली ने बाद में अपने किए पर खेद व्यक्त किया.

2014 पहले सिर लगी बॉल फिर कोहली ने बल्ले ने किया बवाल

विराट कोहली दूसरी कहानी  बनी 2014-15 के दौरे पर . इस दौरान उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन से हुआ। एडिलेड में सीरीज की पहली गेंद पर जॉनसन की बाउंसर कोहली के सिर पर लगी, जिससे दोनों के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता शुरू हो गई। इस तनाव के बावजूद, कोहली ने शानदार सीरीज खेली, जिसमें उन्होंने चार शतकों के साथ 692 रन बनाए। हालांकि, भारत 2-0 से सीरीज हार गया.

2015  में कोहली का पत्रकार पर वार 

2015 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  कोहली एक अप्रिय घटना में शामिल थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार को मौखिक रूप से गाली दी थी। उन्होंने गलती से उसे एक अन्य पत्रकार समझ लिया था जिसने उनके और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे में नेगेटिव लिखा  था। हालांकि बाद में कोहली ने इस गलती के लिए माफ़ी मांगी, पर ये कहानी सालों साल सुर्खियों में रही.

2018  में कप्तान से टकरा गए कोहली 

2018 में पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच भी एक बड़ा विवाद हुआ था। मैदान पर उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। बाद में पेन ओर विराट के बीच पूरी सीरीज के दौरान जुबानी जंग चलती रही.

2024 कैसी कहानी लिखेंगें कोहली 

विराट के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो सबसे पहले वहां पहुंच गए. अपने बचपन के कोच से  लगातार संपर्क में है और वो सबकुछ कर रहे है जिससे वो दोबारा उसी धमक और चमक के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़े.विराट खुद भी जानते है कि क्या पता ये उनका अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा हो.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Virat Kohli

फर्जी हस्ताक्षर से कब्जा प्रमाण पत्र तैयार, नामांतरण से खुला राज

पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने बताया कि उन्हें इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब मकान कल्याण सुंदर अपार्टमेंट के दस्तावेज़ उनके पास नामांतरण के लिए आए। दस्तावेज की जांच में पता चला कि पिंकी मतलानी और उनके पति भरत मतलानी ने अपार्टमेंट साम्ब शिवम पाठक निवासी बैमा को एक करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपये में बेचा है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 12:39:51 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 12:44:58 AM (IST)

धोखाधड़ी का पता तब चला जब मकान कल्याण सुंदर अपार्टमेंट के दस्तावेज़ उनके पास नामांतरण के लिए आए।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। जूना बिलासपुर हल्का पटवारी उमेंद्र राम बंजारे के नाम से फर्ज़ी हस्ताक्षर कर कब्जा प्रमाण पत्र तैयार कर अपार्टमेंट बेच दिया। घटना का पता तब चला जब खरीदार कब्जा लेने के बाद नामांतरण कराने पटवारी कार्यालय पहुंचा। पटवारी ने अपनी सील पर दूसरे का हस्ताक्षर देख हैरान रह गया। दस्तावेज पर दिए नंबर पर काल करने पर किसी ने फोन ही नहीं उठाया। खरीदार की माने तो विक्रेता बाहर रहते हैं। जिससे उन्होंने सौदा किया, तो वह आए और सौदा कर चले गए। पटवारी ने सिटी कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने बताया कि उन्हें इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब मकान कल्याण सुंदर अपार्टमेंट के दस्तावेज़ उनके पास नामांतरण के लिए आए। दस्तावेज की जांच में पता चला कि पिंकी मतलानी और उनके पति भरत मतलानी ने अपार्टमेंट साम्ब शिवम पाठक निवासी बैमा को एक करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपये में बेचा है। नामांतरण के दस्तावेज व कब्जा पत्र को देखने के बाद पता चला कि सील तो उनका है, लेकिन कब्जा पत्रक में जो हस्ताक्षर है, वह उनका नहीं है। कब्जा पत्र कहां से और किसने बनवाया, जब पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने खरीदार साम्ब शिवम पाठक से पूछा तो पता चला कि यह कब्जा पत्र उन्हें पिंकी व उनके पति भरत मतलानी ने बनाकर दिया है। फर्ज़ी हस्ताक्षर का पता चलने पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली पहुंचकर फर्ज़ी हस्ताक्षर से कब्जा पत्र बनाने की शिकायत की है। मामले में पुलिस जांच के बाद अपराध दर्ज करने का हवाला दे रही है।

फोन काल का कोई जवाब नहीं

पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने धोखाधड़ी की जानकारी लगते ही मामले की सच्चाई जानने के लिए पिंकी मतलानी व उनके पति भरत मतलानी के दोनों मोबाइल नंबरों पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। दोनों तक संपर्क न होने पर पीड़ित ने लिखे पते पर पता तलाश कराया, लेकिन विक्रेता पिंकी व उनके पति का पता नहीं चला।

जांच और कार्रवाई की मांग

पटवारी ने घटना का पता चलते ही तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और उनके निर्देश पर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे। पटवारी उमेंद्र राम बंजारे ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और फर्ज़ीवाड़े का खुलासा करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वर्जन

फर्जी हस्ताक्षर कर कब्जा पत्र बनाने का मामला गंभीर है। यह पहला मामला सामने आया है। ऐसे और मामले न हो इसके लिए पटवारियों को तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने निर्देशित किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर राजफाश करेगी।

मुकेश देवांगन, तहसीलदार बिलासपुर

ये भी पढ़े…

तिरुपति में रूम बुक कराने के नाम पर डाक्टर से 90 हजार की धोखाधड़ी

शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा. किरण वासुदेव देवरस से जालसाजों ने तिरुपति में रूम बुक कराने के नाम 90 हजार 356 रुपये की धोखाधड़ी की है। डाक्टर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

तिलक नगर में रहने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ किरण वासुदेव देवरस ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। डाक्टर ने बताया कि उन्होंने एक नवंबर को तिरुपति देवसस्थानम में कमरा बुक कराने के लिए काल किया था। इस दौरान उन्हें मठ में कमरा उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद डाक्टर ने इंटरनेट पर मठ की वेबसाइट सर्च की। इस दौरान वराह स्वामी मठ की साइट ओपन हुई। उसमें दिए नंबर पर काल करने पर पहली बार कोई रिप्लाई नहीं मिला। थोड़ी ही देर बाद उसी नंबर से डाक्टर के मोबाइल पर काल आया। डाक्टर ने रूम बुक करने के लिए कहा तो ढाई हजार प्रति रूम और दर्शन के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से उनसे 25 हजार 800 रुपये मांगे गए। इसके लिए डाक्टर के मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा गया। डाक्टर ने अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्केन कर आनलाइन रुपये भेज दिए। इसके कुछ ही देर बाद उनसे सिक्यूरिटी मनी के नाम पर 15 हजार 200 रुपये और मांगे गए। डाक्टर ने गलती से केवल 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इस पर जालसाजों ने पूरी रकम एक बार ही भेजने के लिए कहा। पहले भेजे गए रुपयों को वापस कर देने का आश्वासन दिया गया। इस पर डाक्टर ने पूरी रकम आनलाइन ट्रांसफर कर दी। जालसाजों ने उनके 15 हजार रुपये वापस करने के लिए वीडियो काल करने के लिए कहा। साथ ही गूगल पे के ट्रांजेक्शन आइडी में जाकर 17178 नंबर टाइप करने के लिए कहा। इस दौरान जालसाजों ने डाक्टर को अपनी बातों में उलझाकर रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। दूसरी बार भी उनसे उतनी ही रकम ट्रांसफर कराया। इसके बाद केवल 720 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा तो डाक्टर को शंका हुई। उन्होंने अपने गूगल पे को ब्लाक करा लिया। इसके बाद उन्होंने तत्काल ही नेशनल क्राइम पोर्टल पर जाकर शिकायत की। अब डाक्टर ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट की भरमार

जालसाजों ने बड़ी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना रखी है। इसके अलावा सरकारी संस्थान के नाम से भी फर्जी वेबसाइट हैं। मंदिर और धार्मिक ट्रस्ट के मिलते जुलते वेबसाइट भी जालसाजों ने बना लिए हैं। ये इतने मिलते-जुलते हैं कि लोगों को भनक तक नहीं लगती कि फर्जी वेबसाइट में वे पहुंच गए। यहां पर हेल्प डेस्क के नाम पर मोबाइल नंबर दिए होते हैं। इसके कारण लोग आसानी से जालसाजी के शिकार हो जाते हैं।

एसीसीयू के प्रभारी एएसपी अनुज कुमार ने बताए सतर्कता के उपाय

– किसी भी कंपनी या संस्थान की वेबसाइट को सर्च करने से पहले जानकारी जरूर लें। एचटीपीपीएस लगी वेबसाइट पर ही सर्च करें।

लिंक से भेजे गए किसी भी एप को मोबाइल पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए। केवल सेवा प्रदाता के एप को ही मोबाइल पर डाउनलोड किया जाना चाहिए। बैंक या कोई भी संस्थान लिंक भेजकर एप डाउनलोड नहीं कराता।

– कोई भी संस्थान बैंक की जानकारी नहीं मांगता। अगर कोई आपके मोबाइल पर लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने कहता है इससे बचें। ऐसे लोग जालसाज हो सकते हैं। लेनदेन करने से पहले लोगों की जानकारी लें और आसपास के लोगों से भी इस संबंध में चर्चा कर जरूरी जानकारी ले लें।

– अगर कोई इनाम का लालच दे रहा है तो इसे नजर अंदाज करें। साथ ही बिना मेहनत के रुपये का लालच देने वाले जालसाजी कर रुपये ऐंठने वाले हो सकते हैं। ऐसे लोगों से किसी भी तरह का लेनदेन न करें। घर बैठे लोन देने वाले भी जालसाजी करते हैं। ऐसे लोगों से रुपये लेने से बचना चाहिए।

मैंने IPL का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलियन बैटर से निपटने का तरीका ढूंढ़ लिया है… भारतीय बॉलर का खुलासा

चेन्नई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी तो कई दिग्गजों के बीच दिलचस्प मुकाबला भी देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क, विराट कोहली बनाम पैट कमिंस… ऐसी ही दिलचस्प लड़ाई रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के बीच दिख सकती है. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इसके लिए तैयार हैं. अश्विन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ से निपटने के तरीके खोज लिए हैं.

आर अश्विन और स्टीव स्मिथ आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (आरपीएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ समय बिता चुके हैं. इससे अश्विन को स्मिथ की ‘रणनीति को समझने’ में मदद मिली. अश्विन ने ‘7क्रिकेट’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है.  तेज गेंदबाजी खेलने की उनकी शैली भी थोड़ी अलग, पर असरदार है.’

रोहित को हार मंजूर, गंभीर को WTC की चिंता नहीं… टीम इंडिया में चल क्या रहा है? कहीं दिशा भटक तो नहीं…

ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाला पेसर बना नंबर-1, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को मिली खुशखबरी

अश्विन ने कहा, ‘स्पिन के मामले में वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आया था और हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करता था. पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं. जब वह दिल्ली कैपिटल्स में रहा, आरपीएसजी में रहा, वे सभी नेट सत्र जो मैंने उसके साथ बिताए उससे मुझे यह समझ में आया कि वह कैसे तैयारी करता है और उसे क्या पसंद है और क्या नहीं.’

स्मिथ को सबसे पहले भारत के 2013-14 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने इस खिलाड़ी की तारीफ की. स्मिथ ने अश्विन का सामना करते हुए 570 गेंदों में 348 रन बनाए हैं.  अश्विन सिर्फ तीन बार स्मिथ को आउट कर पाए हैं.

