Meerut Information: पति व जेठ ने महिला के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में देखा, गुस्से में युवक की हथोड़ा मारकर की हत्या

Meerut Information: पति व जेठ ने महिला के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में देखा, गुस्से में युवक की हथोड़ा मारकर की हत्या

राधना गांव में एक युवक मोहित की हत्या हो गई। उसका पड़ोस की शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था। महिला के पति व जेठ ने मोहित को पकड़कर हथोड़े व ईंट से हमलाकर मार डाला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 11:08:58 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 30 Oct 2024 11:22:59 AM (IST)

युवक की अवैध संबंध के चलते गई जान।

HighLights

  1. महिला के पति और जेठ ने मिलकर किया हमला।
  2. मोहित का शव कंबल में छिपाकर फेंका गया।
  3. पुलिस ने हत्या का खुलासा कच्ची मिट्टी से किया।

एजेंसी, मेरठ। सरधना के राधना में अवैध संबंधों ने एक युवक की जान ले ली। युवक का पड़ोस की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंद चल रहा था। वह उससे मिलने घर गया था। इसी दौरान वहां पहले से छिपे महिला के पति व जेठ ने युवक को पकड़कर हथोड़े व ईंट से हमलाकर मार डाला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

राधना गांव निवासी ओमपाल के बेटे मोहित का पिछले एक साल से पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध में था। इस बात की जानकारी महिला के पति को लगी, तो उसने मोहित को मारने की ठान ली। सोमवार को दोपहर दो बजे मोहित हर बार की तरह महिला से मिलने उसके घर गया।

मोहित को पता नहीं था कि उसका इंतजार महिला का पति व जेठ पहले से ही कर रहे हैं। वह जैसे घर में घुसा उसको दोनों ने मिलकर पकड़ लिया। उसके बाद ईंट व हथोड़े से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने मिलकर शव को कंबंल में लपेट कर घर के अंदर कमरे में छिपा दिया।

उसके बाद दोनों ने रात का इंतजार किया। सोमवार की रात तीन बजे दोनों शव को लेकर बाहर निकले और उसको घर के बाद जगदीश के मकान के पास खाली पड़े प्लॉट में फेंक कर भाग गए। सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सिर में लगी मिट्टी से हत्या का खुलासा

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। उन्होंने देखा कि युवक के शव पर कच्ची मिट्टी लगी हुई है। उन्होंने आसपास के मकानों में पहुंचकर तलाशी ली, तो महिला के पति के मकान में खून पड़ा मिला। पुलिस ने महिला व पति को पकड़कर जांच शुरू कर दी। इस बीच महिला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोहित को उसके पति व जेठ ने मिलकर मारा है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन