क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच की नई शुरुआत होने जा रही है। आज से यूएई में महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Ladies T20 World Cup) का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम भी पूरी तरह तैयार है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर से आगाज करेगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 03 Oct 2024 08:33:02 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 03 Oct 2024 08:33:02 AM (IST)
HighLights
- महिला टी20 विश्व कप में 10 टीमें ले रहीं हिस्सा
- 17 दिनों में खेले जाएंगे कुल 23 टी20 मुकाबले
- यूएई और शारजाह में होंगे सभी टीमों के मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (2024 ICC Ladies T20 World Cup)। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत आज से यूएई में होने जा रही है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में होना था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण भड़की हिंसा के पास यूएई शिफ्ट करना पड़ा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। वहीं आज ही होने वाले पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले पर भी दुनिया की नजर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी टी20 वर्ल्ड चैंपियन है, जिसे अपना खिताब बचाना है। वहीं भारतीय टीम को भी सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
कितने बजे शुरू होंगे महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले
- महिला टी20 विश्व कप के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे होंगे। 7 मैच दोपहर में होंगे, जबकि 16 मैचों की टाइमिंग शाम 7:30 बजे से रहेगी। भारत के मैच शाम 7:30 बजे होंगे।
- महिला टी20 विश्व कप का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इसके लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
- सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें खेलेंगी।
- महिला विश्व कप में हर टीम को ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलने हैं। पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर और दूसरा 18 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार चैंपियन रह चुकी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, ऋषा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।