Pakistan Subsequent White Ball Captain: पाकिस्तान टीम में कप्तान को लेकर इतने बदलाव हुए हैं कि यह कहना मुश्किल है कि अगला कप्तान कौन होगा। हाल ही में बाबर आजम ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 09:41:01 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 10:17:57 AM (IST)
HighLights
- बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
- अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर चर्चा शुरू।
- मोहम्मद रिजवान बन सकते हैं अगले वनडे कप्तान।
खेल डेस्क, इंदौर। Pakistan Subsequent Captain: बाबर आजम ने एक बार फिर पाकिस्तान की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा। पाकिस्तान टीम में हलचल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शुरू हुई थी। जहां मैन इन ग्रीन का प्रदर्शन निराशाजनक था।
बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेंट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट टीम की कमान शान मसूद और टी20 की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी को सौंपी गई। विश्व कप के बाद हुए बदलाव के बाद लगा था कि टीम की स्थिति सुधरेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
घर में बांग्लादेश ने हराया
शान मसूद की कप्तानी में दो सीरीज खेली और दोनों में सूपड़ा साफ हो गया। शान के नेतृत्व में पाक टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलने गई थी। यहां 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हाल ही में बांग्लादेश ने घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार का स्वाद चखाया।
शाहीन की कप्तानी में मिली करारी हार
वनडे विश्व कप 2023 के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड दौरे के पांच टी20 मैचों की कप्तानी की। इस सीरीज में कीवी ने पाकिस्तान को 4-1 से धो दिया। इसके बाद पीसीबी ने शाहीन से कप्तानी छिनकर बाबर को दे डाली। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान आई, जो टी20 सीरीज बराबर रही। पाक 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड गई। जहां एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। फिर पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, जहां उसे 2-0 से हार मिली।
कौन होगा अगला पाकिस्तान वनडे टीम का कप्तान?
बाबर आजम वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं। बाबर ने 85 टी20 मैचों में कप्तानी की है। उनके बाद शादाब खान 6, कासिम अकरम 3, शाहीन शाह अफरीदी 5 और सरफराज अहमद ने 5 मैचों में कमान संभाली है।
वनडे की बात करें तो सरफराज अहमद ने 50 मैच और इमाद वसीम ने 2 मैचों में कप्तानी की है। हालांकि दोनों का कप्तान बनना मुश्किल है। सरफराज 37 साल के है और 2021 से टीम से गायब हैं। इमाद 35 साल के हैं। उनकी संभावना कप्तान बने की ना के बराबर है।
क्या है पाकिस्तान टीम के पास विकल्प?
पाकिस्तान के अगले वनडे कप्तान के लिए पूर्व खिलाड़ियों का बयान भी सामने आया है। यूनिस खान ने कहा कि फखर जमां या मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 टीम की कमान मिलनी चाहिए। वहीं, राशिद लतीफ ने रिजवान, शादाब खान, हारिस रऊफ और सलमान अली आगा का नाम सुझाया है। खबर है कि सैम अयूब, शान मसूद और शाहीन अफरीदी भी रेस में हैं, जिन्हें कप्तान या उपकप्तान बनाया जा सकता है।