पूर्व विकेटकीपर नए रोल में, ‘नेहरा जी’ के साथ मिलकर आईपीएल में पहली बार करेगा ये काम, गुजरात टाइटंस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व विकेटकीपर नए रोल में, ‘नेहरा जी’ के साथ मिलकर आईपीएल में पहली बार करेगा ये काम, गुजरात टाइटंस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल आईपीएल 2025 में नई भूमिका में नजर आएंगे. क्रिकेट से संन्यास के बाद पार्थिव कॉमेंट्री में सक्रिय हैं लेकिन अब वह कॉमेंट्री की बजाए आईपीएल में टीम की रणनीति बनाएंगे. गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए बैटिंग और असिस्टेंट कोच बनाया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसका ऐलान किया. पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे.

गुजरात टाइटंस (Gujarat Tiatans) फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘गुजरात टाइटंस को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा. टाइटंस आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है. और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’

25 रन देकर 5 विकेट… आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने खोला पंजा, 84 पर ढेर हुई टीम

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: राशिद लतीफ की गीदड़ भभकी… बोले- पाकिस्तान को भारत से क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए

पार्थिव पटेल पहली बार आईपीएल में निभाएंगे ये रोल
पार्थिव पटेल ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह पहला अवसर होगा जबकि वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे. वह पिछले तीन सत्रों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे. वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे.

पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर
उनतालीस साल के पार्थिव पटेल ने 25 टेस्ट मैचों में 934 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामलि है. उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे 62 कैच लपके हैं जबकि 10 स्टंपिंग की है. 38 वनडे इंटरनेशनल मैचों में पार्थिव ने 4 हाफ सेंचुरी की मदद से 736 रन बनाए हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 39 शिकार किए हैं जिसमें 30 कैच और 9 स्टंपिंग शामिल है. पार्थिव ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 रन जुटाए हैं.

Tags: Gujarat Titans, IPL, Parthiv patel