Sports activities Information : मप्र के हितार्थ सुराना और विहान नवाब अंडर 12 टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में
राजधानी में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया अंडर 12 रैंकिंग टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने भागदारी की है। कोर्ट पर इन बच्चों को जोश देखते बनता है। कोर्ट के बार प्रशिक्षक और स्वजन अपने बच्चों की खेल की प्रशांसा और उनकी मेहनत की सराहना कर रहे है।
By lalit katariya
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 01:35:59 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 01:35:59 PM (IST)
HighLights
- ऑल इंडिया अंडर 12 रैंकिंग टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट।
- एस टेनिस स्कूल राजीव गांधी कालेज परिसर सलैया में चल रही है।
- बालिका वर्ग में अगन्या भदौरिया और गौरी शर्मा फाइनल में ।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शीर्ष वरीयता प्राप्त मप्र हितार्थ सुराना का शानदार प्रदर्शन जारी है, उन्होंने सिंगल्स और डबल्स में शानदार जीत दर्ज कर ऑल इंडिया अंडर 12 रैंकिंग टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में फाइनल प्रवेश किया है। वह अब दोहरे खिताब के लिए कोर्ट में उतरेंगे। वहीं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला अगन्या भदौरिया और गौरी शर्मा के बीच खेल जाएगा। दोनों खिलाड़ी मप्र की है।

राजीव गांधी कॉलेज सलैया स्थित एस टेनिस स्कूल परिसर में खेली जा रही इस टूर्नामेंट के बालक वर्ग के सिंगल्स में मप्र के हितार्थ सुराना ने पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के आरिश दलवी पर 6-4,3-6, 6-2 से रोमांचक दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। हितार्थ ने पहला सेट आसानी से 6-4 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में आरिश ने शानदार वापसी का 6-3 से सेट अपने नाम कर स्कोर बराबर किया। निर्णायक सेट में हितार्थ ने लय पकड़ी और आसानी से 6-2 से सेट और मैच अपने नाम किया।
दूसरे सेमीफाइनल में मप्र के विहान नवाब ने अपने ही प्रदेश के नैतिक जैन पर 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में विहान ने पहला सेट बहुत ही आसानी से 6-4 से जीत लिया, विहान को दूसरा सेट जीतने में भी अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा उन्होंने 6-3 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका सामना रविवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त हितार्थ से होगा।
डबल्स के पहले सेमीफाइनल में मप्र के हितार्थ सुराना और रूहान तलरेजा की जोड़ी ने मप्र के अयांश सोनी-शौर्य मखीजा को हराया। हितार्थ-रुहान की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-1,6-1 से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में मप्र के आरुष कूलवाल और महाराष्ट्र की आरिश दलवी की जोड़ी ने मप्र के नवाब विहान-ओजस मिश्रा की जोड़ी पर 7-6, 6-2 से जीत दर्ज कर
फाइनल में जगह बनाई। आरुष- आरिश का खिताबी मुकाबला अब हितार्थ-रूहान की जोड़ी से होगा।
बालिका वर्ग के सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में मप्र की अगन्या भदौरिया ने तोशिका प्रजापति को आसानी से 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, दूसरे सेमीफाइनल में गौरी शर्मा ने धृति शर्मा को 6-0, 6-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। तीनों वर्गो के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

