मोबाइल टावर से चोरी का आरोपित विदिशा से गिरफ्तार

0
1

मोबाइल टावर से कीमती उपकरण की चोरी करने के मामले में फरार आरोपित को जशपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी विवेक भगत ने बताया कि 30 मार्च 2023 को टेक्नोक्रेटस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर धमतरी निवासी विकास पाठक (40) ने शिकायत दर्ज कराई कि फरसाबहार ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में लगे जिओ

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 07:02:37 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 07:02:37 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः मोबाइल टावर से कीमती उपकरण की चोरी करने के मामले में फरार आरोपित को जशपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी विवेक भगत ने बताया कि 30 मार्च 2023 को टेक्नोक्रेटस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर धमतरी निवासी विकास पाठक (40) ने शिकायत दर्ज कराई कि फरसाबहार ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में लगे जिओ कंपनी के मोबाइल टावरों की देखभाल के लिए मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र के किशनौदा निवासी भूपेंद्र डांगी (31)को टैक्निशियन के तौर पर रखा गया था।

लेकिन कंपनी को लगातार टावरों से कीमती कल पुर्जे चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायत पर जब कंपनी ने जांच की तो इसमें भूपेंद्र डांगी की संलिप्तता सामने आई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फरसाबहार पुलिस ने संदेही भूपेंद्र डांगी के घर छापा मारा तो वहां से टावरों से चोरी किए गए वीजन बैटरी, इमर्स कंट्रोलर, सैडमेक जीसीयू, जंक्शन बाक्स, रैक्टीफायर इमर्सन, बैटरी चार्जर जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई की भनक पाकर आरोपित फरार हो गया था। आरोपित की पतासाजी में जशपुर पुलिस जुटी हुई थी।

मुखबिर से फरसाबहार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित भूपेंद्र डांगी विदिशा जिले के अपने निवास में छिपा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस की टीम ने छापामार कर आरोपित भूपेंद्र डांगी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जशपुर आ गई। यहां पूछताछ में आरोपित ने चोरी का अपराध स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने धारा 379 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0-0

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here