बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना की एक टुकड़ी आतंकियों के निशाने पर थी, जो ट्रेनिंग पूरी कर एक अन्य ट्रेन से क्वेटा लौट रही थी। हमला आत्मघाती हमलावर ने किया, जो बीएलए की फिदायी इकाई माजिद ब्रिगेड का सदस्य था।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 10:06:47 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 09 Nov 2024 12:45:10 PM (IST)
HighLights
- विस्फोट ट्रेन के रवाना होने से पहले टिकट काउंटर के पास हुआ
- बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बयान जारी कर ली जिम्मेदारी
- सेना की टुकड़ी थी निशाने पर, घायलों में कई की हालत बहुत गंभीर
एजेंसी, क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीषण ब्लास्ट हुआ है। धमाके में 24 लोगों मारे गए हैं। मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। 30 से अधिक लोग घायल हैं। यह एक आतंकी हमला था, जिसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अंजाम दिया। मृतकों में सेना के जवानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। (नीचे देखिए धमाके का वीडियो)
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉन की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुए विस्फोट में एक दर्जन से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर है। विस्फोट के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।
वक्तव्य के मुताबिक, आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक इकाई पर फिदायीन हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल में कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। हमले को बीएलए की फिदायी इकाई माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया था।
आत्मघाती हमलावर के निशाने पर थी सेना
शुरुआती जांच में आशंका जताई गई कि हमला आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस समय हमला हुआ, उस समय रेलवे स्टेशन पर आर्मी की मौजूदगी भी थी। मतलब सेना को निशाना बनाकर हमला किया गया था। हमले के बाद से पाकिस्तान में मौजूदा सरकार के खिलाफ गुस्सा है।
लोगों का कहना है कि शाहबाज सरकार दहशतगर्दी रोकने में नाकाम रही है। बलूचिस्तान आर्मी के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। पाक सेना के साथ ही आम लोगों को निशाना बनाया जाने लगा है।
धमाके का वीडियो
BLA claimed accountability for the assault in Quetta. Dozens have been killed. @CTCWP https://t.co/JhsAjN7b1J
— Abdul Rehman (@rehman_bfsu) November 9, 2024
🎥 Pakistan’ın güneybatısındaki Quetta’da bir tren istasyonunu vuran ve onlarca kişinin ölümüne ve yaralanmasına yol açan patlamanın yerini belgeleyen görüntüler sosyal medyada yayıldı.#DijitalEvrenim pic.twitter.com/hq1E78J0RZ
— Hasan Killik (@greenhousehasan) November 9, 2024
Replace : A blast on the platform of #Quetta railway station has left 12 useless and over 20 injured, per rescue sources. The injured are being taken to the hospital. The explosion occurred close to the ticket counter; #JaffarExpress, certain for Peshawar, was set to depart at 9 AM however… pic.twitter.com/XCmQJU95Ls
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) November 9, 2024