Shah Rukh Khan Dying Menace Replace; Faizan Khan | Mumbai Police | शाहरुख को धमकाने वाला वकील रायपुर से गिरफ्तार: कहा था- 50 लाख दो वर्ना जान से मार दूंगा; पहले गुमराह किया, फिर गुनाह कबूला

Shah Rukh Khan Dying Menace Replace; Faizan Khan | Mumbai Police | शाहरुख को धमकाने वाला वकील रायपुर से गिरफ्तार: कहा था- 50 लाख दो वर्ना जान से मार दूंगा; पहले गुमराह किया, फिर गुनाह कबूला

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान को 5 नवंबर को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद फैजान खान को मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई थी। जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई थी, वह रायपुर में रहने वाले वकील फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड था।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के CSP अजय सिंह और उनकी टीम ट्रांजिट रिमांड के लिए रायपुर पहुंची। यहां फैजान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस फैजान खान तक पहुंच गई थी। हालांकि फैजान ने कहा था कि वह 14 नवंबर को अपना बयान दर्ज करवाने मुंबई आएगा। फैजान ने शुरुआती बयान में बताया था कि जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई, वह उसी का है, धमकी दिए जाने के 3-4 दिन पहले ही 2 नवंबर को उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था।

परिजन का दावा- फैजान को भी धमकियां मिल रहीं

फैजान के परिजन का दावा है कि मुंबई पुलिस पहले ही उन तक पहुंच गई थी, लेकिन उसने 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज करवाने की अपील की थी। फैजान को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फैजान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से रिक्वेस्ट की थी कि वह सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई न आकर, ऑडियो-वीडियो के जरिए पेश होगा। हालांकि मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

धमकी में कहा गया- शाहरुख को मार दूंगा

DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अनजान नंबर से कॉल आया था। इसमें कॉलर ने धमकी देते हुए कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला- मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।

शिकायत मिलने के बाद मुंबई से तीन पुलिस अफसर रायपुर पहुंचे। 6 नवंबर की रात वे रायपुर के होटल में रुके। तड़के वे पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद फैजान के घर गए। धमकी भरे कॉल के संबंध में करीब 2 घंटे पूछताछ की।

फैजान ने सिम गुम होने की शिकायत 4 नवंबर को पुलिस थाने में दी थी।

फैजान ने सिम गुम होने की शिकायत 4 नवंबर को पुलिस थाने में दी थी।

गुम हुए मोबाइल से दी गई धमकी

इस दौरान पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने 4 नवंबर को खम्हारडीह थाने में कराई थी, जबकि बांद्रा पुलिस स्टेशन में धमकी भरा फोन कॉल 5 नवंबर को गया था। थाने में शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद फैजान को छोड़ा गया। दोबारा पूछताछ के लिए 14 नवंबर को मुंबई बुलाया गया।

फैजान ने दैनिक भास्कर को शिकायत की डिजिटल कॉपी दी है।

फैजान ने दैनिक भास्कर को शिकायत की डिजिटल कॉपी दी है।

फैजान ने कहा- मैंने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी

फैजान ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रील देखी। यह शाहरुख खान की 1994 में रिलीज हुई अंजाम फिल्म की क्लिप थी। इसमें एक सीन में वे हाथ में बंदूक लिए एक हिरण का शिकार करके आ रहे हैं।

इस दौरान वह अपने नौकर हरि सिंह को कह रहे हैं कि गाड़ी में एक हिरण पड़ा हुआ है, उसे पकाकर खा लो। तभी फिल्म में एक अभिनेत्री शाहरुख खान से कहती हैं कि वह क्यों बेगुनाह जानवरों को मारता है। इस पर शाहरुख खान कह रहे हैं कि उन्हें अच्छा लगता है, बहुत मजा आता है।

इस मामले में फैजान ने अंजाम फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसी फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक डायलॉग था।

इस मामले में फैजान ने अंजाम फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसी फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक डायलॉग था।

बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंची फैजान ने बताया हिरण को बिश्नोई समाज के लोग पूजते हैं। समाज के 29 धर्म में से एक हिरण की रक्षा करना भी है। ऐसे में शाहरुख खान का इस तरीके से आपत्तिजनक डायलॉग से बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंची है।

शाहरुख ने दंगा भड़काने की कोशिश की फैजान ने शिकायत में अंजाम फिल्म की सीन के बारे में बताते हुए कहा था कि शाहरुख खान एक विशेष धर्म से आते हैं। वे बिश्नोई समाज को ठेस पहुंचाकर दंगा भड़काना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से दो समुदाय के बीच दरार डालने को लेकर राजस्थान के जोधपुर के मथानिया थाना और मुंबई पुलिस कमिश्नर समेत बांद्रा पुलिस को अक्टूबर में शिकायत दी थी।

उन्होंने SSP को दी शिकायत में अपने और अपने परिवार की जान को शाहरुख खान से खतरा बताया है।

उन्होंने SSP को दी शिकायत में अपने और अपने परिवार की जान को शाहरुख खान से खतरा बताया है।

मुझे फंसाने की साजिश मामले में फैजान ने बताया कि धमकी भरे फोन में उनके सिम का इस्तेमाल हुआ है। उन्हें आशंका है कि फंसाने के लिए ये एक साजिश है। उन्होंने रायपुर SSP संतोष सिंह से मामले की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने परिवार और खुद की जान को खतरा बताया है।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सुरक्षा साल 2023 में भी शाहरुख खान को पठान और जवान फिल्म की कामयाबी के बाद लगातार धमकियां मिली थीं। मामले की शिकायत दर्ज होने पर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। तभी से शाहरुख खान हर जगह कड़ी सिक्योरिटी में जाते हैं।

…………………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वर्ना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है

दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वर्ना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी, लॉरेंस का करीबी है। उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। पूरी खबर पढ़िए…

सलमान को 15 दिन में चौथी धमकी:इस बार गाने को लेकर मिली, लॉरेंस का नाम जोड़ने पर कहा- राइटर अब लिख नहीं पाएगा

अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। गुरुवार (7 नवंबर) की रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…