किशोरी ने बात करने से इंकार किया तो मनचले ने इंस्टाग्राम पर दी धमकी- परिवार खत्म कर दूंगा

किशोरी ने बात करने से इंकार किया तो मनचले ने इंस्टाग्राम पर दी धमकी- परिवार खत्म कर दूंगा

आरोपित युवक पीड़िता के घर के पास वाली बस्ती में रहता है। दो माह पूर्व भी वह पीड़िता के घर पहुंचकर तलवार लहराते हुए हंगामा कर चुका है। स्वजन का आरोप है तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के कुछ ही देर बाद छोड़ दिया था। इससे उसके हौसले बुलंद हो गए और वह पीड़िता को लगातार धमकाने लगा।

By Ravindra Soni

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:25:44 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 10:43:30 AM (IST)

नाबालिक को परेशान करता था युवक (प्रतीकात्मक चित्र)

HighLights

  1. इंस्टाग्राम पर हुई थी पीड़िता की आरोपित युवक से पहचान।
  2. दो माह पूर्व तलवार लेकर घर के सामने किया था हंगामा।
  3. पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुटी।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के एमपी नगर इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता नौवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपित युवक उसके पास वाली बस्ती में रहता है। किशोरी की उससे पहचान इंस्ट्रागाम पर हुई थी।

आरोपित उसे उसे अश्लील मैसेज करता और उस पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था। छात्रा ने बात करने से इनकार किया तो उसने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली। इस पर किशोरी स्वजन के साथ थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।

दो माह पहले किया था हंगामा

आरोपित दो महीने पहले भी पीड़िता के घर तलवार लेकर पहुंच गया था और गेट पर तलवारें मारते हुए काफी हंगामा किया था। उसने पड़ोस में भी तोड़फोड़ की थी। तब मामले की शिकायत अरेरा हिल्स थाने में की गई थी। पीड़िता की मां का कहना है कि पुलिस ने उसे कार्रवाई किए बगैर छोड़ दिया था। यही कारण है कि आरोपी ने पीड़िता और परिजनों को दोबारा धमकाना शुरू कर दिया।

naidunia_image

लगातार धमका रहा था

पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी 16 वर्षीय बेटी एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है। पास की बस्ती में रहने वाला आरोपित युवक लगातार मेरी बेटी पर बात करने के लिए दबाव बनाता है और इंस्टाग्राम पर धमकाता है। वह बेटी को अश्लील मैसेज भेजता है।

बेटी बात नहीं करती है तो उसे परेशान करता है। विगत 7 सितंबर को वह तलवार लेकर तलवार लेकर हमारे आ धमका था। उसने गेट पर तलवार से वार किए थे। मोहल्ले में तोड़फोड़ की थी। अरेरा हिल्स थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में तो लिया, लेकिन कुछ कुछ ही देर में छोड़ दिया। यही कारण है उसके हौसले बुलंद हो गए।

नशेड़ियों ने उड़ा दी देह व्यापार की अफवाह

उधर, कटारा हिल्स इलाके के मदनी नगर बस्ती में गुरुवार रात कुछ नशेड़ियों ने देह व्यापार की अफवाह उड़ा दी, जिससे इलाके में हंगामे की स्थिति हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मामला फर्जी निकला।

पुलिस को देर रात इलाके के ही नशेड़ियों ने फोन कर सूचना दी थी एक झुग्गी में देह व्यापार चल रहा है और हमने झग्गी को बाहर से घर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पाया कि झुग्गी में मौजूद सभी लोग एक ही परिवार के हैं। उनके कुछ रिश्तेदार बाहर से घर में आए थे। पुलिस का कहना है कि झुग्गी में विवाद को लेकर किसी ने यह अफवाह फैलाई थी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन