vidya balan work doubly onerous to match as much as Madhuri Dixit Bhool Bhulaiyaa 3 | माधुरी दीक्षित के साथ डांस पर विद्या बालन बोलीं: मेरे लिए उनके स्टेप्स मैच करना बहुत बड़ी बात थी, दिनभर बस रिहर्सल करती थी

vidya balan work doubly onerous to match as much as Madhuri Dixit Bhool Bhulaiyaa 3 | माधुरी दीक्षित के साथ डांस पर विद्या बालन बोलीं: मेरे लिए उनके स्टेप्स मैच करना बहुत बड़ी बात थी, दिनभर बस रिहर्सल करती थी

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

विद्या बालन ने 17 साल बाद भूल भुलैया 3 में अपने फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने को लेकर अपने डर के बारे में बात की। साथ ही यह भी शेयर किया कि फिल्म की सफलता उनके लिए कितनी जरूरी है। विद्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि महिला-केंद्रित फिल्में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आएं।

विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर कहा, ‘जितना मैंने सोचा था, उससे कई ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह कभी सोचा ही नहीं था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया करूंगी और मंजुलिका को जिंदगी में वापस लाऊंगी। मुझे यह भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इसके लिए इतनी मोहब्बत मिलेगी। मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूं कि फिल्म इतनी अच्छी तरह से चल रही है। यह अब तक मेरी सबसे बड़ी सफलता है।’

विद्या की मानें तो इस फिल्म को करने से उन्हें दो बड़े मौके मिले हैं। पहला तो उन्होंने अपना फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया। दूसरा उन्हें जीवन में एक बार मशहूर डांसर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला।

विद्या बालन ने कहा, ‘मैं खुद को डांसर नहीं मानती। लेकिन अगर मुझे एक्टर के तौर पर डांस करना पड़े, तो मैं उस पर मेहनत करूंगी। जब डांस माधुरी दीक्षित के साथ करना हो, तो और भी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। जो लोग पहले माधुरी के साथ डांस कर चुके हैं, जैसे ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर, वे सभी डांसर हैं। तो मैंने सोचा, अगर मुझे यह मौका मिल रहा है, तो मुझे दोगुनी मेहनत करनी चाहिए। फिर मैंने सोचा, बस मजा लें और इसका आनंद लें, क्योंकि उनके जैसा डांस करने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं, लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की।’

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन