rashami desai opens up about going through casting sofa incident as a young person | ‘बेहोश करके मेरा फायदा उठाना चाहता था’: कास्टिंग काउच पर रश्मि देसाई बोलीं- मैं उस समय सिर्फ 16 की थी, बस जैसे-तैसे वहां से भागी

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। जब यह घटना घटी, तो वह केवल 16 साल की थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश मुझे इस तरह का अनुभव करना पड़ा था, और मैंने कई बार इस बारे में खुलकर भी बात की है।’

ऑडिशन के नाम पर फायदा उठाने की कोशिश- पिंकविला से बातचीत के दौरान रश्मि देसाई ने कहा, ‘इंटरनेट पर पहले ही ऐसी कई कहानियां भरी पड़ी हैं। मुझे याद है कि एक दिन ऑडिशन के लिए बुलाया था। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। मैं पहुंच गई, लेकिन वहां सिर्फ एक शख्स के अलावा कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा भी नहीं था। उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की। मैं कहती रही कि मुझे ये सब नहीं करना है। लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल में करना चाहता था। लेकिन जैसे-तैसे मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया।”

‘मां ने तमाचा माकर सबक सिखाया’ रश्मि देसाई ने कहा, ‘मुझे याद है कि अगले दिन, मैं अपनी मां के साथ उस शख्स से मिलने गई और मेरी मां ने उसे एक तमाचा मारा, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। कास्टिंग काउच एक हकीकत है। लेकिन हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा वर्क एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। भगवान ने मेरी मदद की।’

इन शो में रश्मि आ चुकी हैं नजर रश्मि देसाई, ‘उतरन’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। अब उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया है। रश्मि जल्द ही हिंदी फिल्म मिशन लैला, हिसाब बराबर में नजर आएंगी। इसके अलावा, रश्मि एक गुजराती फिल्म मॉम ताने नै समझे की शूटिंग कर रही हैं। वह पंजाबी फिल्म चम्बे दी बूटी पर भी काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…
Ujjain: भस्म आरती दर्शन के लिए RFID बैंड से प्रवेश की व्यवस्था शुरू

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आरएफआईडी बैंड से प्रवेश की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। शनिवार को इस नई व्‍यवस्‍था के तहत लोगों को प्रवेश दिया गया।

By Rajesh Verma

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 11:14:38 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 11:16:58 PM (IST)

Ujjain: भस्म आरती दर्शन के लिए RFID बैंड से प्रवेश की व्यवस्था शुरू
आरएफआईडी बैंड बांधने की व्यवस्था का निरीक्षण करते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह। नईदुनिया

HighLights

  1. अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर अब लगेगी रोक।
  2. मंदिर व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
  3. कलाई पर बांधे जाने वाले ये बैंड कागज से बने हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन में भ्रष्टाचार रोकने के लिए मंदिर समिति ने रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी (आरएफआईडी) बैंड के माध्यम से प्रवेश की व्यवस्था शुरू कर दी है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को पहले दिन कुछ लोगों को बैंड बांधे गए, लेकिन एक दो दिन में इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। पहले दिन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व समाजसेवी अभय यादव ने नई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोकने के लिए शुक्रवार से आरएफआइडी बैंड के माध्यम से प्रवेश देने की व्यवस्था लागू की गई है।

इसके तहत अनुमतिधारी दर्शनार्थी को प्रवेश द्वार पर जांच के बाद कलाई में आरएफआईडी बैंड बांधा गया। इसके बाद उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया गया। इस व्यवस्था से उन्हीं लोगों को प्रवेश मिला, जिन्होंने एक दिन पहले निर्धारित व्यवस्था अनुसार अनुमति कराई थी।

बता दें बीते प्रशासक धाकड़ ने बीते एक पखवाड़े में मंदिर व्यवस्था से जुड़े कुछ लोगों को अनाधिकृत प्रवेश कराते हुए पकड़ा था। इनमें मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के गार्ड तथा एक पुजारी भी शामिल था।

क्यूआर कोड से होगी जांच

दर्शनार्थी की कलाई पर बांधे जाने वाले आरएफआईडी बैंड कागज के हैं। इस पर अंकित क्यूआर कोड के माध्यम से कर्मचारी दर्शनार्थी की मंदिर में कहीं भी मोबाइल स्कैनर से जांच कर सकते हैं। एक बार के बाद इस बैंड का दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

1700 भक्तों को राेज मिलती है अनुमति

महाकाल मंदिर में प्रतिदिन तड़के 4 बजे भगवान महाकाल की भस्म आरती होती है। मंदिर समिति प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से 1700 भक्तों को दर्शन की अनुमति जारी करती है। भस्म आरती दर्शन के लिए सामान्य दर्शनार्थियों को मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर तथा वीआइपी को मंदिर के 1 नवंबर अवंतिका द्वार से प्रवेश दिया जाता है। पुजारी, पुरोहित के यजमान 13 नवंबर गेट से मंदिर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन तीन द्वारों पर आईडी की चेकिंग व बैंड वितरण की व्यवस्था लागू करेगी।

IND vs BAN 2nd T20I Taking part in 11: भारतीय टीम इस खिलाड़ी को दे सकती है मौका, जानिए भारत-बांग्लादेश टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11

IND vs BAN 2nd T20I Taking part in 11: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 02:45:54 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 08 Oct 2024 02:52:07 PM (IST)

IND vs BAN 2nd T20I Playing 11: भारतीय टीम इस खिलाड़ी को दे सकती है मौका, जानिए भारत-बांग्लादेश टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव और नजमुल हुसैन।

खेल डेस्क, इंदौर। IND vs BAN 2nd T20I Taking part in 11: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। ग्वालियर में खेला गया पहला मुकाबला इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने पहले मैच में डेब्यू किया।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। मौजूदा स्क्वाड में हर्षित राणा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टी20I में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि दूसरे मुकाबले में उनके खेलने की संभावना काफी कम है। हेड कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव शायद ही टीम में कोई बदलाव करेंगे।

बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव हो सकता है

संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ देने अभिषेक शर्मा उतरेंगे। सूर्यकुमार ने सीरीज के शुरुआत से पहले ही ओपनर के तौर पर संजू के नाम पर मुहर लगा दी थी। टीम में एकमात्र बदलाव बैटिंग ऑर्डर में होता सकता है। शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।

टीम में गेंदबाजी का काफी विकल्प

अगर नीतीश रेड्डी को दूसरे टी20 मैच में टीम में जगह नहीं मिलती है, तब भी भारत के पास गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं। रियान पराग, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह स्पिन गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में पीटने का रास्ता साफ है , बुमराह सिराज और आकाशदीप ने की पर्थ में बॉडीलाइन गेंदबाजी की तैयारी

नई दिल्ली. खिलाड़ियों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. कप्तान और कोच ने कमान संभाल लिया है और तीनों डिपार्टमेंट यानि बैंटिंग बॉलिंग और फिल्डिंग दुरुस्त रहे इसके लिए मैदान पर जमकर पसीना भी बहाया जा रहा है. टेस्ट मैच क्योंकि पर्थ में है तो ज्यादा फोकस पेस बॉलर्स की तरफ है. हाल में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को घर में घुस कर मारा उससे एक रास्ता भारतीय तेज गेंबाजो को भी मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की जीत में बड़ा रोल तेज गेंदबाजों का रहा. हैरिस रउफ , हसनैन, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने कुल तीन मैचों में 26 विकेट लिए. मजे की बात ये रहीं कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर थ्री क्वाटर लेंथ का इस्तेमाल किया जिसका कोई जवाब ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं था.

बॉडीलाइन गेंदबाजी की तैयारी 

पाकिस्तान ने हिंदुस्तान टीम को एक रास्ता दिखा दिया है तभी टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्नी मॉर्कल ने कुछ ऐसी ही लेंथ पर  एक स्क्वायर रखकर तेज गेंदबाजों से सिंगल विकेट प्रेक्टिस करवाई. पर्थ में थ्री क्ववाटर लेंथ बहुत कारगर रहती है . कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर 140 पर आउट कर दिया था और सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए थे. बॉडी का टारगेट करते हुए थ्री क्वाटर लेंथ ने बल्लेबाजों को ना आगे जाने का मौका दिया ना पीछे.  नतीजा ये कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रैंप हुए और असहज होकर विकेट गंवाते चले गए. भारतीय तेंज गेंदबाजों की तैयारी भी कुछ इसी तरह की चल रही है.

कूकाबुरा गेंद की डिमांड को समझिए 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को सफलता सफेद बॉल से मिली और टेस्ट क्रिकेट लाल गेंद से होगी . गेंद का कलर कुछ भी हो ,ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर लेंथ को समझना इस लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यहां कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होता है जिसकी सीम थोड़ी दबी होती है और 15-20 ओवर के बाद स्विंग करना बंद कर देती है तब गेंद को पिच पर हिट करके गेंदबाज मुवमेंट हासिल कर पाते है. यानि थ्री क्वाटर लेंथ पर लगातार हिट करने का अच्छा अभ्यास होना चाहिए. इस लेंथ से उछाल मिले या मुवमेंट दोनों ही बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब है इसीलिए भारतीय तेज गेंदबाज शिद्दत के साथ इस पर काम कर रहे है. भारतीय टीम के साथ अच्छी बात ये है कि चाहे वो बुमराह हो या सिराज सभी के पास ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने का अनुभव भी है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj, Pakistan vs australia

डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल को उकसाया- ‘सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करो, बाकी सारी चिंता बाद में’ – Donald Trump provoked Israel

Israel Iran battle: जिस समय ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई जूमे की नमाज के बाद तकरीर कर रहे थे, उसी समय इजरायल के हमले में मारे गए हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्ला को शिया रीति-रिवाज से दफनाया गया। इजरायल के हमले के आशंका में इस प्रक्रिया को गुप्त रखा गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 07:48:29 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 12:27:57 PM (IST)

डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल को उकसाया- ‘सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करो, बाकी सारी चिंता बाद में’
उत्तरी कैरोलिना में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प यह बात कही।

HighLights

  1. इजरायल ने बेरूत पर रातभर की बमबारी
  2. आम लोगों से बेरूत खाली करने की अपील
  3. नसरुल्ला का शव अज्ञात स्थान पर दफन

एजेंसी, तेहरान (Israel Iran battle stay updates)। ईरान और इजरायल के बीच तनाव जारी है। वहीं, अमेरिका से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। वहीं, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद ईरान की जनता को संबोधित किया।

85 साल के खामेनेई ने रूसी ड्रैगुनोव राइफल हाथ में पकड़ते हुए कहा- जरूरत पड़ी तो ईरान एक बार फिर इजरायल पर हमला करेगा। खामेनेई ने कुरान की आयतों का हवाला देते हुए मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान किया। कहा, जब आप एकजुट होंगे, तो अल्लाह आपके साथ होगा और आप दुश्मन पर जीत दर्ज करा पाएंगे।

खामेनेई ने इजरायल से जंग में अफगानिस्तान का खासतौर से सहयोग मांगा। अपनी तकरीर में खामेनेई ने हिजबुल्ला प्रमुख रहे हसन नसरुल्ला को ऐसा रत्न बताया, जिसने अपनी शख्सियत केवल लेबनान में ही नहीं, बल्कि पश्चिम एशिया और दुनिया में भी बनाई।

naidunia_image

डोनाल्ड ट्रम्प की ईरान को चेतावनी

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा है कि ईरान के मिसाइल अटैक के जवाब में इजरायल जरूर पलटवार करेगा। ट्रम्प के मुताबिक, इजरायल को सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना चाहिए। बाकी सब चिंता छोड़ देना चाहिए।

बता दें, पिछले हफ्ते यही सवाल मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा गया था, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। मतलब, बाइडन इस पक्ष में नहीं हैं कि इजरायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करे। ट्रंप ने इस रुख के लिए बाइडन की आलोचना की।

ट्रम्प के मुताबिक, बाइडन का जवाब पूरी तरह गलत था। उनको कहना था- इराजयल को सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना चाहिए, बाकी सारी चिंता बाद में करे।

बेरूत पर इजरायल की बमबारी जारी, सेफेद्दीन के मरने की चर्चा

  • इस बीच, लेबनान की राजधानी बैरूत में इजरायल के हमले जारी हैं। इजरायल ने हमले करने से पहले आम जनता के लिए तीन बार चेतावनी जारी की और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा।
  • इसके बाद इजरायल की सेना ने लेबनान ने पूरी रात बमबारी की। हिजबुल्ला लड़ाके भी इजरायल पर रॉकेट दागते रहे। लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायली विमानों की दस बार बमबारी होने की सूचना है।
  • इजरायल के हमले में हसन नसरुल्ला के स्थान पर हिजबुल्ला प्रमुख बनने के सबसे बड़े दावेदार हाशेम सेफेद्दीन के मारे जाने की खबर है। हिजबुल्ला का कम्युनिकेशन कमांडर मुहम्मद साकाफी भी मारा गया।

Delhi Air pollution Stage: दिवाली पर दिल्ली की हवा में घुला जहर, 700 पार पहुंचा आनंद विहार का AQI, पढ़ें अपने इलाकों का हाल

दीवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 700 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 714 और डिफेंस कॉलोनी में 631 है। पटाखों से होने वाला प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है, जिससे लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 10:27:55 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 01 Nov 2024 10:27:55 AM (IST)

Delhi Pollution Level: दिवाली पर दिल्ली की हवा में घुला जहर, 700 पार पहुंचा आनंद विहार का AQI, पढ़ें अपने इलाकों का हाल
दिल्ली में चारों तरफ छाई धुंध। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. पटाखों की आतिशबाजी से वायु प्रदूषण बढ़ा।
  2. आनंद विहार में AQI 714, सबसे खराब स्थिति।
  3. धुंध ने लोगों के बाहर निकलने में मुश्किलें बढ़ाईं।

एजेंसी, नई दिल्ली। दीवाली के बाद दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है। दिल्ली की हालात को देखते हुए पटाखे जलाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन त्योहार के कारण कई इलाकों में लोगों ने बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की। इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

दिल्ली के कुछ इलाकों में यह 700 के पार तक पहुंच गया है। वहीं कुछ इलाके यह 500 के पार है। इस समय दिल्ली का औसत एक्यूआई 556 दर्ज हुआ है। ऐसे में दिल्ली में चारों तरफ धुंध छाई हुई है, जिससे लोगों का बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। वायु की गुणवत्ता बहुत ही खराब है।

आपके इलाकों का हाल

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े जारी किए गए हैं, जो चिंताजनक हैं। आनंद विहार ने 714 के साथ सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि डिफेंस कॉलोनी में AQI 631 रहा। पटपड़गंज में यह आंकड़ा 513, सिरीफोर्ट में 480, और नोएडा में 332 रहा। नजफगढ़ में AQI 282, शहादरा में 183, और गुरुग्राम में 185 दर्ज किया गया। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि शहर की वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

पटाखे फैलाते हैं हवा में जहर

हर साल दीवाली के बाद वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। दरअसल, पटाखों में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और धूल कण होते हैं। यह हवा को बेहद जहरीला बना देते हैं, जिससे इसमें सांस लेना लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है।

Rupali Ganguly despatched authorized discover to her step daughter, in defamation discover actress askk for 50 cr and apology | रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस: मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बीते कई दिनों से विवादों में हैं। कुछ समय पहले ही उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। ईशा के आरोप थे कि पिता को कॉल करने पर रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रुपाली ने नोटिस में कहा है कि ईशा के आरोपों के चलते उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा है, वहीं उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं।

रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत कर बताया है, हमने उनकी सौतेली बेटी को उसके झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस भेजा है। रुपाली ने अपनी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया है। बेटी के आधारहीन बयानों ने रुपाली की छवि को नुकसान पहुंचाया है और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाया है। इन आरोपों ने उन्हें न सिर्फ इमोशनली दिक्कत हुई हैं, बल्कि उनकी निजी और प्रोफेशनल इमेज भी खराब की गई है।

50 करोड़ मुआवजे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग

ईशा वर्मा को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि उनके द्वारा रुपाली गांगुली के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और गरिमा को नुकसान पहुंचा है। इससे उनके करियर पर भी गलत असर पड़ा है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। अब ईशा वर्मा तुरंत माफी मांगे और उन्हें नुकसान की भरपाई के लिए 50 करोड़ रुपए का मुआवजा दे। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।

ईशा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम दिलाने की जद्दोजहद कर रही थीं रुपाली

ईशा वर्मा को भेजे गए लीगल नोटिस में ये भी जिक्र किया गया है कि वो जब भी न्यू जर्सी से भारत आती हैं, तब रुपाली गांगुली ने उनसे अच्छा व्यवहार किया है। साथ ही रुपाली उन्हें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम दिलाने में भी उनकी मदद कर रही थीं। रुपाली ने अपने लिंक्स की मदद से उनके कई फोटोशूट और ऑडिशन करवाए थे।

ईशा वर्मा और पति अश्विन के साथ रुपाली गांगुली।

ईशा वर्मा और पति अश्विन के साथ रुपाली गांगुली।

क्या है पूरा मामला?

कुछ समय पहले ईशा वर्मा की साल 2020 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ये बेहद घटिया है, क्या कोई रुपाली गांगुली की असल कहानी नहीं जानता है। उनका अश्विन के. वर्मा से 12 सालों तक रिलेशनशिप रहा, जिस वक्त वो अपनी शादी में थे। अश्विन वर्मा की पिछली शादी से 2 बेटियां हैं। वो एक क्रूर महिला है, जिसने मुझे और मेरी बहन को अलग करने की कोशिश की।’

आगे ईशा ने लिखा था, ‘मैं ये सब इसलिए बता रही हूं क्योंकि वो हर तरफ दिखावा करती है कि वो एक खुशहाल शादी में है। हालांकि असल में वो मेरे पिता के लिए कंट्रोलिंग और साइकोटिक है। जब भी मैं अपने पिता को कॉल करती हूं वो चिल्लाना शुरू कर देती हैं और मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकियां देती है। ये ठीक नहीं है कि उसने मेरे पिता की लाइफ बर्बाद कर दी और ऐसा दिखाती है कि उसने लव मैरिज की है। सच कहूं तो वो वैसा ही बिहेव करती है जैसा रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था। वो मेरे पिता को अजीब दवाइयां देती है और उन्हें कंट्रोल करती है।’

विवादों के बीच के.अश्विन ने पोस्ट के जरिए रुपाली का बचाव किया था।

विवादों के बीच के.अश्विन ने पोस्ट के जरिए रुपाली का बचाव किया था।

बताते चलें कि रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के. वर्मा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों 12 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस शादी से कपल को एक बेटा है। वहीं ईशा अश्विन की पहली पत्नी की बेटी हैं।

गुगल पर ट्रेंड हो रही हैं रुपाली गांगुली

विवादों में आने के बाद अनुपमा शो एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लगातार ट्रेंड कर रही हैं। बीते कुछ दिनों में रुपाली गांगुली को जमकर सर्ज किया गया है।

Supply- Google Traits

…………………………………………………………………….

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का गंभीर आरोप:बोलीं- वो अच्छी औरत नहीं, मुखौटे के पीछे अलग चेहरा छिपा है

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में ईशा, जो अब 26 साल की हैं और न्यू जर्सी, यूएस में रहती हैं, ने अपना दर्द बयान किया। ईशा का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ रुपाली की सच्चाई को सामने लाना है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…
Gold and Silver Fee As we speak: दीपावली से पहले चांदी के रेट एक लाख के पार, तो सोने के 80 हजार रुपये के पार पहुंचे

मध्य प्रदेश के सबसे मशहूर सराफा बाजारों में शुमार रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट(Pushya nakshatra Gold and Silver Fee As we speak) तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ चांदी के रेट में देखने को मिल रही है। यह एक लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। त्योहारों के पहले बढ़ते सोने और चांदी में आई इस बढ़त से सराफा व्यापारी भी हैरान हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 09:10:25 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 24 Oct 2024 01:59:31 PM (IST)

आज खरीदी के महामुहूर्त गुरु पुष्य पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

HighLights

  1. सराफा बाजार में चांदी का रेट 100100 रुपये प्रतिकिलो पहुंचा।
  2. इधर सोने का रेट भी 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं।
  3. एक दिन में चांदी में 1500 रुपये तो सोने में 600 रुपये की तेजी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम(Gold and Silver Fee As we speak)। त्योहारी सीजन में मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में राकेट के समान तेजी से सराफा में भूचाल आ गया है। सोना और चांदी के भाव ने अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। चांदी जहां एक लाख पार हो गई है, वहीं सोना 80 हजार के पार हो गया है। भाव में तूफानी तेजी किसी को भी समझ में नहीं आ रही है।

इससे सभी की सांसें ऊपर-नीचे हो रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल के चलते थोड़े-थोड़े अंतराल में सोना-चांदी के भाव में अत्यधिक तेजी-मंदी आ रही है। बीते चार दिनों से अत्यधिक तेजी का रुख बना हुआ है। इससे सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है।

जुलाई में सोने-चांदी के भाव गिरे थे

naidunia_image

सोना-चांदी के भाव हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने से भाव काफी नीचे आ गए थे। इसके बाद भाव में मामूली उतार-चढ़ाव आया और कुछ समय बाद फिर से सोना-चांदी के भाव में तेजी शुरू हो गई।

naidunia_image

naidunia_image

सातवें आसमान पर पहुंचे भाव

निवेशकों के सोना-चांदी में लगातार बढ़ते रुझान से भाव सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं और निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। व्यवसायी ऋषभ संघवी और प्रतीक जैन के अनुसार वर्तमान में भाव में तेजी किसी को भी समझ में नहीं आ रही है।

जरूरी खरीदी के लिए ही आ रहे ग्राहक

naidunia_image

त्योहारी सीजन में हर दिन भाव में उछाल आ रहा है। इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से पूरी तरह दूर हो गए हैं। केवल अत्यधिक जरूरी खरीदी के लिए ही ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं।

सोने का रेट 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा

बुधवार को चांदी 100100 रुपये प्रतिकिलो और सोना 80900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे, जो मंगलवार को क्रमश: 98600 व 80300 रुपये थे। एक दिन में चांदी में जहां 1500 रुपये किलो तो सोने के भाव में 600 रुपये की तेजी रही।

बाइक सवार बोले- इसे जिंदा जला देंगे और सरेराह डाल दिया पेट्रोल

मुंगेली के दाऊपारा दो बाइक सवार युवकों ने पुरानी रंजिश पर एक युवक पर पेट्रोल डाल दिया और इसे जिंदा जला देंगे कहते हुए माचिस जलाने की कोशिश की। तभी लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 12:41:58 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 12:41:58 AM (IST)

HighLights

  1. माचिस जलाया तो टूट पड़ी भीड़, जान बचाकर भागे आरोपित
  2. मुंगेली पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
  3. मुंगेली के दाऊपारा की घटना

नईदुनिया न्यूज, मुंगेली: मुंगेली के दाऊपारा दो बाइक सवार युवकों ने पुरानी रंजिश पर एक युवक पर पेट्रोल डाल दिया और इसे जिंदा जला देंगे कहते हुए माचिस जलाने की कोशिश की। तभी लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को योगेन्द्र साहू पिता संतोष साहू (21)निवासी दाऊपारा ने बताया कि वह 13 नवंबर को रात में सवा दस बजे सब्जी बाजार के पीछे दाऊपारा मुंगेली के पास खड़ा हुआ था। उसी समय समीर खान एवं सोहेब खान अपनी मोटर साइकिल से आए। इस दौरान वे योगेंद्र से गाली गलौज करने लगे। फिर इसे जिन्दा नहीं छोड़ना है कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर पुरानी रंजिश को लेकर समीर खान अपने हाथ में रखे बाटल में भरे पेट्रोल को योगेंद्र पर डाल दिया। वहीं माचिस मारने का प्रयास करने लगा। तभी भीड़ बढ़ते देखकर दोनों आरोपित मोटर साइकिल से भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में कार्रवाई करने के कहा गया। पुलिस ने आरोपित समीर खान पिता हमरद खान (28)निवासी डबरीपारा मुंगेली,सोहेब खान पिता शेख अब्दुल्ला (28) निवासी जुराली कटघोरा वर्तमान पता डबरीपारा मुंगेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उन्होंने पुराना विवाद को लेकर जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

नेवासपुर में बाड़ी में कर रहा अवैध रूप से गांजा की खेती, आरोपित गिरफ्तार

मुंगेली : ग्राम नेवासपुर में अपने बाड़ी में गांजा की खेती कर रहे युवक का पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से 3.870 गांजा जब्त किया गया। मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली को 15 नवंबर को अवैध रूप से गांजे की खेती करने की मुखबिर से सूचना मिली। इस पर कोतवाली पुलिस ने नेवासपुर में यादोराम यादव की घर बाडी पहुंचकर घेराबंदी कर कार्रवाई की। आरोपित के बाडी में अवैध रूप से उगाए गये गांजा के पांच नग पौधे के कटा हुआ डंगाल इसमें हरी भरी पत्ती लगी थी बाड़ी में बोरी में रखकर सूखा रहा था आरोपित यादोराम यादव के कब्जे से गांजा पौधा की लंबसर्द 18 इंच से 72 इंच तक का होना पाया गया जो कुल वजन 3.870 किलोग्रा होने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं को रखा जा रहा संजोकर : डिप्टी सीएम

आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं को संजोकर रखा जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उक्त बातें शासकीय हाई स्कूल मैदान खुड़िया में में जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 12:47:30 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 12:47:30 AM (IST)

आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं को रखा जा रहा संजोकर : डिप्टी सीएम

HighLights

  1. 80 से अधिक जनजातीय समाज प्रमुखों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
  2. शासकीय हाई स्कूल मैदान खुड़िया में में जनजातीय गौरव दिवस पर जुटे आदिवासी
  3. साव ने शासन की योजनाओं की दी जानकारी

नईदुनिया न्यूज, लोरमी : आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं को संजोकर रखा जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उक्त बातें शासकीय हाई स्कूल मैदान खुड़िया में में जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही।

उन्होंने आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं और बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके संघर्षों को स्मृतियों में संजोने जिले में किए जा रहे प्रयास को बताया। उन्होंने पर 80 से अधिक जनजातीय समाज प्रमुखों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने खुड़िया क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा खुड़िया में 538 आवास स्वीकृत हुआ है। कार्यक्रम को लेकर मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव के नेतृत्व में तमाम विभागों के स्टाल लगाए गए जिसका डिप्टी सीएम साव ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान दर्जन भर से अधिक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को चेक सहित किट का वितरण भी डिप्टी सीएम के हाथों वितरित किया गया।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर किया नमन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिफ्टी सीएम अरुण साव ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जननायक थे उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल जंगल जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी। देश के लिए सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर साल 15 नवंबर को जनजाति गौरव देश के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने समाज के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। इतिहास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दौरा कर रहा हूं। जनजातीय समाज प्रमुख हरीश मंडावी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने गुलामी से आजादी दिलाने संघर्ष किया ऐसे वीर सपूत को सादर नमन है। लोरमी में बालक बालिका छात्रावास खुलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पांडेय, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, शैलेश पाठक, कोमल गिरी गोस्वामी, विक्रम सिंह, गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, वर्षा सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।