ढेंगनी मतातंरण मामले की जांच करेगी भाजपा की चार सदस्यीय टीम

0
1
ढेंगनी मतातंरण मामले की जांच करेगी भाजपा की चार सदस्यीय टीम

जिले के मनोरा ब्लाक के ढेंगनी गांव में हुई मतातंरण की घटना की जांच के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। चार सदस्यीय जांच टीम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को संयोजक, भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया व पत्थलगांव विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय को सदस्य के रूप से शामिल किया

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 06:54:10 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 06:59:15 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः जिले के मनोरा ब्लाक के ढेंगनी गांव में हुई मतातंरण की घटना की जांच के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। चार सदस्यीय जांच टीम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को संयोजक, भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया व पत्थलगांव विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय को सदस्य के रूप से शामिल किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने बताया कि ढेंगनी में भुईहर समाज के युवक राजेंद्र चोराट की मृत्यु प्राकृतिक आपदा से हुई थी। जिसके बाद कथित रूप से मतांतरितों ने ईसाई रीति रिवाज से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था। मनोरा खड़कोना के कोरकोटोली में उक्त घटना के बाद भुईहर समाज नाराज होकर सड़क में उतर आया था और आस्ता थाना में इसकी शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस से की गई शिकायत में समाज ने बताया है कि राजेंद्र चोराट भुईहर समाज में जन्मा था।

लेकिन मतांतरित युवती से विवाह के उपरांत राजेंद्र ने ईसाई धर्म अपना लिया था। राजेंद्र की मृत्यु के बाद उसके माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों ने भुईहर समाज की रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहते थे। लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई और आरोप के अनुसार मृतक राजेंद्र का ईसाई रीतियों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

मामले को लेकर चल रहा विवाद

ढेंगनी के इस मामले को लेकर जिले में विवाद की स्थिति बनी हुई है। मतांतरितों ने जशपुर विधायक रायमुनि भगत पर ईसा मसीह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए जिले के सभी 14 थाना और चौकियों में आवेदन दिया है। मामले को पुलिस प्रशासन ने पुलिस के हस्तक्षेप योग्य ना मानते हुए प्रार्थियों को न्यायालय में जाने की सलाह दी है। इस पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट मतांतरितों ने पिछले दिनों मानव श्रृंखला बनाने और ढेगंनी से सीएम कैंप कार्यालय बगिया तक पदयात्रा का आयोजन किया था।

0-0

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here