उज्जैन में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की महिलाओं से ठगी, रेलवे स्टेशन पर गुजारनी पड़ी रात
उज्जैन के महाकाल मंदिर के हरसिद्धि धर्मशाला में तीन महिलाओं के साथ 6,000 रुपये की ठगी हुई। ठग ने ऑनलाइन नंबर से संपर्क कर कमरों की बुकिंग के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराए। जब महिलाएं धर्मशाला पहुंची, तो ठगी का पता चला। मंदिर प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:33:35 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 09:33:35 PM (IST)
HighLights
- उज्जैन में कमरा बुकिंग के नाम पर महिलाओं से ठगी
- महाराष्ट्र की तीन महिलाओं से 6,000 रुपये की ऐंठे
- उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर महिलाओं ने गुजारी रात
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : महाकाल मंदिर समिति की हरसिद्धि धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ छह हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने ट्रूकॉलकर पर अपना नंबर हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से दर्ज कर रखा है। इसके आधार पर गफलत हुई और श्रद्धालुओं ने उसके नंबर पर किराए की राशि ट्रांसफर कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ऑनलाइन नंबर देख भेजे पैसे
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पप्पू झोमरे ने परिवार की तीन महिलाओं के लिए हरसिद्धि धर्मशाला के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। झोमरे ने ऑनलाइन नंबर सर्च किया, इसमें हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से एक एक मोबाइल नंबर दिखाई दिया। नंबर पर संपर्क करने के बाद ठग ने उन्हें झांसे में ले लिया और दो बार 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद गलत पेमेंट होने की बात कही।
आरोपित ने कहा कि वह तीन हजार रुपये इसी नंबर पर लौटा रहा है। इसलिए बुकिंग के लिए फिर से तीन हजार रुपये ट्रांसफर करें, झोमरे ने तीसरी बार में एक साथ तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने कमरे बुक होने की बात कही। जब महिलाएं उज्जैन में हरसिद्धि धर्मशाला पहुंचीं, तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी।
महिलाओं ने मंदिर कार्यालय में की शिकायत
महिलाओं ने मामले की शिकायत मंदिर कार्यालय में की। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। इसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मंदिर प्रशासन भक्तों को पारदर्शी व्यवस्था से भगवान महाकाल के सुविधापूर्वक दर्शन कराने का भरसक प्रयास कर रहा है।

