एक ओवर में 26 रन… हार्दिक ने मैच लुटाने में कसर नहीं छोड़ी थी, पर साथी पेसर ने दक्षिण अफ्रीका से छीन ली जीत

एक ओवर में 26 रन… हार्दिक ने मैच लुटाने में कसर नहीं छोड़ी थी, पर साथी पेसर ने दक्षिण अफ्रीका से छीन ली जीत

नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. विशाल स्कोर देख फैंस को लगा कि भारत मैच आसानी से जीत लेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अफ्रीकी बैटर्स ने मजबूत जवाब दिया. हार्दिक पंड्या के एक ओवर में उन्होंने 26 रन ठोक दिए. तब लगा कि मैच हाथ से छिटक भी सकता है. लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मैच बचा लिया. उन्होंने इस ओवर में रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी जड़ने वाले मार्को यानसेन को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित की.

भारत ने 219 का स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट 167 रन पर झटक लिए थे. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 51 रन चाहिए थे. इतिहास में ऐसे कम ही मौके हैं, जब किसी टीम ने दो ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीता है. भारतीय फैंस भी जीत मानकर चल रहे थे. लेकिन मार्को यानसेन ने तो कुछ और ही सोच रखा था. उन्होंने 19वां ओवर लेकर आए हार्दिक पंड्या की 6 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए.

IND vs SA Turning Level: 10 फीट की ऊंचाई पर अक्षर का कैच, तूफानी क्लासेन या यानसेन के विकेट, भारत ने कैसे पलटी बाजी

मार्को यानसेन ने हार्दिक पंड्या की पहली तीन गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर 2 रन बनाया. इस तरह उन्होंने पहली 4 गेंद में ही 16 रन ठोक दिए. लंबे कद का यह बैटर यहीं नहीं रुका. यानसेन ने अगली दो गेंदों पर भी छक्का और चौका लगाया. इस तरह उन्होंने हार्दिक पंड्या के एक ओवर में ही 26 रन कूट दिए और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.

अफ्रीकी पारी का आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए. मेजबान टीम को इस ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने थे. जो टीम 19वें ओवर में 26 रन कूट चुकी थी, उसके लिए 20वें ओवर में 25 रन बनाना असंभव भी नहीं था. यानसेन भी दूसरी ही गेंद पर क्रीज पर आ चुके थे. लेकिन इस बार बॉलर बदल चुका था. अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर यानसेन ने छक्का लगाया और अफ्रीकी फैंस में जोश भर दिया. लेकिन ओवर की तीसरी ही गेंद पर यह जोश ठंडा पड़ गया. अर्शदीप सिंह ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद पर यानसेन को एलबीडब्ल्यू कर अफ्रीकी अरमानों को ठंडा कर दिया. अर्शदीप सिंह ने अगली 3 गेंदों पर 6 रन दिए. इस तरह उनके इस ओवर में 13 रन बने. अफ्रीकी टीम 20 ओवर के बाद 208 रन पर ठिठक गई और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया.

Tags: Arshdeep Singh, Hardik Pandya, India vs South Africa, Group india

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन