Virat Kohli vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली करेंगे कमाल… सचिन, द्रविड़, गावस्कर की लिस्ट में होंगे शामिल

0
1
Virat Kohli vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली करेंगे कमाल… सचिन, द्रविड़, गावस्कर की लिस्ट में होंगे शामिल

बांग्लादेश का सफाया करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। बुधवार से बेंगलुरु में पहले टेस्ट शुरू होगा। सीरीज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड पर नजर रहेगी। कुलदीप यादव भी 300 विकेट से सिर्फ 6 शिकार दूर हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 14 Oct 2024 12:04:40 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 14 Oct 2024 02:57:38 PM (IST)

विराट कोहली ने अब तक 115 टेस्ट में 8947 रन बनाए हैं। इस दौरान 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 16 अक्टूबर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
  2. 9000 रन का रिकॉर्ड छू सकते हैं विराट कोहली
  3. रविचंद्रन अश्विन के निशान पर कुंबले का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (India vs New Zealand)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरु शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच में सभी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी।

विराट कोहली टेस्ट मैचों में 9000 रन से सिर्फ 53 रन पीछे है। फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली पहले टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले विराट भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे।

उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर यह कमाल कर चुके हैं। लिस्ट में 15,921 टेस्ट रनों के साथ सचिन तेंडुलकर सबसे पर है। राहुल द्रविड़ ने 13,265 रन, तो सुनील गावस्कर ने 10,122 रन बनाए हैं।

naidunia_image

रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड

टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट और 5 विकेट लेने के मामले में अभी रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ी अभी 37 बार पांच विकेट ले चुके हैं, जबकि 10 विकेट लेने के मामले में भी 8-8 बार की बराबरी पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कुंबले से आगे निकल जाएंगे।

naidunia_image

दुनिया में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वालों की लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (67 बार) सबसे ऊपर है। एक बार और पांच विकेट लेकर अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वहीं सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली और रंगना हेराथ के नाम है। अश्विन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

कुलदीप यादव की नजर 300वें शिकार पर

कुलदीप यादव 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने से सिर्फ छह विकेट दूर हैं। अब तक उन्होंने वनडे में 172, टेस्ट में 53 और टी20 में 69 विकेट लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने वाले कुलदीप 13वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

naidunia_image

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप .

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स , रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here