IML 2024: सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में करेंगे भारत की अगुआई, रायपुर में होगा फाइनल

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (IML) 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है, जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू होगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा खेलते हुए नजर आएंगे।

By Deepak Shukla

Publish Date: Wed, 09 Oct 2024 08:59:43 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 09 Oct 2024 10:13:42 AM (IST)

IML 2024: सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में करेंगे भारत की अगुआई, रायपुर में होगा फाइनल
सचिन तेंदुलकर। फाइल फोटो

HighLights

  1. 17 नवंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए कप्तान और कार्यक्रमों की घोषणा।
  2. प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका सहित छह देशों के दिग्गज क्रिकेटर होंगे शामिल।
  3. 17 नवंबर को भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (IML) दुनिया भर में धूम मचाने के लिए तैयार है, जिसमें छह क्रिकेट महाशक्तियों-भारत, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रोमांचक टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में साथ दिखेंगे। पहले संस्करण का आयोजन 17 नवंबर, से आठ दिसंबर तक होगा। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आठ मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच का रोमांच भी यहीं देखने को मिलेगा।

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम, चार मैचों के शुरुआती चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले से होगी। इसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे, जो अतीत के उनके शानदार मुकाबलों की याद दिलाता है।

दूसरे मैच में शेन वाटसन की आस्ट्रेलियाई टीम का सामना जैक्स कैलिस की दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा और इसके बाद श्रीलंका और इयोन मार्गन की इंग्लैंड की टीम के बीच एक और मुकाबला होगा। ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज टीम, आस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला करने के लिए मैदान पर लौटेगी, जो रोमांचक मुकाबला होगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में कप्तान

1. भारत : सचिन तेंदुलकर

2. वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा

3. श्रीलंका : कुमार संगकारा

4. आस्ट्रेलिया : शेन वाटसन

5. इंग्लैंड : इयोन मार्गन

6. दक्षिण अफ्रीका : जैक्स कैलिस

मास्टर्स लीग के रायपुर में होने वाले मैच

तारीख- समय – टीम

28 नवंबर – शाम 7:30 बजे- भारत बनाम इंग्लैंड

30 नवंबर – शाम 7:30 बजे- श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

01 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- भारत बनाम वेस्टइंडीज

02 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया

03 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

05 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- पहला सेमीफाइनल

06 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- दूसरा सेमीफाइनल

08 दिसंबर – शाम 7:30 बजे- फाइनल

तिलक वर्मा की फ्लाइंग किस किसके लिए थी? मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- थैंक्यू कैप्टन

नई दिल्ली. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने नाबाद शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी. तिलक ने चौके के जरिए शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया की ओर देखते हुए फ्लाइंग किस दिया. मैच के बाद तिलक ने बताया कि फ्लाइंग किस कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए था जिन्होंने उनपर भरोसा जताते हुए तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा. तिलक ने अपने कप्तान को मायूस नहीं किया और धमाकेदार पारी खेलकर सूर्या सहित टीम मैनेजमेंट को मंत्रमुग्ध कर दिया.

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 गेंद में शतक जमाया. और उन्होंने दूसरा पचासा तो सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया. इसके बाद उन्होंने डगआउट में देखते हुए अपने कप्तान के प्रति आभार जताने के लिए ‘फ्लाइंग किस’ किया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar  Yadav) ने अपने बल्लेबाजी क्रम पर उन्हें उतारने का फैसला जो लिया था. तिलक ने दक्षिण अफ्रीका पर 11 रन से मिली जीत के बाद पत्रकारों से कहा,‘यह हमारे कप्तान ‘स्काई’ के लिए था जिसने मुझे तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दिया.’

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

‘मैं मैदान पर तुम्हारे भरोसे पर खरा उतरकर दिखाऊंगा’
बकौल तिलक वर्मा, ‘मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है. लेकिन पिछले दो मैचों में चौथे नंबर पर उतरा. मैच से पहले की रात वह मेरे कमरे में आया और उसने कहा कि तुम तीसरे नंबर पर उतरोगे. उसने कहा कि यह अच्छा मौका है और जाकर खुलकर खेलो. मैंने कहा कि तुमने मुझे यह मौका दिया है और मैं मैदान पर तुम्हारे भरोसे पर खरा उतरकर दिखाऊंगा. जब हम फ्लॉप थे तब भी टीम ने हमारा साथ दिया. उन्होंने कहा कि उसी तरह से खेलो जिसके लिए भारतीय टीम जानी जाती है. कप्तान और प्रबंधन (अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण) ने कहा कि बिंदास खेलना अगर विकेट गिरे तब भी.’

‘मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैने संयम नहीं खोया’
तिलक ने कहा कि ऊंगली की चोट के कारण वह दो अंतरराष्ट्रीय दौरो पर नहीं जा सके. लेकिन उन्हें हमेशा से पता था कि उनका समय आने पर वह रन बनाएंगे. तिलक वर्मा ने कहा,‘पिछले आईपीएल मैच में मेरी ऊंगली की हड्डी खिसक गई थी. और मैं दो महीने तक खेल नहीं सका. इसके बाद नेट्स पर मुझे फिर फ्रेक्चर हो गया जिससे मैं जिम्बाब्वे और श्रीलंका नहीं जा सका. मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैने संयम नहीं खोया और प्रक्रिया पर ध्यान दिया. मुझे पता था कि सही समय आने पर मैं रन बनाऊंगा.’ भारतीय टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया अब सीरीज नहीं हार सकती. आखिरी टी20 मैच शुक्रवार (15 नवंबर ) को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.

Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav, Tilak Varma

Frontier Airways: अमेरिका में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान लगी आग, 190 यात्री सवार थे, सामने आया वीडियो

हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अनुसार, इंजन से धुआं उठाने के बाद विमान की हार्ड लैंडिंग करवाई गई। फ्रंटियर एयरलाइन ने एक बयान में पुष्टि की कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और यात्रियों को बस से टर्मिनल पर भेजा गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 06 Oct 2024 08:46:39 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 08:46:39 AM (IST)

Frontier Airlines: अमेरिका में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान लगी आग, 190 यात्री सवार थे, सामने आया वीडियो
लैंडिंग के वक्त विमान में लगी आग। (वीडियो ग्रैब)

HighLights

  1. अमेरिका के लास वेगास में हुआ हादसा
  2. इमरजेंसी लैंडिंग के समय लगी आग
  3. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित

एजेंसी, लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में भीषण हादसा टल गया। यहां लैंडिंग के दौरान फ्रंटियर एयरलाइंस के विमान में आग लग गई। विमान में 190 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची। सभी यात्रियों को समय रहते विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। नीचे देखिए वीडियो।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सा डिएगो से आ रही लास वेगास जाने वाली फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान 1326 को लास वेगास के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलटों ने विमान के इंजन में धुआं उठता पाया, इसके बाद लास वेगास में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

naidunia_image

हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लैंडिंग के समय विमान में आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से बंदोबस्त थे और तत्काल आग बुझा दी गई।

naidunia_image

इसके बाद बारी-बारी से सभी 190 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को तुरंत विमान से उतार दिया गया। एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है।

Ayushman Card: मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना पहली शर्त… आसान है 70 वर्ष आयु वर्ग के लोग घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाना

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना का विस्तार होने के बाद नए कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों विकल्प मौजूद हैं। यहां जानिए प्रोसेस।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 01:18:22 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 01 Nov 2024 01:18:22 PM (IST)

Ayushman Card: मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना पहली शर्त… आसान है 70 वर्ष आयु वर्ग के लोग घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाना
आधार कार्ड नहीं देंगे, तो समग्र आईडी लगेगा, जिसकी भी ईकेवायसी होना अनिवार्य है।

HighLights

  1. मोदी सरकार की योजना है आयुष्मान
  2. हाल में 70+ आयु वर्ग को जोड़ा गया
  3. ई केवायसी होना हर हाल में जरूरी

डिजिटल डेस्क, इंदौर (Ayushman Card) : आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं।

इसका पोर्टल भी शुरू हो गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को ज्यादा भटकने की आवश्यकता नहीं है। वे घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसी भी एमपी ऑनलाइन पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ ले जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं।

यदि कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है तो कलेक्टर और सीएमएचओ कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इंदौर समेत देश के विभिन्न शहरों में इसके लिए आवेदन आना भी शुरू हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि बुजुर्गों को इलाज के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा। वे इस योजना का लाभ उठाकर गंभीर बीमारियों का इलाज शासकीय और निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे।

naidunia_image

जिले के 1.30 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से इंदौर जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के करीब 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। वह एक वर्ष के भीतर पांच लाख रुपये तक का इलाज निश्शुल्क करवा सकते हैं। इसके लिए वह अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर केवाईसी भी करवा लें, ताकि कार्ड बनने में समस्या ना आए।

यहां बन सकेंगे

एमपी ऑनलाइन, सरकारी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड बनने की सुविधा है, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से, आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पताल।

घर बैठे ऐसे करें आवेदन

  • आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें।
  • आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट करें, जिसके बाद आयुष्मान कार्ड तैयार हो सकेगा।
  • एक घंटे के भीतर ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है।

naidunia_image

ई केवायसी हर हाल में जरूरी

आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए ताकि ओटीपी आ सके, वरना आपकी अंगुलियों के निशान से वेरिफिकेशन होगा। बाद में समग्र आईडी भी लगेगा जिसकी ईकेवायसी होना अनिवार्य है। – देवेंद्र रघुवंशी, आयुष्मान शाखा, प्रभारी

Shah Rukh Khan Dying Menace Replace; Faizan Khan | Mumbai Police | शाहरुख को धमकाने वाला वकील रायपुर से गिरफ्तार: कहा था- 50 लाख दो वर्ना जान से मार दूंगा; पहले गुमराह किया, फिर गुनाह कबूला

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
शाहरुख खान को 5 नवंबर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। - Dainik Bhaskar

शाहरुख खान को 5 नवंबर को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद फैजान खान को मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई थी। जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई थी, वह रायपुर में रहने वाले वकील फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड था।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के CSP अजय सिंह और उनकी टीम ट्रांजिट रिमांड के लिए रायपुर पहुंची। यहां फैजान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस फैजान खान तक पहुंच गई थी। हालांकि फैजान ने कहा था कि वह 14 नवंबर को अपना बयान दर्ज करवाने मुंबई आएगा। फैजान ने शुरुआती बयान में बताया था कि जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई, वह उसी का है, धमकी दिए जाने के 3-4 दिन पहले ही 2 नवंबर को उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था।

परिजन का दावा- फैजान को भी धमकियां मिल रहीं

फैजान के परिजन का दावा है कि मुंबई पुलिस पहले ही उन तक पहुंच गई थी, लेकिन उसने 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज करवाने की अपील की थी। फैजान को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फैजान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से रिक्वेस्ट की थी कि वह सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई न आकर, ऑडियो-वीडियो के जरिए पेश होगा। हालांकि मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

धमकी में कहा गया- शाहरुख को मार दूंगा

DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अनजान नंबर से कॉल आया था। इसमें कॉलर ने धमकी देते हुए कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला- मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।

शिकायत मिलने के बाद मुंबई से तीन पुलिस अफसर रायपुर पहुंचे। 6 नवंबर की रात वे रायपुर के होटल में रुके। तड़के वे पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद फैजान के घर गए। धमकी भरे कॉल के संबंध में करीब 2 घंटे पूछताछ की।

फैजान ने सिम गुम होने की शिकायत 4 नवंबर को पुलिस थाने में दी थी।

फैजान ने सिम गुम होने की शिकायत 4 नवंबर को पुलिस थाने में दी थी।

गुम हुए मोबाइल से दी गई धमकी

इस दौरान पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने 4 नवंबर को खम्हारडीह थाने में कराई थी, जबकि बांद्रा पुलिस स्टेशन में धमकी भरा फोन कॉल 5 नवंबर को गया था। थाने में शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद फैजान को छोड़ा गया। दोबारा पूछताछ के लिए 14 नवंबर को मुंबई बुलाया गया।

फैजान ने दैनिक भास्कर को शिकायत की डिजिटल कॉपी दी है।

फैजान ने दैनिक भास्कर को शिकायत की डिजिटल कॉपी दी है।

फैजान ने कहा- मैंने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी

फैजान ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रील देखी। यह शाहरुख खान की 1994 में रिलीज हुई अंजाम फिल्म की क्लिप थी। इसमें एक सीन में वे हाथ में बंदूक लिए एक हिरण का शिकार करके आ रहे हैं।

इस दौरान वह अपने नौकर हरि सिंह को कह रहे हैं कि गाड़ी में एक हिरण पड़ा हुआ है, उसे पकाकर खा लो। तभी फिल्म में एक अभिनेत्री शाहरुख खान से कहती हैं कि वह क्यों बेगुनाह जानवरों को मारता है। इस पर शाहरुख खान कह रहे हैं कि उन्हें अच्छा लगता है, बहुत मजा आता है।

इस मामले में फैजान ने अंजाम फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसी फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक डायलॉग था।

इस मामले में फैजान ने अंजाम फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसी फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक डायलॉग था।

बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंची फैजान ने बताया हिरण को बिश्नोई समाज के लोग पूजते हैं। समाज के 29 धर्म में से एक हिरण की रक्षा करना भी है। ऐसे में शाहरुख खान का इस तरीके से आपत्तिजनक डायलॉग से बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंची है।

शाहरुख ने दंगा भड़काने की कोशिश की फैजान ने शिकायत में अंजाम फिल्म की सीन के बारे में बताते हुए कहा था कि शाहरुख खान एक विशेष धर्म से आते हैं। वे बिश्नोई समाज को ठेस पहुंचाकर दंगा भड़काना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से दो समुदाय के बीच दरार डालने को लेकर राजस्थान के जोधपुर के मथानिया थाना और मुंबई पुलिस कमिश्नर समेत बांद्रा पुलिस को अक्टूबर में शिकायत दी थी।

उन्होंने SSP को दी शिकायत में अपने और अपने परिवार की जान को शाहरुख खान से खतरा बताया है।

उन्होंने SSP को दी शिकायत में अपने और अपने परिवार की जान को शाहरुख खान से खतरा बताया है।

मुझे फंसाने की साजिश मामले में फैजान ने बताया कि धमकी भरे फोन में उनके सिम का इस्तेमाल हुआ है। उन्हें आशंका है कि फंसाने के लिए ये एक साजिश है। उन्होंने रायपुर SSP संतोष सिंह से मामले की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने परिवार और खुद की जान को खतरा बताया है।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सुरक्षा साल 2023 में भी शाहरुख खान को पठान और जवान फिल्म की कामयाबी के बाद लगातार धमकियां मिली थीं। मामले की शिकायत दर्ज होने पर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। तभी से शाहरुख खान हर जगह कड़ी सिक्योरिटी में जाते हैं।

…………………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वर्ना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है

दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वर्ना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी, लॉरेंस का करीबी है। उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। पूरी खबर पढ़िए…

सलमान को 15 दिन में चौथी धमकी:इस बार गाने को लेकर मिली, लॉरेंस का नाम जोड़ने पर कहा- राइटर अब लिख नहीं पाएगा

अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। गुरुवार (7 नवंबर) की रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…
Gold Fee At the moment: सोने के दाम में दिखी जबरदस्त कमी, 24 अक्टूबर को 5310 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड , पढ़ें अपने शहर के भाव

Costs For Gold And Silver At the moment: अगर, आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको आज सोना 531 रुपए सस्ता मिलेगा। 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 161 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 1442 रुपए कम हो गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 03:30:20 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 24 Oct 2024 03:30:20 PM (IST)

सोने-चांदी के दाम।

HighLights

  1. 24 अक्टूबर को सोने की कीमत में कमी आई है।
  2. 23 अक्टूबर के रेट से 531 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
  3. चांदी का भाव 97420 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 24 अक्टूबर को सोने के दाम में कमी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 5310 रुपये की कमी आई है।

24 अक्टूबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 161 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 23 अक्टूबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 531 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 97 हजार 420 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 23 अक्टूबर से 1442 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 23 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 78692 रुपये थी। 24 अक्टूबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 78161 रुपये हो गई है। 23 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 98862 रुपये थी। 24 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 97420 रुपये हो गई है।

24 अक्टूबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77848 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71596 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 58621 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 45724 रुपये हो गई है।

naidunia_image

भारत के 7 प्रमुख महानगर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

  • लखनऊ (Gold Value In Lucknow) 77540
  • इंदौर (Gold Fee In Indore) 77440
  • मुंबई (Gold Value In Mumbai) 77440
  • दिल्ली (Gold Value In Delhi) 77540
  • जयपुर (Gold Fee In Jaipur) 77580
  • कानपुर (Gold Fee In Kanpur) 77540
  • मेरठ (Gold Fee In Meerut) 77540

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

जनजातीय गौरव दिवस पर प्रतिभावान छात्र-छात्राएं व खिलाड़ियों का सम्मान

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में आवासहीन हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम चरण में आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है, और जो अभी तक आवास की सुविधा से वंचित है, उन्हें द्वितीय चरण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हांकित किया।

By komal Shukla

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 12:54:36 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 12:54:36 AM (IST)

HighLights

  1. 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का हुआ शुभारंभ
  2. बिहार के आयोजन का वर्चुअल प्रसारण
  3. जनताजीय समाजके विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप, शेषराज हरबंश, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के जमुई में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ किया गया। इसके साथ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।

कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े ने भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल जंगल जमीन की सुरक्षा के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं। आज उनके साहस और संघर्ष को स्मरण करने का दिन है। हमारे माटी के वीरो ने देश एवं संस्कृति की रक्षा के लिए जो वीरतापूर्ण संघर्ष किया, आज भी हमारी प्रेरणा का स्रोत है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ हो रहा है, अब शहरी क्षेत्रों आवासहीन परिवारों को पक्का आवास मिलेगा। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में भगवान बिरसा मुंडा का अमूल्य योगदान था। भगवान बिरसा मुंडा हमारे गौरवाशाली इतिहास के नायक हैं।

उन्होंने झारखंड से नेतृत्व किया था एवं पूरे देश को स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। विधायक पामगढ़ शेषराज हरबंश ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा प्रकृति के संरक्षक थे और उन्हें धरती आबा के नाम से संबोधित करते है। उन्होंने जल जंगल और जमीन के रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।

हमे उनसे प्ररेणा लेकर जल जंगल ज़मीन का संरक्षक बनना चाहिए। कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन साहस, समर्पण एवं देश भक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका एवं प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख किया।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संचालक व्याख्याता दीपक यादव ने किया। कार्यक्रम में गुलाब सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य कुसुम कमल साव, नगर पालिका जांजगीर-नैला उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, इंजी. रवि पांडेय, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

हम नहीं सुधरेंगे साहब, चलेगी हमारी मनमर्जी

जिला मुख्यालय और कई ब्लाकों के अधिकारी कर्मचारी बाहर से अपडाउन करते हैं। उन लोगों ने समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने के लिए निरीक्षण का बहाना ढूंढ लिया है। जिला विपणन विभाग, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं सहित अन्य कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो अब धान खरीदी शुरू होते ही केंद्रों के निरीक्षण का बहाना बनाएंगे और इसी के चलते विलंब होने का बहाना मिल जाएगा।

By komal Shukla

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 01:00:48 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 01:00:48 AM (IST)

हम नहीं सुधरेंगे साहब, चलेगी हमारी मनमर्जी

HighLights

  1. अधिकारी कर्मचारी पहुंचते हैं 11 बजे तक कार्यालय
  2. कर्मचारियों की मनमानी के आगे बेबस प्रशासन
  3. सुबह दस बजे है पहुंचने का समय, नियम भी बेअसर

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा : प्रदेशभर में सरकारी कार्यालयों में कामकाज आधा घंटा पहले शुरू करने का आदेश दो साल पहले जारी हुआ था मगर अब तक अधिकारी कर्मचारियों की आदत में नया समय शुमार नहीं हो सका है। बिलासपुर कोरबा व अन्य शहरों से अपडाउन करने वाले कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुबह 10:45 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। अधिकारी कर्मचारियों की कुर्सियां खाली रहती है।

जबकि सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचकर कामकाज शुरू करने का समय है।सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए दो दिन अवकाश और बाकी पांच दिन काम के घंटे में बढ़ोतरी की है। मगर इसका लाभ जिलेवासियों को कम और अधिकारी कर्मचारियों को अधिक मिल रहा है। दो साल बाद भी अधिकारी कर्मचारियों की आदत नहीं सुधरी है। कई अधिकारी कर्मचारी अभी भी सुबह 10 बजे कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।

ऐसे में दूर दराज से पहुंचने वाले लोगों को घंटे भर इंतजार करना पड़ता है। नईदुनिया ने जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों की पड़ताल की तो जिला विपणन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुबह दस बजे से लेकर 11 बजे तक एक -एक कर कार्यालय पहुंचते रहे। इसी तरह जल संसाधन संभाग क्रमांक 2, अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जबकि एसडीओ जल संसाधन जांजगीर के कार्यालय का तो ताला ही नहीं खुला था।

इसी तरह कलेक्टोरेट के भू अभिलेख शाखा, खनिज, सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य शाखाओं में सुबह 10ः30 बजे तक अधिकारी नहीं पहुंचे थे। कुछ जगह कर्मचारी जरूर दिखे। रोज की तरह अधिकारी कर्मचारी पुराने समय में ही कार्यालय पहुंचते हैं। इस तरह अधिकारी कर्मचारी सप्ताह में दो दिन छुट्टी के अलावा रोज एक घंटे विलंब से पहुंचेंगे तो आम जनता की परेशानी और बढ़ जाएगी।

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय के कार्यालय में ही नहीं मैदानी स्तर के कार्यालयों में भी यही हाल है। ज्यादातर ब्लाक मुख्यालय तथा नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी भी मुख्यालय में नहीं रहते और अलग – अलग जगहों से अपडाउन करते हैं। इसके चलते वे भी विलंब से पहुंचते हैं। काम लेकर पहुंचे लोगों को अधिकारी कर्मचारियों के कार्यालय आने तक इंतजार करना पड़ता है।

निरीक्षण हो रहा और न कार्रवाई

निर्धारित समय में पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति जानने के लिए अब न औचक निरीक्षण हो रहा है और न अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई हो रही है। पूर्व में कलेक्टर ने सभी डिप्टी कलेक्टर और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने निरीक्षण कर रिपोर्ट दिया था जिसके आधार पर अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस दिया गया था। मगर अब निरीक्षण करने वाले अधिकारियों का ही पता नहीं है।

समय पर नहीं पहुंचने निरीक्षण का बहाना

कई ब्लाक के बीईओ, एबीईओ भी स्कूलों का निरीक्षण का बहाना बनाते हैं। जबकि नियमानुसार किसी भी अधिकारी को मुख्यालय में उपस्थिति देने के बाद ही काम काज शुरू करना है।

जनगणमन को भी भूल गए अधिकारी कर्मचारी

कलेक्टर आकाश छिकारा ने पदभार ग्रहण करने के बाद यह निर्देश जारी किया था कि जिला कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी सुबह दस बजे पहुंचेंगे और जनगणमन गायन के बाद कामकाज शुरू करेंगे। शुरूआत में कलेक्टर को दिखाने के लिए कुछ जिला कार्यालयों में जनगणमन की शुरूआत हुई थी। मगर अब समय पर कार्यालय पहुंचना तो दूर अधिकारी कर्मचारी जनगणमन का गायन करना ही भूल गए हैं।

मूल वेतन का सात फीसदी मिलता है मुख्यालय भत्ता

शासकीय विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के लिए मुख्यालय भत्ता भी मिलता है। इसके लिए शहरों को अलग अलग श्रेणी में बांटा गया है। जिला मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का सात फीसदी गृहभाड़ा भत्ता के रूप में मिलता है।

मगर दूसरे शहर में अपने घर में रहने वाले ज्यादातर कर्मचारी गलत जानकारी देकर इस भत्ते का लाभ ले रहे हैं। कई अधिकारी कर्मचारियों ने सरकारी आवास भी आवंटित कराया है। मगर वे यहां रहते नहीं हैं। वहीं कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदार या मित्रों का पता देकर अपना अस्थाई निवास बताया है। अगर इसकी जांच की जाए तो कई अधिकारी कर्मचारी ऐसे मिलेंगे।

सभी विभागों का निरीक्षण कराएंगे और जिला अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि वे और कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचकर कामकाज शुरू करें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

एसपी वैद्य

अपर कलेक्टर, जांजगीर चांपा

समय पर कार्यालय नहीं आने वाले अधिकारी कर्मचारियों को

PAK vs ENG: हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक, जो रूट के साथ मिलकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

PAK vs ENG 1st 2024: जो रूट ने 375 गेंदों का सामना कर 262 रन बनाए। जबकि हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया। उन्होंने 322 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 317 रन की पारी खेली।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 10 Oct 2024 03:38:53 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 10 Oct 2024 05:56:02 PM (IST)

PAK vs ENG: हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक, जो रूट के साथ मिलकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 454 रनों की साझेदारी। फोटो- ईएसपीएन क्रिकइन्फो

HighLights

  1. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है।
  2. टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 823 रन पर घोषित की।
  3. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे।

खेल डेस्क, इंदौर। PAK vs ENG 1st 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को पहली पारी हिला डाला। पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें जो रूट और हैरी ब्रूक का योगदान अहम रहा।

जो रूट ने 262 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया और 317 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी कर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने चेन्नई में भारत के खिलाफ ऐसा किया था।

रूट और ब्रूक ने मिलकर तोड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम के 249 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 2004 में लाहौर में 410 रनों की साझेदारी की थी।

सालों पुराना रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त

टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक ही पारी में दो बैट्समैन ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाना है। इसके अलावा रूट और ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया है। इससे पहले 1957 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कॉलिन काउड्रे और पीटर मे के बीच 411 रन की साझेदारी यॉर्कशायर में हुई थी।

टेस्ट मैच में पहली पारी का सर्वोच्च कुल स्कोर

  • 1489- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
  • 1409- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009
  • 1379- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
  • 1349- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 2009
  • 1349- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2009

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर

  • 952/6- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
  • 903/7- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
  • 849- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटन, 1930
  • 823/7- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
  • 790/3- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्सटन, 1958

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 365*- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), किंग्सटन, 1958
  • 335*- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड, 2019
  • 334*- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), पेशावर, 1998
  • 309- वीरेंद्र सहवाग (भारत), मुल्तान, 2004
  • 317- हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), मुल्तान, 2024

टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक

  • 364 – लियोनार्ड हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
  • 336* – वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
  • 333 – ग्राहम गूच बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
  • 325 – एंडी सैंडहैम बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
  • 310* – जॉन एडरिक बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स, 1965
  • 317 – हैरी ब्रुक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
रोहित शर्मा के घर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता, दिखी बेटे की पहली झलक

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशखबरी आई है. रोहित दूसरी बार पिता बन गए हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित का इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय हो गया है. पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलना तय नहीं था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अब रवाना हो सकते हैं. रोहित इससे पहले एक बिटिया के पिता था, जिसका नाम समायरा है. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुमसार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें एक महिला और एक पुरुष को नवजात के साथ दिखाया गया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह रोहित और रितिका का बेटा है. फोटो में किसी की फेस नहीं दिखाई गई है. कहा जा रहा है कि नवजात ने जिसकी अंगुली पकड़ी है वो रोहित और रितिका हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक रोहित और रितिका की ओर से कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा गया है.

जीत के हीरो: इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जीती टी20 सीरीज, सूर्या एंड कंपनी ने मेहमानों को उसी के घर में किया चित

Excellent 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहा

रोहित-रितिका की 2105 में हुई थी शादी
रोहित और रितिका ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों शादी के तीन साल बाद बिटिया के माता पिता बने थे. रोहित ने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था लेकिन अब वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. रोहित टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे. उनका शुरुआती दो टेस्ट में खेलना तय नहीं था. लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.

भारत के लिए टेस्ट सीरीज जीतना अहम
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना बेहद अहम है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा. तभी डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया पहुंच पाएगी.

Tags: Ritika Sajdeh, Rohit sharma