बैंक बना जंजाल: कागजों की दौड़ में टूट रही बुजुर्गों की कमर

बैंकों में पर्याप्त कर्मचारियों की कमी और अव्यवस्थित काउंटर के चलते पेंशनरों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई बार एक ही काउंटर पर दर्जनों लोगों का काम होता है, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 01:44:10 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 01:44:10 AM (IST)

कुछ शाखाओं में कुर्सी की व्यवस्था

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। बैंकों में इन दिनों पेंशनरों के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा करना किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं। घंटों कतार में खड़े होकर कमर व पीठ दर्द से जूझते बुजुर्गों की तकलीफें बैंक प्रशासन की अनदेखी के चलते और बढ़ गई हैं। एसबीआई, पीएनबी, सेंट्रल बैंक समेत अधिकांश शाखाओं में भीड़ और अव्यवस्था ने पेंशनरों की हालत खराब कर दी है।

बैंकों में पर्याप्त कर्मचारियों की कमी और अव्यवस्थित काउंटर के चलते पेंशनरों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई बार एक ही काउंटर पर दर्जनों लोगों का काम होता है, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फिर भी उच्चाधिकारियों की ओर से समस्या के समाधान के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। सुबह 10 बजते ही बैंक शाखाओं में बुजुर्गों की भीड़ जुट रही है। कोई रिक्शा या आटो से पहुंच रहा तो कोई पैदल या साइकिल चलाते। किसी के साथ परिवार के सदस्य हैं तो कोई पत्नी संग पहुंच रहा। एकदम अकेला तो कोई मित्र या पडोसियों के साथ सहायता मांगकर। किसी तरह जीवन प्रमाण पत्र जमा हो जाए तो दिसंबर से नियमित पेंशन मिले। हर साल एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच बैंकों में जीवत प्रमाण पत्र जमा होता है। हालांकि इसे च्वाइस सेंटर और आनलाइन मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है। किंतु जागरूता के अभाव में अधिकांश पेंशनर बैंक आकर जमा करना ही सुरक्षित मानते हैं।

बुजुर्गों ने गिनाई अपनी समस्या

अन्नपूर्णा कालोनी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग राव गुरु का कहना है कि डिजिटल इंडिया के नाम पर हमें कागज लेकर दौड़ाया जा रहा है। घंटों लाइन में खड़े होने के बाद बैंक कर्मचारी लंच टाइम का बहाना बनाकर हमें और इंतजार करने को कहते हैं। वहीं 68 वर्षीय माया देवी कहती हैं कि, हमें घर से कलेक्टोरेट पहुंचने में ही एक घंटा लगता है। फिर यहां खड़े-खड़े पैर जवाब दे देते हैं। बैंक में कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है।

डिजिटल का दिखावा, असल में तकलीफें

डिजिटलीकरण का दावा करने वाले बैंक, पेंशनरों के लिए कोई डिजिटल सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। बुजुर्गों को आनलाइन प्रक्रिया समझाने या मदद करने के बजाय बैंककर्मी उन्हें काउंटर पर दस्तावेज लेकर खड़ा रहने को कहते हैं, या फिर फार्म नहीं है बोल देते हैं। दस्तावेज में कमी जैसे कारण बताकर लौटा भी दिया जाता है।

क्या चाहते हैं बुजुर्ग:

00 काउंटर पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए।

00 बैठने और पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो।

00 आनलाइन सुविधा को सरल और सुलभ बनाया जाए।

00 वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर स्थापित हो।

00 डिजिटल कामकाज में प्रिंटिंग भी स्कैन से लें।

00 फोटोकापी के नाम पर अनावश्यक परेशान न करें।

00 मोबाइल से फोटो खींचकर भी आइडी प्रूफ स्वीकार करें।

रेलवे एसबीआइ शाखा में भारी भीड़

रेलवे एसबीआइ शाखा में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि, शाखा प्रबंधक आशीष गौतम ने कहा कि स्टाफ की कमी के बाद भी शांतिपूर्ण व्यवस्था है। अधिकांश स्टाफ को पेंशनरों के काम में लगा दिया है। बुजुर्गों के लिए कुर्सी तथा पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था है। बुजुर्गों का कहना है कि बाकी बैंकों में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।

वर्जन

जीवन प्रमाण एप के माध्यम से पेंशनर घर बैठे मोबाइल से जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। घबराने या चिंता करने की बात नहीं है। जो बुजुर्ग शाखा नहीं आ सकते उन तक बैंककर्मी घर तक पहुचेंगे। बैंक बुजुर्ग अपने साथ एक या दो सदस्य को लेकर आते हैं, जिससे भीड़ बढ़ती है।

ललित अग्रवाल, समन्वयक

बैंकर्स क्लब बिलासपुर

कोतबा धान मंडी से 235 बोरी अवैध धान जब्त

तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मण्डी के एक गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमे 235 बोरी धान संदेहास्पद रूप से रखा हुवा पाए जाने पर गोदाम को सील कर जाँच पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है।

By RAVINDRA KUMAR THAWAIT

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 01:26:13 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 01:26:13 AM (IST)

कोतबा धान मंडी से 235 बोरी अवैध धान जब्त

HighLights

  1. शिकायत पर तहसीलदार ने मारा था छापा
  2. जिले में धान की तस्करी का तीसरा बड़ा मामला फूटा
  3. शासकीय बोरो में प्लास्टिक व जुट में भर्ती कर छली लगा पाया गया

नईदुनिया न्यूज,कोतबाः धान मंडी में छापा मार कर तहसीलदार ने 235 बोरी संदिग्ध धान जब्त किया है। मामला सामने आने पर एक बार फिर ओडिशा और झारखंड से लगे हुए जशपुर जिले में चल रहे धान की तस्करी का बड़ा मामला फूटा है। बीते 10 दिनों में जिले में उजागर हुआ यह तीसरा मामला है। इससे पहले कुनकुरी और दुलदुला ब्लाक में पांच सौ बोरी से अधिक धान प्रशासन ने जब्त करने की कार्रवाई की थी। दुलदुला में सरकारी सामुदायिक भवन में कोचियों ने अवैध धान को जमा करके रखा हुआ था।

बागबहार के तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान ने बताया कि जशपुर जिले के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोतबा में प्रभारी प्रबंधन उर्मिला पैंकरा व फड़ प्रभारी लिपिक राजकुमार बंजारा द्वारा व्यापक अनियमितता बरतने व भ्रष्टाचार की शिकायत पर देर रात 11 बजे अचानक छापामारी करने बागबहार तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान दलबल के साथ कोतबा मण्डी प्रांगण पहुंचे जहां फोन कर महिला प्रबंधक उर्मिला पैंकरा को बुलाकर गोदाम की चाबी लेकर भौतिक सत्यापन करवाने कहा काफी देर होने के बाद 12 बजे प्रबंधक व फड़ प्रभारी चाबी लेकर आए गोदाम खोलने पर लगभग 235 बोरी धान मार्कफेड के शासकीय बोरो में प्लास्टिक व जुट में भर्ती कर छली लगा पाया गया। जिसके बारे में बयान दर्ज कराते हुए प्रबंधक उर्मिला पैंकरा ने बताया कि ये धान उठाव होने के बाद झाड़ू मारकर बचा हुआ धान है जो कि हमालों ने सफाई नहीं हो पाने से बाद में ले जाने की बात कह कर यहां रखवाया है। जिसका समर्थन करते हुए राजकुमार बंजारा ने भी में बयान दर्ज करवाया की 235 बोरी धान जो गोदाम में छली लगा कर रखा है वो मजदूरों द्वारा झाड़ू मार कर रखा धान है।

दोनों के बयान के बाद तहसीलदार ने पंचनामा बना कर गोदाम को सील कर दिया गया। इस पूरी कार्यवाही में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि जब मण्डी में उठाव के दौरान ही धान में घटती व सूखती दिखाकर मात्रा कम होना व निरंक बताया गया है तो आखिर 235 बोरी पुराना धान शासकीय बोरी में साफ पैक कर रखे धान को प्रबंधक द्वारा मजदूरो हमलों ने झाड़ू मार कर एकत्रित कर रखा हुआ बताया जा रहा है। जो अनियमितता को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मण्डी के एक गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमे 235 बोरी धान संदेहास्पद रूप से रखा हुवा पाए जाने पर गोदाम को सील कर जाँच पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है।

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के वाइस कैप्टन… रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह है BCCI का प्लान

IND vs NZ Check Collection: बांग्लादेश के खिलाफा 2-0 से सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह तैयारी शुरू कर दी है कि यदि रोहित शर्मा किसी टेस्ट में कप्तानी नहीं कर पाते हैं, तो टीम को लीड कौन करेगा?

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 10:42:52 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 12 Oct 2024 02:31:19 PM (IST)

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के वाइस कैप्टन… रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह है BCCI का प्लान
जसप्रीत बुमराह अब तक 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट ले चुके हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. मयंक यादव रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल
  2. मोहम्मद शमी ने टीम में नहीं मिली जगह
  3. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया

एजेंसी, मुंबई (IND vs NZ Check Collection)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

मोहम्मद शमी को इस बार भी टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज मयंक यादव को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के साथ रिजर्व में शामिल किया गया है। रिजर्व खिलाड़ियों में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है।

naidunia_image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में कप्तानी करेंगे जसप्रीत बुमराह?

  • जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान घोषित किए जाने के बाद तेज गेंदबाज का नाम ट्रेंड कर रहा है। माना जा रहा है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं।
  • चर्चा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। तब कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह की रहेगी।
  • बुमराह का उपकप्तान घोषित करना बीसीसीआई की इसी योजना का हिस्सा है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम में कोई उपकप्तान नहीं था।

naidunia_image

IND vs NZ Check Collection Schedule

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। वहीं, दूसरा मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगी, जहां 1 से 5 नवंबर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के बाद कीवी टीम स्वदेश रवाना हो जाएगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने की तैयारी में जुट जाएगी।

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पिछले दौरे में भी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। तब पहला टेस्ट (कानपुर) ड्रा रहा था, जबकि शेष दो टेस्ट मैच (अहमदाबाद और मुंबई) जीतकर भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी।

AUS vs PAK 1st T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में पाकिस्तान को हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
अधिक पढ़ें

AUS vs PAK T20 LIVE Rating. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 मैच खेले जाने हैं. टी20 सीरीज की शुरुआत आज गुरुवार, 14 नवंबर से हो रही है. टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है. इस मैच में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कई बदलाव के साथ उतर सकती हैं. पावरप्ले 2 ओवर का होगा. दो बॉलर्स ज्यादा से ज्यादा दो ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं. सात ओवर के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले  फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 93 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान पहला टी20 मैच ब्रिस्बेन में होना है, जहां रात से ही बारिश हो रही है. बिजली भी कड़क रही है. इस कारण टॉस में देरी हो रही है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है. इससे उसके हौसले बुलंद होंगे. ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान से इस हार का बदला लेने को बेताब होगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन हार्डी, शॉन एबॉट, एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, जोश फिलिप, स्पेंसर जॉनसन.

पाकिस्तान टीम:
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, अराफात मिन्हास, ओमैर यूसुफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, साहिबजादा फरहान, अब्बास अफरीदी और सूफियान मुकीम.

Nobel Prize in Chemisty: डेविड बेकर, डेमिम हसबिस और जॉन जम्पर को मिला केमिस्ट्री का नोबल पुरस्कार, पढ़ें क्या है तीनों की उपलब्धि

Nobel Prize For Chemistry 2024: पिछले साल केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार मौंगी जी बावेंडी, लुईस ई ब्रूस और एलेक्सी आई एकिमोव को दिया गया। बीते वर्ष यह अवार्ड क्वांटम डॉर्ट्स की खोज के लिए दिया गया था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 09 Oct 2024 04:56:53 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 09 Oct 2024 10:56:02 PM (IST)

Nobel Prize in Chemisty: डेविड बेकर, डेमिम हसबिस और जॉन जम्पर को मिला केमिस्ट्री का नोबल पुरस्कार, पढ़ें क्या है तीनों की उपलब्धि
प्रोटीन पर काम के लिए मिला नोबेल पुरस्कार।

HighLights

  1. 2024 के रसायन विज्ञान के नोबेल का एलान।
  2. नोबेल पुरस्कार को दो हिस्सों में दिया गया।
  3. प्रोटीन और एआई मॉडल पर मिला नोबेल।

एजेंसी, स्वीडन। Nobel Prize For Chemistry 2024: रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बुधवार को 2024 का केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम का एलान किया। इस साल का रसायन विज्ञान का अवार्ड डेविड बेकर, डेमिम हसबिस और जॉन जम्पर को दिया जाएगा।

अकादमी के अनुसार, पुरस्कार को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसमें एक हिस्सा डेविड बेकर को ‘कम्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन’ के लिए दिया गया है। दूसरा डेमिस हसबिस और जॉन जम्पर को ‘प्रोटीन संरचना भविष्यवाणी’ में उनकी रिचर्स के लिए संयुक्त रूप से दिया गया है।

प्रोटीन का स्ट्रक्चर समझने वाला मॉडल बनाया

अकादमी ने कहा कि तीन पुरस्कार विजेताओं ने प्रोटीन की उल्लेखनीय संरचनाओं के लिए कोड को क्रेक किया है। डेविड बेकर ने पूरी तरह से नए प्रोटीन बनाने में सफलता हासिल की है।

वहीं, डेमिस और जॉन ने एक एआई मॉडल विकसित किया है, जिसने जटिल प्रोटीन संरचनाओं की भविष्यवाणी करने की 50 साल पुरानी समस्या को हल किया है।

प्रोटीन में होते हैं अमीनो एसिड

प्रोटीन में आमतौर पर 20 अलग-अलग अमीनो एसिड होते हैं, जिन्हें जीवन के निर्माण खंड में रूप में संदर्भित किया जाता है। 2003 में बेकर ने इन ब्लॉकों का इस्तेमाल पहले किसी भी प्रोटीन के विपरित एक नया प्रोटीन डिजाइन करने के लिए किया।

तब से उनके अनुसंधान समूह के नई प्रोटीन डिजाइन तैयार किए हैं, जिसमें ऐसे प्रोटीन शामिल हैं जो फार्मास्यूटिकल्स, टीके, नैनोमैटेरियल्स और सूक्ष्म सेंसर के रूप में काम कर सकते हैं। दूसरी खोज प्रोटीन सरंचना की भविष्यवाणी से संबंधित है। प्रोटीन में अमीनो एसिड लंबी श्रृंखलाओं में एक साथ जुड़े होते हैं, जो तीन आयामी संरचनाओं में बदल जाते हैं।

UP Bypoll Election: यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदली गई, जानिए कारण और अब किस दिन होगी वोटिंग

UP Vidhan Sabha Upchunav: चुनाव आयोग का कहना है कि कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने त्योहार और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की थी। यूपी के साथ ही पंजाब की चार और केरल की एक सीट पर भी मतदान की तारीख बदली गई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 02:32:04 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 04 Nov 2024 03:25:47 PM (IST)

UP Bypoll Election: यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदली गई, जानिए कारण और अब किस दिन होगी वोटिंग
सभी सीटों का नतीजा 23 नवंबर को ही घोषित होगा।

HighLights

  1. यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होना था मतदान
  2. धार्मिक आयोजनों के हवाले से थी बदलाव की मांग
  3. राजनीतिक दलों ने जताई थी कम वोटिंग की आशंका

एजेंसी, नई दिल्ली (Uttar Pradesh Bypoll)। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। अब 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर को मतदान होगा। परिणाम 23 नवंबर को ही घोषित होगा।

उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब की 4 और केरल की एक सीट के लिए भी तारीखों में बदलाव किया गया है। बता दें, 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 की सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर मतदान की तारीख है। दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश समेत सभी उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।

चार दलों ने की थी तारीख बदलने की मांग

बता दें, 13 तारीख को देवउठनी एकादशी है। उसी दिन तुलसी विवाह भी होता है। उत्तर प्रदेश में यह त्योहार प्रमुखता से मनाया जाता है। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजन होते हैं।

चुनाव आयोग ने भाजपा समेत विभिन्न दलों की इसी मांग पर विचार करते हुए तारीख बदली है। दलों का कहना था कि 13 नवंबर को चुनाव होने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।

naidunia_image

naidunia_image

यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Vidhan Sabha Upchunav) : कांग्रेस ने लड़ रही

यूपी विधानसभा उपचुनाव में इस बार भाजपा और सपा का मुकाबला है। कांग्रेस ने इस बार अपने उम्मीदवार नहीं उतारने और सपा प्रत्याशियों का समर्थन करने का फैसला किया है।

हालांकि यूपी कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा अपने आलाकमान के इस फैसले से खुश नहीं है।

abhishek bachchan outdated video viral responded to those that name Aishwarya Rai plastic | अभिषेक ने ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को लगाई थी फटकार: तलाक की अफवाहों के बीच पुराना वीडियो हुआ वायरल, 17 साल पहले हुई थी शादी

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी वाइफ ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पहले ऐश्वर्या को ये कहकर ट्रोल किया जाता था कि वे प्लास्टिक जैसी हैं, दिखने में तो अच्छी हैं, लेकिन उनमें कोई टैलेंट नहीं है।

अभिषेक ने ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को लगाई थी फटकार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, ‘मैं एक पति होने के नाते नहीं बोल रहा हूं, मैं को-स्टार और एक एक्टर के रूप में बोल रहा हूं। ऐश्वर्या ने अपने करियर में बहुत चैलेंजिंग रोल किए हैं। कोई भी कलाकार अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन ऐश्वर्या को इसके लिए नेगेटिव कमेंट झेलने पड़े थे।’

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

अभिषेक ने कहा, ‘ऐश्वर्या ने निर्देशक जग मुंद्रा की प्रोवोक्ड (2006), रितुपर्णो घोष की चोखेर बाली (2003) और रेनकोट (2004), और मणिरत्नम की गुरु (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है। जो ऐश्वर्या को न केवल उनकी खूबसूरती बल्कि उनके टैलेंट के दम पर मिली थीं।

अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आएंगे ऐश्वर्या-अभिषेक बता दें, पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। मणिरत्नम दोनों को लेकर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं।

20 अप्रैल 2007 में हुई थी दोनों की शादी

20 अप्रैल 2007 में हुई थी दोनों की शादी

साल 2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी। दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है। काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अलग होने की खबरें आ रही हैं।

खबरें और भी हैं…
Gold Price At this time: सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन कमी, 25 अक्टूबर को 1820 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड , पढ़ें अपने शहर के भाव

Costs For Gold And Silver At this time: अगर, आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको आज सोना 182 रुपए सस्ता मिलेगा। 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 064 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 1418 रुपए कम हो गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 25 Oct 2024 04:19:08 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 25 Oct 2024 04:19:08 PM (IST)

सोना-चांदी के भाव। (फोटो- मेटा एआई)

HighLights

  1. 25 अक्टूबर को सोने की कीमत में कमी आई है।
  2. 24 अक्टूबर के रेट से 182 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
  3. चांदी का भाव 96075 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 25 अक्टूबर को सोने के दाम में कमी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 1820 रुपये की कमी आई है।

25 अक्टूबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 064 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 24 अक्टूबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 182 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 96 हजार 075 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 24 अक्टूबर से 1418 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 24 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 78246 रुपये थी। 25 अक्टूबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 78064 रुपये हो गई है। 24 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 97493 रुपये थी। 25 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 96075 रुपये हो गई है।

25 अक्टूबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77751 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71507 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 58548 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 45667 रुपये हो गई है।

naidunia_image

भारत के 7 प्रमुख महानगर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

  • लखनऊ (Gold Worth In Lucknow) 77650

  • इंदौर (Gold Price In Indore) 77540
  • मुंबई (Gold Worth In Mumbai) 77540
  • दिल्ली (Gold Worth In Delhi) 77650
  • जयपुर (Gold Price In Jaipur) 77690
  • कानपुर (Gold Price In Kanpur) 77650
  • मेरठ (Gold Price In Meerut) 77650

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

कड़ाई में डले हुए गर्म खौलते तेल की एक बूंद भूलवश ही यदि आप के शरीर पर गिर जाए तो आपका सारा शरीर झन्नाने लगता है, क्या आपने कभी सुना और देखा है कि मध्‍य प्रदेश के जबलपुर का एक शख्स खौलते हुए तेल में हाथ डालकर मंगौड़े तलता है, जिसका स्वाद लेने के लिए जबलपुर ही नहीं प्रदेश और देशभर के लोग यहां पहुंचते हैं।

By Atul Shukla

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 09:40:38 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 01:02:48 AM (IST)

बड़ा फुहारा घमंडी चौक पर देवा मंगोड़ा की दुकान में खौलती कढ़ाही में हाथ डालते अतुल जैन उर्फ अंकू: नईदुनिया।

HighLights

  1. गर्म तेल में हाथ, हुनर और स्वाद तीनों ही लाजवाब।
  2. पीढियों से चला आ रहा हुनर, पिता ने बेटे को सौंपा।
  3. 1918 में इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया था।

अतुल शुक्ला, नईदुनिया, जबलपुर(Jabalpur Information)। शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र बड़ा फुहारा में एक प्रतिष्ठान ऐसा भी है, जहां आश्चर्य किंतु सत्य की तर्ज पर प्रतिदिन खौलते तेल की कड़ाही में हाथ डालकर गर्मागर्म मंगौड़े निकाले जाते हैं। इस प्रतिष्ठान का नाम है-देवा मंगौड़े वाले।

naidunia_image

1918 में इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया था

आज से करीब 106 वर्ष पूर्व वर्ष 1918 में जबलपुर निवासी मूलचंद जैन के पुत्र कंछेदीलाल जैन ने इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया था। इसके बाद इसकी कमान देवेंद्र कुमार जैन उर्फ देवा के हाथों में आ गई, जिन्हें उनके गुरुबाबा प्यारेलाल दादा का विशेष आशीर्वाद मिला।

naidunia_image

राजनेताओं से लेकर कलाकार और आम लोगों के बीच फैलता गया

इसके बाद उन्होंने कड़ाहे में उबलते तेल में हाथ डालकर मंगौड़े निकालने में माहिर हो गए। देखते ही देखते उनका यह हुनर शहर के राजनेताओं से लेकर कलाकार और आम लोगों के बीच फैलता गया।

naidunia_image

पीढियों से चला आ रहा हुनर, पिता ने बेटे को सौंपा

  • देवा ने बेटे अतुल जैन उर्फ अंकू को यह हुनर दिया, जिस पर उनकी और उनके गुरू की विशेष कृपा रही।
  • प्रतिष्ठान ने शताब्दी वर्ष 2018 मनाया, दो साल पहले ही अंकू के पिता देवा मंगौड़ा वाले का निध हो गया।
  • पिता ने इस संसार को अलविदा कह दिया, हां, लेकिन उन्होंने अपना हुनर पुत्र अतुल जैन को सौंप दिया।
  • आज भी इस दुकान में हर दिन लोगों के भीड़ लगी रहती है, इसमें कई अंकू का हुनर देखने आते हैं।
  • जबलपुर के नए और पुराने देवा मंगौड़ा प्रेमी की भीड़, अंकू को भी वही प्यार देती, जो पिता को देती थी।
  • देवा की भांति ही अंकू के हाथों से निकाले गए मंगौड़े खाकर जमकर इसकी सराहना करते हैं।

naidunia_image

naidunia_image

पूजन के बाद कड़ाहे में डालते हैं हाथ

तेल में हाथ डालने से पहले करते हैं विधिवत से पूजन- ऐसा नहीं है कि इस हुनर को अजमाने के लिए कोई विधि-विधान न हो, बल्कि पिता ने अंकू को अपने हुनर के साथ-साथ पूजन विधि के बारे में भी बताया। अंकू हर दिन, गर्म तेल में हाथ डालने से पूर्व विधि-विधि से पूजन-अर्चन करते हैं।

naidunia_image

दुकान और आसपास का वातावरण सुगंध से भर जाता है

पिता देवा की ही भांति अपने आराध्य को गुलाब की आकर्षक माला अर्पित करते हैं और फिर धूप-बत्ती की जाती है। इस दौरान दुकान और आसपास का वातावरण सुगंध से भर जाता है। इसके बाद गर्म कड़ाही में का तेल डाला जाता है। इसके बाद उसे पूरी तरह उबलने समय दिया जाता है।

naidunia_image

आलूबंड़ा, साबूदाना बड़ा, भाजीबड़ा व भजिया भी तलकर खिलाते हैं

जब तेल खौलने लगता है, तब अंकू अपने हाथों से मंगीड़े की दाल छोड़ता है। इसके बाद अंकू मंत्रोच्चारण करते हुए खौलते तेल के बीच हाथ डालकर मंगौड़े बाहर निकाल देता है। समय के साथ वह मंगौड़े के साथ-साथ समोसा, आलूबंड़ा, साबूदाना बड़ा, भाजीबड़ा व भजिया भी तलकर खिलाते हैं।

naidunia_image

सिल-लोढ़े से खुद पीसते हैं मंगौड़े की दाल

अतुल जैन देवा, मूंग दाल को मिक्सी च चक्की में पीसवाने की बजाए खुद सिल और लोढे में पीसते हैं। इससे पहले वे छह घंटे तक छिलके वाली मूंग को पानी में भिगो कर रखते हैं।

naidunia_image

खुद ब खुद जुबान से निकलता है वाह क्या स्वाद है

परिवार के सदस्य भीगी मूंग को पीसकर पूर्वजों से मिली सीख के अनुरूप मसालों का मिश्रण करते हैं। इसमें मिलाया जाने वाला अदरक व मिर्च सब संतुलित होता है और फिर तैयारी मिश्रण को गर्म तेल में डालकर मंगौड़े बनाए जाते हैं, जो जबलपुरिया बड़े चाव से खाते हैं और फिर खुद ब खुद जुबान से निकलता है वाह क्या स्वाद है।

लोक नर्तकों के साथ झूमी मंत्री, मांदर पर विधायक व कलेक्टर ने दी थाप

इस अवसर पर जिले की आदिवासी संस्कृति का सुंदर नजारा देखने को मिला जब लोक नृत्य दलों के साथ मंत्री राजवाड़े ने भी कदम से कदम मिलाए और खुशी जाहिर की। विधायक प्रबोध मिंज एवं कलेक्टर विलास भोसकर भी मांदर पर थाप देते हुए झूम उठे।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 01:03:50 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 01:03:50 AM (IST)

लोक नर्तकों के साथ झूमी मंत्री, मांदर पर विधायक व कलेक्टर ने दी थाप

HighLights

  1. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम
  2. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय समाज प्रमुखों को किया गया सम्मानित
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर लोगों को किया संबोधित

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर पीजी कालेज आडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर लोगों को संबोधित किया। अंबिकापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की आदिवासी संस्कृति का सुंदर नजारा देखने को मिला जब लोक नृत्य दलों के साथ मंत्री राजवाड़े ने भी कदम से कदम मिलाए और खुशी जाहिर की।

विधायक प्रबोध मिंज एवं कलेक्टर विलास भोसकर भी मांदर पर थाप देते हुए झूम उठे। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा असमिया लोक नृत्य बिहू सहित छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोक नृत्यों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव आदिवासी समाज के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आदिवासी विभूतियों का अतुलनीय योगदान रहा है। आदिवासी समाज अपनी शालीनता और साहस के लिए जाना जाता है। हमें इस पहचान को बनाए रखना होगा। शासन का प्रयास है कि आदिवासी समाज की संस्कृति और मूल्यों का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान हेतु माता राजमोहिनी देवी एवं संत गाहिरा गुरु का विशेष स्मरण करते हुए नमन किया।

विधायक प्रबोध मिंज ने सभी को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी और बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा निरन्तर आदिवासी समाज के विकास और प्रगति हेतु योजनाओं के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ उठाएं और विकसित भारत बनाने में अपना सहयोग करें कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमल भान सिंह और जनजातीय प्रमुख रामलखन पैंकरा ने भी सभी को मंच से जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे, ललन प्रताप सिंह, करता राम गुप्ता उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट करने वाले सम्मानित-

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय समाज प्रमुखों, कलाकारों और खिलाड़ियों को मंत्री राजवाड़े ने सम्मानित किया। इस दौरान गोंड समाज के संभागीय सचिव अनुज प्रताप सिंह टेकाम को सम्मानित किया गया। उदयपुर के ग्राम रिखी से तमुरा वादक गुरू सिंह एवं नन्दलाल, साकुरा साईंस एक्सचेंज जापान में भारत का प्रतिनिधत्व और नेशनल क्रासबो शूटिंग, दिल्ली में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल हासिल करने वाली लखनपुर की छात्रा सावित्री सिंह, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्राप रो बॉल में प्रथम स्थान विजेता प्रियंका पैंकरा, राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में सम्मिलित आरूची भगत, राष्ट्रीय ताइक्वांडो, जयपुर राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लखनपुर की छात्रा संगीता और राष्ट्रीय क्रास बो शूटिंग, दिल्ली में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त छात्रा आरती सिंह को सम्मानित किया गया।