अश्विन ने कहा, ‘वह बहुत सोचने वाला क्रिकेटर भी है. वह हर समय आपसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है. उसके पास अभ्यास करने और मैदान में आपका सामना करने के अनोखे तरीके हैं. कभी-कभी एक गेंदबाज के तौर पर जब आप बल्लेबाज को उसकी प्रक्रिया से गुजरते हुए देखते हैं तो आप पहचान लेते हैं कि कमी कहां है.’ भारतीय स्पिनर ने कहा, ‘बहुत बाद में जब मुझे लगता है कि मैंने समझ लिया है कि वह क्या करता है या कैसे बल्लेबाजी करता है तो मैं उससे आगे निकल जाता हूं. ’ अश्विन 38 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) हैं. (इनपुट पीटीआई)

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: राशिद लतीफ की गीदड़ भभकी… बोले- पाकिस्तान को भारत से क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में अगले साल होना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी. इसको लेकर पाकिस्तान में खलबलबी मच गई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खरी सुना रहे हैं. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता तो वह पाकिस्तान को किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नहीं खेलने देते. उन्होंने साथ ही सुझाव दिया कि आईसीसी को दोनों देशों को तब तक वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अधिकार नहीं देना चाहिए. जब तक कि दोनों अपनी समस्याएं नहीं सुलझा लेते.

बीसीसीआई ने अपनी टीम को आगामी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. और इस तरह की अटकलें हैं कि पूरे टूर्नामेंट का आयोजन देश से बाहर हो सकता है. पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर बीसीसीआई से लिखित में पुष्टि मांगी है कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थ है. लतीफ ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘इस तरह की संभावना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलना छोड़ सकता है. अगर मेरे पास अधिकार होता तो हां, मैं शायद यह कड़ा कदम उठा लेता. मैं इसके लए किसी को दोषी नहीं ठहराऊंगा. अगर आप (पाकिस्तान में) नहीं खेलना चाहते तो फिर हमारे खिलाफ (बिलकुल भी) मत खेलिए.’

25 रन देकर 5 विकेट… आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने खोला पंजा, 84 पर ढेर हुई टीम

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं वहां होता तो मैं यह फैसला करता और बीसीसीआई के खिलाफ लड़ता.’लतीफ ने सुझाव दिया कि मसलों का समाधान निकलने तक आईसीसी को भारत और पाकिस्तान दोनों को बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं देनी चाहिए. पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले लतीफ ने कहा, ‘मेरे नजरिए से आईसीसी को दोनों देशों के मेजबानी अधिकार तब तक रोक कर रखने चाहिए जब तक कि उनके बीच के मुद्दे सुलझ नहीं जाते, जब तक कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता.’ क्रिकेट में राजनीतिक हस्तक्षेप, विशेषकर एशिया में, पर लतीफ ने आईसीसी के श्रीलंका (2023 में) और जिम्बाब्वे (2019 में) पर लगाए गए प्रतिबंध का जिक्र किया और सवाल किया कि वैश्विक संचालन संस्था भारत और पाकिस्तान के प्रति इतनी नरम क्यों है.

भारत और पाकिस्तान पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा रहा है?
आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में देश में खेल के प्रशासन में कथित राजनीतिक हस्तक्षेप के लिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को निलंबित कर दिया था. इस साल जनवरी में निलंबन हटा दिया गया. लतीफ ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा रहा है? क्योंकि आईसीसी का उन पर बहुत कुछ दांव पर लगा है.’ इसे पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा चिंताओं के बारे में बीसीसीआई के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि आईसीसी की सुरक्षा टीम ने उनके देश का आकलन किया था और उसे सुरक्षित माना था.

‘यह लिखित में होना चाहिए कि…’
लतीफ ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि यह पहली बार है जब बीसीसीआई की गलती है. वे जो कारण बता रहे हैं वह बहुत कमजोर है. यह लिखित में होना चाहिए कि बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम को खतरा महसूस हो रहा है. आईसीसी की सुरक्षा टीम यहां आई और टूर्नामेंट के लिए हरी झंडी दी. अगर आपको कोई समस्या थी तो आप उन्हें बता सकते थे.’

‘किसी ने इसे लिखित में नहीं देखा है’
यह पूछे जाने पर कि यदि टूर्नामेंट को कहीं और स्थानांतरित किया जाता है तो क्या पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से हट जाएगा, इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘किसी ने इसे लिखित में नहीं देखा है. इसे कागज के एक टुकड़े पर लिखना होगा. हमने पीसीबी से बात की है और उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस संबंध में पाकिस्तान सरकार को एक ईमेल भेजा है. यह एक गंभीर कानूनी मुद्दा है, कोई भी इसे लिखित में देने को तैयार नहीं है.’ लतीफ को भरोसा है कि भारत के साथ मैचों की कमी से पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति में बाधा नहीं आएगी.

