IND VS AUS EXCLUSIVE : विराट के फॉर्म पर कोच ने तोड़ी चुप्पी, बोले हर बेइज्जती का बदला लेगा मेरा चीकू, पर्थ टेस्ट से ही दिखेगा बदला हुआ अंदाज

नई दिल्ली. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो और चर्चा में ना हो ऐसा बहुत कम होता है. विराट को लेकर गंभीर और पॉन्टिंग के बीच चल रही जुबानी जंग में अब विराट के कोच राजकुमार शर्मा भाी कूद चुके है. लंबे समय बाद राजकुमार शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विराट अपने आलोचकों को जवाब देना जानते है, विराट ने पहले भी बल्ले से जवाब दिया है और आगे भी देंगें.

न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत विराट के कोच राजकुमार जी ने विराट के खराब फॉर्म के लिए टीम मैनेजमेंट के फैसले को दोषी बताया. विराट एक स्ट्रोक प्लेयर है और जिन पिचों पर विराट ने बैटिंग किया उस पर कोई भी बल्लेबाज स्ट्रगल करता. कोच ने ये भी कहा कि टीम मैनेजमेंट कैा डरा हुआ फैसला था जिसकी वजह से विराट जैसा बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए.

वार करने को तैयार हैं विराट 

पर्थ में पहले दो प्रेक्टिस सेशन में विराट के बल्ले की गूंज सबने सुनी. न्यूज 18 से बात करते हुए राजकुमार जी ने कहा कि विराट ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा महसूस कर रहे है और 2014 जैसे टच में हैं ऐसे में कुछ बड़ी पारी उनके बैट से देखने को मिल सकती है. कोच ने विराट से कहा है कि वो अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को याद करे जब उन्होंने 692 रन रन बनाए थे और देखे कि तब कंगारू गेंदबाजों के लिए क्या रणनीति बनाई थी. वैसे भी कोहली जब जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ना कुछ कहानी जरूर बनी है.

कंगारुओ के देश में कोहली की कहानी 

2012 में फैंस से भिड़ गए कोहली 

विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएं और कहानी ना बने ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.2012 में सिडनी टेस्ट के दौरान कोहली जुड़ी पहली कहानी . मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कोहली को दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई. कोहली ने बाद में अपने किए पर खेद व्यक्त किया.

2014 पहले सिर लगी बॉल फिर कोहली ने बल्ले ने किया बवाल

विराट कोहली दूसरी कहानी  बनी 2014-15 के दौरे पर . इस दौरान उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन से हुआ। एडिलेड में सीरीज की पहली गेंद पर जॉनसन की बाउंसर कोहली के सिर पर लगी, जिससे दोनों के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता शुरू हो गई। इस तनाव के बावजूद, कोहली ने शानदार सीरीज खेली, जिसमें उन्होंने चार शतकों के साथ 692 रन बनाए। हालांकि, भारत 2-0 से सीरीज हार गया.

2015  में कोहली का पत्रकार पर वार 

2015 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  कोहली एक अप्रिय घटना में शामिल थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार को मौखिक रूप से गाली दी थी। उन्होंने गलती से उसे एक अन्य पत्रकार समझ लिया था जिसने उनके और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे में नेगेटिव लिखा  था। हालांकि बाद में कोहली ने इस गलती के लिए माफ़ी मांगी, पर ये कहानी सालों साल सुर्खियों में रही.

2018  में कप्तान से टकरा गए कोहली 

2018 में पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच भी एक बड़ा विवाद हुआ था। मैदान पर उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। बाद में पेन ओर विराट के बीच पूरी सीरीज के दौरान जुबानी जंग चलती रही.

2024 कैसी कहानी लिखेंगें कोहली 

विराट के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो सबसे पहले वहां पहुंच गए. अपने बचपन के कोच से  लगातार संपर्क में है और वो सबकुछ कर रहे है जिससे वो दोबारा उसी धमक और चमक के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़े.विराट खुद भी जानते है कि क्या पता ये उनका अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा हो.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Virat Kohli