नई दिल्ली. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है. खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है. गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में बुधवार (13 नवंबर) को 5 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन ने पहली बार पंजा खोला. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज असहाय नजर आए. नतीजतन अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 84 रन पर ढेर हो गई. आईपीएल ऑक्शन से पहले अर्जुन ने अपने प्रदर्शन से सभी आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने 17वें फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पांचवें दौर का खेल बुधवार से शुरू हुआ. अरुणाचल प्रदेश ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. 25 वर्षीय अर्जुन ने अरुणाचल के पहले बैटिंग के फैसले को गलत साबित किया. उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में ओपनर नीबम हचांग को क्लीन बोल्ड कर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. अरुणाचल का पहला विकेट महज 8 के स्कोर पर गिर गया.
केएल राहुल ने खराब फॉर्म के बीच किया बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने किया रिएक्ट
अर्जुन ने यूं पूरे किए अपने 5 शिकार
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपना दूसरा शिकार नीलम ओबी के रूप में लिया. अर्जुन ने नीलम को भी क्लीन बोल्ड किया जबकि जय भावसर को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया. चिन्मय पाटिल को अर्जुन ने दुबाशीष के हाथों कैच आउट कराया जबकि मोजी एटे को क्लीन बोल्ड कर रणजी ट्रॉफी में पहली बार अपना पंजा खोला. अरुणाचल प्रदेश की टीम 36 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी.
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं
अर्जुन तेंदुलकर ने अरुणाच प्रदेश के खिलाफ मैच से पहले खेले 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट चटकाए थे. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 49 रन देकर 4 विकेट था. उन्होंने इस दौरान बल्ले से 531 रन बनाए हैं जिसमें एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. अर्जुन आईपीएल में पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीटेन नहीं किया है. ऐसे में अर्जुन नीलामी में उतरेंगे. उन्हें आईपीएल टीमों के बीच अपने साथ जोड़ने के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.
Tags: Arjun tendulkar, IPL, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:53 IST