पाकिस्तान को हर 8 साल में 3 करोड़ 40 लाख डॉलर मिलेंगे
बकौल राशिद लतीफ, ‘हम 12 साल तक स्वदेश में नहीं खेले. इससे अधिक दुख की बात और क्या हो सकती है? पाकिस्तान को हर आठ साल में (आईसीसी से) तीन करोड़ 40 लाख डॉलर मिलेंगे, चाहे वे भारत के साथ खेलें या नहीं. जो बोर्ड अमीर हैं उन्हें नुकसान होगा, ना कि पीसीबी जैसे बोर्ड को जिसके पास पैसे नहीं हैं. पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलकर अपना अस्तित्व बचा सकता है, भले ही वह आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलें.’

Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan

UP के राज्यमंत्री पर हमला करने वाले तीन और गिरफ्तार, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे लुटेरे

ग्वालियर में यूपी मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू को हमलावरों ने हमला कर पीएसओ की पिस्टल लूट ली। मुख्य आरोपित बंटी यादव गिरफ्तार किया गया, और उसके मामा व भतीजे भी पकड़े गए। पुलिस ने लूटी गई पिस्टल बरामद की। जाम की वजह से घटना हुई, जांच जारी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:37:01 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 10:39:52 PM (IST)

ग्वालियर में यूपी मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू पर हुआ था अटैक

HighLights

  1. ग्वालियर में यूपी सरकार के मंत्री पर हमला करने वाले गिरफ्तार
  2. साथियों को बचाने दुश्मनों के नाम बता रहा था मुख्य आरोपित बंटी
  3. पकड़े जाते ही गिड़गिड़ाते हुए बोले-पता नहीं था मंत्री की गाड़ी है

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: उप्र के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला कर पीएसओ सर्वेश कुमार की पिस्टल लूटने के मामले में तीन और आरोपित पकड़े गए हैं। मुख्य आरोपित बंटी यादव को रात में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

पुलिस ने सरगना से रात में पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह कर अपने दुश्मनों के नाम बता रहा था। हमले में शामिल अपने मामा और भतीजों को बचाने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने नाम बता दिए। अब तक इस कांड में चार आरोपित पुलिस ने पकड़ लिए हैं।

शुक्रवार शाम मंत्री से लूट

शुक्रवार शाम करीब 6.40 बजे मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी जब अपनी फार्च्युनर कार से आगरा से ग्वालियर होते हुए ललितपुर जा रहे थे तो जौरासी क्षेत्र में बाइक सवार बंटी यादव और साथी लाठियों से लैस होकर आए और हमला कर दिया। मंत्री के पीएसओ सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार, पीआरओ संजू चौबे व चालक अमित कुमार से मारपीट की। पीएसओ सर्वेश कुमार की पिस्टल लूट ली थी।

लूटी गई पिस्टल भी बरामद

मंत्री के साथ हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। आइजी अरविंद सक्सेना, डीआइजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह कुछ ही देर में वहां पहुंचे थे। इसके बाद टीमें लगाकर आरोपित बंटी यादव को पकड़ लिया गया। उससे मंत्री के पीएसओ की लूटी गई पिस्टल भी बरामद हो गई थी। बंटी और उसके साथियों पर मारपीट, धमकाने और लूट सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी।

यह आरोपित और पकड़े गए

बंटी यादव से जब रात में पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। उसका जिनसे झगड़ा चल रहा है, उन्हें फंसाने के लिए उनका नाम ले दिया। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बताया कि उसके मामा कप्तान सिंह, भतीजे भूपेंद्र और भोला भी इस कांड में शामिल थे। देर रात इन तीनों को भी पकड़ लिया।

थाने आकर गिड़गिड़ाने लगे, बोले- नहीं पता था मंत्री की गाड़ी है

जैसे ही बंटी यादव और उसके साथियों को थाने लाया गया तो वे गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस के सामने माफी मांगने लगे। यह लोग बार-बार बोल रहे थे कि पता नहीं था कि यह गाड़ी मंत्री की है। उनसे गलती हो गई।

जाम में किसकी रही लापरवाही, आइजी बोले- जांच कराई जाएगी

यह पूरी घटना यहां जाम की वजह से हुई। सुबह से जाम लगा था। जाम लग रहा था लेकिन पुलिस नदारद थी। आइजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि इसमें जांच कराई जाएगी कि किसकी लापरवाही रही। जब जाम लग रहा था तो थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी कहां थे, जाम खुलवाने के लिए क्या प्रयास किए, इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।

दो दिन पहले मिला था तीन मानव कंकाल, प्रेम प्रसंग में हुई मां,बेटी और बेटे की हत्या

शुक्रवार को दहेजवार गांव में धान के खेत में तीन मानव कंकाल मिला था। स्वजन ने इनकी पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (छह) के रूप में की थी।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 11:39:05 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 11:39:05 PM (IST)

दो दिन पहले मिला था तीन मानव कंकाल, प्रेम प्रसंग में हुई मां,बेटी और बेटे की हत्या

HighLights

  1. आरोपित के भाई का किशोरी से था प्रेम प्रसंग
  2. रकम खर्च कर देता था प्रेमिका और उसके परिवार के सदस्यों पर
  3. तीनों को रास्ते से हटाने के लिए कर दी हत्या

नईदुनिया न्यूज ,बलरामपुर : आखिरकार पुलिस ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि कुसमी से लापता मां,बेटी व मासूम बेटे की हत्या कर दी गई थी। दहेजवार गांव के धान के खेत में मिले तीनों कंकाल भी उन्हीं के थे। झारखंड के परसवार भंडरिया निवासी मोख्तार अंसारी (38) ने वारदात को अंजाम दिया था। मृत किशोरी से आरोपित के छोटे भाई का प्रेम संबंध था। छोटा भाई घरवालों को कोई आर्थिक मदद नहीं करता था। कमाई का पूरा हिस्सा मृतकों पर खर्च करता था। इसी कारण आरोपित ने प्रेम प्रसंग के जड़ को ही समाप्त करने की मंशा से घटना कारित किया था। पुलिस ने मोख्तार अंसारी को पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कई सवालों का जबाब अभी सामने नहीं आया है। घटना में कुछ और लोगों की संलिप्तता भी संभावित है।

शुक्रवार को दहेजवार गांव में धान के खेत में तीन मानव कंकाल मिला था। स्वजन ने इनकी पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (छह) के रूप में की थी। इन तीनों के लापता होने के बाद से ही घरवालों ने कुसमी में रहकर ठेकेदारी का काम करने वाले युवक पर संदेह जताया था।युवक से पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई मोख्तार अंसारी द्वारा तीनों को साथ ले जाने की जानकारी दी थी। झारखंड से मोख्तार को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में उसने तीनों की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। स्वजन ने कुसमी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीकृत नहीं किया था। सूरजदेव ठाकुर को आरोपित के भाई पर तीनों को भगाकर ले जाने का शक था। उसने लिखित शिकायत की थी। इसके बाद भी जांच में कथित रूप से गंभीरता नहीं बरती गई। मामला सामने आने के बाद कुसमी थाना प्रभारी को पुलिस लाइन बलरामपुर अटैच किया गया है। हालांकि अभी आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने फेरबदल को प्रशासनिक बताया है।

इसलिए कर दी थी हत्या

झारखंड के परसवार निवासी मोख्तार अंसारी झाड़फूंक के साथ कबाड़ का भी काम करता था। वह सूरजदेव ठाकुर के यहां भी झाड़फूंक किया करता था। सूरजदेव ने बताया था कि कई बार मुख्तार उसके घर में रुक जाता था। कभी-कभी उसका छोटा भाई भी उसके घर आता था। इस दौरान घरवालों से उनकी अच्छी पहचान हो गई थी।

