बांग्लादेश में हिंदू मंदिर से चोरी हुआ काली माता का मुकुट, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था भेंट

सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर के देवी काली का मुकुट चोरी हो गया। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में मंदिर को उपहार में दिया था। पीएम मोदी ने मंदिर की अपनी यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया था, जो कोरोना महामारी के बाद किसी देश में उनकी पहली यात्रा थी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 11 Oct 2024 08:38:19 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 11 Oct 2024 07:00:40 PM (IST)

बांग्लादेश में हिंदू मंदिर से चोरी हुआ काली माता का मुकुट, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था भेंट
सतखिरा में जेशोरेश्वरी मंदिर। फोटो-एएनआई

एएनआई, ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता हटने के बाद से काफी अराजकता मची हुई है। हिंदुओं पर हमले की आए दिन खबर सामने आती है। इस बीच सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर में काली मां का मुकुट चोरी हो गया। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में अपनी यात्रा के दौरान भेंट किया था।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी गुरुवार को दोपहर 02 बजे से 02.30 बजे के बीच हुई है। जब मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी पूजा करने के बाद घर चले गए थे। बाद में सफाई कर्मचारियों ने देखा कि काली माता के सिर पर मुकुट नहीं है।

51 शक्तिपीठों में से एक है मंदिर

श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने बताया कि हम मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही चोर की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। चांदी और सोने की परत से बना मुकुट सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जेशोरेश्वरी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है।

naidunia_image

यह मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जो माता काली को समर्पित है। यह मंदिर सतखिरा उपजिला के श्याम नगर स्थित ईश्वरीपुरा में स्थित है। माना जाता है कि मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में अनारी नामक एक ब्राह्मण ने किया था।

16वीं शताब्दी में पुनर्निर्माण हुआ

13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया था। इसके बाद 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापदित्य ने पुनर्निर्माण किया। पौराणिक कथाओं के अनुसार, ईश्वरीपुर वह स्थान है, जहां देवी सती की हथेलियां और पैरों के तलवे गिरे थे। वहां माता जशोरेश्वरी के रूप में निवास करती हैं।

Climate Replace: 15 नवंबर से शुरू होगी कड़ाके की ठंड, पढ़ें आपके शहर में मौसम का हाल

दिल्ली में पिछले चार दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है, लेकिन सर्दी की ठंड अभी दूर है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर के बाद ही ठंड बढ़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 11:43:39 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Nov 2024 12:04:32 PM (IST)

Weather Update: 15 नवंबर से शुरू होगी कड़ाके की ठंड, पढ़ें आपके शहर में मौसम का हाल
सर्दी का सितम होगा शुरू।

HighLights

  1. दिल्ली में तापमान में गिरावट, लेकिन ठंड का अहसास नहीं।
  2. अधिकतम तापमान 32°C, न्यूनतम तापमान 16°C रहने की संभावना।
  3. पंजाब, हरियाणा में 15 नवंबर के बाद हल्की ठंड शुरू होगी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। दिल्ली-एनसीआर में नवंबर के महीने में सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है। तापमान जरूर 3 से 4 डिग्री दिल्ली में कम हुआ है। दिन में लोगों को गर्मी जरूर महसूस हो रही है। रात में मौसम ठंडा हो जाता है। मौमस विशेषज्ञों की मानें तो 15 नवंबर से सर्दियां शुरू हो जाएंगी।

मंगलवार को रात में सर्दी महसूस होगी। आसमान साफ रहेगा, लेकिन धुंध छाई रहेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहेगा।

6 से 10 नवंबर में ये रहेगा मौसम

दिल्ली में 6 से 10 नवंबर के बीच तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 7 से लेकर 10 नवंबर दिल्ली वासियों को स्मॉग की समस्या से जूझना पड़ेगा। स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में अलग-अलग इलाकों के तापमान में काफी अंतर है। रिज में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री व पीतमपुरा में 20.6 डिग्री रहा।

आज आपके यहां कैसा रहेगा तापमान?

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 16 33
नोएडा 18 32
गाजियाबाद 19 31
पटना 23 28
लखनऊ 18 32
जयपुर 20 32
भोपाल 16 33
मुंबई 25 36
जम्मू 25 31

उत्तर भारत में ठंड का आगाज

इस हफ्ते से पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह से ठंड महसूस होने लगेगी। मैदानी इलाकों में पंजाब और हरियाणा में 15 नवंबर के बाद हल्की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 से 20 नवंबर के बीच सर्दी का अहसास शुरू हो जाएगा। इन राज्यों में सर्दी का असर थोड़ा देर से दिखेगा, लेकिन फिर भी ठंड का असर बढ़ने की उम्मीद है।

Juhi Chawla Birthday Attention-grabbing Info; Shah Rukh Khan | Aamir Khan | जूही चावला @57: भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस: शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़, आमिर से झगड़ा हुआ तो 5 साल बात नहीं की

3 दिन पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

जूही चावला आज 57 साल की हो गईं हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। 38 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं जूही एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं। वह अपना बिजनेस भी करती हैं। जूही IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की भी मालकिन हैं। ये टीम जूही ने शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदी है। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं। उनके पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है।

जूही चावला की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों को जानने के लिए हमने उनके जन्मदिन पर डायरेक्टर विवेक शर्मा से बात की। विवेक शर्मा ने जूही चावला के बारे में क्या कहा, जानते हैं उन्हीं की जुबानी…

विवेक शर्मा - डायरेक्टर

विवेक शर्मा – डायरेक्टर

जूही मां के नाम से लोकप्रिय हो गई थीं मैं जूही चावला की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘नाजायज’ में जूनियर असिस्टेंट डायरेक्टर था। मैंने वहां देखा कि वो ऐसी सेलिब्रेटी हैं जो हर किसी से बहुत प्यार से बात करती हैं। मैंने अपने होमटाउन जबलपुर के एक लड़के के लिए ऑटोग्राफ लिया था। लिफ्ट रोककर उन्होंने ऑटोग्राफ दिया था। तभी से हमारे बीच बहुत ही प्यारा संबंध बन गया था। इसके बाद हमने फिल्म ‘जेंटलमैन’ में काम किया था। इसकी शूटिंग साउथ में हुई थी। साउथ वाले तमिल में ‘ह’ को ‘ग’ उच्चारण करते हैं। वे जूही को जुगी अम्मा बोलते थे। वहीं से मैं भी उनको जूही मां बोलने लगा।

शाहरुख खान भी जूही मां बोलने लगे थे मैंने जूही मां बोलना शुरू किया तो धीरे-धीरे यह बात पूरी यूनिट में फैल गई। ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा भी जूही मां कहने लगे। वो अक्सर कहती थीं कि विवेक ने एक नया नाम क्या दिया, तुम सभी लोग चिढ़ाने लगे। मैंने समय के साथ कई लोगों को बदलते देखा है, लेकिन जूही इंडस्ट्री की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका बर्ताव कभी चेंज नहीं हुआ। वो जमीन से जुड़ी हुई हैं।

गुस्से में शाहरुख को जड़ दिया था थप्पड़ फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के एक्शन मास्टर एक एक्शन सीन फिल्मा रहे थे। इस एक्शन सीन को लेकर शाहरुख खान बहुत उत्साहित थे। एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक आग का गोला निकलता है। जूही को इसकी जानकारी ही नहीं थी। जब आग का गोला बूम से निकला तो जूही चावला काफी डर गईं और गुस्से में शाहरुख खान को एक थप्पड़ भी जड़ दिया और शूटिंग छोड़ वैनिटी वैन में चली गईं।

शाहरुख को लगा कि उनकी गलती की वजह से जूही नाराज हुई हैं तो वह खुद गए और जूही को मना कर वापस लाए। जबकि इसमें शाहरुख खान की कोई गलती नहीं थी। जूही को लगा कि शाहरुख को सब पता था और उन्होंने नहीं बताया।

क्लासिकल सिंगर भी हैं बहुत कम लोगों को पता है कि जूही चावला क्लासिकल सिंगर हैं। उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरी के पिता पंढरीनाथ कोल्हापुरी महाराज से क्लासिकल म्यूजिक सीखा है। मैंने भी ग्वालियर घराने से क्लासिकल म्यूजिक सीखी है। जब मैं जूही जी के घर कभी जाता था तो वो तानपुरा लेकर बैठी रहती थीं और मुझसे कहती थीं कि सुर लगाओ। मुझसे कहती थीं कि तुम्हारा सुर बहक रहा है। स्टेज पर परफॉर्म कर चुकी हैं। मैंने पहली बार ‘भूतनाथ’ में उनसे ‘चलो जाने दो’ गवाया था।

भूख बर्दाश्त नहीं होती उनको भूख बर्दाश्त नहीं होती है। फिल्म ‘नाजायज’ के गाने ‘लाल लाल होंठों पर’ की शूटिंग के दौरान उनको भूख लगी थी। डांस डायरेक्टर राजू खान ने लंच ब्रेक नहीं किया। वो खुद जूही चावला के सामने सूप पी रहे थे। जूही उन्हें घूरकर देखी जा रही थीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। राजू ने घबराकर पूछा कि जूही क्या हुआ? जूही ने कहा- तुम सूप पी रहे हो और मुझे जोर से भूख लगी हुई है। इसके बाद शूटिंग रोकी गई और जूही के लिए खाना लाया गया।

आमिर खान से हुई लड़ाई आमिर खान फिल्मों की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते रहते हैं। एक बार उन्होंने फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला को मजाक मस्ती में धक्का दे दिया। जूही पानी में गिर पड़ीं। आमिर की इस हरकत से जूही नाराज हो गई थीं और उनसे काफी समय तक बात नहीं की।

बता दें कि इससे पहले भी आमिर, जूही के साथ एक ऐसा प्रैंक कर चुके हैं। फिल्म ‘तुम मेरे हो’ की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही को हाथ में एक सांप पकड़ा दिया और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। यह देख जूही डर गईं और सेट पर ही भागने लगीं। हद तो तब हो गई थी जब आमिर ने जूही के साथ फिल्म ‘इश्क’ के सेट पर मजाक किया था।

‘अंखियां तू मिला ले राजा’ गाने की शूटिंग के दौरान आमिर, जूही के पास गए और उन्हें कहा कि वह ज्योतिष विद्या जानते हैं और उनका हाथ देख सकते हैं। जूही को आमिर की बातों पर भरोसा हो गया और उन्होंने अपना हाथ जैसे ही आमिर के सामने रखा, उन्होंने उनके हाथ पर थूक दिया। जूही इस बात से बहुत नाराज हो गईं और रोने लगीं। इसके बाद जूही ने 5 साल तक आमिर खान से बात नहीं की थी।

शूटिंग के दौरान बन गई असिस्टेंट डायरेक्टर ‘भूतनाथ’ की शूटिंग के दौरान एक दिन जूही चावला की शूटिंग नहीं थी। वो अचानक शूटिंग पर आ गईं। बोलीं क्लैप मैं दूंगी। उन्होंने दो-तीन शॉट में क्लैप दिया। बाद में उन्होंने बताया कि आज तक जितनी फिल्मों में अपनी मर्जी से क्लैप दी हैं वो सभी फिल्में बंपर हिट हुई हैं। ‘भूतनाथ’ से पहले वो ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘इश्क’ में क्लैप दे चुकी थीं।

खुद अपनी डिग्निटी मेंटेन रखती हैं जूही ने अपने बच्चों को बहुत ही अच्छी परवरिश दी है। वो पारिवारिक मूल्यों की अहमियत को अच्छी तरह से समझती हैं। उनके बच्चे (बेटा अर्जुन मेहता और बेटी जान्हवी मेहता) बिल्कुल भी फिल्मी नहीं हैं। बहुत ही जमीन से जुड़े हुए हैं। जूही जी खुद अपनी डिग्निटी मेंटेन रखती हैं। बॉलीवुड की और एक्ट्रेस की तरह कभी रील्स नहीं बनाती हैं। उन्होंने फिल्मों में कभी भी आइटम नंबर नहीं किए हैं। अपनी बेटी के साथ कभी बाहर नहीं जाती हैं। वो कहती हैं कि किसी को पता नहीं होनी चाहिए कि मेरी बेटी की हाइट मुझसे ज्यादा है।

जूही चावला की जिंदगी से जुड़े जानते हैं कुछ और किस्से..

भारत की टॉप 5 अभिनेत्रियों में सबसे अमीर हैं जूही हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं। जूही के पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है। लिस्ट के मुताबिक दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। जो 850 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। तीसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा करीब 650 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। चौथे स्थान पर आलिया भट्ट 550 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। पांचवें स्थान पर दीपिका पादुकोण हैं, जो 500 करोड़ रुपए की मालकिन हैं।

शाहरुख खान के साथ फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं जूही चावला ने शाहरुख खान और डायरेक्टर अजीज मिर्जा के साथ मिलकर ड्रीम्ज अनलिमिटेड की स्थापना की थी। ड्रीम्ज अनलिमिटेड के बैनर तले ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, ‘अशोका’ और ‘चलते चलते’ का निर्माण जूही चावला कर चुकी हैं।

करियर के पीक पर टूट पड़ा था दुखों का पहाड़ एक तरफ जूही करियर के ऊचें पायदान पर खड़ी थीं, तो दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही। 1998 में जब जूही फिल्म ‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग में बिजी थीं, तब उसी समय एक दुर्घटना में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनके पिता का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। साल 2010 में उनके भाई बॉबी स्ट्रोक पड़ने के बाद कोमा में चले गए थे और 2014 में 9 मार्च को उनका भी निधन हो गया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान ट्रेन से गर्दन कट सकती थी फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला एक बड़ी दुर्घटना से बच गईं थीं। इस बात का खुलासा जूही चावला ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जूही ने बताया था- फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग रेलवे यार्ड में हो रही थी, जहां मैं और सनी देओल ट्रेंच के नीचे छुपे होते हैं। सीन की शूटिंग जारी थी, तभी ट्रेन अचानक से चल देती है। मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उस ट्रेंच के ऊपर से ट्रेन जा रही थी। अगर मैं उस वक्त थोड़ी सी चूक करती तो मेरी गर्दन कट जाती। मगर मैं किस्मत से बच गई।

__________________________________________________________________________

बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें..

ऐश्वर्या @51: शाहरुख की फिल्में रिजेक्ट कीं:इनकी खूबसूरती देख मुकाबला कर रहीं लड़कियां पीछे हटीं

ऐश्वर्या की खूबसूरती के ऐसे चर्चे रहे हैं कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उनका मुकाबला करने से लड़कियां डरती थीं। उनकी खूबसूरती से डर कर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 1994 में भाग लेने वाली कई लड़कियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। करियर की शुरुआत में शाहरुख खान के साथ ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…
Indore Gold Fee: इंदौर में सोना 80900 तो उज्जैन में 81000 रुपये बिका

कामेक्स पर सोना वायदा 28 डालर उछलकर 2746 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 50 सेंट बढ़कर 33.66 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला और शनिवार को दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 07:01:21 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 26 Oct 2024 07:36:43 PM (IST)

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के दाम।

HighLights

  1. ईरान पर इजरायल के हमले से सोना-चांदी में फिर तेजी
  2. सोना और चांदी वायदा फिर अच्‍छा उछलकर बंद हुआ।
  3. बाजार में ज्वेलर्स अब धनतेरस की तैयारियों में जुटे हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। इजरायल-ईरान के बीच में संघर्ष तेज होता दिख रहा है। इस माह की शुरुआत में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने 26 अक्टूबर को एयरस्ट्राइक कर दी। इजरायल के इन हमलों से भड़क कर ईरान ने भी अब जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दे दी है।

सीधा युद्ध छिड़ने की आशंका देख निवेशकों ने फिर से सुरक्षित निवेश मांग यानी सोने-चांदी की ओर ध्यान लगा दिया। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को देर रात सटोरियों की सट्टेबाजी की वजह से सोना और चांदी वायदा फिर उछलकर बंद हुआ।

सोना केडबरी 800 रुपये उछलकर 80900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1500 रुपये बढ़कर 98000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। उज्जैन सराफा बाजार में सोना 81000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इंदौर सराफा बाजार में शनिवार को कारोबार कुछ कमजोर देखा गया। ज्वेलर्स अब धनतेरस की तैयारियों में जुटे हैं।

naidunia_image

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80900 सोना (आरटीजीएस) 80900 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 74000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 80100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 98000 चांदी टंच 98100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1120 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 96500 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन के भाव, 26 अक्टूबर

मावा 300 रुपये प्रति किलो।

———-

सोना स्टैंडर्ड 81000

सोना रवा 80900

चांदी पाट 98200

चांदी टंच 98000

सिक्का 1000

————-

रतलाम सराफा

चांदी चौरसा 98500, टंच 98600, सोना स्टैंडर्ड 81050 से 81000 रुपये। (आरटीजीएस भाव)

रतलाम मावा

मावा सफेद 330 व पीला 320 रुपये किलो।

ज्वेलर्स का मानना है

  • ज्वेलर्स का मानना है कि ब्रिक्स समूह की बैठक के बाद रूस के वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि ब्रिक्स देश मिलकर अपना मेटल एक्सचेंज लाने की तैयारी कर रहे हैं। वह एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज ) के समानांतर अपना मेटल एक्सचेंज खड़ा कर सके।
  • साथ ही साथ पश्चिम द्वारा लगाए गए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध के खिलाफ भी लड़ सके। उधर, अमेरिका के वित्तीय आंकड़े अच्छे आने से यूएस डालर इंडेक्स में मजबूती आई है फलस्वरुप सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिली है।
  • कामेक्स पर सोना वायदा 2718 डालर तक जाने के बाद 2735 डालर और नीचे में 2717 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.16 डालर तक जाने के बाद 33.78 डालर और फिर नीचे में 33.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80100 सोना (आरटीजीएस) 80000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97000 चांदी टंच 96600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।

रामपाल के सत्संग से लौट रहे मैजिक का टायर फटने से पलटा, महिला की मौत, 6 महीने का नवजात घायल

इंदौर-बैतूल फोरलेन पर शुक्रवार को एक मैजिक पलटने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 6 महीने का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा छोटी हरदा में हुआ, जब वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया। घटना में घायल अन्य लोग जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 10:27:43 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 10:27:43 PM (IST)

हरदा में एक्सीडेंट का मामला। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. हादसा इंदौर-बैतूल फोरलेन पर हुआ।
  2. टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हुआ।

नईदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। इंदौर बैतूल फोरलेन पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे मैजिक पलटने से एक महिला की मौत हो गई। महिला का 6 महीने का बेटा गंभीर घायल हो गया। हादसा शहर के पास छोटी हरदा में हुआ। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के ताल तहसील का रहने वाला मेहरबान पिता भंवरनाथ (35 साल) पत्नी मुन्नीबाई (30 साल) व बुआ की दो बेटियों के अलावा गांव के कुछ लोगों के साथ रामपाल बाबा के सत्संग में बैतूल गया था। घर लौटते समय सभी हादसे का शिकार हो गए।

महिला की मौत, बच्चा गंभीर घायल

बसंती बाई की इस दुर्घटना में मौत हो गई। उसका छह महीने का बेटा दीपक पिता जगदीश नाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे भोपाल रेफर किया है। मुन्नी बाई और काली बाई घायल होने से जिला अस्पताल में इलाज जारी है। ऑटो में चार महिलाएं, चार पुरुष सहित आठ बच्चे सवार थे। चार लोगों को छोड़कर सभी लोग सुरक्षित हैं।

दूसरी खबर- हरदा पटाखा फैक्टरी विस्फोट कांड के पीड़ितों की न्याय यात्रा, नेमावर में रुकवाने के आरोप

हरदा जिले के बैरागढ़ में फरवरी में पटाखा फैक्टरी विस्फोट कांड के पीड़ितों ने मुआवजे की मांग को लेकर न्याय यात्रा शुरू की है, जो हरदा से भोपाल तक निकाली जा रही है। यात्रा के देवास जिले में पहुंचने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार करते हुए बातचीत की बात कही। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मुआवजे के लिए महीनों से टालमटोल हो रही है और उन्हें धमकाया जा रहा है।

मामले का नहीं निकल पाया है निराकरण

सतीश राय (संयुक्त कलेक्टर हरदा) ने कहा कि लोगों को रोकने जैसी कोई बात नहीं है। वह सब हमारे भाई हैं। समस्याओं व मांगों को लेकर चर्चा की जा सकती है। हालांकि अभी कुछ निराकरण नहीं हो पाया है।

Jhansi Hearth Information: झांसी में बड़ा हादसा, मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 8 नवजात शिशुओं की मौत

वॉर्ड की खिड़की का काँच तोड़कर फायर ब्रिगेड कर्मी अन्दर पहुँचे और 8 बच्चों को बाहर निकाला, जो बुरी तरह झुलसे हुए थे।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 12:04:42 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 12:07:58 AM (IST)

Jhansi Fire News: झांसी में बड़ा हादसा, मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 8 नवजात शिशुओं की मौत

एजेंसी, झांसी। शुक्रवार की रात आग ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज ने कहर बरपाया। अचानक आग लगने से निक्कू वॉर्ड में भर्ती 8 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी। इनकी संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। सेना ने मोर्चा सँभाल लिया है।

मेडिकल कॉलिज के निक्कू (न्यू बोर्न इण्टेसिव केयर यूनिट) वॉर्ड में लगभग एक दर्जन बच्चों को गहन चिकित्सा में रखा गया है। रात लगभग 11.40 बजे वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और मुख्य द्वार धुएँ से ढँक गया, जिस कारण कोई अन्दर नहीं जा पा रहा था। वॉर्ड की खिड़की का काँच तोड़कर फायर ब्रिगेड कर्मी अन्दर पहुँचे और 8 बच्चों को बाहर निकाला, जो बुरी तरह झुलसे हुए थे। बताया जा रहा है कि इन बच्चों की मौत हो गयी थी, लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी। यही नहीं कई बच्चे झुलस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए सेना के जवानों ने मोर्चा सँभाल लिया है।

Virat Kohli vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली करेंगे कमाल… सचिन, द्रविड़, गावस्कर की लिस्ट में होंगे शामिल

बांग्लादेश का सफाया करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। बुधवार से बेंगलुरु में पहले टेस्ट शुरू होगा। सीरीज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड पर नजर रहेगी। कुलदीप यादव भी 300 विकेट से सिर्फ 6 शिकार दूर हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 14 Oct 2024 12:04:40 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 14 Oct 2024 02:57:38 PM (IST)

Virat Kohli vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली करेंगे कमाल… सचिन, द्रविड़, गावस्कर की लिस्ट में होंगे शामिल
विराट कोहली ने अब तक 115 टेस्ट में 8947 रन बनाए हैं। इस दौरान 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 16 अक्टूबर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
  2. 9000 रन का रिकॉर्ड छू सकते हैं विराट कोहली
  3. रविचंद्रन अश्विन के निशान पर कुंबले का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (India vs New Zealand)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरु शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच में सभी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी।

विराट कोहली टेस्ट मैचों में 9000 रन से सिर्फ 53 रन पीछे है। फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली पहले टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले विराट भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे।

उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर यह कमाल कर चुके हैं। लिस्ट में 15,921 टेस्ट रनों के साथ सचिन तेंडुलकर सबसे पर है। राहुल द्रविड़ ने 13,265 रन, तो सुनील गावस्कर ने 10,122 रन बनाए हैं।

naidunia_image

रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड

टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट और 5 विकेट लेने के मामले में अभी रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ी अभी 37 बार पांच विकेट ले चुके हैं, जबकि 10 विकेट लेने के मामले में भी 8-8 बार की बराबरी पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कुंबले से आगे निकल जाएंगे।

naidunia_image

दुनिया में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वालों की लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (67 बार) सबसे ऊपर है। एक बार और पांच विकेट लेकर अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वहीं सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली और रंगना हेराथ के नाम है। अश्विन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

कुलदीप यादव की नजर 300वें शिकार पर

कुलदीप यादव 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने से सिर्फ छह विकेट दूर हैं। अब तक उन्होंने वनडे में 172, टेस्ट में 53 और टी20 में 69 विकेट लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने वाले कुलदीप 13वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

naidunia_image

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप .

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स , रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

IND vs SA 4th T20: संजू सैमसन-तिलक वर्मा के शतक, कई रिकॉर्ड हुए स्वाहा, भारत का टी20 में दूसरा सबसे बड़ा टोटल

नई दिल्ली. विकेटकीपर संजू सैमसन के करियर के तीसरे और तिलक वर्मा के लगातार दूसरे शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड की बरसात कर दी. संजू ने मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक जड़ा वहीं तिलक के बल्ले से बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी निकली. दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी की. भारत ने जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट पर 283 रन बनाए जो इस फॉर्मेट में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. संजू और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाई.

यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही. मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा. हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने.

Good 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

IND vs SA 4th T20 Stay Rating: तिलक-सैमसन के बाद साउथ अफ्रीका में छाए भारतीय गेंदबाज

संजू सैमसन ने 6 चौके और 9 छक्के जड़े
पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाए. वर्मा के साथ मिलकर सैमसन ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की. तीसरे नंबर पर वर्मा आत्मविश्वास और जोश से भरे दिखे. सैमसन ने पिछली पांच पारियों में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल हैं जबकि वर्मा ने लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े. सैमसन 51 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 100 रन पूरे किए. और वर्मा ने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए 41 गेंद खेलीं जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने हड़बड़ाहट में लगाम कसने के लिए 17 वाइड गेंद फेंक दी.

संजू सैमसन बने पहले प्लेयर
संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम सीरीज के चौथे टी20 में हासिल किया. इस दौरा संजू का एक शॉट दर्शक दीर्घा में बैठी महिला के गाल पर जाकर लगा. जिसके बाद महिला जोर जोर से रोने लगी.

Tags: India vs South Africa, Sanju Samson, Tilak Varma

Israel Iran Battle: पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर साइबर अटैक, अब लेबनान पर सबसे बड़ा हमला की तैयारी, बैरूत एयरपोर्ट बंद

ईरान पर यह साइबर हमला तब हुआ है, जब इजराइल ने 1 अक्टूबर को ईरान की 200 मिसाइलों की बमबारी का कड़ा जवाब देने की कसम खाई थी। इस बीच, गाजा संघर्ष के बीच पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है जो अब लेबनान तक फैल गया है। इजरायल पहले ही हमास के पैर तोड़ चुका है। अब वह हिजबुल्ला को तबाह करने में लगा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 02:26:22 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 12 Oct 2024 02:26:22 PM (IST)

Israel Iran War: पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर साइबर अटैक, अब लेबनान पर सबसे बड़ा हमला की तैयारी, बैरूत एयरपोर्ट बंद
ईरान और इजरालय के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है।

HighLights

  1. ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला
  2. परमाणु ठिकानों को भी निशाने पर लिया गया
  3. बैरूत में एयरपोर्ट बंद होने से कई लोग फंसे

एजेंसी, बैरूत (Israel Iran Battle)। इजरायल और ईरान के बीच तनातनी कम नहीं हो रही है। ताजा खबर यह है कि ईरान में अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इसके लिए ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाया है। साइबर अटैक में ईरान के परमाणु केंद्रों के साथ ही सभी बड़ी सरकारी को भी निशाना बनाया गया है।

इस बीच, खबर है कि इजरायल, लेबनान पर भी बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इजरायल की चेतावनी के बीच बैरूत में हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। इसके बाद सब तरफ अफरातफरी का माहौल है। अधिकांश विदेशी नागरिक बैरूत छोड़ चुके हैं। हालांकि बड़ी संख्या में लोग अब भी फंसे हैं।

साइबर अटैक से इजरायल ने लिया ईरान के हमले का बदला?

  • बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला किया है। तब इजरायल ने किया था कि ईरान को इसकी कीमत चुकाना होगी। अब साइबर अटैक के बाद माना जा रहा है कि इजरायल ने बदला ले लिया है।
  • ईरान का आरोप है कि इजरायल ने साइबर हमला करके महत्वपूर्ण डेटा चुराया है। साइबर हमले से सरकार की लगभग सभी कई एजेंसियों का कामकाज बाधित हुआ। परमाणु सुविधाओं को भी निशाना बनाया गया।
  • ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के हवाले से बताया गया कि ईरान सरकार की सभी तीन शाखाएं – न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका – भारी साइबर हमलों की चपेट में आ गई हैं।
  • ईरान इंटरनेशनल ने कहा, देश की परमाणु सुविधाओं के साथ-साथ ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन, नगर पालिका नेटवर्क, परिवहन नेटवर्क, बंदरगाह और अन्य क्षेत्रों जैसे नेटवर्क को भी साइबर हमलों द्वारा टारगेट किया गया है।

अमेरिका के सहयोगी खाड़ी देशों को ईरान की चेतावनी

naidunia_image

इस बीच, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अपने अरब पड़ोसियों और खाड़ी में अमेरिकी सहयोगियों को कड़ी चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर ईरान पर किसी भी संभावित हमले में इजरायल की सहायता के लिए उनके क्षेत्रों या हवाई क्षेत्र का उपयोग किया जाता है तो गंभीर जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह चेतावनी सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और कतर जैसे देशों को जारी की गई है। गुप्त राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरान ने इन देशों तक अपनी बात पहुंचाई है। ये सभी देश अमेरिकी सैन्य बलों को अपनी जमीं का उपयोग करने का अधिकार देते रहे हैं।

‘धार्मिक शिक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता…’ यूपी मदरसा एक्ट को SC की मान्यता, जानिए क्या होगा असर

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 की संविधानिक वैधता को बरकरार रखा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया, जिसमें इसे असंवैधानिक करार दिया गया था। कोर्ट ने कहा कि यह अधिनियम धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन नहीं करता है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 12:13:31 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Nov 2024 03:00:15 PM (IST)

‘धार्मिक शिक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता…' यूपी मदरसा एक्ट को SC की मान्यता, जानिए क्या होगा असर
यूपी मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला।

एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा अधिनियम की संविधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को पलट दिया है। जिसमें इस अधिनियम को धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन करार दिया था।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली बेंच ने मार्च 22 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2004 के मदरसा शिक्षा अधिनियम को “असंवैधानिक” घोषित करने वाले निर्णय के खिलाफ फैसला सुनाया है। इस बेंच में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल थे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था असंवैधानिक

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के बेंच ने अंजुम कादरी सहित आठ याचिकाओं पर सुनवाई की थी। 22 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम-2004 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम-2004′ को 22 मार्च को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था। कोर्ट के अनुसार यह धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाला है।

छात्रों को बड़ी राहत- वकील

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC के फैसले को रद्द कर दिया है कि मदरसा बोर्ड अधिनियम संविधान द्वारा निर्धारित धर्मनिरपेक्षता सिद्धांत के खिलाफ है। SC ने कहा कि अधिनियम संवैधानिक है। जहां तक ​​कामिल और फाजिल डिग्री का सवाल है, ये उच्चतर डिग्री हैं। SC ने कहा कि बोर्ड ये डिग्री नहीं दे पाएगा, लेकिन 10वीं और 12वीं के समकक्ष अन्य डिग्री मान्य होंगी। ये बड़ी राहत है। – अनस तनवीर, वकील

मुसलमानों का हित नहीं चाहती भाजपा

भाजपा नहीं चाहती कि आम मुसलमानों को शिक्षा प्राप्त हो। भाजपा अमीर परिवारों के बच्चों के लिए एसी कमरों वाले स्कूल बनाना चाहती है। इनकी योजना है कि गरीब मुसलमान भैंस-बकरी ही चलती रहे। यह संविधान का उल्लंघन है। – अमीक जामेई, सपा नेता