UP Information: झूले में फंसी की चोटी, चमड़ी सहित बाल सिर से अलग; किशोरी की हालत गंभीर

कन्नौज में एक किशोरी के साथ झूला झूलते समय हादसा हो गया, जिसमें उसके बाल झूले की पाइप में फंस गए और सिर की जड़ समेत पूरे बाल उखड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। किशोरी को गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआई रेफर किया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 06:25:07 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 11 Nov 2024 06:28:40 PM (IST)

UP News: झूले में फंसी की चोटी, चमड़ी सहित बाल सिर से अलग; किशोरी की हालत गंभीर
झूले की पाइप में बाल फंसने से किशोरी के बाल उखड़ गए। (फोटो- जागरण)

HighLights

  1. कन्नौज में किशोरी के साथ दर्दनाक हादसा।
  2. झूले की पाइप में बाल फंसने से उखड़ गए।
  3. किशोरी को लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया।

एजेंसी, कन्नौज। कन्नौज में शनिवार को 15 वर्षीय किशोरी के बाल झूला झूलते समय पाइप में फंस गए। इससे चमड़ी सहित बाल सिर से पूरी तरह से अलग हो गए। किशोरी के सिर से खून बहने लगा, जिससे वह बेहोश गई। उसकी हालत गंभीर है।

युवती को निजी चिकित्सक ने तिर्वा के भीमराव रामजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। उसकी हालत देख परिजन लखनऊ पीजीआई लेकर पहुंचे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव माधौनगर में हर साल की तरह स्वामी नित्यानंद सेवा समिति ने मेला लगाया है। शनिवार की शाम करीब पांच बजे धर्मेंद्र कठेरिया की 15 वर्षीय बेटी अनुराधा दोस्तों के साथ मेले में गई थी। इस दौरान झूला झूलते समय उसके बाल पाइप में फंस गए। दर्द से चिल्ला रही किशोरी की आवाज सुनकर झूला रोका, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसकी चोटी जड़ सहित सिर से अलग हो गई थी।

किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए

किशोरी को तुरंत झूले से नीचे उतारा गया। उसके सिर से बहुत तेज खून बह रहा था। उसको बेहोशी की हालत में परिजन गुरसहायगंज में निजी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। किशोरी की हालत को देख उसने तिर्वा के भीमराव रामजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने उसको लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

झूला संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त हुई है। झूला संचालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मेला समिति की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

झूला संचालक मौके से फरार

किशोरी की हालत देखकर झूला संचालक मौके से फरार हो गया है। परिजनों ने जानकारी दी कि घटना के बार झूला संचालक से बहस हुई थी। इस दौरान उसका आधार छीन लिया था, जो कि उनके पास है। इससे उसकी आसानी से पहचान हो सकती है। किशोरी के पिता तालग्राम थाना का चौकीदार है।