Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 03:19:06 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 29 Oct 2024 11:45:55 PM (IST)
एजेंसी, कोलकाता। आध्यात्मिक कथावाचक जया किशोरी ने लग्जरी डॉयर ब्रांड के 2 लाख रुपये के बैग को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं कहती कि मोह माया छोड़ दीजिए। वह कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हैं। वह खुद अपने परिवार के साथ खुशी से रहती हैं।
आपको बता दें कि जया किशोरी का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह लग्जरी डॉयर ब्रांड का बैग लिए हुए थीं। इसकी कीमत कथित रूप से 2 लाख रुपये बताई गई थी। कुछ यूजर्स ने यहां तक दावा किया था कि इस बैग में गाय की चमड़ी का उपयोग किया गया है।
महंगा हैंडबैग रखने के विवाद पर आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने कहा कि मेरा बैग एक कस्टमाइज बैग है। इसमें कोई चमड़ा नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी इच्छानुसार बनवा सकते हैं, इसीलिए बैग पर मेरा नाम लिखा है। मैंने कभी चमड़े का उपयोग नहीं किया है। मैं न ही कभी करूंगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी ‘कथा’ में आए हैं, वे अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ‘मोह माया’ है। आप पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। मैंने खुद कुछ भी त्याग नहीं किया है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?
#WATCH | Kolkata: On the controversy over carrying an costly purse, Non secular orator Jaya Kishori says, “The bag is a customized bag. There is no such thing as a leather-based in it and customised means that you could get it made as per your want. That’s the reason my title can be written on it. I’ve… pic.twitter.com/TCRlumJ2R4
— ANI (@ANI) October 29, 2024
मैं पहले दिन से स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य घर में रहती हूं। अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप खूब मेहनत करो। आप पैसा कमाओ, खुद को अच्छी जिंदगी दो। अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दो। अपने सपनों को पूरे करो।