IND vs SA Turning Level: 10 फीट की ऊंचाई पर अक्षर का कैच, तूफानी क्लासेन या यानसेन के विकेट, भारत ने कैसे पलटी बाजी

IND vs SA Turning Level: 10 फीट की ऊंचाई पर अक्षर का कैच, तूफानी क्लासेन या यानसेन के विकेट, भारत ने कैसे पलटी बाजी

सेंचुरियन. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इस बेहद रोमांचक मैच में भारत ने 219 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जिस अंदाज में बैटिंग की, उससे एकबारगी तो भारत का विशाल स्कोर भी छोटा लगने लगा था. अफ्रीकी बैटर्स ने भी गदर काट दिया और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. मैच टीम इंडिया के हाथ से निकलता लग रहा था. तभी भारतीय क्रिकेटरों ने दबाव के पलों में लाजवाब प्रदर्शन कर नतीजे को अपने पक्ष में खींच लिया. आइए जानते हैं कि मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट क्या रहा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला गया. भारत ने तिलक वर्मा के बेहतरीन शतक की मदद से 6 विकेट पर 219 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 56 गेंद में 107 रन की पार खेली. अभिषेक शर्मा ने 25 गेंद में 50 रन बनाए. डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह ने 6 गेंद में 15 रन की पारी खेली. संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके. बाकी बैटर्स के लिए भी यह मैच कोई यादगार नहीं रहा.

अफ्रीकी टीम ने दिया मजबूत जवाब
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बनाए थे. तब उसे जीत के लिए 5 ओवर में 86 रन की जरूरत थी. हेनरिक क्लासेन 36 और डेविड मिलर 11 रन पर नाबाद थे. इसलिए अफ्रीकी टीम की जीत की संभावनाएं बनी हुई थीं. दक्षिण अफ्रीका की पारी का 16वां ओवर हार्दिक पंड्या ने किया. उन्होंने पहली तीन गेंद में 2 रन दिए. इसके बाद डेविड मिलर ने जोरदार छक्का लगाया. मिलर ने इस शॉट से बताया कि अब वे खुलकर खेलने वाले हैं. लेकिन हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की जुगलबंदी ने मिलर के अरमानों पर पानी फेर दिया.

अक्षर पटेल का यादगार कैच 
डेविड मिलर ने पंड्या के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जोरदार पुल लगाया. गेंद तेजी से बाउंड्री के पार चली. लेकिन डीप मिडविकेट बाउंड्री पर अक्षर पटेल ने लगभग असंभव सा कैच आसानी से लपक लिया. गेंद करीब 10 फीट की ऊंचाई से बाउंड्री के पार जाने ही वाली थी कि अक्षर पटेल ने करीब ढाई-तीन फुट की छलांग लगाई और गेंद को नीचे खींच लाए. उनका यह कैच वायरल हो गया है. कोई शक नहीं कि मिलर का आउट होना ही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

भारत के खिलाफ सबसे तेजी से अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका ने मिलर के आउट होने के बाद भी मैच को रोमांचक बनाए रखा. हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन ने अपनी टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचाया. लेकिन मिलर को आउट करने के बाद भारतीय टीम को यकीन हो गया था कि अब अफ्रीकी टेल मैदान पर आ चुकी है, जिसे दबाव बनाकर बिखेरा जा सकता है. यही हुआ भी. अर्शदीप ने 18वें ओवर में क्लासेन (41) को चलता किया. इसके बाद मार्को यानसेन का साथ देने गेराल्ड कोएत्जी और एंडिले सिमलाने आए. इन सब ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को 200 के पार तो पहुंचाया, लेकिन लक्ष्य नहीं भेद सके. यानसेन 17 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह टी20 मैचों में भारत के खिलाफ सबसे तेजी से बनाया अर्धशतक है.

Tags: Axar patel, India vs South Africa, Indian Cricket Group, Group india

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन