धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़ हैं गुनहगार… संजू सैमसन के पिता का आरोप- इन चारों ने मिलकर मेरे बेटे का 10 साल किया बर्बाद

0
2
धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़ हैं गुनहगार… संजू सैमसन के पिता का आरोप- इन चारों ने मिलकर मेरे बेटे का 10 साल किया बर्बाद

नई दिल्ली. संजू सैमसन इस समय साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में बिजी हैं. इधर, इंडिया में उनके पिता विश्वनाथ सैमसन ने भारत के 4 दिग्गज खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विश्वनाथ का कहना है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने उनके बेटे के 10 साल खराब कर दिए. संजू के पिता ने कहा है कि इन खिलाड़ियों ने कप्तान रहते उनके बेटे को इंटरनेशनल लेवल पर टीम में जगह नहीं दी. जिससे संजू के पूरे दस साल बर्बाद हो गए. संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक जड़ा. उसके बाद लगातार दो मैचों में वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए.

संजू सैमसन (Sanju Samson) बेहद शांत नेचर के खिलाड़ी हैं. आमतौर पर वह कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं. लेकिन उनके पिता ने जो चार दिग्गजों पर आरोप लगाए हैं वह सोशल मीडिया पर वायरल है. संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने कहा, ‘ ये तीन और चार लोग ही हैं जिन्होंने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए. इन लोगों ने मेरे बेटे को चोट पहुंचाई लेकिन उसने हमेशा मजबूत वापसी की.’ दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं. संजू ने साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. वह अपने टैलेंट के साथ अभी तक न्याय नहीं कर पाए हैं.

27 साल के ऑलराउंडर ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, हार्दिक पंड्या ने पहनाई कैप, टी20 में बनाता है 170.00 की स्ट्राइक रेट से रन

मैंने वो बनने की कोशिश की जो मैं नहीं था… ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

पिता विश्नाथ ने के श्रीकांत को भी नहीं छोड़ा
संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज के श्रीकांत को भी लपेटे में लिया. उन्होंने कहा है कि इस पूर्व ओपनर ने संजू के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उसके बारे में अच्छी बातें नहीं की. उनके कॉमेंट ने उन्हें दुख पहुंचाया. विश्वनाथ ने कहा कि संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा, लेकिन शतक तो शतक होता है. संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 करियर का पहला शतक जड़ा.

संजू सैमसन छठी बार खाता खोले बगैर हुए आउट
32 टी20 इंटरनेशनल पारियों में संजू सैमसन छठी बार डक पर आउट हुए. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित 151 पारियों में 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं जबकि 117 पारियों में विराट कोहली 7 बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. केएल राहुल 68 पारियों में 5 बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं.

Tags: India vs South Africa, Ms dhoni, Rohit sharma, Sanju Samson, Virat Kohli

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here