Ind vs SA: क्या भारत-साउथ अफ्रीका के तीसरे टी20 पर बारिश का साया, रद्द हो सकता है मैच, जानिए कैसा होगा मौसम

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम खेला जाना है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी. इस वक्त 1-1 मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं. भारत ने पहला मुकाबला 61 नर से जीता था जबकि दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराया था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत ने 124 रन बनाने के बाद भी मेजबान के पसीने छुड़ा दिए. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया था. एक समय पर दक्षिण अफ्रीका 13वें ओवर में 66-6 और 16वें ओवर में 86-7 पर था, जिससे भारत मैच में पूरी तरह से हावी था. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई

तीसरा टी20 में कैसा होगा मौसम का मिजाज
पहले दो मैचों के दौरान बारिश की भविष्यवाणी थी लेकिन मौसम ने साथ दिया और पूरा खेल देखने को मिला. दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मुकाबले में में बारिश की संभावना बहुत कम है. बारिश की संभावना केवल 20 प्रतिशत है लेकिन मैच के समय मौसम सूखा रहने की उम्मीद है. तापमान लगभग 20 डिग्री के आसपास रहेगा जिससे दिन सुहावना रहेगा.

तीसरा टी20 में कैसी होगी पिच
सेंचुरियन की पिच की बात करें तो यहां गति और उछाल दोनों ही देखने को मिल सकते हैं. इस मैच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. एक्स्ट्रा बाउंस होने की वजह से स्पिनर को भी बल्लेबाजों को परेशान करने में मदद करेगा. इस मैदान पर खेले गए 14 मैचों में से आठ मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमणदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।

Tags: India vs South Africa

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बढ़ा बवाल, भारत ने किया पाकिस्तान जाने से मना, PCB के सामने 4 रास्ते, क्या Postpone हो सकता है टूर्नामेंट ?

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में खेला जाना है. जैसी उम्मीद की जा रही भारत ने पाकिस्तान में जाकर टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है. आईसीसी को बीसीसीआई ने जानकारी दी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हंगामा कर दिया. उसने आईसीसी से इस बात मांग की है कि बीसीसीआई उनके यहां ना जाने का कारण बताए. किस वजह से बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया है. इस बवाल के बीच अब फैंस के मन में सवाल यह उठ रहा है कि क्या टूर्नामेंट रद्द हो जाएगा या फिर भारत के बिना इसे खेला जाएगा क्योंकि पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल को अपनाने से मना कर दिया है.

भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर इसे लेकर अलग अलग बयान दे रहे हैं. पाकिस्तान के डिबेट शो पर यहां तक बात हो रही है कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाए और श्रीलंका को उनकी जगह पर शामिल कर लिया जाए. पैनल में बैठे लोग भले ही ऐसी बेतुकी बातें कर सकते हैं लेकिन हकीकत में आईसीसी और पीसीबी दोनों को पता है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में ना खेलने से उनको काफी ज्यादा नुकसान होगा.

पाकिस्तान के सामने 4 रास्ते
अब पाकिस्तान के सामने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कितने रास्ते बचे हैं. सबसे पहला और आसान रास्ता है कि पीसीबी टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में कराने को तैयार हो जाए. सेमीफाइनल और फाइनल समेत भारत के सारे मुकाबले पाकिस्तान के बाहर कराए जाए. दूसरा रास्ता हो सकता है कि पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्तान से बाहर कराया जाए. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जब भारत की मेजबानी में 2021 टी20 विश्व कप को यूएई और ओमान में कराया गया था.

तीसरा रास्ता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाए और उनकी जगह पर श्रीलंका को टॉप 8 टीमों में शामिल कर लिया जाए. ऐसा हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही नहीं बल्कि आईसीसी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आखिरी रास्ता ये हो सकता है कि इस चैंपियंस ट्रॉफी को बवाल को देखते हुए फिलहाल इसे स्थगित कर दिया जाए.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 08:59 IST

ENG vs WI: लगातार दो मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज ने किया टीम में बड़ा बदलाव, आंद्रे रसेल बाहर, शमार जोसेफ की जगह अल्जारी

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टीम की घोषण कर दी है. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को पहले मैच में बाएं टखने में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है. अल्जारी जोसेफ को एक वनडे मैच के दौरान मैदान छोड़ने और गुस्से दिखाने के कारण 2 मैचों के लिए निलंबित किया गया था तो वो भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

चोटिल ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जगह शमार स्प्रिंगर ने टीम में ली है, जबकि शमार जोसेफ की जगह अल्जारी जोसेफ को शामिल किया गया है. अल्जारी की अनुपस्थिति में, वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार गया था क्योंकि वे लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे. पहले टी20 में ओपनर फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना तीसरा शतक लगाया. दूसरे टी20 में कप्तान जोस बटलर ने 83 रनों की पारी खेलकर रन चेज को आसान बना दिया.

14 नवंबर को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम वेस्टइंडीज करो या मरो मुकाबले में सीरीज बचाने उतरेगा. वेस्टइंडीज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ कोई टी20 मैच नहीं जीता है. वेस्टइंडीज ने 2019 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. 2019 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. पिछले दो टी20 सीरीज में, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया है.

वेस्टइंडीज टी20 टीम:
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमार स्प्रिंगर।

Tags: Andre Russell

ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में छाए विराट कोहली, ऐसे हुआ स्वागत, इस युवा को बताया ‘नया किंग’, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा हंगामा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस सीरीज का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने जोरदार स्वागत किया. भारतीय टीम के इस स्टार के आगमन पर अखबारों ने उनको लेकर उनको ना सिर्फ जगह दी बल्कि उनकी शान में कशीदे भी गढ़े. विराट कोहली के बाद नया किंग कौन होगा इसे लेकर भी कुछ अखबारों में भविष्यवाणी कर दी.

पिछले कुछ दशकों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रुतबा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बहुचर्चित एशेज सीरीज जैसा हो गया है. इसका श्रेय काफी हद तक भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दिया जाना चाहिए. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहुंची तो वहां के अखबारों ने कोहली के ऑस्ट्रेलिया में कदम रखने पर उनको अपने तरीके से सम्मान दिया.

द डेली टेलीग्राफ ने ‘युगों की लड़ाई’ (Combat For The Ages) को सुनहरे अक्षरों में लिखा और कोहली को केंद्र में रखा. इस फोटो का आकार ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल विजेता कप्तान पैट कमिंस की तस्वीर से भी बड़ा है. एडिलेड के द एडवर्टाइजर ने भारतीय ध्वज के साथ कोहली की तस्वीर का उपयोग किया. पेज के निचले हिस्से में कोहली के आंकड़े भी दिए गए हैं.

इसके अलावा, द एडवर्टाइजर ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए ‘द न्यू किंग’ (नया राजा) का उपयोग किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी उन्हें इस सीरीज में देखने लायक बल्लेबाज बताया है. एक अन्य हेडलाइन में जायसवाल को कोहली का “उत्तराधिकारी” कहा गया है.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:00 IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जुबानी जंग, पहले विराट कोहली पर बोले, अब पोंटिंग ने किया गौतम गंभीर पर वार

मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कटाक्ष का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पलटवार किया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि भारत के मुख्य कोच जल्दी चिढ़ जाते हैं. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों को इस स्टार बल्लेबाज पर निशाना साधने के रूप में नहीं देखना चाहिए. वह खुद भी लंबे समय से खराब फॉर्म को लेकर चिंतित होंगे.

पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कोहली का खराब फॉर्म चिंता का विषय होगा. किसी भी अन्य खिलाड़ी को 5 साल में सिर्फ दो शतक के साथ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने कोहली की वापसी करने की क्षमता की भी सराहना की थी. गंभीर से जब पोंटिंग की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

गंभीर की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने ‘7न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं… वह काफी जल्दी चिढ़ जाते हैं इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने पलटवार किया. मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं है. हमारा एक-दूसरे के खिलाफ काफी इतिहास है. मैंने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में कोचिंग दी है और वह काफी चुलबुले स्वभाव के हैं.’’

अपने समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग ने समझाया कि उनका क्या मतलब था और उन्हें लगा कि बातों को संदर्भ से बाहर ले जाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी भी तरह से उन (कोहली पर) पर कटाक्ष नहीं था. मैंने असल में इसके बाद कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे… अगर आप विराट से पूछेंगे तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले दौरों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Ricky ponting, Virat Kohli

IND VS AUS : बीच मैच में जब टीम इंडिया ने छोड़ दिया मैदान, गलत फैसले के खिलाफ लड़ गया था कप्तान,पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने देखा हिंदुस्तानी तूफान

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमें आमने सामने होती है तो जेहन में सौरव गांगुली का चेहरा आ जाता है, हरभजन सिंह की गेंदबाजी आ जाती है, गंभीर  का गुस्सा दिमाग में आता है, विराट का आंखो में आंखे डालकर बल्लेबाजी करने की तस्वीर बार सामने आती है. पर इन सबके उपर एक ऐसी घटना है बार बार आंखो के सामने घूम जाती है जब महान सुनील गावस्कर ने मैदान से वॉकआउट कर दिया था.

1981के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न के मैदान  एक सनसनीखेज घटना हुई .भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज गावस्कर, चेतन चौहान के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, जब ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रेक्स व्हाइटहेड ने उन्हें विवादास्पद तरीके से एलबीडब्लू  आउट दे दिया .

गावस्कर को आया गुस्सा 

तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहला टेस्ट  सिडनी में हार गई थी, एडीलेड में दूसरा टेस्ट ड्रा रहा और तीसरा टेस्ट जब मेलबर्न में शुरु हुआ तो पहले ही दिन से दोनों टीमों में तकरार देखने को मिल रहीा थी . दूसरी पारी के लिए जब भारतीय ओपनिंग जोड़ी मैदान सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी मैदान पर उतरी तो ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ी लीड थी . गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 165 रन की बड़े साझेदारी करके मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. तभी डेनिस लिली द्वारा फेंकी गई गेंद गावस्कर के बल्ले से टकराने के बाद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने गावस्कर को आउट दे दिया . इस फैसले से नाराज गावस्कर ने शुरू में अपनी नाराजगी जाहिर की. लिली के साथ तीखी नोकझोंक के बाद नाराज गावस्कर जब  गुस्से और तनाव  में मैदान से जाने लगे तो वो  अपने साथी  चेतन चौहान को अंपायर के निर्णय के विरोध में मैदान से बाहर जाने का इशारा किया.जैसे ही गावस्कर और चौहान मैदान से बाहर जाने लगे, भारतीय टीम के मैनेजर शाहिद दुर्रानी ने बीच-बचाव किया, स्थिति को शांत किया और चौहान को खेलना जारी रखने के लिए राजी किया. गावस्कर अंततः मैदान से चले गए, और साथ में इस बात का एहसास करा गए कि ऐग्रेशन दिखाना टीम इंडिया भी जानती है.

कपिल की कातिलाना गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया के सामने 142 रन की चुनौती थी और कपिल देव चोटिल होकर मैदान से बाहर थे. गावस्कर -लिली भिड़ंत से माहौल वैसे ही गर्मा गया था. कप्तान सुनील गावस्कर जानते थे कि कपिल देव के बिना ये मैच जीता नहीं जा सकता. गावस्कर ने तब कपिल देव से बात की और उनको गेंदबाजी के लिए तैयार किया. दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर कपिल देव मैदान पर उतरे और फिर वो हुआ जिसकी उम्मीद ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कर रहा था. कपिल देव 5 विकेट लिए और भारत 59 रन से मैच जीत गया. ये वो मैच था जिसने ऑस्ट्रेलिया को इस बात का एहसास कराया कि हिंदुसतानियों को छेड़ोगे तो वो छोड़ेंगे नही.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Sunil gavaskar, Virat Kohli

रोहित को हार मंजूर, गंभीर को WTC की चिंता नहीं… टीम इंडिया में चल क्या रहा है? कहीं दिशा भटक तो नहीं…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास का सबसे शर्मनाक खेल दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. न्यूजीलैंड ने दिवाली पर टीम इंडिया की सफेद धुलाई कर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कई क्रिकेटरों के करियर तक सवालों में हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरा कई क्रिकेटरों का भविष्य तय कर सकता है. खासकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर का. रोहित का हार अलाउड है… और गंभीर का डब्ल्यूटीसी के बारे में नहीं सोच रहा… जैसे बयान अब अगर दोबारा दिखें तो समझ लीजिएगा कि टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतर गई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. यह ऐसी सीरीज है, जिसका हर क्रिकेटप्रेमी इंतजार करता है. पिछले 20-25 साल में भारतीय फैंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ज्यादा रोमांच शायद ही किसी क्रिकेट सीरीज में मिला हो. इस बार भी रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. दोनों ही टीमें ऐतिहासिक हार के बाद आमने-सामने आने वाली हैं. भारतीय टेस्ट टीम न्यूजीलैंड से 0-3 से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया को भी पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 2-1 से धुन दिया.

क्रिकेट आंकड़ों का नहीं, भरोसे का खेल
लेकिन यह सब तो आंकड़े हैं. क्रिकेटप्रेमी बखूबी जानते हैं कि क्रिकेट आंकड़ों से ज्यादा भरोसे का खेल है. अप्रोच का खेल है, जिसमें भारतीय टीम पिछले दिनों नकारात्मक नजर आई है. वरना कौन कप्तान है जो इतिहास का सबसे खराब खेल दिखाने के बाद कहता है कि इतना तो अलाउड होना चाहिए. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद पुणे में यह बात कही थी. रोहित की बॉडी लैंग्वेज और इस जवाब का बारीकी से अध्ययन करें तो लगता है कि उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि टीम इंडिया हार भी सकती है. ओवर-कॉन्फीडेंस… जाहिर है जब हार का अंदाजा नहीं था तो हारने के बाद जवाब क्या देना है, इसकी भी तैयारी नहीं थी. और अगर ऐसा ही था तो यह टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है. भारत का कप्तान आखिर इतना लापरवाह कैसे हो सकता है.

अति आत्मविश्वास बिगाड़ रहा खेल
कोच गौतम गंभीर ने जब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनका लहजा भी रोहित जैसा ही था. जैसे बस प्रेस कॉन्फ्रेंस की औपचारिकता पूरी करनी हो. वरना कोई कोच, डब्ल्यूटीसी के सवाल पर यह कैसे कह सकता है कि वे इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. अब कोच का काम खेलना तो है नहीं. उसका काम ही है सोचना, स्ट्रेटजी बनाना. लेकिन वही अति आत्मविश्वास वाला अंदाज या यह कि मुझे पता है क्या करना है, आप लोगों से मतलब…

सवालों को गंभीरता से नहीं लेते
जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हुई है तब से दुनिया को इस फॉर्मेट में भी चैंपियन मिलने लगा है. भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा, पर खिताब नहीं जीत पाया. एक बार विराट कोहली और दूसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में हार मिली. ऐसे में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना चाहेगी. इसका रास्ता ऑस्ट्रेलिया में बड़ी जीत से होकर जाता है. कोच गंभीर अगर पत्रकारों के सवालों को गंभीरता से ले रहे होते तो उनके लिए जवाब मुश्किल नहीं था. वे कह सकते थे कि भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी, जिससे डब्ल्यूटीसी फाइनल का रास्ता आसान हो जाए.

गंभीर नहीं, रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजो
कोच गंभीर के यही लापरवाह बयान शायद संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आए. मांजरेकर ने तो ट्वीट कर यह तक कह दिया कि बीसीसीआई को गंभीर की बजाय रोहित शर्मा और अजित आगरकर को प्रेस कान्फ्रेंस के लिए भेजना चाहिए. उनके (गंभीर) के पास उनसे बात करने के लिए सही शब्द या लहजा नहीं है.

जीत की हैट्रिक बनाने का मौका
अगर कप्तान और कोच ऐसे आत्मविश्वास के शिकार हो जाएं तो यह किसी भी टीम के लिए अच्छा नहीं हो सकता. उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ ऐसा नहीं होगा. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की हैट्रिक बनाने का सुनहरा मौका है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारत यह सीरीज जीतेगा, जिससे न्यूजीलैंड से हार की कड़वी यादें कम हो सकें.

Tags: Gautam gambhir, India vs Australia, Indian Cricket Workforce, Rohit sharma, Workforce india

विराट कोहली और गंभीर पर दिया था बयान, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर्थ टेस्ट में नहीं कर पाएंगे कमेंट्री, वजह बना BCCI

मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है. 22 नवंबर से दोनों टीमें पर्थ में पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और उनके साथी जस्टिन लैंगर इस मुकाबले में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे. सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी के कारण दोनों ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे. आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी.

