dwayne johnson admits to peeing in bottles and being late to set however not by 8 hours | मिसबिहेव के आरोपों को ड्वेन जॉनसन ने बताया बेबुनियाद: बोले- ईमानदार हूं, सेट पर 8 घंटे लेट नहीं पहुंचा; बोतलों में पेशाब जरूर की

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कुछ वक्त पहले हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन पर फिल्म रेड वन के सेट पर देर से आने का आरोप लगा था। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि एक्टर सेट पर मिस बिहेव करते हैं। अब इन सभी आरोपों पर जॉनसन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी सेट पर देर से पहुंचते हैं, लेकिन उतने भी लेट नहीं होते जितना कि मीडिया में बताया गया था। इसके अलावा, जॉनसन ने स्वीकार किया कि उन्होंने सेट पर पानी की बोतलों में पेशाब किया है।

GQ मैगजीन के साथ इंटरव्यू में ड्वेन जॉनसन ने अपनी देर से आने की आदतों पर उठे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जो रिपोर्ट्स आई थीं, वे पूरी तरह से सही नहीं थीं। लेकिन कुछ बातें सही थीं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं यहां हूं, आओ मुझसे पूछो, और मैं तुम्हें सच बताऊंगा।’

जॉनसन ने कहा, ‘हां, मैंने काम के दौरान पानी की बोतलों में पेशाब किया है। लेकिन जो रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मैं कभी-कभी आठ घंटे देर से सेट पर आता हूं, तो ऐसा कुछ नहीं होता है। यह पूरी तरह से बकवास है। मुझे काम की जिम्मेदारी लेना पसंद है।’

रेड वन के डायरेक्टर जेक कैसडन ने ड्वेन जॉनसन का समर्थन करते हुए कहा, ‘जॉनसन कभी अपने काम को नहीं छोड़ते हैं। हां, वह कभी-कभी सेट पर देर से पहुंच सकते हैं। उन्हें कई कात होते होंगे। लेकिन सेट पर देर से पहुंचना हॉलीवुड में आम बात है। हर किसी के साथ ऐसा होता है।

ड्वेन जॉनसन के को-एक्टर क्रिस इवांस ने भी उनका समर्थन किया और कहा कि पूरी टीम को यह अच्छे से पता होता है कि जॉनसन कब आएंगे, इसलिए समय की बर्बादी नहीं होती।

खबरें और भी हैं…
इंदौर तेल-तिलहन बाजार: सोयाबीन तेल 15 रुपये बढ़कर 1255-1260 रुपये प्रति दस किलो पहुंचा

शिकागो सोयाबीन की कीमतों में तेजी का एक कारण यह भी है कि शीर्ष आयातक चीन के नेतृत्व में तिलहन की वैश्विक मांग में तेजी के कारण कीमतों को समर्थन मिल रहा है।इधर देशभर में सोयाबीन की आवक बढ़ रही है लेकिन भाव एमएसपी से काफी नीचे होने के कारण स्टाकिस्ट माल जमा कर रहे हैं।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 08:42:12 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 24 Oct 2024 08:45:17 PM (IST)

इंदौर में सोया तेल के भाव।

HighLights

  1. सीबाट सोयाबीन वायदा उछलने से सोया तेल में तेजी
  2. एमएसपी पर खरीदी की उम्मीद में सोयाबीन स्टाक में है।
  3. सोयाबीन में लम्बी अवधि में 5000 के ऊपर जा सकता है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड (सीबाट) सोयाबीन वायदा बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिखाया जाना इसकी वजह माना जा रहा है।

इससे चीन के साथ बढ़ते व्यापार तनाव पर बाजार की चिंताएं भी शांत हो रही है। सीबाट नवंबर सोयाबीन मजबूत रहा जिसका असर गुरुवार को भारतीय बाजारों में भी देखा गया।

इससे सोयाबीन तेल तेल की कीमतों में तेजी का क्रम जारी रहा। गुरुवार को सोयाबीन तेल इंदौर 15 रुपये बढ़कर 1255-1260 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदी की उम्मीद में सोयाबीन स्टाक में जा रहा है। सरकारी खरीदारी तय मात्रा में हुई तो सोयाबीन में लम्बी अवधि में 5000 के ऊपर जा सकता है।

अगर सरकार ने खरीद उम्मीद से कम की या नहीं की तो 4900-5000 से ऊपर के दाम मिलना मुश्किल है। सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5800-6000 सोयाबीन 4300-4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

naidunia_image

  • लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1255-1260 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1190-1195 इंदौर पाम 1350 मुंबई सोया रिफाइंड 1280, मुंबई पाम तेल 1290, राजकोट तेलिया 2390, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 1225 रुपये प्रति दस किलो।
  • प्लांट सोयाबीन भाव- अवि उज्जैन 4725 बैतूल सतना 4710 बैतूल 4700 धानुका नीमच 4800 धीरेंद्र नीमच पुराना 4825 दिव्यज्योति पचोर 4650 हरिओम अमृत, मंदसौर 4800 आइडिया-लक्ष्मी देवास 4650 केपी निवाड़ी 4675 खंडवा 4600 एमएस साल्वेक्स 4625 नीमच देवास 4800 पतंजलि फूड 4600 प्रकाश 4600 प्रेस्टीज देवास 4675 रामा फास्फेट धरमपुरी 4575 आरएच सिवनी 4600 संवारिया इटारसी 4600 महेश शिप्रा 4650, सोनिका मंडीदीप 4625 सालासर हरदा 4700 सूर्या मंदसौर 4750 वर्धमान अंबिका कालापीपल 4600 विप्पी देवास 4650 रुपये प्रति क्विंटल।
  • कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2500 देवास 2500 उज्जैन 2500 खंडवा 2475, बुरहानपुर 2475, अकला 3925 रुपये।
देहरादून में सड़क हादसा, शहर के मेडिकल स्टूडेंट की हो गई मौत

नेहरू नगर में रहने वाले चंद्रशेखर साहू मेडिकल व्यवसायी हैं। उनका बेटा समर्थ साहू उर्फ गुनगुन (20) मिजोरम के सरकारी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। समर्थ बुधवार को दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गया था।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 01:58:14 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 01:58:14 AM (IST)

मृतक चंद्रशेखर साहू

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। शहर का छात्र मिजोरम के सरकारी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करता था। गुरुवार की रात वह दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए देहरादून गया था। वहां पर सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर छात्र के स्वजन देहरादून पहुंच गए हैं। शनिवार को शव लेकर शहर पहुंचेंगे। यहां पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नेहरू नगर में रहने वाले चंद्रशेखर साहू मेडिकल व्यवसायी हैं। उनका बेटा समर्थ साहू उर्फ गुनगुन (20) मिजोरम के सरकारी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। समर्थ बुधवार को दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गया था। दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद समर्थ और उसके तीन और दोस्त दो बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले। प्रेमनगर क्षेत्र के चौक के पास तेज रफ्तार बाइक स्लीप होकर सड़क पर घसीटने लगी। इसी दौरान समर्थ का सिर चौक पर बने आइलेंड से टकरा गया। हादसे में समर्थ की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों ने इसकी जानकारी समर्थ के स्वजन को दी। इस पर समर्थ के स्वजन शुक्रवार को ही देहरादून पहुंच गए हैं। पीएम के बाद वे शव लेकर बिलासपुर के लिए निकल गए। शनिवार को शव लेकर वे बिलासपुर पहुंचेंगे। शनिवार को ही अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

इकलौता बेटा था, बेटी कर रही नीट की तैयारी

चंद्रशेखर का बेटा समर्थ पढ़ाई में तेज था। शहर में पढ़ाई के बाद वह मेडिकल की पढ़ाई करने मिजोरम गया था। चंद्रशेखर की एक बेटी रायपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में सन्नाटा छा गया है। समर्थ के घर में जान-पहचान वालों का आना-जाना लगा है।

ये भी पढ़े…

देवर के साथ अवैध संबंध, बेटे ने देख लिया तो मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

सकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला का चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध था। महिला के बेटे ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर महिला और उसके देवर ने बालक की पिटाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बाद में वे आए दिन मिलते थे और बेटे को मारपीट कर धमकी देते थे। पीड़ित बालक के पिता ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सकरी क्षेत्र में रहने वाले किराना दुकान संचालक ने बताया कि उसकी पत्नी और चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध है। उन्होंने 18 अगस्त की दोपहर पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसका विरोध करने पर महिला और चचेरे भाई ने उनसे गाली-गलौज की। इस पर दुकान संचालक ने अपने ससुर को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी दी। साथ ही पत्नी को मायके भेज दिया। मां के जाने के कुछ महीने बाद भी उनका बड़ा बेटा यश गुमसुम रहता था। पूछताछ में बालक ने अपने पिता को बताया कि मां और चाचा आए दिन मिलकर गलत काम करते थे। पहली बार जब उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मां और चाचा ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद वे आए दिन बालक की पिटाई करते थे। घटना से बालक अब भी सदमे में है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

स्कूल मार्ग पर नशे की दुकान, नाबालिगों पर हो रहा है गहरा नुकसान

समाधान और सुझाव: दुकानदारों पर कार्रवाई, जागरूकता अभियान और पुलिस की सक्रिय निगरानी से ही संभव होगी रोकथाम

नियम और कानूनी प्रावधान

किशोर न्याय अधिनियम, 2015:

इस अधिनियम के तहत नाबालिगों को किसी भी प्रकार का नशा या मादक पदार्थ बेचना या उनकी सुविधा में शामिल होना कानूनी रूप से अपराध है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003:

स्कूलों के आसपास 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित है। यह अधिनियम सीधे तौर पर उन दुकानदारों पर लागू होता है जो बच्चों को इन उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।

वीडियो से स्थिति की गंभीरता

इस वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया है कि कैसे नाबालिग बच्चों तक नशीले पदार्थ आसानी से पहुंच रहे हैं। एक स्कूली बच्ची को युवक के साथ नशे का सामान खरीदते हुए देखना न केवल सामाजिक चिंता का विषय है, बल्कि यह पुलिस और प्रशासन के लिए कार्रवाई की मांग भी करता है। यह घटना बताती है कि दुकानदारों को न तो कानून का भय है और न ही बच्चों के भविष्य की चिंता।

लगातार हो रही कार्रवाई की मांग

इस मामले में पुलिस और प्रशासन को वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जाना चाहिए। साथ ही, ऐसे इलाकों में पुलिस को नियमित गश्त बढ़ानी चाहिए और नाबालिगों को नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय लोगों की माने तो इसे लेकर कई बार मौखिक शिकायत की जा चुकी है, इसके बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

समाधान के सुझाव:

वीडियो का उपयोग करके पहचान और कार्रवाई:

वीडियो में दिखाई दे रहे युवक और दुकानदार की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही, दुकानों की निरंतर निगरानी के लिए स्थानीय प्रशासन को कदम उठाने चाहिए।

सामाजिक जागरूकता अभियान:

स्कूलों और समाज के स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। बच्चों और अभिभावकों को नशे के खतरे के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।

पुलिस की सक्रिय भूमिका:

स्कूलों के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए और नियमित रूप से छापेमारी करनी चाहिए ताकि नाबालिग बच्चों को नशे के सामान तक पहुंचने से रोका जा सके।

वर्जन

वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है। ठेला संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही, जो नाबालिगों को नशे का सामान उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस टीम लगातार स्कूल, कालेज व शैक्षणिक संस्थानों के आसपास पेट्रोलिंग कर रही और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी कर रही।

प्रदीप आर्य

थाना प्रभारी, सिविल लाइन

ये भी पढ़े…

अवकाश के दिन खुला हाई कोर्ट, स्कूल के सामने बिक रहे नशे के सामान पर जताई नाराजगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: स्कूलों के सामने बिक रहे नशे के सामान को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताई है। मामले की गंभीरता का आलम ये कि शुक्रवार को अवकाश के दिन हाई कोर्ट खुला। चीफ जस्टिस ने नईदुनिया में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में रजिस्टर्ड कराने का निर्देश रजिस्ट्रार जनरल को दिया। जनहित याचिका में राज्य शासन, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, कलेक्टर व एसपी बिलासपुर सहित अलग-अलग आधा दर्जन विभाग के आला अफसरों को प्रमुख पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी किया है।

बिलासपुर शहर में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के सामने बिक रहे नशे के सामान को लेकर नईदुनिया ने खबर को 14 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसमें इस बात की जानकारी दी गई थी कि स्कूलों के सामने ठेलों में तंबाखू, गुटखा सहित नशे के सामान की धड़ल्ले के साथ बिक्री की जा रही है। जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे स्कूल के आसपास का माहौल खराब हो रहा है। स्कूली बच्चों के ऊपर इसका बुरा असर पड़ रहा है। ठेलों में गुटखा, तंबाखू लेने वालों की पूरे समय भीड़ लगी रहती है। कभी भी किसी भी समय अप्रिय स्थिति बन सकती है। कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा हो सकता है। कानून व्यवस्था से लेकर स्कूलों के सामने बिक रहे नशे के सामान और बच्चों पर पड़ने वाले कुप्रभाव को लेकर प्रकाशित खबर को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को अवकाश होने के बाद भी हाई कोर्ट खुला। चीफ जस्टिस के निर्देश पर इस पूरे मामले को जनहित याचिका के रूप में रजिस्ट्री ने पंजीकृत किया है। राज्य शासन सहित शासन के आधा दर्जन विभाग के आला अफसरों को प्रमुख पक्षकार बनाते हुए जवाब पेश करने नोटिस जारी किया है।

इन विभाग के अफसरों को बनाया प्रमुख पक्षकार

मुख्य सचिव छग शासन, सचिव श्रम विभाग, सचिव उच्च शिक्षा विभाग, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कलेक्टर बिलासपुर, एसपी बिलासपुर, कमिश्नर नगर निगम बिलासपुर, डीईओ बिलासपुर व बीईओ बिल्हा ब्लाक।

Ladies T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, अब भारत के लिए क्या है सेमीफाइनल का समीकरण, रोमांचक हुआ टूर्नामेंट

India Ladies vs Australia Ladies: भारत का सामना रविवार को ऑस्ट्रेलिया से महिला विश्व कप में होगा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना होगा, या न्यूजीलैंड की हार की उम्मीद करनी होगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 12:04:49 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 12 Oct 2024 12:04:49 PM (IST)

Women T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, अब भारत के लिए क्या है सेमीफाइनल का समीकरण, रोमांचक हुआ टूर्नामेंट
टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना। फोटो- बीसीसीआई वूमेन/एक्स

खेल डेस्क, इंदौर। ICC Ladies T20 World Cup 2024: भारत रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप 2024 में अंतिम ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है, लेकिन हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम अंतिम चार में जगह पक्की नहीं कर पाई है।

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में शीर्ष पर बना हुआ है, जिसके बाद भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान का स्थान है। शुक्रवार को हुए मैच में कंगारू ने वूमेन इन ग्रीन को 9 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार-चार प्वाइंट्स थे, जबकि पाक और न्यूजीलैंड के दो-दो अंक थे।

अब भारत का सामना रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच रात 7.30 बजे से खेला जाएगा। आइए उन समीकरणों पर नजर डालते हैं कि कैसे भारतीय महिला टीम सेमीफाइनलम में जगह बना सकती है।

naidunia_image

समीकरण 1

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा देता है, तो इससे उसका नेट रन रेट बढ़ जाएगा। इसके बाद भारतीय महिला टीम छह प्वाइंट्स के साथ आगे बढ़ जाएगी।

समीकरण 2

भारतीय महिला टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को मामूली अंतर से हरा देती है और अपने नेट रन रेट में सुधार नहीं कर पाती है। ऐसे में उन्हें उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना एक मैच हार जाए।

यदि न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीत जाता है, तो भारत को चाहिए होगा कि वे इतने कम अंतर से जीते कि कीवी का नेट रन रेट कम रहे।

naidunia_image

समीकरण 3

अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द हो जाता है, तो टीम इंडिया के पांच अंक हो जाएंगे। दूसरी ओर कंगारू सात अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा।

यदि न्यूजीलैंड एक मैच जीत जाता है और उसका दूसरा मैच रद्द हो जाता है। तब भारत को सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए सुनिश्चित करना होगा कि उसका नेट रन रेट व्हाइट फर्न्स से अधिक रहे।

समीकरण 4

यदि भारतीय महिला टीम रविवार का मैच हार जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में इंडिया को अपेक्षा होगी कि न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाए। फिर वह पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दें। इसके बाद वूमेन इन ब्लू न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो जाएगा।

जीत के हीरो: इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जीती टी20 सीरीज, सूर्या एंड कंपनी ने मेहमानों को उसी के घर में किया चित

