Shikhar Dhawan Well being Replace: शिखर धवन ने रात में किया एक्स पोस्ट, चिंता में आ गए फैंस… क्यों जूझ रहा गब्बर

Shikhar Dhawan Well being Replace: शिखर धवन ने रात में किया एक्स पोस्ट, चिंता में आ गए फैंस… क्यों जूझ रहा गब्बर

इसी साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बीती रात की उनकी पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस को आशंका है कि कहीं उनका गब्बर स्वास्थ्य संबंधी किसी बड़ी परेशानी से तो नहीं जूझ रहा है। रिटायरमेंट के बाद धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिखाई दिए थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 25 Oct 2024 11:54:37 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 25 Oct 2024 02:02:17 PM (IST)

अटकले हैं कि शिखर धवन नींद न आने की बीमारी से पीड़ित हैं।

HighLights

  1. आखिरी बार आईपीएल 2024 में नजर आए थे धवन
  2. इसी साल 24 अगस्त को किया था संन्यास का एलान
  3. धवन ने करियर में 167 वनडे और 34 मैच खेले थे

एजेंसी, नई दिल्ली (Shikhar Dhawan in Information)। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बीती रात किए गए एक एक्स पोस्ट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं पूर्व क्रिकेट स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से तो नहीं जूझ रहा है?

शिखर धवन ने गुरुवार रात 10.30 बजे एक्स पोस्ट पर लिखा- ‘सो नहीं पा रहा हूं, मदद कीजिए।’ फैंस को उम्मीद थी कि गब्बर इसके बाद भी पोस्ट करेंगे और अपनी बात को स्पष्ट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे आशंकाएं और गहरा गई हैं।

naidunia_image

शिखर धवन के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स

  • पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस को इस बात का अहसास हो गया कि उनका गब्बर मुश्किल में है। अधिकांश फैंस यह दिलासा दे रहे हैं कि यह मुश्किल वक्त है और गुजर जाएगा।
  • एक प्रशंसक ने लिखा कि शिखर आप जीवन भर एक फायटर रहे हो और पूरी उम्मीद है कि इस मुश्किल वक्त से भी निकल जाओगे। अधिकांश फैंस हिम्मत बनाए रखने को कह रहे हैं।
  • एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि आप इस कठिन दौर से गुजर रहे हैं। मैं कान्हा जी से प्रार्थना करती हूं कि यह समय आपके लिए जल्द ही गुजर जाए।
  • एक फैन ने शिखर धवन को नींद न आने की समस्या के समाधान भी बता दिए। लिखा- किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जो वास्तव में आपकी बात बिना आलोचना किए सुनता है।

24 अगस्त को धवन ने लिया था क्रिकेट से संन्यास

शिखर धवन आखिरी बार आईपीएल 2024 के दौरान मैदान पर नजर आए थे। तब उन्होंने पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था। उन्होंने इसी साल 24 अगस्त को घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

तब धवन ने एक वीडियो संदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था, ‘जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।’

‘मैं अपने दिल में इस शांति के साथ जा रहा हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक भारत के लिए खेला। मैं खुद से कहता हूं कि इस बात से दुखी न हों कि आप अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे, बल्कि इस बात से खुश हूं कि आप अपने देश के लिए खेले।’

naidunia_image

Shikhar Dhawan Cricket Document

2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर की गिनती 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाने वाले आठ बल्लेबाजों में होती है। कुल मिलाकर, उन्होंने वनडे प्रारूप में 167 मैचों में 17 शतकों के साथ 6793 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 34 मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए।

रिटायरमेंट के बाद धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने गुजरात ग्रेट्स का नेतृत्व किया था और छह मैचों में 143 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन