नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं. शमी इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर संज जगदाले ने बड़ी बात कही है. जगदाले का कहना है कि शमी को फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी टखने की चोट की वजह से 360 दिन से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे. वह फिटनेस और लय को हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.
पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टखने में चोट थी. जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. उन्होंने मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. संजय जगदाले ने स्टेडियम में इस मैच के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘शमी कमाल के गेंदबाज रहे हैं. पिछले एक साल में भारत को उनकी गेंदबाजी की कमी निश्चित तौर पर खली है.’
25 रन देकर 5 विकेट… आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने खोला पंजा, 84 पर ढेर हुई टीम
‘शमी की कमी किसी युवा गेंदबाज के लिए मौका भी साबित हो सकती है’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव ने कहा, ‘हमें उम्मीद करनी चाहिए कि शमी जल्द ही अपने प्रदर्शन के शिखर पर पहुंचेंगे. लेकिन फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए उन्हें अभी प्रथम श्रेणी मैच खेलने होंगे.’ यह पूछे जाने पर कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को शमी की कमी खलेगी, जगदाले ने कहा,‘अनुभवी शमी की खूबियों वाला कोई गेंदबाज एकदम सामने नहीं आ सकता, लेकिन इस मुकाबले में उनकी कमी किसी युवा गेंदबाज के लिए मौका भी साबित हो सकती है जिसका फायदा उठाकर वह भारतीय टीम में खुद को स्थापित कर सकता है.’
‘भारत को बढ़िया तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत है’
इस बीच, मोहम्मद शमी के कई युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा गेंदबाज की मैदान पर वापसी के गवाह बनने होलकर स्टेडियम पहुंचे. ऐसे ही एक प्रशंसक रेहान पटेल ने कहा,‘भारत को बढ़िया तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की राह बनाएंगे.’
Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:59 IST