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीत ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में जाकर 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया. टीम इंडिया की इस साल की यह आखिरी टी20 सीरीज थी. भारत ने इस साल 26 टी20 मैच खेले जिसमें उसे 24 मैचों में जीत मिली. इस दौरान भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप खिताब भी जीता. भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 61 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए भारत को 3 विकेट से शिकस्त दी. तीसरे टी20 में टीम इंडिया मेजबानों को 11 रन से हराया जबकि चौथे और और आखिरी टी20 में मेहमान टीम इंडिया ने मेजबानों को सबसे बड़ी हार झेलने पर मजबूर कर दिया. सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की खूब वाहवाही हो रही है. इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीती.

भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में जहां संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बखूबी अपना रोल निभाया. संजू ने मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक जड़ा वहीं तिलक वर्मा ने बैक टू बैक शतक ठोककर भारत की सीरीज जीत की नींव रखी. गेंदबाजी में नई गेंद से अर्शदीप सिंह ने विकेट निकाला वहीं बीच के ओवरों में मिस्ट्री स्पिनार वरुण की फिरकी की जादू देखने को मिली. वरुण ने साउथ अफ्रीका में फिरकी का ऐसा जाल बिछाया जिसमें मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज एक एक कर फंसते चले गए. भारत की इस साल की  यह 26 में से 24वीं टी20 में जीत है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 टी20 खेले हैं जिसमें से उसने 18वीं बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है.

Excellent 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

संजू सैमसन- तिलक वर्मा की जोड़ी ने किया कमाल
ओपनिंग में भेजे गए संजू सैमसन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तिलक वर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने इस सीरीज में दो दो शतक लगाए. संजू ने सीरीज के पहले टी20 में शानदार शतक जड़ा. उसके बाद उनका बल्ला दो मैचों में खामोश रहा. लेकिन चौथे और आखिरी मैच में संजू ने फिर शतकीय पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. विकेटकीपर संजू ने इस सीरीज की 4 पारियों में 194.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 216 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा. वहीं तिलक वर्मा ने भी चार पारियों में 280 रन बनाए. तिलक ने 198.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 120 रन रहा. भारत सीरीज जीत में इन दोनों बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई.

पेस अटैक में अर्शदीप और स्पिन विभाग में वरुण रहे सुपर स्टार
भारत की साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत की सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी भी रही. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पारियों में 8 विकेट चटकाए. उन्होंने 84 गेंदों पर 123 रन खर्च किए और 8.78 की इकोनोमी से रन दिए. अर्शदीप ने नई गेंद से विकेट चटकाने के साथ साथ डेथ ओवर में भी विकेट निकाले. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 पारियों में सर्वाधिक 12 विकेट लिए. इस सीरीज में वरुण ने एक बार मैच में 5 विकेट लिए. यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.

Tags: Arshdeep Singh, India vs South Africa, Sanju Samson, Tilak Varma, Varun Chakravarthy

AI के गॉडफदर जेफ्री हिंटन को मिला नोबेल पुरस्कार, उन्होंने खुद AI को लेकर जाहिर की ये चिंता

ब्रिटिश-कनाडाई वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन को ‘एआई का गॉडफादर’ भी कहा जाता है। उन्होंने भले ही AI का सपना साकार किया है। मगर, इसके बावजूद उन्होंने इसके खतरों के बारे में भी लोगों को आगाह किया है। इसके बारे में खुलकर बात करने के लिए वह हाल ही में गूगल में अपनी नौकरी को भी छोड़ चुके हैं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Wed, 09 Oct 2024 02:58:04 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 09 Oct 2024 02:58:04 PM (IST)

AI के गॉडफदर जेफ्री हिंटन को मिला नोबेल पुरस्कार, उन्होंने खुद AI को लेकर जाहिर की ये चिंता
जॉन होपफील्ड और जेफ्री हिंटन को मिला फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार। (Picture- X/ @NobelPrize)

HighLights

  1. ब्रिटिश-कनाडाई वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन ने छोड़ दी है गूगल की नौकरी।
  2. अब वह एआई के खतरों के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं, चेता रहे हैं।
  3. उन्होंने कहा कि शोध करना चाहिए कि हम इस पर कैसे नियंत्रण रखेंगे।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इस साल फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार वैज्ञानिक जॉन होपफील्ड और जेफ्री हिंटन को दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। ब्रिटिश-कनाडाई वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन को ‘एआई का गॉडफादर’ भी कहा जाता है। इसके बावजूद उन्होंने खुद एआई को लेकर चिंता जाहिर की है।

इस पुरस्कार की घोषणा के बाद जेफ्री ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमें कई संभावित बुरे परिणामों के बारे में भी चिंता करनी होगी। खासतौर पर इन चीजों के नियंत्रण से बाहर हो जाने के खतरे के बारे में।’ मुझे लगता है कि अभी लोगों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे इस मुद्दे पर काम करें कि हम कैसे नियंत्रण रखेंगे। हमें इस पर बहुत अधिक शोध करने की जरूरत है।

उन्होंने AI के जोखिमों के बारे में अधिक खुलकर बात करने के लिए हाल ही में Google में अपना पद छोड़ दिया था। उनका मानना है कि AI सिस्टम अंततः मानव बुद्धिमत्ता को पार कर सकते हैं। हमें इस बात का कोई अनुभव नहीं है कि हमसे अधिक स्मार्ट चीजें होने पर क्या होता है।

हालांकि ये फायदे भी होंगे

अपनी शंकाओं के बावजूद, हिंटन ने AI के संभावित लाभों को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि यह कई मामलों में अद्भुत होने जा रहा है।

  • स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह बहुत बेहतर साबित होने जा रहा है।
  • लगभग सभी उद्योगों में यह उन्हें अधिक कुशल बनाने जा रहा है।
  • कम समय में AI असिस्टेंट के साथ लोग काम करने में सक्षम हुए।
  • सुरक्षा अनुसंधान को बढ़ाने की जरूरत है, ताकि यह पीछे न छूटे।

अब जानिए क्यों मिला है नोबेल पुरस्कार

बताते चलें कि जॉन होपफील्ड और जेफ्री हिंटन को आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के भीतर मशीन लर्निंग को सक्षम बनाने से जुड़े आविष्कार के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है। यह पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की तरफ से दिया जाएगा।

इसके साथ 1.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.23 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दोनों वैज्ञानिकों को सम्मिलित रूप से मिलेगी। नोबेल पुरस्कार विजेताओं को डायनामाइट की खोज करने वाले वैज्ञानिक एल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर पर सम्मानित किया जाएगा।

Deolali Meeting Seat: बहन ने भाई के खिलाफ भरा पर्चा, पिता ने बेटी को दिया नोटिस… रोचक है महाराष्ट्र की देवलाली सीट का समीकरण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं में एक है नासिक की देवलाली विधानसभा सीट। यहां बबनराव घोलप का दबदबा है। वे शुरू से शिवसेना में रहे, फिर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए और अभी उद्धव ठाकरे गुट में हैं। यहां बबनराव के बेटे और बेटी के बीच मुकाबला है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 01:57:05 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 04 Nov 2024 03:02:27 PM (IST)

Deolali Assembly Seat: बहन ने भाई के खिलाफ भरा पर्चा, पिता ने बेटी को दिया नोटिस… रोचक है महाराष्ट्र की देवलाली सीट का समीकरण
क्षेत्र में बबनराव घोलप का दबदबा है, लेकिन अब बेटी और बेटी की लड़ाई में फंस गए हैं।

HighLights

  1. देवलाली सीट पर एनसीपी (अजित पवार) ने उतारा है प्रत्याशी
  2. उद्धव ठाकरे गुट ने बबनराव के बेटे योगेश को दिया है टिकट
  3. बेटी तनुजा भाजपा में, पांच साल के कर रही टिकट का प्रयास

एजेंसी, नासिक (Maharashtra Meeting Election 2024)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कई रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही सियासी संग्राम नासिक जिले की देवलाली विधानसभा सीट (Deolali Meeting Election 2024) पर चल रहा है।

इस सीट पर शिवसेना यूबीटी ने योगेश घोलप को टिकट दिया है। योगेश पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बबनराव घोलप के बेटे हैं। इस बीच, योगेश की बहन तनुजा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया।

अब चुनाव मैदान में शिवसेना यूबीटी की ओर से योगेश घोलप, एनसीपी (अजित पवार) की ओर से मौजूदा विधायक सरोज और निर्दलीय के रूप में तनुजा घोलप मैदान में हैं।

naidunia_image

(निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करतीं तनुजा घोलप)

बेटी पर भड़के पिता, बोले- मेरा नाम इस्तेमाल मत करना

  • बबनराव घोलप का इस क्षेत्र में दबदबा है। देवलाली अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है। बबनराव ने 1990 से 2009 तक शिवसेना के टिकट पर पांच विधानसभा चुनाव जीते हैं।
  • इसके बाद बेटे की एंट्री हुई और योगेश ने 2014 में जीत हासिल की। हालांकि 2019 में उन्हें अविभाजित एनसीपी के सरोज से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद परिवार का सियासी समीकरण तेजी से बदला।
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में बबनराव शिर्डी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने इनकार कर दिया। नाराज बबनराव ने एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया। इस बीच, उद्धव ने योगेश को विधानसभा का टिकट थमा दिया।
  • मजबूरन बबनराव को एक बार फिर पाला पलटना पड़ा। वे शिवसेना (UBT) में आ गए। इस बीच, उनकी बेटी तनुजा भाजपा से टिकट मांग रही थी। जब गठबंधन के तहत सीट एनसीपी (अजित पवार) को गई, तो उनका पत्ता कट गया।

यहां भी क्लिक करें: यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदली गई

naidunia_image

…और बेटी ने खेला दांव

इसके बाद तनुजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और खुद को ‘तनुजा बबनराव घोलप’ बताते हुए पर्चा भर दिया। अब बबनराव ने नोटिस भेजकर कहा है कि तनुजा अपने पति के नाम का इस्तेमाल करे, पिता के नाम का नहीं।

पिता मुझे कैसे नोटिस भेज सकते हैं, जबकि मैं इसी नाम से दो बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ चुकी हूं। उन्होंने तब कभी विरोध नहीं किया, तो अब कैसे विरोध कर सकते हैं। – तनुजा घोलप

आज नाम वापसी का आखिरी दिन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन है। सभी पार्टियां अपने-अपने बागियों को मनाने में जुटी हैं। देखना यही है कि तनुजा अपना नाम वापस लेती हैं या नहीं।

A python appeared on the set of TV present Suman Indori, anita hassanandani shot snake intently | टीवी शो सुमन इंदौरी के सेट पर निकला अजगर: नजदीक से वीडियो रिकॉर्ड करती दिखीं अनीता हसनंदानी, रेस्क्यू टीम बुलाई गई

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा शो सुमन इंदौरी काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें अनीता हसननंदानी और अशनूर कौर अहम किरदारों में हैं। इस टीवी शो का सेट मुंबई की फिल्मसिटी में बना है, जहां लगातार शो की शूटिंग हो रही है। शो की टीम मंगलवार सुबह शूटिंग कर रही थी, तभी सेट पर अजगर निकल आया। अजगर दिखाई देने पर सेट पर हड़कंप मच गया था।

अजगर निकलने पर शो से जुड़ी टीम ने तत्काल रेस्क्यू टीम से संपर्क कर उन्हें सेट पर बुलाया, जिन्होंने अजगर को कब्जे में ले लिया है। हाल ही में सुमन इंदौरी टीवी शो के सेट से एक वीडियो सामने आया, जिसमें रेस्क्यू टीम भारी-भरकम अजगर को पकड़ने की जद्दोजहद करती नजर आ रही है।

इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अनीता हसननंदानी बेहद नजदीक से अजगर का वीडियो बनाती नजर आई हैं। अनीता रेस्क्यू कर रहे शख्स से कहा कि उस अजगर को उनके थोड़ा नजदीक भेजें, जिससे वो उनका ठीक तरह वीडियो बना सकें। सामने आए वीडियो में अनीता और अजगर के बीच महज 3-4 फुट की ही दूरी थी।

जैन इमान को आई खतरों के खिलाड़ी 9 की याद

शो के लीड एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सुमन इंदौरी के सेट पर अजगर को देखकर अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आए हैं। जैन इमाम ने रेस्क्यू टीम से कहा, आप खतरों के खिलाड़ी करोगे न तो बहुत मजा आया। मैंने इन्हें उठाया है। इससे भी बड़े-बड़े सांप थे वहां। ये सुनकर रेस्क्यू टीम के शख्स ने कहा, ये भारतीय नस्ल का अजगर है। ये जहरीला होता है। विदेशी अजगर शांत होते हैं। जहर की बात सुनकर जैन इमाम थोड़ा डर गए।

बताते चलें कि टीवी शो सुमन इंदौरी में अशनूर कौर सुमन का रोल निभा रही हैं। वहीं अनीता हसननंदानी उनकी जेठानी देविका का रोल प्ले कर रही हैं। जैन इमाम शो में सुमन के पति तीर्थ के रोल में हैं। ये शो 3 सितंबर से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा में आ रहा है।

…………………………………………………..