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द एज’ ने इस जानकारी को साझा किया है. अखबार के अनुसार, ‘‘प्रतिबद्धताओं के टकराव के कारण चैनल सेवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के कुछ हिस्सों में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती मैच में अपने धुर प्रशंसक की कमी खल सकती है.

पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने हाल में अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि लैंगर पहले से ही लखनऊ सुपरजाइंट्स में यह भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच डेनियल विटोरी भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं. इन तीनों की आईपीएल नीलामी में शामिल होने की संभावना है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इन दिनों विराट कोहली को दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के स्टार के 5 साल में सिर्फ 2 टेस्ट शतक बनाने पर तंज कसा था. इस पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने उनको जवाब दिया. उन्होंने कहा था कि पोंटिंग को अपने देश की क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. इस बयान पर पोंटिंग ने भी पलटवार करते कहा कि गंभीर जल्दी चिढ़ जाते.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:48 IST

ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाला पेसर बना नंबर-1, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को मिली खुशखबरी

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में उलझे पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छी खबर आई है. हफ्तेभर पहले ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाला पाकिस्तानी पेसर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक हो गया है. शाहीन अफरीदी पहले भी वनडे रैंकिंग में चोटी पर रह चुके हैं.

आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग बुधवार को जारी की. गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-3 पोजीशन में बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को नीचे धकेलकर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. केशव महाराज दो पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.

शाहीन अफरीदी को आईसीसी वनडे रैंकिंग में यह इनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का मिला है. अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 12.62 की औसत से 8 विकेट झटके थे. अपने पेसर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर 2-1 से हराया था.

रऊफ करियर की बैस्ट रैंकिंग में पहुंचे
हैरिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में शाहीन अफरीदी से ज्यादा विकेट लिए थे. रऊफ ने 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्हें इसका इनाम 14 पायदान की छलांग के तौर पर मिला है. वे अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग भी है.

बाबर आजम भी नंबर-1
शाहीन अफरीदी के नंबर-1 बनने का मतलब यह है कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कब्जा है. बाबर आजम पहले से नंबर-1 हैं. उन्होंने ताजा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज बैटर और अपने बीच अंतराल बढ़ा लिया है.

Tags: ICC Rankings, Shaheen Afridi

जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला, पिता पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने राजेश केंवट 24 वर्ष पिता बहरू केंवट और उसके पिता बहरू राम केंवट 52 वर्ष पिता अनुज राम केंवट के विरूद्ध बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2),3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने दोनों आरोपित पिता – पुत्र को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सागर पाठक का येगदान रहा।

By komal Shukla

Publish Date: Solar, 17 Nov 2024 01:24:10 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 17 Nov 2024 01:24:10 AM (IST)

जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला, पिता पुत्र गिरफ्तार

HighLights

  1. मामला शिवरीनारायण थाना का है
  2. हत्या करने की नियत से वार किया
  3. सुखदेव के सिर में गंभीर चोट लगी

नईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण : जमीन बंटवारा को लेकर जानलेवा हमला करने वाले पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला शिवरीनारायण थाना का है।थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि खोरसी निवासी सुखदेव केंवट 15 नवंबर की शाम 7:30 बजे के आस पास अपने घर पर था।

तभी बहरू केंवट का बेटा राजेश केंवट जमीन बंटवारा को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर वहीं खड़ी सुखदेव की पत्नी शीतला के ऊपर बोल्डर पत्थर से सिर पर हमला कर दिया जिससे उससे गंभीर चोट लगी। इतना ही नहीं राजेंश केंवट डंडा से सुखदेव की हत्या करने की नियत से सिर में लगातार वार किया।

जिससे सुखदेव के सिर में गंभीर चोट लगी और जमीन पर गिर गया। इसके बाद बीच बचाव करने आए उसके चाचा अमृत केंवट और खोलबहरा केंवट के साथ भी राजेश केंवट और उसके पिता बहरू केंवट दोनों ने मिलकर मारपीट किए।