इंदौर सराफा बाजार: सोना 80 हजार पार, पुष्य नक्षत्र से पहले ग्राहकों को झटका

0
1
इंदौर सराफा बाजार: सोना 80 हजार पार, पुष्य नक्षत्र से पहले ग्राहकों को झटका

सोमवार को इंदौर में चांदी के भाव 1000 रुपये उछलकर 97000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। 1 अक्टूबर के दामों से तुलना की जाए तो चांदी के दाम में 5200 रुपये का उछाल 20 दिनों में दर्ज हो चुका है। हैरानी नहीं होगी कि दीपावली के पहले भारतीय बाजारों की मांग और दाम बढ़ोतरी में सहायक बन जाए और उछाल आगे भी जारी रहे।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Mon, 21 Oct 2024 09:15:46 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 21 Oct 2024 09:18:08 PM (IST)

इंदौर सराफा बाजार के दाम।

HighLights

  1. बिक्री में मात्रा घटेगी। मूल्य के हिसाब से कारोबार घटेगा।
  2. त्योहारों पर कुल खरीद का आंकड़ा बढ़ता दिखेगा।
  3. बिक्री के आयतन यानी मात्रा में कमी आ सकती है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को सोने के दामों में उछाल आया। इंदौर सराफा बाजार में सोना (24कैरेट) के दाम 80 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए। सोना बाजार में 80,150 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। बाजार और ग्राहकों के लिए यह बड़ा झटका है।

दरअसल दीपावली पूर्व सोना-चांदी में खरीदी के लिहाज से सबसे बड़े मुहूर्त पुष्य नक्षत्र और धनतेरस करीब है। सोने के ऊंचे दाम आम ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ाकर उनकी खरीद सीमित कर सकते हैं।

कीमती धातुओं के दामों में वृद्धि होने से त्योहारों पर कुल खरीद का आंकड़ा तो बढ़ता दिखेगा लेकिन बिक्री के आयतन यानी मात्रा में कमी आ सकती है।

शनिवार के दामों से तुलना की जाए तो सोने के दाम में 350 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। लेकिन अक्टूूबर के 20 दिनों में ही सोना 2600 रुपये से ज्यादा बढ़ चुका है।चांदी के दामों में भी तेजी जारी है।

naidunia_image

अंतरराष्ट्रीय कारण

  • कीमती धातुओं में दाम बढ़ने की रफ्तार तेज करने के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्थितियां ज्यादा जिम्मेदार है।
  • इंदौर के बुलियन कारोबारी निलेश सारड़ा के अनुसार वैश्विक स्तर पर जारी संघर्ष ईरान-फिलिस्तिन और इजरायल की लड़ाई दुनिया भर में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ा रही है।
  • ऐसे में सोने-चांदी में निवेशक ज्यादा खरीदी कर रहे हैं और इसके दाम बढ़ रहे हैं।
  • विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियां भी कीमती धातुओं के दामों के लिए ईंधन का काम कर रही है।
  • वहां के चुनाव में कड़ी टक्कर के साथ अमेरिकी व यूरोप की केंद्रीय बैंकें कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती कर रही है। इससे भी सोने-चांदी के भाव बढ़ रहे हैं।
  • चीन की अर्थव्यवस्था से आने वाले सकारात्मक आंकड़े भी सोने की मांग में बढोतरी का संकेत देते हुए दाम बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here