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

ईशा के आरोप थे कि पिता को कॉल करने पर रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। पूरी खबर पढ़िए…

बिग बॉस 18 में जल्द होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री:बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री बनेंगी शो का हिस्सा, साहिल खान से जुड़ा था नाम

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है। पूरी खबर पढ़िए…

Indusind Financial institution Share: एक दिन में 19 फीसदी गिरे इंडसइंड बैंक के शेयर, निवेशक परेशान, आखिर क्या है खराब प्रदर्शन का कारण?

इंडसइंड बैंक के निवेशकों को तिमाही नतीजों के कारण बड़ा झटका लगा है, जिससे शेयर में 19.39% की गिरावट आई। खराब प्रदर्शन, बढ़ती लागत और जोखिम भरे लोन के चलते बैंक का मार्केट कैप घटकर 81,000 करोड़ रुपये रह गया, जिससे वह टॉप 10 बैंकों की सूची से बाहर हो गया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 25 Oct 2024 12:59:52 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 25 Oct 2024 02:37:09 PM (IST)

इंडसइंड बैंक में गिरावट।

HighLights

  1. इंडसइंड बैंक के तिमाही नतीजे कमजोर रहे।
  2. मार्केट कैप घटकर 81,000 करोड़ रुपये हुआ।
  3. कैनरा, आईडीबीआई व UB का अच्छा प्रदर्शन।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। इंडसइंड बैंक के निवेशकों को जोर का झटका लगा है। इसका कारण कंपनी के तिमाही नतीजे हैं, जो अच्छे नहीं रहे। कंपनी के खराब प्रदर्शन की वजह से कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई है। इंडसइंड बैंक को ज्यादा लागत, जोखिम भरे लोन और धीमी ग्रोथ की वजह से यह कष्ट भरे दिन देखने पड़ रहे हैं।

इंडसइंड बैंक में खबर लिखे जाने तक (12.40 बजे तक) 19.39 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बैंक का प्रदर्शन दूसरे बैंकों की तुलना में बहुत ही खराब रहा है। इन नतीजों के बाद बैंक के शेयर NSE पर ₹1,039 के निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। विशेषज्ञों ने इन हालातों को देखते हुए बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस कम कर दिया है।

टॉप 10 बैंकों की लिस्ट से बाहर

  • इंडसइंड बैंक का मार्केट कैप घटकर 81,000 करोड़ रुपये हो गया है।
  • बैंक अब बाजार पूंजीकरण के आधार पर 12वें स्थान पर पहुंच गया है।
  • कैनरा, आईडीबीआई और यूनियन बैंक ने अच्छे तिमाही नतीजे दर्शाए हैं।

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) भारत का सबसे मूल्यवान बैंक

एचडीएफसी बैंक का तिमाही रिजल्ट बहुत ही शानदार रहा है। वह अब भी भारत के सबसे मूल्यवान बैंक के तौर पर शीर्ष पर कायम है। उसका मार्केट कैप 13.25 लाख करोड़ है। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नंबर आता है।

इंडसइंड बैंक का Q2FY25 रिजल्ट कमजोर रहा, जिसमें प्रावधानों में वृद्धि, अन्य आय में गिरावट और उच्च-लाभकारी ऋणों की धीमी वृद्धि निवेशकों को दिखी। यही कारण रहे कि निवेशकों के मन में कंपनी के भविष्य के प्रति डर दिख रहा है। इसके अलावा बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़ती लागत के चलते घटकर 4.08% हो गया, जिससे वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ा है।

इन बैंकों का रिजल्ट रहा शानदार

PSU बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, आईओबी, यूनियन बैंक, और कैनरा बैंक ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका मार्केट कैप बढ़कर ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।