छोटा भाई कुसमी में रहकर ठेकेदारी का काम करता था। अच्छे पैसे भी कमा रहा था,लेकिन घरवालों को मदद नहीं करता था। युवक और किशोरी के बीच प्रेम संबंध की पुष्टि कॉल डिटेल और मोबाइल चैट से हुई थी। इससे मोख्तार नाराज था। उसका भाई , मृतकों पर सारा रुपया खर्च कर देता था। आरोपित मोख्तार अंसारी की नाराजगी उसके छोटे भाई को लेकर इसलिए भी थी कि वह बीमार पिता के उपचार के लिए भी सहयोग नहीं कर रहा था। इसके पीछे उंसने किशोरी और उसके घरवालों को जिम्मेदार मान कर उन्हें समाप्त करने की योजना बनाई थी।

जहां कंकाल मिला उसी के नजदीक की थी हत्या

पुलिस जांच में अभी तक यह तथ्य सामने आया है कि महिला , उसके पुत्र व पुत्री की हत्या साजिश के तहत मोख्तार अंसारी ने की है। चूंकि उसका घर आना जाना था। झाड़फूंक करता था इसलिए तीनों ने उस पर विश्वास कर लिया था। मां व पुत्र-पुत्री को मोख्तार अंसारी कुसमी से बलरामपुर लेकर गया था। दहेजवार में झोपड़ीनुमा घर में तीनों को रखा था। सोते समय तीनों की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी और शवों को खेत में नाले के पास फेंक दिया था। बारिश के दिनों में शव सड़ने लगा था। नाले के पानी के साथ मांस बहने लगे थे इसलिए ज्यादा दुर्गंध भी नहीं आता था। जहां शवों को फेंका गया था उधर लोगों का आना-जाना भी नहीं था। किसान के धान काटने से पहले खेत जाने पर कंकाल मिला था।

आरोपित को पुलिस ने लिया रिमांड पर

बलरामपुर पुलिस ने मां-बेटी और बेटे की हत्या के आरोप में झारखंड के मोख्तार अंसारी को पुलिस रिमांड में लिया है। मृतकों के अस्थियों को स्वजन को सौंप दिया गया है। एक – दो और संदिग्ध पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। मृतकों की पहचान को न्यायालय में पुख्ता बनाने के लिए डीएनए जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। मृतकों के स्वजन का सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इस संबंध बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आने वाली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। रविवार तक घटना को लेकर हम कुछ और बताने की स्थिति में होंगे। प्रकरण अभी विवेचना में हैं।

Ranji Trophy: यूपी 89 तो बिहार 135 रन पर ढेर, शमी को नहीं मिला विकेट, गोवा-राजस्थान ने बनाए बड़े स्कोर

Ranji Trophy Spherical-up. रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मुकाबले बुधवार, 13 नवंबर को शुरू हुए. इन मुकाबलों के पहले दिन यूपी समेत 3 टीमें 100 रन के भीतर ढेर हो गईं. बिहार की पारी 135 रन पर जा थमी तो राजस्थान और नगालैंड ने एक ही दिन में 300 से ज्यादा रन ठोक दिए. सबकी नजर साल भर बाद मैदान पर लौट रहे मोहम्मद शमी पर भी टिकी थीं, लेकिन वे विकेट नहीं ले सके.

रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के पहले दिन कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 89 रन पर ढेर कर दिया. यूपी के समीर रिजवी 25 रन बनाकर अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. कर्नाटक ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. यूपी की तरह पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश भी बुधवार को 100 रन के भीतर ही ऑलआउट हो गए. हिमाचल प्रदेश ने पुडेचुरी को 85 रन पर समेट दिया. गोवा ने तो अरुणाचल प्रदेश को 84 रन पर आउट कर दिया. गोवा ने इसके बाद दिन का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. उसने 2 विकेट पर 414 रन ठोक दिए. उसकी ओर से कश्यप बाकले ने 179 और स्नेहल कौथलांकर ने 146 रन की नाबाद पारियां खेलीं.

बिहार फिर सस्ते में सिमटा
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में आने के बाद बिहार की भी बड़ी चर्चा रहती है. हालाांकि, उसका प्रदर्शन बिलकुल भी ध्यान नहीं खींच पा रहा है. अपने 4 में से 3 मैच हार चुकी बिहार की टीम पांचवें राउंड में पंजाब के सामने 135 रन बनाकर ढेर हो गई. उसकी ओर से आयुष लोहारुका ने 63 रन बनाए. बाकी 10 बैटर्स में से एक भी 20 की रनसंख्या नहीं छू सका.

शमी ने पहले दिन 10 ओवर बॉलिंग की
वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार कोई मैच खेल रहे मोहम्मद शमी भी पहले दिन खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने वापसी के पहले ही दिन 10 ओवर बॉलिंग की, जो उनके फिट हो जाने का सबूत है. मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बॉलिंग की. मेजबान मध्य प्रदेश ने बंगाल को 51.2 ओवर में 228 रन पर समेट दिया. इसके बाद उसने एक विकेट पर 101 रन बना लिए. बंगाल के लिए एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने लिया.

राजस्थान-नगालैंड ने बनाए बड़े स्कोर
राजस्थान और नगालैंड ने पांचवें राउंड में बड़ा स्कोर बनाया है. राजस्थान ने उत्तराखंड के खिलाफ 4 विकेट पर 362 रन बनाए. उसकी ओर से महिपाल लोमरोर ने 141 रन की पारी खेली. नगालैंड ने मिजोरम के खिलाफ 3 विकेट पर 363 रन बना दिए. उसकी ओर से देगा निश्चल ने 145 रन की पारी खेली.

Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया: पहले दिन 335 अभ्यर्थी हुए शामिल

भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सिलफिली में आयोजित हो रही है। पहले दिन चली प्रक्रिया का जायजा लेने सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी सिलफिली भर्ती मैदान में उपस्थित रहे।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 11:03:16 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 11:03:16 PM (IST)

HighLights

  1. जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की चयन प्रक्रिया आरंभ
  2. 30 दिसंबर तक आयोजित भर्ती प्रक्रिया में 82694 अभ्यर्थी होंगे शामिल
  3. भर्ती के नाम पर प्रलोभन देते हुए पाए गया तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर: जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 अंतर्गत सरगुजा संभाग अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हुई। इसके तहत शारीरिक मापजोख के अलावा अभ्यर्थियों के लिए दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता हुई। पहले दिन पांच सौ अभ्यर्थियों में से 335 अभ्यर्थी शामिल हुए। पूरी भर्ती प्रक्रिया मे 82694 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उक्त भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सिलफिली में आयोजित हो रही है। पहले दिन चली प्रक्रिया का जायजा लेने सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी सिलफिली भर्ती मैदान में उपस्थित रहे।

अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

0 अभ्यर्थी के पास प्रवेश पत्र सहित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति होना आवश्यक है। प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अभ्यर्थी के स्वयं के पहचान पत्र हेतु एक पहचान पत्र होना चाहिए, इसके आधार पर ही अभ्यर्थी को भर्ती मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।

0 भर्ती प्रक्रिया के दौरान मैदान के भीतर अभ्यर्थी को मोबाइल लाना या उपयोग करना वर्जित है। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

0 भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति, रिश्तेदार का उपस्थित रहना प्रतिबंधित है।

0 अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्धारित तिथि को ही आएं।

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, अभ्यर्थी लेन-देन से दूर रहें- पटेल

चयन समिति के अध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। इसमें आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही है। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के बहकावे, जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें। यदि भर्ती स्थल पर कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल इसकी सूचना चयन समिति को दें। कोई भी व्यक्ति अगर भर्ती केंद्र के पास भर्ती के नाम पर प्रलोभन देते हुए पाए गया तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

तीन महिला सहित चार आरक्षक हुए पदोन्नत

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर: पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पुलिस शनिवार को कोऑर्डिनेशन सेंटर में पदोन्नति कार्यक्रम में तीन महिला आरक्षक एवं एक आरक्षक को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षको को पदस्थापना के दौरान अपने अनुभव के आधार पर बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभाग द्वारा मिली नई जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने की शुभकामना दी। कार्यक्रम में किरण सोनी, अंजेला मिंज, मेबिस ज्योत्स्ना खाखा एवं नीरज पाण्डेय को कार्यक्रम के दौरान पदोन्नति प्रदान की गई। इस दौरान संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक एमआर कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, नगर सेना कमांडेंट शिवकुमार कठोतिया उपस्थित रहे।