UPPSC Examination Protest: छात्रों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, एक दिन में होगी UPPCS की परीक्षा

UPPSC Examination Protest: छात्रों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, एक दिन में होगी UPPCS की परीक्षा

UPPSC Examination Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 04:26:20 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 14 Nov 2024 04:59:14 PM (IST)

प्रयागराज में छात्रों की जीत

एजेंसी, लखनऊ। (UPPSC Examination Protest) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। बता दें कि छात्रों ने पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने नॉर्मलाइजेशन और दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे।

बता दें कि प्रयागराज में हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि आयोग द्वारा कराई जाने वाली स्टेट पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में लागू होने वाले ‘नॉर्मलाइजेशन’ को खत्म कर दिया जाए।

परीक्षाओं के ऐलान के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन

इसके साथ ही कई शिफ्टों में होने वाली इन परीक्षाओं को एक ही शिफ्ट में कराने की मांग छात्र कर रहे थे। आयोग की तरफ से इन दोनों परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद से ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हालांकि, बीते सोमवार से ये विरोध प्रदर्शन तेज हो गया था।

naidunia_image

दिसंबर में होनी है परीक्षा UPPSC Examination Date

बताते चलें कि यूपी लोकसेवा आयोग ने 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी की थी। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होनी थी। वहीं, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होनी थी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन