बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी; 20 ओवर में ठोंके 297 रन, टेस्ट प्लेइंग टीम का बेस्ट टी-20 स्कोर

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए, जो एक टेस्ट प्लेइंग टीम का नया रिकॉर्ड है। संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाए, जबकि सूर्य कुमार यादव ने 75 और हार्दिक पांड्या ने 47 रन बनाए। भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 रन था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 09:12:02 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 12 Oct 2024 09:29:28 PM (IST)

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी; 20 ओवर में ठोंके 297 रन, टेस्ट प्लेइंग टीम का बेस्ट टी-20 स्कोर
संजू सैमसन ने जड़ा करियर का पहला शतक।

HighLights

  1. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए
  2. संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन ठोंक दिए।
  3. अफगानिस्तान का रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में 297 रन ठोंक दिए। वह ऐसा करने वाली पहली टेस्ट प्लेइंग टीम बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। उसने साल 2019 में 278 रन बनाए थे। भारत का बेस्ट स्कोर इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 260 रन का था।

भारत ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 111 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके व 8 छक्के लगाए। उन्होंने लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 75 रन, हार्दिक पांड्या ने 47 रन और रियान पराग ने 35 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया का रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच

  1. टीम इंडिया ने टी20 में अब तक का बेस्ट पॉवरप्ले स्कोर 82 रन बनाया है।
  2. टीम इंडिया ने सबसे कम बॉल में 100 रन का स्कोर बनाया है। उसने मात्र 7.1 ओवर में यह कारनाम कर के दिखाया।
  3. टीम इंडिया ने सबसे कम बॉल में 200 रन का स्कोर बनाया है। उसने 14 ओवर में ही यह ऐतिहासिक स्कोर बनाया।
  4. टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर 152 रन बनाए हैं।
  5. टीम इंडिया ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा 22 सिक्स जड़े हैं।
  6. टीम इंडिया ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा 47 चौके जड़े हैं।

संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी

संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 40 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगा दिया। उन्होंने भारत की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक मारा है। उनसे पहले 35 गेंदों का सामना कर भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया था।

India beats SA: सबसे बड़ी जीत, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक, भारत की मार से दक्षिण अफ्रीका तबाह

नई दिल्ली. एक पारी में दो शतक. 23 छक्के. 135 रन से जीत… भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार देर रात वांडरर्स में ऐसी तबाही मचाई, जिसे क्रिकेटफैंस जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच था. भारत ने इस मैच में 283 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 148 रन पर समेट दिया. भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा और संजू सैमसन रहे. इन दोनों ने ही मैच में शतक बनाए. यह पहला मौका था जब किसी टी20 मैच में भारत के दो बैटर्स ने शतक लगाए हैं. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रन के विशाल अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. यह टी20 इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने किसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 3 मैचों में हराया है. भारत ने सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा मैच जीता. दक्षिण अफ्रीका मेजबान होकर भी सीरीज में सिर्फ एक मैच जीत पाया.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 24:54 IST

hezbollah information: हिजबुल्ला के हमले में कई इजरायली सैनिक घायल, यहूदी देश ने दी चेतावनी- ईरान पर होगा घातक हमला

ईरान ने एक अक्टूबर को बैलेस्टिक मिसाइल से इजरायल हमला किया था। इसके बाद यहूदी देश ने कहा था वह इस हमले का सही समय पर करारा जवाब देगा। इसके बाद रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि ईरान पर उनका हमला बहुत घातक और चौंकाने वाला होगा। इधर, ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने यहूदी सैनिकों पर रॉकेट दागे हैं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Thu, 10 Oct 2024 12:57:22 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 10 Oct 2024 01:41:59 PM (IST)

hezbollah news: हिजबुल्ला के हमले में कई इजरायली सैनिक घायल, यहूदी देश ने दी चेतावनी- ईरान पर होगा घातक हमला
हिजबुल्ला की तरफ से लगातार इस तरह से रॉकेट्स दागे जाते हैं। इजरायल इनमें से कई को हवा में मार गिराता है। फोटो- प्रतीकात्मक।

HighLights

  1. लेबनान के सीमावर्ती गांव के पास इजरायली सैनिकों पर रॉकेट से हमला।
  2. हिजबुल्ला का दावा- उसने इजरायल के सैनिकों को पीछे धकेल दिया है।
  3. ईरान पर घातक हमले करने के लिए अमेरिका से चर्चा कर रहा इजरायल।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। ईरान ने एक अक्टूबर को बैलेस्टिक मिसाइल से इजरायल हमला किया था। इसके बाद यहूदी देश ने कहा था वह इस हमले का सही समय पर करारा जवाब देगा। इसके बाद रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि ईरान पर उनका हमला बहुत घातक और चौंकाने वाला होगा। इधर, ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने यहूदी सैनिकों पर रॉकेट दागे हैं।

हिजबुल्लाह के आतंकवादियों ने बुधवार को लेबनान के सीमावर्ती गांव लबौनेह के पास इजरायली सैनिकों को रॉकेट से निशाना बनाया। समूह ने कहा कि एक दिन पहले इजरायल ने कहा था कि उसने हिजबुल्लाह के मारे गए नेता के दो उत्तराधिकारियों को मार दिया है।

ईरान समर्थित आतंकी समूह पिछले एक साल से इजरायल पर रॉकेट हमले कर रहा है। अब वह जमीनी संघर्ष में इजरायल के सैनिकों से भी लड़ने उतर चुका है। हिजबुल्ला का दावा है कि उसने इजरायल के सैनिकों को पीछे धकेल दिया है।

ईरान और अमेरिका भी आ सकते हैं युद्ध में

लेबनान में तनाव बढ़ने और गाजा में इजरायल और हमास के बीच एक साल से चल रहे युद्ध ने व्यापक पश्चिम एशिया संघर्ष की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि अब ईरान और इजरायल के महाशक्ति सहयोगी अमेरिका को भी यह युद्ध अपने घेरे में ले सकता है।

इजरायली सेना ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को दक्षिणी लेबनान में लड़ाई के दौरान उसके तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की सुबह उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे। जब इजरायल ने रात भर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों, हिजबुल्लाह के गढ़ पर बमबारी फिर से शुरू की।

ईरान को चुकानी होगी बड़ी कीमत

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि ईरान के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल हमले के लिए उनके देश की प्रतिक्रिया बहुत घातक और चौंकाने वाली होगी। गैलेंट ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा हमला घातक, सटीक और सबसे बढ़कर आश्चर्यजनक होगा।

वे (ईरानी) समझ नहीं पाएंगे कि क्या हुआ और कैसे हुआ। वे इसका अंजाम देखेंगे। जो कोई भी हम पर हमला करेगा, उसे नुकसान होगा और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।

बताते चलें कि इजरायल ने 1 अक्टूबर को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के लिए कठोर प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है। हालांकि, ईरान ने मिसाइल हमले के बाद कहा था कि यह लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की हत्या की प्रतिक्रिया थी।

इजरायल ने अमेरिका से बात की

यहूदी देश अपनी प्रतिक्रिया के पैमाने और तीव्रता पर फैसला करने के लिए अपने मुख्य समर्थक अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है। बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से टेलीफोन पर बात की।

इस दौरान ईरान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया के बारे इजरायल ने चर्चा की। व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई है।

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हुई, 4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान

Almora Bus Accident: हादसा मार्चुला के पास हुआ। यहां पहला भी भीषण हादसे हो चुके हैं। एसडीआरएफ की तीन टीमों को राहत तथा बचाव कार्य में लगाया गया है। दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद आज बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों से अपनी कंपनियों और दफ्तरों को लौट रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 09:48:45 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 04 Nov 2024 04:35:53 PM (IST)

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हुई, 4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान
रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है। (फोटो – दुर्घटनाग्रस्त बस)

HighLights

  1. हादसे के समय बस से नीचे गिरे कुछ यात्री
  2. इन्हीं की सूचना के बाद पुलिस को पता चला
  3. गहरी खाई के कारण राहत कार्य में मुश्किल

एजेंसी/ब्यूरो, अल्मोड़ा। Almora Bus Accident:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गौलीखाल (गढ़वाल) से सुबह रामनगर के लिए चली यात्री बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी। मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है। घायलों में कुछ की हालत गभीर बनी हुई है।

मार्चुला में इस स्थान पर पहले भी हादसे होते रहे हैं। सरकार ने हर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद दी गई है।

naidunia_image

बस से गिरे यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी

  • हादसे के समय कुछ यात्री बस से नीचे गिर गए। बहुत गहरी खाई होने के कारण किसी को हादसे की जानकारी नहीं लगी। बस से गिरे यात्री जैसे-तैसे ऊपर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। इसके अवाला एसडीआरएफ की 3 टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
  • लोगों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, क्योंकि दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग पहाड़ों से अपने-अपने काम पर लौट रहे थे। प्रशासन जल्द मृतकों की लिस्ट जारी कर सकता है।

स्टेयरिंग फेल होने से हादसा

हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण ड्राइवर बस से नियंत्रण चला गया। हादसा सोमवार सुबह हुआ जब बस रामनगर से रानीखेत की ओर को जा रही थी।

रेस्क्यू के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

एंबुलेंस भेज दी गई हैं। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। कुछ यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही सही आंकड़े आएंगे। – आलोक कुमार पांडे, जिलाधिकारी

.

बस में 45 लोग सवार थे, कई लोगों के मरने की खबर

कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है बस…पौड़ी से रामनगर आ रही थी बस

नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य मे जुटी@pushkardhami #Uttarakhand pic.twitter.com/W9jtmQDp4E

— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 4, 2024

Salman Khan Vs Lawrence Bishnoi Gang; Loss of life Risk | Music Author | सलमान खान को धमकी देने वाला गीतकार गिरफ्तार: अपने गाने को वायरल करने के लिए ऐसा किया; 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सलमान खान 13 अक्टूबर को करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कड़ी सिक्योरिटी के साथ उनके घर पहुंचे थे। - Dainik Bhaskar

सलमान खान 13 अक्टूबर को करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कड़ी सिक्योरिटी के साथ उनके घर पहुंचे थे।

सलमान खान को धमकी देने वाले गीतकार सोहेल पाशा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया है। सोहेल चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना ‘मैं सिकंदर हूं’ मशहूर हो जाए। इसी मकसद से उसने सलमान को धमकी दी।

दरअसल, 7 नवंबर को मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा आया। इसमें कहा गया कि सलमान और लॉरेंस पर एक गाना लिखा गया है। एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें।

सलमान खान की सुरक्षा में 51 से ज्यादा लोग तैनात हैं, जिसमें Y+ कैटेगरी की पुलिस सुरक्षा भी शामिल हैं।

सलमान खान की सुरक्षा में 51 से ज्यादा लोग तैनात हैं, जिसमें Y+ कैटेगरी की पुलिस सुरक्षा भी शामिल हैं।

सलमान को अक्टूबर-नवंबर में 2-2 बार धमकी मिली 7 नवंबर: एक गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया तो मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। राइटर को धमकाया और सलमान को चैलेंज किया, दम है तो बचा लो।

4 नवंबरः मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दें। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनकी जान जा सकती है। इस मामले में कर्नाटक से धमकी भेजने वाले की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी का नाम विक्रम बताया जा रहा है।

30 अक्टूबर: सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज किया गया था। मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान 2 करोड़ नहीं देते तो उन्हें मार दिया जाएगा।

25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए की मांग भी की गई थी। कहा गया था कि अगर सलमान और जीशान पैसे नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया था।

धमकियों के बीच शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान

कड़ी सिक्योरिटी के बीच फिल्म सिकंदर के सेट से शूटिंग का वीडियो लीक हुआ है।

कड़ी सिक्योरिटी के बीच फिल्म सिकंदर के सेट से शूटिंग का वीडियो लीक हुआ है।

सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है।

ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार रोशनी से सजाया गया। फिल्म क्रू होटल में एक दिन पहले ही पहुंच गया था। शूटिंग की सारी तैयारियां कर ली गई थीं। इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान की सिक्योरिटी NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की 13 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सिद्दीकी के करीबी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी गोलियां चलाई गई थीं, तब से ही सलमान कड़ी सुरक्षा में हैं।

…………….

बॉलीवुड एक्टर को धमकी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

सलमान से 5 करोड़ मांगने वाला राजस्थान का: कर्नाटक से गिरफ्तार; लॉरेंस के नाम की दी थी धमकी

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस के नाम की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाला आरोपी भीखाराम बिश्नोई (32) राजस्थान का है। वह सांचौर जिले का रहने वाला है। महाराष्ट्र पुलिस ने उसे कर्ना​टक से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़िए…

शाहरुख को धमकाने वाला वकील रायपुर से गिरफ्तार, कहा था- 50 लाख दो वर्ना जान से मार दूंगा

शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद फैजान खान को मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई थी। जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई थी, वह रायपुर में रहने वाले वकील फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड था। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…
इंदौर सराफा बाजार: दो दिन में सोना 800 और चांदी 1800 रुपये हुई सस्ती, अब धनतेरस पर निगाहें

शुक्रवार शाम तक कामेक्स पर सोना वायदा 20 डालर टूटकर 2718 डालर प्रति औंस चांदी वायदा 109 सेंट घटकर 33.16 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखा गई। शुक्रवार को 400 रुपये घटने के बाद सराफा में सोने के दाम 80100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1800 रुपये घटकर 96500 रुपये प्रति किलो रह गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Fri, 25 Oct 2024 07:06:00 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 25 Oct 2024 07:09:55 PM (IST)

इंदौर में सोने और चांदी के ताजा रेट।

HighLights

  1. चांदी 1800 रुपये टूटी, सोना भी 400 रुपये घटा
  2. पुष्य नक्षत्र पर बेहतरीन रहा इंदौर में कारोबार
  3. अब ज्वेलर्स को दीपावली से बंधी है उम्‍मीद

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। सराफा बाजार में गुरु पुष्य नक्षत्र पर अनुमान से बेहद हुए कारोबार के बाद शुक्रवार को भी पुष्य नक्षत्र होने से मार्केट चहल-पहल तो रही लेकिन कारोबार कमजोर देखा गया।

अब व्यापारियों की निगाहें धनतेरस पर टिकी हुई है। दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में गिरावट से भारतीय बाजार में भी सोने के दाम लगातार नरम पड़ रहे है।

शुक्रवार को सोना 400 रुपये और दो दिन में सोना केडबरी करीब 800 रुपये प्रति दस ग्राम पर टूट गया है। वहीं शुक्रवार को इंदौर में चांदी 1800 रुपये सस्ती हुई है।

घटते दाम धनतेरस पर ग्राहकी को बल देंगे। ज्वेलर्स का मानना है कि ब्रिक्स समूह की बैठक के बाद रूस के वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि ब्रिक्स देश मिलकर अपना मेटल एक्सचेंज लाने की तैयारी कर रहे हैं।

वह एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज ) के समानांतर अपना मेटल एक्सचेंज खड़ा कर सके और साथ ही साथ पश्चिम द्वारा लगाए गए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध के खिलाफ भी लड़ सके।

उधर, अमेरिका के वित्तीय आंकड़े अच्छे आने से यूएस डालर इंडेक्स में मजबूती आई है फलस्वरुप सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिली है।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2718 डालर तक जाने के बाद 2735 डालर और नीचे में 2717 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.16 डालर तक जाने के बाद 33.78 डालर और फिर नीचे में 33.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

naidunia_image

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80100 सोना (आरटीजीएस) 80000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97000 चांदी टंच 96600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।

दीपका के मलगांव फेस में काम बंद करने डीजीएमएस का आदेश

खान सुरक्षा महानिदेशालय ने अपने आदेश में एसईसीएल दीपका को उपरोक्त दोनों रेगुलेशन का पालन सुनिश्चित करने तक मलगांव में उत्खनन कार्य प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से अनाधिकारिक प्रवेश को रोकने के लिए उत्खनन क्षेत्र के आसपास फेंसिंग करने तथा उत्खनन कार्य आबादी क्षेत्र व मकान से 45 मीटर की दूरी रखते हुए कार्य करने कहा गया है।

कोरबा में आस्था के दीपों से दमक उठी जीवन दायिनी हसदेव नदी

महा आरती 2023 में मुख्य आकर्षण के केंद्र में 11000 दीप प्रज्वलन, 2100 दीपदान, 51 लीटर दूध में दुधाभिषेक, 51 मीटर चुनरी भेंट, बनारस के पंडितों द्वारा महा आरती, भव्य आतिशबाजी, साउंड व साइट शो, लेजर लाइट शो, भजन संध्या, पुष्प वर्षा के अलावा झांकी व ब्राहमणों का शंखनाद ।

By Suresh kumar Dewangan

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 12:43:59 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 12:43:59 AM (IST)

कोरबा में आस्था के दीपों से दमक उठी जीवन दायिनी हसदेव नदी

HighLights

  1. ढोल-मृदंग और शंख नाद के बीच हुई महाआरती
  2. सनातन धर्मावलंबियों की उमड़ पड़ी भीड़, बने साक्षी
  3. रोशनी से जगमगाया सुसज्ज्ति सर्वमंगला घाट

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: देव दिवाली के अवसर पर सर्वमंगला घाट में उस समय बनारस की गंगा आरती जैसा माहौल बन गया जब हजारों की भीड़ में हसदेव की महाआरती में शामिल होने शहर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शंखनाद और वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच हुई पूजा-आराधना ने मानव सभ्यता के विकास में नदी के अस्तित्व का एहसास कराया। साथ ही नदी की स्वच्छता में जन-मन की भागदारी को भी प्रेरित किया।

हिंदू क्रांति सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के सर्वमंगला घाट में हसदेव नदी की महाआरती का आयोजन किया गया। पुण्यदायनी इस आयोजन को लेकर सनातन धर्मावलंबियों में खासा उत्साह देखा गया। आरती का साक्षी बनने शहर के अलावा उपनगरीय क्षेत्र के श्रद्धालु उमड़ पड़े। हसदेव सर्वमंगला घाट में लोगों का तांता ऐसा लगा रहा मानो बड़ा मेला लगा हो। तट को जगमग करने के लिए नदी में 11,000 दीप प्रज्वलित किए गए। घाट को पीले रंग के पट्टिका युक्त खंभों से सजाया गया था। घाट के सात स्थलों पर वेदी बनाई गई थी। जिसके सामने ब्राह्मणों ने खड़े होकर नदी की महाआरती की। ढोल-मृदंग और शंख नाद के बीच हुई आरती ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। लेजर और विद्युत लाईट से पूरा घाट चकाचौंध रहा। शाम के समय से ही भजन संध्या की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय रहा। पुण्य आयोजन में शामिल होने के लिए हिंदू क्रांति ने सनातन धर्म के संरक्षक समस्त नगरवासियाें को आमंत्रित किया था। आयोजन समिति के सदस्याें ने बताया कि नदी की महाआरती में लोगों की सहभागित इस आयोजन के सफलता को दर्शाती है। महाआरती के माध्यम से लोगों में नदी की स्वच्छता और अस्तित्व को संरक्षण देने की दिशा में जागृति आएगी। यातायात व्यवस्था न बिगड़े इसलिए पुलिस ने दोपहर दो बजे से ही सर्वमंगला पुल मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों को रोक दिया था। साथ ही कई मार्ग परिवर्तित कर दिए गए थे।

दूध अभिषेक से श्वेत हुई नदी की धार

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था उस समय उत्कर्ष पर रही जब नदी में दुग्ध अभिषेक किया गया। 51 लीटर दूध से किए गए अभिषेक से नदी की धारा दीप की रोशनी दुधिया हो गई। इस क्षण में सहभागी बनने क लिए लोग अपने घराें से न केवल आरती की थाल सजाकर लाए थे बल्कि नदी का अभिषेक करने के लिए दूध भी लेकर पहुंचे।

चढ़ाई गई 51 मीटर चुनरी

महाआरती में महानदी मइया को 51 मीटर चुनरी का चढ़ावा आकर्षण का केंद्र रहा। नदी को देवी का स्वरूप मानते हुए तट पर हसदेव मइया की प्रतिमा स्थापित की गई। महाआरती के पहले मंत्रोच्चार से देवी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रतिमा को चारों तरफ से दीप की कतारों से सजाया गया था। देवी को चुनरी चढ़ाने से पहले प्रदक्षिणा के दौरान उसे थामने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

आतिशबाजी से चकाचौंध हुआ आकाश

एक ओर दीप प्रज्वलित किए जाने से सर्व मंगलाघाट जगमग हुई वहीं आतिशबाजी से आकाश चकाचौंध रहा। सतरंगी विद्युत रोशनी ने उत्सव में रंग भर दिया। नदी तट में दीप कतार को प्रज्वलित करने के लिए लोगाें ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई। रंगोली और पुष्प सज्जा के बीच कलश स्थापित की गई थी।

ये रहे मुख्य आकर्षण के केंद्र

INDW vs AUSW Dwell Streaming: करो या मरो के मैच में भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना, यहां देखें महिला वर्ल्ड कप का लाइव टेलिकास्ट

INDW vs AUSW Dwell Telecast Particulars: श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारत की तरफ से शेफाली, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्मृति और हरमनप्रीत ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली नहीं खेलती हैं तो टीम को नई कप्तान और विकेटकीपर तलाशना होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 13 Oct 2024 11:48:08 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 13 Oct 2024 11:55:13 AM (IST)

INDW vs AUSW Live Streaming: करो या मरो के मैच में भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना, यहां देखें महिला वर्ल्ड कप का लाइव टेलिकास्ट
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा। फोटो-एक्स

खेल डेस्क, इंदौर। INDW vs AUSW Dwell Telecast Particulars: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (रविवार) महिला टी20 विश्व कप का 18वां मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड को हर हाल में मैच जीतना होगा।

टीम इंडिया ने अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। नेट रन रेट भारत का कीवी से अच्छा है। इसे बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाहा क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच कहां लाइव देखें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार पर लुत्फ उठाया जा सकता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

भारत

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋषा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।

ऑस्ट्रेलिया

बेथ मूनी (विकेट कीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, फोबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन।

IND VS SA: 1-1 किलो का बैट, 200 के उपर का स्ट्राइक रेट, किसी ने तोड़ा तो किसी ने फोड़ा ..दो बल्लेबाजों ने अपने खाते में शतक जोड़ा

नई दिल्ली. ऐसी बल्लेबाज़ी देखने के लिए सितारे भी जमीं पर आ जाए , समय भी थोड़ी देर के लिए ठहर जाए, और बड़े बड़े दिग्गजों के सिर सजदे में झुक जाए, कुछ ऐसा ही हुआ आज वांडरर्स के मैदान पर .मैदान का नाम वांडरर्स है तो मैदान पर कमाल और धमाल तो होगा ही , पर करिश्मा है जाएगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं था .

बैट की धमक और बल्लेबाज़ी की चमक से नहा गया जोहेनिसबर्ग का मैदान . पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जो भारत के लिए कभी हुआ है नही. दो बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया , विदेशी धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बना और छक्के लगाने का एक नया अध्याय लिखा गया .

संजू – अभिषेक की विस्फोटक शुरुआत

दोनों बल्लेबाज़ अलग अलग यादों के साकेत बल्लेबाज़ी करने उतरे . संजु के साथ दो शून्य था तो अभिषेक के साथ पिछले मैच की आतिशी पारी .. फिर क्या था पहले ओवर में अभिषेक के सिर पर लगी चोट और छूटे कैच ने मानों दोनों बल्लेबाज़ों को लाइसेंस दे दिया . पहले 6 ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने 73 रन जोड़ दिए. यानि संजु और अभिषेक ने 200 से उपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका को बैकफ़ुट पर ढकेल दिया . अभिषेक ने 36 रन का योगदान दिया .

84 गेंद पर 210 रन

संजु और अभिषेक की साझेदारी ट्रेलर थी तो सैमसन और तिलक वर्मा की साझेदारी थी पूरी फ़िल्म जिसमें एक्शन भी था ड्रामा भी और क़िस्मत कनेक्शन भी . दोनों बल्लेबाज़ों के बीच साझेदारी इतनी ख़तरनाक थी कि 14 ओवर में ना के बराबर डॉट बॉल थी . छक्को और चौकों की बौछार के बीच दोनों बल्लेबाज़ों ने इस सीरीज़ में अपना अपना दूसरा शतक पूरा किया . संजू ने 194 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए तो तिलक वर्मा ने 255 के स्ट्राइक रेट से 120 रनों की पारी खेली .

रिकार्ड बुक में जुड़ते गए पन्ने

संजु और तिलक की बीच साझेदारी में कई रिकार्ड बनते चले गए . इन दोनों के बीच 210 रनों की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. इस साझेदारी के दमपर भारत 283 के स्कोर तक पहुँचा जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है .इसके अलावा इस पारी में 23 छक्के लगे जो भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड है. दोनों बल्लेबाज़ों ने एक पारी में शतक लगाया जो इससे पहले भारत के लिए कभी नहीं हुआ था. टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में तीसरी बार 200 का स्कोर पार किया . कुल मिलाकर सूर्या की कप्तानी में ये कारनामा टीम अब 10 बार कर चुकी है . कुल मिलाकर एक ऐसा मैच जिसकी यादें फैंस के ज़ेहन में हमेशा रहेगी

Tags: Abhishek Sharma, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Tilak Varma